लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता: इस कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बारे जानें 

Rate this post

नमस्कार साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी देने वाले हैं। लाइब्रेरियन यानी कि “पुस्तकालयाध्यक्ष” पुस्तकालय का संचालन करने वाले व्यक्ति को लाइब्रेरियन पुस्तक संचालक या अध्यक्ष कहा जाता है। 

लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता

जिसके ऊपर पुस्तकालय का जिम्मेवारी होता है क्या आप भी लाइब्रेरियन पुस्तकालय कि जॉब करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता को जानना अति आवश्यक है।

लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता (Librarian Ke Liye Qualification)

लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दर्शाए गए हैं:–

  • 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास करना होगा। 
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Diploma in Library Science या Bachelor in Library Science Course कोर्स में मान्यता प्राप्त हो।
  • किसी भी संस्था से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त हो। 

लाइब्रेरियन बनने के लिए क्या करना होता है?

लाइब्रेरियन बनने के लिए डिप्लोमा, बैचलर या मास्टर डिग्री में मान्यता प्राप्त करना होगा तथा आयोजित किया गया लाइब्रेरियन के लिए वैकेंसी में आवेदन करना होता है तथा तथा निम्नलिखित कुछ प्रक्रिया है:–

  • 10वीं कक्षा पास करने के पश्चात लाइब्रेरी साइंस में आवेदन कर सकते हैं।
  • स्नातक के डिग्री में मान्यता प्राप्त करने के पश्चात बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस की कोर्स को कर सकते हैं।
  • 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार लिब्ररय साइंस में डिप्लोमा कर सकते हैं।
  • स्नातक कि डिग्री में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार लाइब्रेरी साइंस में मास्टर की डिग्री कर सकते हैं। 
MUST READS:–
1.पीटीआई के लिए योग्यता 
2.MP पटवारी के लिए योग्यता 
3.एसएससी CHSL के लिए योग्यता 
4.सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता 
5.डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता 
Join Telegram Groupशिक्षा परिवार 

लाइब्रेरियन बनने के लिए कोर्स (Librarian Banne Ke Liye Course)

Librarian बनने के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्स:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • Certificate in Library and Information Science
  • Bachelor in Library and Information Science
  • Diploma in Library and Information Science
  • Master of Library and Information Science
  • PhD in Library and Information Science

लाइब्रेरियन की सैलरी कितनी होती है? 

लाइब्रेरियन की सैलरी शुरुआती में महीने की लगभग 20,000 से लेकर के लगभग 30,000 तक की होती है साथ ही उम्मीदवार के पास जैसे-जैसे कार्य का अनुभव बढ़ता जाता है ठीक उसी प्रकार से उनके सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाती है।

सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में लाइब्रेरियन की सैलरी काफी भिन्न होती है प्राइवेट क्षेत्र की तुलना में सरकारी क्षेत्र में इसकी सैलरी कहीं अधिक होती है।

FAQ’S 

प्रश्न. लाइब्रेरियन कोर्स के लिए योग्यता?

उत्तर- लाइब्रेरियन कोर्स के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में पास पास करना होगा तथा 12वीं कक्षा में कला / वाणिज्य / विज्ञान के साथ मान्यता प्राप्त करना होगा एवं लाइब्रेरियन कोर्स के लिए लाइब्रेरी साइंस सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

प्रश्न. लाइब्रेरियन कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर- लाइब्रेरियन कोर्स बीएलआईएस 1 वर्ष का कोर्स होता है जिसे 2 वर्ष में भी पूरा किया जा सकता है।

प्रश्न. लाइब्रेरियन की सैलरी?

उत्तर- लाइब्रेरियन की सैलरी लगभग 20000 से लेकर के लगभग 30000 तक की हो सकती है साथ ही अनुभव के पश्चात सैलरी को बढ़ाया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now