पीएचडी में कितने विषय होते हैं: पीएचडी किन किन विषयों से कर सकते हैं?

Rate this post

पीएचडी में कितने विषय होते हैं | पीएचडी में कौन कौन से विषय होते हैं | PhD Me Kitne Subject Hote Hai | Phd Mein Kaun Kaun Se Subject Hote Hai | PhD Subject List In Hindi.

पीएचडी में कितने विषय होते हैं

इस आर्टिकल में जानेंगे कि पीएचडी में कितने विषय होते हैं– PhD Me Kitne Subject Hote Hai एवं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

पीएचडी का मतलब Doctor of Philosophy होता  है। यह किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है। PhD शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम स्तर का शिक्षा है जो छात्रों मास्टर डिग्री के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो पीएचडी की पढ़ाई करते हैं। 

अधिकांश छात्रों के मन में सवाल होते हैं कि Phd में कितने सब्जेक्ट होते हैं एवं कौन-कौन से होते हैं तो आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि पीएचडी में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं, जोकी विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होते हैं।

पीएचडी कोर्स को करने के लिए मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है, वैसे तो PhD का कोर्स 3 साल का होता है, लेकिन आप इसे 5 सालों तक कर सकते हैं। हम बताने जा रहे हैं कि PhD में मुख्य विषय कौन-कौन से हैं?

पीएचडी में कितने विषय होते हैं (PhD Me Kitne Subject Hote Hai)

पीएचडी के अंतर्गत कई विषय होते हैं जैसे कि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय, शिक्षा, जनसंख्या विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन, संचार विज्ञान, जीव विज्ञान, समाज विज्ञान, कला, संगीत, शास्त्रीय संस्कृति, शासन विज्ञान और भाषा विज्ञान इत्यादी हैं।

पीएचडी का कोर्स आप अपने रुचि के अनुसार उस विषय का चयन कर सकते हैं और उस क्षेत्र में आप अपना PhD की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।

  • कला (Art)
  • संगीत (Music)
  • विज्ञान (Science)
  • इतिहास (History)
  • शिक्षा (Education)
  • भूगोल (Geography)
  • व्यवसाय (Business)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • समाज विज्ञान (Social Science)
  • शासन विज्ञान (Political Science)
  • शास्त्रीय संस्कृति (Classical Culture)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science)
  • जनसंख्या विज्ञान (Population Science)
  • प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources)
  • भाषा विज्ञान (Language Science)
  • संचार विज्ञान (Communication Science)
टेलीग्राम ग्रुप शिक्षा परिवार

पीएचडी में कौन कौन से विषय होते हैं? (PhD Subject List In Hindi)

पीएचडी के छात्रों को विभिन्न विषयों की जानकारी एकदम विस्तृत में जानने को मिलती है:–

विज्ञान (Science)

ज्यादातर स्टूडेंट्स विज्ञान विषय लेना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें करियर का काफी ज्यादा स्कोप है इस क्षेत्र में ज्यादातर स्टूडेंट्स वही आते हैं जो पढ़ाई में ठीक-ठाक होते हैं, विज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है इसमें नई तकनीक के निर्माण करने में काफी मदद करते हैं।

सामाजिक विज्ञान (Social Science)

सामाजिक विज्ञान में यह जानने को मिलता है कि हमारे समाज के अंदर होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देता है यह भी एक बहुत ही बढ़िया विषय है काफी लोग इस विषय से भी पढ़ाई करते हैं।

राजनीति विज्ञान (Political Science)

इस विषय में आपको सामाजिक एवं राजनीतिक से संबंधित जानकारियां मिलती है राजनीतिक विज्ञान में संविधान, विधि, नीति, इतिहास, मूल सिद्धांत इत्यादि के बारे में अध्ययन किया जाता है। 

राजनीतिक विज्ञान के अंदर और कई अन्य विषय होते हैं जैसे की शासन, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास एवं वैश्वीकरण यह सभी विषयों को पढ़ सकते हैं।

अर्थशास्त्र (Economics)

अर्थव्यवस्था में देश की अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय प्रणाली के बारे में अध्ययन किया जाता है इस विषय से विद्यार्थियों को आर्थिक समस्याओं को समझने में काफी मदद होती है। 

MUST READS:–

पीएचडी किस-किस विषय से कर सकते हैं?

  • Computer Engineering
  • Computer Science
  • Education 
  • Economics
  • English 
  • Geography 
  • Genetics
  • Geology
  • Hindi
  • Home science
  • History
  • Law 
  • Urdu 
  • Zoology
  • Radiology
  • Music 
  • Botany 
  • Punjabi
  • Pathology
  • Pharmacology
  • Philosophy
  • Mathematics 
  • Microbiology
  • Anesthesia
  • Anthropology
  • Biochemistry 
  • Biophysics
  • Chemistry 
  • Commerce
  • Physiology
  • Political Science 
  • Psychology
  • Sanskrit 
  • Social Work
  • Sociology 
  • Operational Research
  • Electronic Science
  • Business Economics
  • Biomedical Sciences 
  • Environmental Studies
  • Physics & Astrophysics
  • Physical Education and Sports Sciences

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now