इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि बी फार्मा की फीस कितनी है? (b pharma ki fees kitni hai) यानी कि बी फार्मा कोर्स करने के लिए कितना खर्चा होता है।
यदि दोस्तों आप भी बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं और B Pharma की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो एक दम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि बी फार्मा की फीस कितनी होती है?
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर तो हर कोई बन नहीं पाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी कोर्स है, जिन्हें करके चिकित्सा से जुड़े दूसरे क्षेत्र में अपना कैरियर बेहतर बना सकता है।

उन कोर्सों में से एक बी फार्मा का कोर्स भी है इस कोर्स को करके खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बी फार्मा का कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।
हम सभी लोग जानते हैं कि सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है तो इसमें भी आपको बताने वाले हैं कि प्राइवेट कॉलेज तथा सरकारी कॉलेज में फीस कितनी होती है इसके बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।
बी फार्मा की फीस कितनी है? (b pharma ki fees kitni hai)
पहले आपलोगों को बता दें कि बी फार्मा की फीस सरकारी एवं निजी संस्थानों (B Pharma Government & Private College Fees) में फीस अलग-अलग होती है।
बी फार्मा की फीस सरकारी कॉलेजों (B Pharma Government Ki Fees) की बात किया जाए तो बी फार्मा करने के लिए औसतन लगभग 10,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति,वर्ष हो सकती है।
जबकि डी फार्मा की फीस प्राइवेट कॉलेजों (B Pharma Private Ki Fees) की बात किया जाए तो बी फार्मा की औसतन फीस 60,000 से लेकर 4 लाख तक खर्चा हो सकती है, इससे कम या ज्यादा भी फीस देनी पड़ सकती है।
आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि सभी सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों की फीस में अंतर होते हैं क्योंकि सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होते हैं।
यदि आपलोग फीस की सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या फिर कॉलेज में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक फीस लगने के कारण ज्यादातर विद्यार्थी गवर्नमेंट कॉलेज में ही जाना चाहते हैं क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों के तुलना में गवर्नमेंट कॉलेज में काफी ज्यादा फीस कम रहती है।
बी फार्मा के कुछ कॉलेजों की फीस की सूची
जैसे कि हमने ऊपर में बताया कि सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है चलिए कुछ भी फरमा के कॉलेजों की फीस के बारे में हमने सूची में बताया है:–
डी फार्मा के कुछ कॉलेजों के नाम | बी फार्मा की फीस (सालाना) |
Maharaja Sayajirao University of Baroda, Vadodara | बी फार्मा की फीस 8,400 रुपए |
Annamalai University, Annamalainagar | बी फार्मा की फीस 36,380 रुपए |
Amrita School of Pharmacy, Kochi | बी फार्मा की फीस 85,000 रुपए |
Institute of Chemical Technology, Mumbai | बी फार्मा की फीस 85,350 रुपए |
Poona College of Pharmacy, Jaipur | बी फार्मा की फीस 1.02 लाख रुपए |
Jamia Hamdard University, New Delhi | बी फार्मा की फीस 1.2 लाख रुपए |
JSS College of Pharmacy, Ooty | बी फार्मा की फीस 1.44 लाख रुपए |
Banasthali Vidyapith, Pune | बी फार्मा की फीस 1.62 लाख रुपए |
SRM Institute of Science and Technology, Chennai | बी फार्मा की फीस 1.82 लाख रुपए |
Birla Institute of Technology, Ranchi | बी फार्मा की फीस 2.57 लाख रुपए |
Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal | बी फार्मा की फीस 2.85 लाख रुपए |
Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani | बी फार्मा की फीस 4.23 लाख रुपए |
बी फार्मा क्या है (B Pharma Kya Hai in Hindi)
B Pharma का फुल फॉर्म “Bachelor of Pharmacy” होता है, जिसे हिंदी में “फार्मेसी स्नातक” कहा जाता है। बी फार्मा कोर्स की अवधि 4 साल की होती है जिसमें कि 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
बैचलर डिग्री कोर्स में आपको दवाईयों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है किस दवाई का काम क्या है और कौन सी बीमारी के लिए किस दवाई को देना चाहिए इन सब के बारे में सिखाया जाता है।
यदि आप बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा पास करने होंगे इस कोर्स की मांग विदेशों में अधिक होती है फार्मासी कोर्सों के अंतर्गत कई सारी कोर्स होते हैं।
जैसे कि D Pharma, B Pharma, और M Pharma कोर्सों को करने के बाद दवाइयों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डी फार्मा कोर्स के बारे में (B Pharma Course Details In Hindi)
Particulars | Details |
