सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? | CGPSC Ke Liye Qualification

5/5 - (2 votes)

इस लेख में हम सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? (CGPSC Ke Liye Qualification) इसी के बारे में बात करेंगे। आज के इस आर्टिकल में CGPSC के लिए योग्यता के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।

क्या दोस्तों आप भी छत्तीसगढ़ राज्य (Chattisgarh State) के अंदर आते हैं और छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि मैं आपको वादा करता हूं कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद CGPSC Qualification In Hindi के बारे में एकदम विस्तृत रूप से सरल भाषा में जानकारी मिलेगी।

सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? | CGPSC Ke Liye Qualification
सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? (CGPSC Ke Liye Qualification)

जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले प्रशासनिक पदों पर नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वे लोग इस राज्य के CGPSC यानी छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।  

CGPSC का पूरा नाम छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन होता है, जोकि राज्य स्तर पर पीएससी अलग-अलग होते हैं। जैसे कि झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इत्यादि के बारे में जरूर सुने होंगे।

CGPSC की तैयारी करने वाले बहुत सारे उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न होता है कि CGPSC के लिए योग्यताओं क्या होनी चाहिए? हम इस लेख में किसी के ऊपर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

CGPSC के लिए योग्यता 2023 (CGPSC Qualification In Hindi)

CGPSC के लिए योग्यता (CGPSC Qualification In Hindi):– सीजीपीएससी की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

ऐसे उम्मीदवार भी सीजीपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका परिणाम घोषित नहीं हुआ है। अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन में Last Year में है तो इस Form को आवेदन करने के लिए वो योग्य है।

CGPSC Ke Liye Qualification की बात किया जाए तो राष्ट्रीयता छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत की नागरिकता होनी चाहिए।

Must Read:– एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए?

CGPSC के लिए योग्यता का विवरण (CGPSC Qualification Details In Hindi)

परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग।
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम स्नातक डिग्री।
आयु सीमाउम्मीदवारों की उम्र 21-35 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
नागरिकताउम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
ऑफिसियल वेबसाइटpsc.cg.gov.in
CGPSC के लिए योग्यता का विवरण

सीजीपीएससी की आयु सीमा क्या है? (CGPSC Age Limit In Hindi)

अब हम जानने वाले हैं कि सीजीपीएससी की आयु सीमा क्या है? (CGPSC Age Limit In Hindi) तो बता दें कि CGPSC परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होने चाहिए।

जो लोग छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी नहीं है उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है तथा जो लोग छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी है उनलोगों के लिए 35 वर्ष है। यानी कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी वाले उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाती है।

Must Read:– एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती हैं?

CGPSC आयु में छूट मानदंड क्या है?

CGPSC पात्रता मानदंड के लिए आयु में दी गई छूट:–

  1. अगर छत्तीसगढ़ सरकार दर्ज के अनुसार उम्मीदवारों की वास्तविक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी है तो उन्हें 5 वर्षों की छूट दी जाती है।
  2. जो उम्मीदवार 1964 को या उसके बाद श्रीलंका से है तो अधिकतम 3 वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती है। या 1 जनवरी 1964 से 25 मार्च 1971 के बीच तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश से पलायन कर गया था।
  3. किसी उम्मीदवारों के पास अगर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अनुचर ग्रीन कार्ड है तो उन्हें अधिकतम 2 वर्षों तक छूट दी जाती है।
  4. अगर कोई उम्मीदवार न्यूनतम 5 वर्षों के लिए किसी भी तरह की सैन्य सेवा में रहा हो तो उन्हें अधिकतम 5 वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  5. यदि कोई उम्मीदवार किसी भी श्रेणी के तहत दाखिल कर रहा तो उन्हें अधिकतम 8 वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  6. अगर कोई उम्मीदवार सारी रूप से विकलांग है तो उन्हें सीजीपीएससी के लिए परीक्षाओं को देने के लिए अधिकतम 10 वर्षों की आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  7. यदि कोई उम्मीदवार खिलाड़ी है या था तथा किसी भी प्रकार से सम्मानित जैसे कि शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, गुंधहुर सम्मान या महाराज भंजदेव सम्मान इत्यादि से सम्मानित किया हो। उन्हें आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट दी जाती हैं।

CGPSC के लिए फिजिकल योग्यताएं क्या है? (Physical qualification for cgpsc exam)

CGPSC के लिए फिजिकल में हाईट एवं सीना देखी जाती है इसके अलावा उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है। उम्मीदवारों के लिए अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मेडिकल एग्जाम देनी पड़ती है।

सीजीपीएससी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के लिए एक विशेष ऊंचाई तथा छाती की मापदंड रखी गई है जोकि नीचे में बताए गए हैं:–

पद का नाम ऊंचाई बिना विस्तार के छाती विस्तार के साथ छाती 
उप. पुलिस अधीक्षक168 cm84 cm89 cm
जिला आबकारी अधिकारी5 cm 4 inch31 Inch33 Inch
आबकारी उप निरीक्षक165 cm81 cm85 cm
परिवहन उप निरीक्षक165 cm81.50 cm
सहायक जेलर165 cm80 cm
Physical criteria

सीजीपीएससी में जॉब का अवसर (CGPSC Jobs Profile)

CGPSC यानी कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती इन इन पदों पर नियुक्ति की जाती है।

  • सहायक कमिश्नर 
  • डिप्टी कलेक्टर 
  • सहायक पुलिस अधिकारी 
  • जेल सुप्रीटेंडेंट 
  • क्षेत्रीय यातायात अधिकारी 
  • ब्लाक विकास अधिकारी इत्यादि।
इसे अवश्य पढ़ें:–
1◆CGPSC में कितने पोस्ट होते हैं?
2◆CGPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?
3◆BPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं?
More articles

FAQ’S :– सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? (CGPSC Ke Liye Qualification)

प्रश्न 1. सीजीपीएससी में कितने प्रयास होते हैं?

उत्तर» उम्र के अनुसार जब तक परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र सीमा है तब तक आप प्रयास कर सकते हैं, और साल में एक बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

प्रश्न 2. छत्तीसगढ़ में डीएसपी की सैलरी कितनी है?

उत्तर» छत्तीसगढ़ में DSP की सैलरी औसतन ₹56,100 से ₹66,352 तक।

प्रश्न 3. सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर»  ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

FINAL WORDS:– सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? | CGPSC Ke Liye Qualification

तो दोस्तों यह आर्टिकल CGPSC Ke Liye Qualification आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर पूछ सकते हैं अगर आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें बेझिझक पूछ सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपलोगों को ये पोस्ट सीजीपीएससी के लिए योग्यता 2023 काफी पसंद आया होगा अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है? | CGPSC Ke Liye Qualification

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now