PhD Ke Liye Qualification In Hindi | पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन

5/5 - (2 votes)

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन (PhD ke liye qualification in hindi) क्या होने चाहिए? यदि आप भी PhD करना चाहते हैं तो आपके मन में भी सवाल होंगे कि पीएचडी करने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं (Phd Eligibility Criteria In Hindi) क्या है?

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर किसी भी जॉब करने के लिए उच्च शिक्षा मांगी जाती है चाहे किसी भी विभाग में सरकारी या प्राइवेट नौकरियों के लिए जैसे कि Graduation, Post graduation और किसी श्रेणी में Doctorate Degree को देखते है। इन सब डिग्रियों में से सबसे उच्च डिग्री पीएचडी है।

PhD ke liye qualification | पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन
PhD ke liye qualification

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन क्या होने चाहिए या पीएचडी के लिए पात्रता (Phd Admission Eligibility Criteria In Hindi) क्या है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि पीएचडी करने के लिए योग्यता (Phd ke liye yogyata) क्या चाहिए? यानी कि पीएचडी कौन कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

PhD ke liye qualification – पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन क्या होने चाहिए जो विद्यार्थी पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है तो आइए जानने वाले हैं?

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन (PhD ke liye qualification in hindi)

यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं तो बता दें कि पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है यदि पूरा नहीं करते हैं तो पीएचडी में प्रवेश पाना असंभव है पीएचडी करने के लिए कुछ क्राइटेरिया रखा गया जोकि हमने नीचे बताया गया:–

  1. Ph.D करने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन हैं कि मास्टर डिग्री (Masters Degree) यानी कि पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए।
  2. आप जिस विषय (Subject) से पीएचडी करना चाहते हैं उस विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
  3. मास्टर डिग्री (Masters Degree) या पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) में न्यूनतम 55% से 60% अंक होना अनिवार्य हैं।
  4. Net Entrance Exam में न्यूनतम मार्क्स 55% आवश्यक है आपको बता दें कि यह अंक विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग होते हैं।
  5. यदि Prestigious College से पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। 
  6. जैसे कि AILE (All India Level Examination), NET (National Eligibility Test Entrance Exam) इन परीक्षाओं में पास करना अनिवार्य है।
  7. तभी जाकर आप पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं।

PhD ke liye qualification – पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन क्या होने चाहिए? आप सभी को जानकारी मिल चुका है।

पीएचडी कोर्स क्या है? (What is PhD in hindi)

पीएचडी (Ph.D) का पूरा नाम Doctor of Philosophy होता है। इसे शॉर्ट में D.Phil भी कहते हैं। पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. लगा होता है। ये पढ़ाई की उच्च डिग्री हैं।

आपने अक्सर देखे होंगे की मेडिकल डॉक्टर नहीं है पर नाम के आगे Dr. क्यों लगा होता हैं। तो बता दें कि पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।

आपने देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि Medical Doctor नहीं होते हैं फिर भी उनके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है। असली में उन्होंने PhD का कोर्स कर रखा होता है। इस कारण उनके नाम के आगे Dr. लगा होता है।

पीएचडी कोर्स के बारे में (PhD Course Details In Hindi)

पीएचडी कोर्स क्या है?Doctorate Course
पीएचडी कोर्स की अवधि 3 साल
पीएचडी परीक्षा के प्रकारसेमेस्टर
पीएचडी की फीसलगभग 10,000 से लेकर 2 लाख तक
पीएचडी की शुरुआती सैलरीलगभग 2 लाख से 10 लाख तक सैलरी

पीएचडी की फीस कितनी है? (PhD Ki Fees Kitni Hai)

यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं और जानना है कि पीएचडी की फीस (PhD ki fees) कितनी होती है तो बता देगी पीएचडी की फीस औसतन लगभग 30 से 40,000 रुपए प्रतिवर्ष खर्च हो सकती है।

सभी विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है यह जो फीस है आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है कि उस कॉलेज की फीस कितनी है।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai)

पीएचडी कोर्स की अवधि की बात किया जाए यानी कि आप भी जानना चाहते हैं कि पीएचडी कोर्स को करने के लिए कितने दिनों का समय लगता है तो पीएचडी कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।

पीएचडी कोर्स में सुविधा प्रदान की जाती है कि यदि 3 वर्षों की कोर्स को 5 से 6 वर्षों में खत्म करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि पीएचडी के कोर्स में प्रत्येक विषय का विस्तार से रिसर्च करने को मिलता है।

जिससे कि आप उस विषय में एक्सपर्ट बन सकते हैं क्योंकि आप जिस विषय से पीएचडी करते हैं उस विषय की पूरी जानकारी होती है PhD की पढ़ाई करने के बाद इसमें विस्तार से रिसर्च के साथ सीखते हैं।

MUST READS:-
FAQ’S:–

प्रश्न 1. PhD ke liye qualification

उत्तर– पीएचडी करने के लिए न्यूनतम मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करनी होती है जिसमें कि 55% से 60% अंक लाना अनिवार्य होते हैं।

प्रश्न 2. पीएचडी की फीस कितनी है?

उत्तर– पीएचडी की फीस औसतन लगभग 30 से 40,000 रुपए प्रति वर्ष होती हैं, जिसमें की 3 साल की अवधि होती है।

प्रश्न 3. पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

उत्तर– PhD कोर्स की अवधि (Duration) 3 साल की होती है। 

FINAL WORDS:–

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन (PhD ke liye qualification)पढ़ाई के क्षेत्र में सबसे उच्च डिग्री की बात किया जाए तो पीएचडी की पढ़ाई होती है।

मुझे विश्वास है कि आपलोगों को आज का यह लेख PhD ke liye qualification काफी पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में।

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन (PhD ke liye qualification) क्या होने चाहिए? इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हमने इस लेख में पीएचडी से जुड़े जैसे कि पीएचडी कोर्स क्या है? (What is PhD in hindi), पीएचडी कोर्स के बारे में (PhD Course Details In Hindi), पीएचडी की फीस कितनी है? (PhD Ki Fees Kitni Hai), पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai) इन सभी सवालों के बारे में आप लोगों को बताया है।

KHAB TEAM

PhD ke liye qualification | पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now