एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है | MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai

4.6/5 - (12 votes)

क्या आप भी एमबीबीएस का कोर्स करना चाहते हैं या करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि MBBS कोर्स की अवधि (Duration) कितनी होती है? तो एकदम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में जानकारी देने जा रहे हैं कि एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है (MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai).

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है | MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai 2022

MBBS का मतलब बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी होता है, एक बैचलर डिग्री का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाते हैं आपके नाम के पहले डॉ. लगाया जाता है। एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद एक डॉक्टर बन जाते हैं।

विश्व में Doctor को भगवान का रूप माना जाता हैं। यदि आप भी भविष्य में Doctor के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में बने रहिए क्योंकि हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है।

वैसे तो लेकिन Doctor बनने के लिए कई सारे कोर्सेज हैं। लेकिन उन कोर्सों में से सबसे प्रसिद्ध जाने-माने कोर्सों में से एक MBBS का Course है। अब बात करते हैं एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है (MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai)

MBBS का मतलब बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी होता है, भारत देश में एमबीबीएस कोर्स कुल 5.5 साल का कोर्स होता है। जिसमें की 4.5 साल पढ़ाई करनी पड़ती है, जबकि अंत में 1 साल इंटर्नशिप करने होती है तभी जाकर एमबीबीएस का कोर्स पूरा होता है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MBBS कोर्स की अवधि ऐसे करके 5 वर्ष 6 महीने समय लगता है, जब इस अवधि को पूरा कर लेते हैं तब आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बन जाते हैं। MBBS कोर्स को सेमेस्टर के द्वारा बांटा गया है कुल 9 सेमेस्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है अर्थात इस कोर्स की अवधि 4.5 साल की होती है तथा पढ़ाई को पूरी का करने के बाद 1 साल इंटर्नशिप करनी होती है। 

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है? उम्मीद करता हूं कि आपलोगों को इस सवाल का जवाब मिल चुके हैं। अब हम जानने वाले हैं कि MBBS कोर्स क्या होता है? 

एमबीबीएस कोर्स क्या है? (MBBS Course Details in Hindi)

MBBS एक चर्चित मेडिकल के क्षेत्र में स्नातक (Graduation) की डिग्री का कोर्स है, इसके अंतर्गत मेडिकल साइंस से संबंधित पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जाता है। जब आपकी MBBS की पढ़ाई पूरी हो जाते हैं तब आपको ‘डॉ’ की उपाधि मिलते हैं। आपके नाम के पहले ‘डॉ’ लगेंगे और आप एक डिग्री धारक प्रमाणित डॉक्टर कहलायेंगे।

यदि आप लोग एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं चाहे वह प्राइवेट क्षेत्र में हो या गवर्नमेंट क्षेत्र में हो तो कर सकते हैं एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने के बाद अच्छी खासी आपकी सैलरी भी मिलेंगे।

यदि आप नौकरी करना नहीं चाहते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपलोगों को MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए एमडी (MD- Doctors of Medicine) या एमएस MS (Master of Surgery) का कोर्स कर सकते हैं।

जिससे कि आप एक स्पेशलिस्ट या सर्जन के रूप में मास्टर की डिग्री हासिल कर मेडिकल के क्षेत्र में मरीजों का सेवा कर सकते हैं। इसमें आपकी सैलरी बहुत ही ज्यादा होते हैं। 

एमबीबीएस कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता (MBBS Course Qualification In Hindi)

एमबीबीएस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं नहीं होती है:-

  1. सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने होंगे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से।
  2. 12वीं कक्षा में बायो साइंस या प्योर साइंस लेना अनिवार्य है, क्योंकि Physics/Chemistry/Biology से 50% अंक के साथ पास करने होंगे।
  3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में 40% अंक होने चाहिए।
  4. एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी आयु सीमा 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एमबीबीएस कोर्स की मुख्य बातें (Highlights)

