बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai) इसके बारे में जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हुए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में बीएससी नर्सिंग कोर्स की संपूर्ण जानकारी (BSc Nursing Course Details In Hindi) यहां पर दी गई है।
मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर प्रतिदिन तरक्की एवं खोज होती आ रही है यदि आप योग्य है तो इस क्षेत्र में नौकरी की अभाव नहीं होती है।
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि बायो साइंस से लेकर बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ाई तो करते हैं, लेकिन हर एक विद्यार्थी डॉक्टर नहीं बन पाते हैं।
तो मैं उनलोगों को बता दूं कि आपलोग भी मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। बीएससी नर्सिंग का कोर्स करके मेडिकल के क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अपने ड्रीम को पूरा कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप एक नर्स बन सकते हैं, जिस प्रकार एक डॉक्टर का सम्मान दिया जाता है। उसी प्रकार एक नर्स को भी सम्मान दी जाती है। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai).

कई सारे विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि कितनी होती है, क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए हमें कितना समय लग सकता है बीएससी नर्सिंग का कोर्स यह एक मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होती है और हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग कितने साल की होती है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai)
बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि (B.Sc. Nursing Course Duration) 4 वर्ष की होती है। इस अवधि को 8 सेमेस्टर में विभाजित किए गए हैं, जोकि 6 महीने की अंतराल में होती है।
कॉलेज वाले अपने हिसाब से इस सेमेस्टर को विभाजित करते हैं लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में इसी प्रकार 8 सेमेस्टर में विभाजित है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Course Kitne Saal Ka Hota Hai) आशा करता हूं कि इसका जवाब आपलोगों को मिल गया।
प्रत्येक सेमेस्टर के बाद परीक्षा आयोजित करते हैं, इस परीक्षा में सफलतापूर्वक पास करना अति आवश्यक है। बीएससी नर्सिंग की कोर्स प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं।
तो एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जोकि इस इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी करने के लिए अवधि 2 से 4 महीने का समय लगता है। B.Sc. Nursing Course चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक की पढ़ाई होती है।
यदि आपलोग इसको करना चाहते हैं तो आपलोगों को 12वीं कक्षा के बाद एएनएम या जीएनएम का कोर्स करना पड़ता है 12वीं कक्षा में 50% के साथ पीसीबी सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करनी होगी तभी जाकर बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है? इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लिए अब बताने जा रहे हैं की बीएससी नर्सिंग क्या है? (BSc Nursing Course Details in Hindi).
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है? (BSc Nursing Course Details in Hindi)
बीएससी नर्सिंग कोर्स मेडिकल के क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स है। बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है। बीएससी नर्सिंग का कोर्स अगर करना चाहते हैं।
तो आपके पास दो रास्ते होते हैं यदि आपने 12वीं कक्षा में 50% अंक के साथ PCB विषय लेकर पढ़ाई किए हुए हैं तो बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं तथा आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), साइंस (Science – PCM)
स्ट्रीम लेकर पढ़ाई किए हुए हैं तो आपलोगों को ANM या GNM का कोर्स करना पड़ेगा उसके बाद जाकर आपलोग B.Sc. Nursing का कोर्स कर सकते हैं।
B.Sc. Nursing Course में मरीजों को इलाज करने के बारे में तथा इलाज में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में सिखाया जाता हैं।