Course | B Pharmacy (Bachelor of Pharmacy) |
B Pharma Full Form | Bachelors in Pharmacy |
B Pharm Course Duration | 4 Years |
B Pharmacy Eligibility | 10+2 with minimum 50% aggregate marks in Physics, Chemistry and Biology/Math |
Courses after B pharma | M. Pharmacy, MBA in Pharmaceutical Management, PG Diploma in Pharmacy |
B Pharma Fees | Rs. 40,000-4,00,000 |
B Pharmacy Salary | Rs 3,00,000-5,00,000 Yearly |
B Pharmacy Entrance Exams | UPSEE, MH CET, WB JEE, IPU CET, KCET |
B Pharmacy Job Profiles | Wholesaler, Drug Inspector, Pharmacist, Quality Assurance Associate |
बी फार्मा की सैलरी कितनी होती है? (B Pharma Ki Salary Kitni Hoti Hai)
अब बताने जा रहे हैं कि बी फार्मा करने के बाद कहीं अगर जॉब करते हैं तो सैलरी कितनी मिलेगी बी फार्मा की सैलरी जॉब के पोस्ट के ऊपर निर्भर करता है उसी के अनुसार सैलरी दी जाती है।
प्राइवेट सेक्टर में बी फार्मा की शुरुआती तौर पर सैलरी की बात किया जाए एक फ्रेशर्स को लगभग 10,000 से लेकर 25,000 तक सैलरी मिल सकते हैं।
जबकि यदि आप एक सरकारी विभागों में जॉब करना चाहते हैं तो शुरुआती स्तर पर लगभग 25000 से लेकर 30 हजार तक सैलरी मिल जाते हैं।
जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका सैलरी में भी वृद्धि की जाएगी यह सैलरी लगभग ₹50000 तक भी मिल सकते हैं।
बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम (प्रवेश परीक्षा)
- GUJCET – गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
- CG PPHT – छत्तीसगढ़ प्री फार्मेसी टेस्ट
- RUHS Pharmacy Rajasthan
- UPSEE – उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम
- UKSEE – उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जाम
- OJEE – उड़ीसा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
- GOA CET – गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
- WBJEE – वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम
- PTU, पंजाब
बी फार्मा के बाद क्या करें? (B Pharma ke baad kya kare)
बी फार्मा कोर्स को करने के बाद जॉब के अवसर कई सारे मिल जाते हैं जो कि हमने कुछ जॉब के बारे में बताया है:–
- Drug Inspector
- Drug Analyst
- Drug Technician
- Drug Therapist
- Drug Administrator
- Professor
- Medical Transcription
- Technical Pharmacy
- Health Pharmacy
बी फार्मा के बाद रोजगार क्षेत्र (Job Field After B Pharma)
- रिसर्च एजेंसी
- ड्रग तकनीशियन
- मेडिकल स्टोर
- ड्रग इंस्पेक्टर
- चिकित्सकीय लिप्यंतरण
- स्वास्थ्य फार्मेसी
- ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर
- प्रोफेसर
- औषधि विश्लेषक
- तकनीकी फार्मेसी
- ड्रग थेरेपिस्ट
- हेल्थ सेंटर
- मेडिसिन कंपनी
- टीचिंग
बी फार्मा के लिए टॉप कॉलेज
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- मणिपाल कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई |
- अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरू
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
- यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बीएचयू वाराणसी
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
- इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल
- एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, औरंगाबाद
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब
MUST READS:-
- बी फार्मा कितने साल का होता है?
- डी फार्मा कितने साल का होता है?
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
FAQ’S–
प्रश्न बी फार्मा की फीस कितनी है?
उत्तर बी फार्मा की फीस की बात किया जाए तो बी फार्मा करने के लिए औसतन लगभग 10,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति वर्ष खर्चा हो सकती है।
प्रश्न बी फार्मा की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर बी फार्मा की शुरुआती तौर पर सैलरी की बात किया जाए एक फ्रेशर्स को लगभग 10,000 से लेकर 25,000 तक सैलरी मिल सकते हैं।
प्रश्न बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) इसे हिंदी में ‘’फॉर्मेसी स्नातक’’ कहा जाता है।
FINAL WORDS:–
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी बी फार्मा की फीस कितनी है? (b pharma ki fees kitni hai) इससे पूर्ण संतुष्ट होंगे और मै उम्मीद करता हु की आपको इस पोस्ट में दी जानकारी से काफी हेल्प मिला होगा
यदि इस लेख बी फार्मा की फीस कितनी है? (b pharma ki fees kitni hai) से जुडी कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है।
इस आर्टिकल से आपको सहायता मिला हो यूज़ फूल लगा हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि यह जानकारी अधिक लोगो तक पहुंच सके और लोग जानकारी हासिल कर सके।
nice article for us . it is very informative
Thanks