IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत | IIT Ke Liye 10th Mein Kitne Percentage Chahiye

5/5 - (1 vote)

क्या दोस्तों आप भी आईआईटी में जाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितने चाहिए?

10वीं में कितने प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए? इस लेख में हम बात करने वाले हैं अगर आप आईआईटी में जाना चाहते हैं या आईआईटी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो IIT मिलने के लिए 10th में कितने percentage marks होने चाहिए?

जो विद्यार्थियां आईआईटी करना चाहते हैं, उनके मन में अक्सर सवाल होते हैं कि IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत (IIT Ke Liye 10th Mein Kitne Percentage Chahiye) कितने चाहिए होते हैं।

IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत | IIT Ke Liye 10th Mein Kitne Percentage Chahiye

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर कैरियर का बात किया जाए तो सबसे पहले नाम आता है इंजीनियर का यानी कि वर्तमान समय में टेक्निकल डिग्री का बहुत मायने रखते हैं।

IIT College में Admission लेने के लिए दसवीं में कम से कम कितने अंक लाने जरूरी होते हैं? IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितने होने चाहिए।

प्रत्येक साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स बारहवीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए जाते हैं उन स्टूडेंट्स का उद्देश्य एक ही रहता है कि हमें आईआईटी कि कॉलेज में एडमिशन मिलें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आईआईटी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल उनके मन में आते हैं जैसे कि:-

» 1.IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितने चाहिए?
» 2.10वीं में कितने प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए?
» 3.10th में कितने percentage marks होने चाहिए?
» 4.10वीं में कम से कम कितने मार्क्स लाने जरूरी होते हैं?

IIT का पूरा नाम Indian Institute of Technology होता है, जोकि भारत में Educational Institutions में सबसे शीर्ष स्थानों में आता है। 

IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत

अब हम बताने जा रहे हैं कि IIT के लिए 10th में कितने marks चाहिए आप सभी को बता दें कि IIT के लिए दसवीं के मार्क्स मायने नहीं रखते हैं।

यदि IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत की बात किया जाए तो आपको बताना चाहूंगा कि कोई निर्धारित प्रतिशत नहीं है क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर आपको प्रवेश मिलती है।

सीधा सीधा देखा जाए तो दसवीं कक्षा में आप कितने अंक लाएं तथा आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया का कोई संबंध नहीं है।

अगर आप आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको JEE – Joint Entrance Examination पास करना पड़ता है। और इस परीक्षा को 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही दे सकते हैं।

इस परीक्षा में आप अच्छे रैंक लाते हैं तो आपको एक अच्छे आईआईटी कॉलेज में एडमिशन मिल जाते हैं।

जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा में 90% अंक लाए हैं तथा कोई विद्यार्थी 60% अंक लाए हैं यदि वे दोनों विद्यार्थियों जेईई की परीक्षा को पास करते हैं अच्छे रंग के साथ तो उन्हें आईआईटी की कॉलेजों में एडमिशन मिल सकते हैं।

आईआईटी में प्रवेश की प्रक्रिया (IIT Admission Process)

जैसे कि हमने जाना कि आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए हमें जेईई की परीक्षा को पास करनी पड़ती है।

  • आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करें।
  • जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं जब 12वीं कक्षा की रिजल्ट आने के बाद ही जेईई की परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • JEE की Entrance Exam दो चरणों में संपन्न की जाती है पहला JEE Mains तथा दूसरा JEE Advanced होता हैं।
  • पहली परीक्षा जब पास कर लेते हैं तभी जाकर दूसरे चरण में शामिल हो पाते हैं।
  • दूसरे चरण में आप कितने अंक लाते हैं उसी से तय होता है जेईई का रैंक, फिर रैंक के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश मिलते हैं।

IIT के लिए 12वीं में कितने marks चाहिए?

क्या आप दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं और 12वीं कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं या तो लेने वाले हैं और जानना चाहते हैं कि IIT के लिए 12वीं में कितने Marks चाहिए आइए जानते हैं।

आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक लाने होते हैं। यदि आप भी IIT करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में 75% मार्क्स लाना अनिवार्य है तभी जाकर आप IIT कर सकते हैं।

यदि आप जनरल में आते हैं तो 12वीं कक्षा में 75% अंक तथा SC/ST/PWD कैटेगरी में आते हैं तो 65% अंक लाना अनिवार्य है।

आपको बता दें कि 12वीं कक्षा का जो प्रतिशत है यह सिर्फ जेईई की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए JEE Exam में अच्छे रैंक के अनुसार ही मिलते हैं ‌

जैसे कि हमने ऊपर में जाना की दसवीं कक्षा में आप कितने भी अंक लाए हैं वह मायने नहीं रखता आईआईटी मैं एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।

यदि आप साधारण वर्ग से आते हैं तो 12वीं कक्षा में 75% अंक से कम लाते हैं तथा SC/ST/PWD वर्ग से आते हैं और 65% अंक से कम लाते हैं तो JEE Exam में बैठ नहीं सकते हैं।

IIT में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में Science Stream से PCM ग्रुप होना अति आवश्यक है। यानी कि Physics, Chemistry और Mathematics विषय होना चाहिए।

आईआईटी क्या है (What is IIT in Hindi)

IIT जिसका फुल फॉर्म Indian Institute of Technology होता है, जिसे हिंदी में इसे ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ कहते है।

IIT हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। भारत का पहला आईआईटी संस्थान, खड़गपुर था। 

जिसकी स्थापना 1951 में स्थापित किया गया था आज के समय पर हमारे देश में कुल 23 IITs Colleges हैं इन संस्थानों में लाखों स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। 

इन संस्थानों में पढ़ाई करके इंजीनियर, वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजीस्ट इत्यादि निकलते हैं। जब भी इंजीनियरिंग की बात आती है तो सबसे पहले आईआईटी की नाम पहले आता है।

इन संस्थानों में लाखों स्टूडेंट्स काबिल बनकर निकलते हैं जोकि बड़े-बड़े कंपनियां जैसे- Google, Microsoft, Facebook इत्यादि में जॉब करते हैं।

MUST READS 

भारत में कितने आईआईटी कॉलेज है?

भारत में वर्तमान समय पर कुल 23 आईआईटी कॉलेज है।  ये निम्नलिखित है:-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पलक्कड़
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोपड़
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भिलाई
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोवा
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मंडी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धनबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धारवाड़।
FAQ’S –

Q 1. IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत कितना चाहिए?

Ans– IIT के लिए 10वीं में न्यूनतम प्रतिशत निर्धारित नहीं किए गए हैं, क्योंकि 12वीं कक्षा के बाद आप IIT कर सकते हैं।

Q 2. IIT के लिए 12वीं में कितने marks चाहिए?

Ans– General Category में आते हैं तो 12वीं कक्षा में 75% अंक तथा SC/ST/PWD कैटेगरी में आते हैं तो 65% marks लाना अनिवार्य है।

Q 3. IIT और ITI में अंतर क्या है?

Ans– IIT यानि Indian Institute of Technology  एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है, जबकि ITI एक डिप्लोमा कोर्स है। आईटीआई को एक 8वीं या 10वीं पास Students भी कर सकता है।

FINAL WORDS»

10वीं में न्यूनतम प्रतिशत – IIT Ke Liye 10th Mein Kitne Percentage Chahiye, IIT के लिए 12वीं में कितने marks चाहिए? आशा करता हूं कि इन सारे सवालों के जवाब आप सभी को मिल चुके हैं।

यदि हमारा पोस्ट वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो।

KHAB TEAM

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now