ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स: घर बैठे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है

4/5 - (2 votes)

क्या आप भी घर बैठे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैंऔर इसके तलाश में है तो आपको मैं सबसे पहले बताना चाहूंगा किआप एकदम सही जगह पर आए हुए हैं। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स– Online Fashion Designing Courses के बारे में जानकारियां हो जाएंगे।

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स

जैसे कि हम जानते हैं कि आपका मन में तरह-तरह के विचार आएंगे जैसे की ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन-कौन सा है एवं कहां से करें? आप सिर्फ विश्वास रखिए मैं आपको वादा करता हूं कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपके इन सारे सवालों का जवाब मिल जाएंगे।

भारत में कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर स्टूडेंट अपने स्किल को बढ़ाकर एवं उन्हें और ज्यादा विकसित करने के लिए फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को ऑफर कर रहे हैं।

इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि आप अपने पढ़ाई के साथ फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। Online Fashion Designing Course करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

अब घर बैठे ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं वर्तमान समय में काफी सारे ऐसे कोर्स मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप कम पैसों में घर बैठे ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Online Fashion Designing Courses)

हमारे देश भारत में ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई सारे उपलब्ध है, हमने नीचे उन कोर्सों के बारे में बताया है:–

  • Basic Fashion illustration
  • Branding: The Creative Journey
  • Clo3D for Beginners
  • Designing and Creating Skirts
  • Digital Pattern Making
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Textile Finishing
  • Fashion and Image Course
  • Fashion E-Commerce in XD
  • Footwear CAD Design Online Course
  • Future trends of Fashion and Textiles
  • Professional Certificate in Fashion Design and Creation
  • Sketching for Fashion Design – Beginner Course
  • Sustainable Fashion
  • The First Step of Fashion Design

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कहां से करें एवं इसकी फीस 

कोर्स के नामकोर्स कहां से करें?कोर्स फीस
Basic Fashion illustrationUdemy490 रुपए
Branding: The Creative JourneyCourseraफ्री  
Clo3D for beginnersUdemy455 रुपए
Designing and creating skirtsedXफ्री  
Digital Pattern MakingSkillshareफ्री  
Diploma in fashion designAlisonफ्री  
Diploma in textile finishingAlisonFree
Fashion and Image CourseConde Nast College77,000 रुपए
Fashion E-Commerce in XDCourseraफ्री  
Footwear CAD Design Online CourseIstituto Modartech75,000 रुपए
Future trends of fashion and textilesedXFree
Professional Certificate in Fashion Design and CreationedX (The Hong Kong Polytechnic University)13,471 रुपए
Sketching for fashion design – Beginner courseUdemy455 रुपए
Sustainable fashionCourseraFree
The First Step of Fashion DesignSkillshareफ्री  

Join Telegram Group– Shiksha Pariwar

MUST READS:–

  1. फैशन डिजाइन कोर्स के लिए कॉलेज 
  2. फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है? 
  3. लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स Fashion Designer 

फैशन डिजाइनिंग में टॉप ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

भारत में फैशन डिजाइनिंग में टॉप ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स निम्नलिखित है:–

डिजाइन एंड क्रिएटिंग स्कर्ट

  • संस्थान का नाम:– Edx
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 5 सप्ताह

सर्कुलर फैशन

  • संस्थान का नाम:– Edx
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 5 सप्ताह

डिजाइन एंड क्रिएटिंग ट्राउजर्स

  • संस्थान का नाम:– Edx
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 5 सप्ताह

ऑनलाइन फैशन डिजानिंग कोर्स

  • संस्थान का नाम:– शॉ अकादमी
  • कोर्स की अवधि:– 4 सप्ताह
  • कोर्स की फीस:– फ्री

फैशनल डिजाइन

  • संस्थान का नाम:– ऑक्सवर्ड होम स्टडी संटेर
  • कोर्स की अवधि:– 20 घंटे
  • कोर्स की फीस:– फ्री

फैशन एस डिजाइन

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की अवधि:– 20 घंटे
  • कोर्स की फीस:– फ्री

पैर्टन स्डीयिंग एंड मेकिंग

  • संस्थान का नाम:– Edx
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 12 सप्ताह

मॉडल एंड कंटेंपरेरी आर्ट एंड डिजाइन

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 7 महीने

फ्यूचर एंड ऑप्शन एंड टैक्सटाइल्स

  • संस्थान का नाम:– Edx
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 6 सप्ताह

ब्रांडिंग: इन क्रिएटिव जर्नी

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 5 महीने

डिजाइन द क्रिएशन ऑफ आर्टिफेक्ट एंड इन सोसायटी

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:–15 घंटे

ब्रांड आईडेंटिटी एंड स्ट्रेटजी

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 14 घंटे

मैनेजमेंट ऑफ फैशन एंड लग्जरी कंपनी

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 12 घंटे

ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 11 घंटे

ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस इंटरमीडिएट लेवल

  • संस्थान का नाम:– कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 11 घंटे

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन

  • संस्थान का नाम:– एलिसन
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 10 से 15 घंटे

रिंक्लिंग- रेजिस्टेंस, स्टिफ एंड सॉफ्ट फर्निशिंग ऑफ टेक्सचर

  • संस्थान का नाम:– एलिसन
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 10 से 15 घंटे का समय

3D फैशन डिजाइन एंड सिमुलेशन

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा (लगभग)

फैशन डिजाइन 101 मेकिंग ऑफ गेदर हैंगिंग टॉप

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा (लगभग)

इंट्रोडक्शन टू फैशन इन लिंजरी

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा (लगभग)

टेक्सटाइल फर्निशिंग ऑफ वुल एंड सिंथेटिक फाइबर

  • संस्थान का नाम – एलिसन
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 6 घंटे

स्सटेनेबल फैशन

  • संस्थान का नाम – कोर्सेरा
  • कोर्स की अवधि – 5 घंटे
  • कोर्स की फीस – फ्री

रिंक्लींग रेजिस्टेंट फर्निशिंग

  • संस्थान का नाम – एलिसन
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 5 से 6 घंटे

वॉटरप्रूफ, सॉइल रिलीज एंड फयर -रेडिएंट फिनिशिंग ऑफ टेक्सटाइल

  • संस्थान का नाम – एलिसन
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 3 घंटे

द स्टेप ऑफ फैशन डिजाइन

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा (लगभग)

द इंस्पिरेशन: वेयर फैशन डिजाइनिंग बिगंस

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा (लगभग)

फैशन इकॉमर्स इन एक्सडी

  • संस्थान का नाम – कोर्सेरा
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा

फैशन डिजाइन : इनट्रोडक्शन टेक्निकल फ्लैट

  • संस्थान का नाम – स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस – फ्री
  • कोर्स की अवधि – 1 घंटा

फैशन डिजाइन पेटर्न मेकिंग पार्ट 1

  • संस्थान का नाम:– स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 1 घंटा

इंस्पायर्ड फैशन डिजाइन

  • संस्थान का नाम:– स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 1 घंटा (लगभग)

फैशन डिजाइन सीरिज: क्रिएटिव असम मूड बोर्ड

  • संस्थान का नाम:– स्किल शेयर
  • कोर्स की फीस:– फ्री
  • कोर्स की अवधि:– 1 घंटा (लगभग)

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Online Fashion Designing Courses)

ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स (Online Fashion Designing Courses)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now