यदि आपलोग मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और MBBS, BDS, MD जैसे कोर्स करने के लिए आपके पास बजट नहीं है तो बीएससी नर्सिंग का कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं चिकित्सा के क्षेत्र में।
बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (BSc. Nursing Course Ki Fees Kitni Hoti Hai)
अब हमलोग जानने वाले हैं कि बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (BSc. Nursing Course Ki Fees Kitni Hoti Hai) सरकारी कॉलेजों की फीस की बात किया जाए तो लगभग 6,500 से लेकर 16,000 रुपए तक सालाना खर्च हो सकती है।
यदि प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात किया जाए बीएससी नर्सिंग कोर्स की तो लगभग 30,000 से लेकर दो से तीन लाख रुपए तक सालाना खर्च हो सकती है।
अगर आप सरकारी कॉलेजों से बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा करते हैं तो 6,500 रुपए सालाना के हिसाब से कैलकुलेशन कर सकते हैं। आपका खर्च कितना हो सकता है।
वोही अगर प्राइवेट कॉलेजों से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करते हैं तो बताए गए Fees के अनुसार अंदाजा लगा सकते हैं।
सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस (BSc Nursing Fees in Government College)
नीचे में हमने कुछ सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस के बारे में बताया है:-
Government Colleges Name | Course Fees |
AIIMS Delhi – All India Institute of Medical Sciences New | फीस 1,385 रुपए |
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University | फीस 54,000 रुपए |
SVIMS Tirupati – Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences | फीस 130,800 रुपए |
NIMS Hyderabad – Nizams Institute of Medical Sciences | फीस 1,44,200 रुपए |
IUST Pulwama – Islamic University of Science and Technology | फीस 2,52,200 रुपए |
प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc Nursing Fees in Private College)
कुछ प्राइवेट कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स की फीस नीचे में बताया गया है:-
Colleges Name | Course Fees |
DSU Bangalore – Dayananda Sagar University | फीस 1,30,400 रुपए |
Jamia Hamdard, New Delhi | फीस 230,000 रुपए |
Integral University, Lucknow | फीस 400,000 रुपए |
Galgotias University, Greater Noida | फीस 473,600 रुपए |
KIMS Karad – Krishna Institute of Medical Sciences | फीस 490,000 रुपए |
Dr DY Patil University, Navi Mumbai | फीस 450,000 रुपए |
Dr MGR Educational and Research Institute, Chennai | फीस 520,000 रुपए |
Sharda University, Greater Noida | फीस 629,137 रुपए |
Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon | फीस 700,000 रुपए |
ADTU Guwahati – Assam Down Town University | फीस 800,000 रुपए |
MUST READS
- एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- Gnm की सैलरी कितनी होती है?
- नर्स की सैलरी कितनी होती है?
- एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है? (B.Sc. Nursing Ki Salary Kitni Hoti Hai)
बीएससी नर्सिंग कि सैलरी (BSc Nursing Salary) प्राइवेट विभागों की बात किया जाए तो शुरुआती तौर पर लगभग 10,000 से 15,000 रुपए प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। जबकि सरकारी विभागों मैं बीएससी नर्सिंग की वेतन की बात किया जाए तो लगभग 18,000 से लेकर 40,000 तक प्रति महीने मिलते हैं।
जब आपका एक्सपीरियंस हो जाएंगे तब आपका सैलरी 50,000 से ₹70,000 प्रति महीने मिलने लगेंगे। और इससे अधिक भी सैलरी मिल सकती है, क्योंकि आपके जॉब प्रोफाइल के आधार पर Salary तय की जाएगी।
बीएससी नर्सिंग की सैलेरी जॉब प्रोफाइल के आधार पर कितनी मिलती है आइए जानेंगे:-
Jobs Profile Name | Salary |
नर्स | सैलेरी 2,42,000 रुपए |
नर्सिंग एजुकेटर | सैलेरी 3,90,000 रुपए |
जूनियर साइकेट्रिक नर्स | सैलेरी 3,50,000 रुपए |
नर्स सुपरवाइजर | सैलेरी 4,34,000 रुपए |
नर्सिंग ट्यूटर | सैलेरी 5,00,000 रुपए |
वार्ड केयर नर्स या इनफेक्शन कंट्रोल नर्स | सैलेरी 5,00,000 रुपए |
साइकोलॉजिस्ट | सैलेरी 6,80,000 रुपए |
मैनेजर | सैलेरी 7,50,000 रुपए |
बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें?
