Lower PCS Post List in Hindi | लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

4.2/5 - (5 votes)

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में चर्चा करने वाले हैं कि लोअर पीसीएस के पदों के बारे में एकदम सरल भाषा में जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप भी लोक सेवा आयोग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं मैं आपको वादा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगा कि लोअर पीसीएस में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

Lower PCS Post List in Hindi | लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
Lower PCS Post List in Hindi | लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Lower PCS Post List in Hindi) इस आर्टिकल में लोअर पीसीएस के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के बारे में जानने वाले हैं तो आइए शुरू करते हैं की Lower PCS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai.

सामान्य तौर पर इस एग्जाम को लोग लोअर पीसीएस के नाम से जानते हैं लोअर पीसीएस में पास होने वाले उम्मीदवारों को कनिष्ठ लेखा परीक्षक (Junior Assistant), विधिक सहायक (Legal Assistant), लेखा परीक्षा (Auditor) इत्यादि पदों में नियुक्त किए जाते हैं। 

लोअर PCS में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

लोअर पीसीएस के अंतर्गत आने वाली पदों की सूची (Lower PCS Post Details in hindi) निम्नलिखित है:-

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • विधिक सहायक
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी
  • लेखा परीक्षक (स्थानीय निधि लेखा)
  • कनिष्ठ लेखा परीक्षक (राष्ट्रीय बचत निदेशालय)
  • सहायक सम्पदा अधीक्षक (आवास और शहरी नियोजन)
  • जांचकर्ता सह संगणक (सहकारी समितियां)
  • सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-2)
  • संगणक / कनिष्ठ सांख्यिकी निरीक्षक
  • कनिष्ठ अनुसंधान सहायक (ग्रेड-2)
  • वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक /गन्ना विकास निरीक्षक
  • सहायक निरीक्षक (ग्रेड-4), सहायक विकास अधिकारी
  • निरीक्षक सह संगणक (परिवार कल्याण)
  • कला (अर्थशास्त्र) या वाणिज्य में स्नातक या
  • लेखा परीक्षक (स्थानीय निकाय)
  • मतस्य पालन निरीक्षक
  • सहायक लेखा परीक्षक (स्थानीय निकाय)
  • श्रम प्रवतन अधिकारी इत्यादि।

लोअर पीसीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता (PCS Qualification In Hindi)

लोअर पीसीएस के पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी जाती है पदों के अनुसार साधारण स्नातक एवं मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

अलग-अलग पोस्टों के लिए योग्यताएं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री मांगी जाती है। इसके साथ ही किसी पोस्ट में किसी खास विषय से ओनर भी होना चाहिए। 

जैसे कि कुछ पदों के लिए एग्रीकल्चर,  डिप्लोमा, O लेबल इत्यादि प्रकार के योग्यताएं मांगी जाती है लोअर पीसीएस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता होती है।

लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है (Lower pcs age limit in hindi)

लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा (Lower pcs age limit in hindi) निम्नलिखित हैं:—

  • लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम 21 वर्ष 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे अधिक होने पर आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी खिलाड़ी होने पर अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • आपात कमीशन प्राप्त अधिकारियों/ अल्प कमीशन प्राप्त अधिकारियों तथा भूतपूर्व होने पर उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • यदि कोई उम्मीदवार शारीरिक रूप से दिव्यांग होने पर अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाती है।

लोअर पीसीएस के परीक्षाओं में कितनी बार प्रयास कर सकते हैं (Number of Attempts)

लोअर पीसीएस की परीक्षाओं में जब तक आपका अधिकतम आयु सीमा पार नहीं हो जाते तब तक आप इस परीक्षा को प्रयास कर सकते हैं।

परीक्षा के चरण (Stages of Examination)

परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में संपन्न होती है:-

प्रथम चरणप्रारंभिक परीक्षा (Prelimimary Examination)
द्वितीय चरणमुख्य परीक्षा (Mains Examination)
तृतीय चरणसाक्षात्कार (Interview)
TYPES OF PCS EXAM

Must Reads

FAQ’S:

Q 1. Lower PCS Post List in Hindi

Ans- विधिक सहायक, सहायक सम्पदा अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लेखा परीक्षक, कनिष्ठ लेखा परीक्षक इत्यादि।

Q 2. lower pcs me interview hota hai

Ans- जी हां लोअर पीसीएस में इंटरव्यू होता है।

Q 3.लोअर पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

Ans- प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं जबकि मुख्य परीक्षा में 8 पेपर होते हैं।

FINAL WORDS:— 

दोस्तों यह लेख आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। अगर आपलोगों के मन में इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ  सकते हैं। 

लोअर पीसीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Lower PCS Post List in Hindi) तो साथियों आशा करता हूं कि यह पोस्ट आप लोगों को काफी पसंद आया होगा।

पीसीएस के परीक्षाओं में पास होने वाले अभ्यर्थी को बहुत ही अच्छे Rank के पोस्ट मिलते हैं। इसके साथ ही सम्मानजनक नौकरी के साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है।

यदि साथियों आपलोगों को मैं बता दूं कि पीसीएस के पदों में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरी लगन तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करने होंगे ताकि इस परीक्षा को पास कर सको। और एक बात लोअर पीसीएस के नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए उच्च योग्यताएं की आवश्यकता होती है जैसे कि हमने ऊपर में बताए हैं।

PCS यानि कि Provincial Civil Services होता है जिसे हिंदी में प्रांतीय / राज्य सिविल सेवा कहा जाता है इस एग्जाम को Crack  करने के बाद समाज सेवा के साथ अपनी जॉब कर सकते हैं।

Lower PCS Post List in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now