पाठ्यक्रम स्तरस्नातक
कोर्स की अवधि5.5 वर्ष
योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (50%)
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर वाइज
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा
ट्यूशन शुल्क10,000 से 25,00,000 प्रति वर्ष
प्लेसमेंट के अवसरसरकारी और निजी क्षेत्र में
नौकरी प्रोफ़ाइलजूनियर डॉक्टर, डॉक्टर, फिजिशियन, साइंटिस्ट, जूनियर सर्जन इत्यादि
औसत वेतन की शुरुआत 10 लाख प्रति वर्ष से 20 लाख प्रति वर्ष
Important Point

एमबीबीएस कोर्स की फीस कितनी है (MBBS Course Ki Fees Kitni Hoti Hai)

हम बताने वाले हैं कि एमबीबीएस कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूं  एमबीबीएस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में बात की जाए तो 10,000 से लेकर 50,000 रुपए तक प्रति वर्ष कॉलेज फी होती है, जबकि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 1,00,000 से लेकर 25,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है।

आपलोगों को मैं बता दूं कि एमबीबीएस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में भिन्न भिन्न होते हैं जबकि सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम फीस में एमबीबीएस का कोर्स पूरा हो जाते हैं।

अब हम कुछ कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं:-

College NameMBBS College Fees
Hamdard Institute Of Medical Sciences And Research, Delhiफीस 1,20,000 रुपए
M.M. Institute Of Medical Sciences And Research, Mullana1,50,0000
Smt B. K. Shah Medical Institute And Research Centre, Sumandeep Vidyapeeth1,59,5000
Jawaharlal Nehru Medical College, Belagavi1,52,4000
MGM Medical College, Navi Mumbai2,00,000
Kasturba Medical College, Mangalore, Manipal Academy Of Higher Education13,10,000
BLDE Deemed University, Bijapur17,00,000
Amrita Institute Of Medical Sciences, Kochi18,00,000
Sri Lakshmi Narayana Institute Of Medical Sciences, Puducherry21,50,000
Sri Ramachandra Medical College And Research Institute, Chennai22,00,000
Meenakshi Medical College And Research Institute, Chennai22,50,000
RajaRajeswari Medical College, Bengaluru23,50,000
Dr. DY Patil Medical College, Mumbai25,75,000
MBBS College Fees

एमबीबीएस के लिए भारत में शीर्ष कॉलेज (MBBS Top Colleges List In India)

एमबीबीएस के लिए भारत की कुछ टॉप कॉलेजों की लिस्ट जो कि नीचे में बताया गया है:- 

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चिदंबरम
  • दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
  • कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • डॉ. डी वाई पाटिल, पुणे
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी
  • महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पांडिचेरी
  • एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • बीएचयू, वाराणसी
  • मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली

MUST READS

  1. रसिया मेडिकल कॉलेज फीस
  2. सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस
  3. बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज
  4. बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
  5. ANM की सैलरी कितनी होती है?
  6. जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

FAQ’S:-

प्रश्न 1. एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है? 

उत्तर MBBS कोर्स कुल मिलाकर 5.5 साल का कोर्स होता है। जिसमें की 4.5 साल पढ़ाई करनी पड़ती है, जबकि अंत में 1 साल इंटर्नशिप करने होती है।

प्रश्न 2. एमबीबीएस कोर्स की फीस कितनी होती है?

उत्तर  एमबीबीएस कोर्स की फीस 10,000 से लेकर 50,000 रुपए तक प्रति वर्ष खर्च होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में 1,00,000 से लेकर 25,00,000 रुपए तक खर्चा हो सकती है।

प्रश्न 3. MBBS का पूरा नाम क्या है?

उत्तर MBBS का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery होता है।

FINAL WORDS:- 

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है (mbbs kitne saal ka hota hai) तो दोस्तों यह पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी पता चले कि एमबीबीएस का कोर्स की अवधि कितने दिनों की होती है?

यदि आप लोग भी एक एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं आप लोगों को हमने इस पोस्ट में बताया है कि एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है (mbbs kitne saal ka hota hai) इसके बारे में विस्तार से जानकारी हमने प्रदान की है।

MBBS kitne saal ka hota haiएमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है इस पोस्ट से संबंधित आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमें बेहिचक पूछ सकते हैं कमेंट बॉक्स में इसका जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा।

धन्यवाद

Khab Team

एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है | MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now