यदि आपलोग सोच रहे हैं कि B.Sc. Nursing का कोर्स करने के बाद क्या करें तो आपलोगों को मैं बता दूं कि बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करना चाहिए:-
- Assistant Nursing Superintendent (सहायक नर्सिंग अधीक्षक)
- Community Health Nurse (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स)
- Director of Nursing (नर्सिंग निदेशक)
- Deputy Nursing Superintendent –(उप नर्सिंग अधीक्षक)
- Department Supervisor (विभाग पर्यवेक्षक)
- Industrial Nurse (औद्योगिक नर्स)
- Military Nurse (सैन्य नर्स)
- Nursing Superintendent (नर्सिंग अधीक्षक)
- Nursing Service Administrators (नर्सिंग सेवा प्रशासक)
- Nursing Supervisor or Ward Sister
- Staff Nurse (स्टाफ नर्स)
- Teacher of Nursing (नर्सिंग के शिक्षक)
बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी (B.Sc Nursing Ke Baad Government Job)
बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो बता दूं कि मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां मिल सकती है, जोकि हमने कुछ क्षेत्रों के बारे में नीचे बताया है।
- Clinics and Health Departments (क्लीनिक और स्वास्थ्य विभाग में)
- Defence Services (रक्षा सेवाओं में)
- Hospitals (अस्पताल)
- Industrial Factories and Houses (औद्योगिक कारखाने और घर में)
- Nursing Science Schools (नर्सिंग साइंस स्कूल)
- Public Sector Medical Departments (सार्वजनिक क्षेत्र के चिकित्सा विभाग में)
- Railways Medical Department (रेलवे चिकित्सा विभाग में नौकरी)
- Training Institutions (प्रशिक्षण संस्थान में)
टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के सूची (Top BSc Nursing Colleges in India)
Government BSc Nursing Colleges
- Baba Ghulam Shah Badshah University, Jammu
- IUST Pulwama – Islamic University of Science and Technology
- NIMS Hyderabad – Nizams Institute of Medical Sciences
- Prof Rajendra Singh University, Prayagraj
- Pt Deendayal Upadhyay Memorial Health Sciences and Ayush University of Chhattisgarh, Raipur
- Shyam University, Dausa
Private BSc Nursing Colleges
- Amity University Gurgaon – Amity University
- Himalayan University, Itanagar
- Parul University, Vadodara
- GITAM University, Visakhapatnam
- Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
- YBN University, Ranchi
- Era University, Lucknow
- Srinivas University, Mangalore
- ITM University, Gwalior
- Sarvepalli Radhakrishnan University, Bhopal
FAQ’S:- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai)
Q 1. बीएससी नर्सिंग कितने साल का होता है?
Ans- बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि (B.Sc. Nursing Course Duration) 4 वर्ष की होती है। इस अवधि को 8 सेमेस्टर में विभाजित किए गए हैं, जोकि 6 महीने की अंतराल में होती है।
Q 2. बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?
Ans- बीएससी नर्सिंग की फीस सरकारी कॉलेजों में 6,500 से लेकर 16,000 रुपए तक सालाना खर्च हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 30,000 से लेकर 4,00,000 तक खर्चा हो सकती है।
Q 3. बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?
Ans- लगभग 10,000 से 15,000 रुपए प्रति महीने सैलरी मिलते हैं।
FINAL WORDS :- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai) यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे।
B.Sc. Nursing Medical के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होती है इस कोर्स को वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो 12वीं कक्षा साइंस में पीसीबी ग्रुप लेकर पढ़ाई किए हुए हैं।
वही लोग इस कोर्स को कर सकते हैं तथा इसके अलावा जो उम्मीदवार एएनएम या जैसे डिप्लोमा कोर्स किए हुए हैं वही लोग इस कोर्स को कर सकते हैं।
बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है (BSc Nursing Kitne Saal Ka Hota Hai) यह लेख आशा करता हूं कि आप लोगों को पसंद आया होगा अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी बीएससी नर्सिंग के बारे में जानकारी हो और अपना कैरियर को बनाएं ।