टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है | Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai 

5/5 - (1 vote)

अगर आप भी टैली कोर्स करना चाहते हैं और आपके मन में भी प्रश्न हो रहे हैं कि टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है– Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai तो बिल्कुल सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि हम इसी के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।

टैली एक ऐसा Software बन चुका है कि इसे हर जगह उपयोग किया जाता है जैसे कि स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट, बैंक या कोई और भी सरकारी कार्यालय क्यों ना हो तथा बिजनेसमैन अपने बिजनेस को मेंटेनेंस करने के लिए इत्यादि। 

जगहों में Tally का उपयोग किया जा रहा है। यहां से आपको पता लग गया कि आज के समय पर टेली एक काफी पॉपुलर एवं डिमांडिंग कोर्स हैं जिसे करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रहेंगे।

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है | Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai

टैली का मतलब रूपये की गणना करना या व्यवस्थापन करना होता है, जिससे कि किसी भी बिजनेस से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तैयार करके रखना एवं सभी लेनदेन के हिसाब को रखना टैली के अंदर काम को किया जाता है।

तो साथियों शुरू करते हैं कि टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है– Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai एवं क्या क्या पढ़ना होता है।

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है (Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai)

टैली कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को कई सारे चीजों के बारे में सिखाए जाते हैं कुछ इस प्रकार है। जैसे कि:–

  • Fundamentals of Accounting
  • Accounting Day to Day Transaction
  • Administration of Complete Order Processing Cycle
  • Accounting of TDS other than Salary 
  • Allocated and Tracking of Expensive and Income
  • Banking and Payments
  • Data Management
  • Maintain in GST Complaints Records Using Tally
  • Generating MIS Report
  • Getting Started with GST, Goods
  • Inventory Management
  • Statutory and Taxation GST and TDS
  • Data Management and Technical aspects
  • Introduction to GST
  • Getting started with GST, Services
  • Storage and Classification of Inventory
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Receivables and Payables Management

टैली कोर्स का पाठ्यक्रम (Tally Course Syllabus In Hindi)

टैली कोर्स का पाठ्यक्रम (Tally Course Syllabus In Hindi) निम्नलिखित है आइए उन टॉपिकों के बारे में जानेंगे:–

  • अकाउंटिंग (Accounting)
  • बिलिंग (Billing)
  • बैंकिंग (Banking)
  • इन्वेंटरी (Inventory)
  • पे रोल (Payroll)
  • टैक्सेशन (Taxation) इत्यादि।

Tally ERP 9 Syllabus In Hindi 

Volume 1.

  • बिल (Bill)
  • रिपोर्ट्स (Reports)
  • पॉइंट ऑफ़ सेल्स (Point Of Sales)
  • बिल ऑफ मटेरीअल्स (Bill Of Materials)
  • झिरो वैल्यू एन्ट्री (Zero Value Entry)
  • प्राईस लेव्हल एंड प्राईस लिस्ट (Price Level And Price List)
  • डिफरेंट एक्चुअल बिल एंड क्वांटिटी (Different Actual Bill And Quantity)
  • कॉस्ट सेन्टर्स एंड कॉस्ट कॅटेगरिज (Cost Centers And Cost Categories)
  • अकाउंटिंग एंड इन्वेंटरी प्रबंधन (Accounting And Inventory Management)
  • ऑर्डर प्रोसेसिंग एंड प्री क्लोजुएर ऑफ़ ऑर्डर्स (Order Processing And Pre-Closure Of Orders)

Volume 2

  • वैट (Vat)
  • एक्साइज (Excise)
  • टी.डी.एस (TDS)
  • सर्विस टैक्स (Service Tax)
  • एडवांस्ड फीचर (Advanced Feature)
  • एसेंशियल ऑफ़ टैक्सेशन (Essential Of Taxation)

MUST READS:–

1.कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे? 
2.ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं? 
3.कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? 
4.टैली कितने प्रकार के होते हैं? 
5.टैली करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

टैली का कोर्स कितने दिन का होता है (Tally Course Kitne Dino Ka Hota Hai)

टैली कोर्स की अवधि 90 दिनों से लेकर 150 दिनों का होता है यानी कि टैली कोर्स को करने के लिए 3 महीने से लेकर 5 महीने तक का समय लगता है। यदि आप बेसिक टैली कोर्स सीखते हैं तो 3 से 4 महीने की अवधि होती है तथा एडवांस टैली कोर्स सीखते हैं तो इसकी अवधि 3 महीने से लेकर 5 महीने तक होता है।

यदि आप टैली कोर्स सीखना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टैली कोर्स कितने दिनों की होती है आप सभी को बता दें कि टैली कोर्स मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं एक बेसिक टैली (Basic Tally) एवं दूसरा एडवांस्ड टैली (Advanced Tally) होता है।

कई ऐसे भी इंस्टिट्यूट है जहां पर आपको टैली कोर्स बेसिक से लेकर एडवांस तक 3 से 4 महीने में सिखा देते हैं तो टैली कोर्स इंस्टीट्यूट के ऊपर भी निर्भर करता है। 

टैली कोर्स कहां से करें? (Tally Course Kahan Se Kare)

टैली कोर्स सीखने के आज के समय पर कई सारे जगह हैं जैसे कि यूट्यूब और वेबसाइट पर ऑनलाइन फ्री में सीख सकते हैं यदि आप चाहे तो Paid Course भी ले सकते हैं, इसके अलावा ऑफलाइन इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर छात्रों को Tally को सिखाया जाता है वर्तमान समय में टैली कोर्स सीखने का काफी सारे विकल्प हैं।

FAQ’S:–

टैली कोर्स क्या है?

टैली एक कंप्यूटर का कोर्स है जिसे हम सभी लोग अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के नाम से जानते हैं। टैली सॉफ्टवेयर में बिजनेस के हिसाब किताब रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप टैली कोर्स कर लेते हैं तो टैली सॉफ्टवेयर को अच्छे तरीके से काम कर पाएंगे।

टैली कोर्स कितनी अवधि का होता है?

Tally Course की अवधि आमतौर पर 3 से 5 महीने का कोर्स होता है, लेकिन टैली कोर्स की अवधि इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर रहता है। क्योंकि किसी किसी इंस्टिट्यूट में थोड़ा ज्यादा समय लगा देते हैं और किसी इंस्टिट्यूट में इसी समय के अंदर टैली कोर्स को पूरा करवा देते हैं।

टैली कोर्स करने के बाद कहां पर जॉब मिल सकते हैं?

टैली कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में जॉब कर सकते हैं छोटे एवं बड़े बिजनेसमैन के पास जैसे कि दुकान, मॉल, मेडिकल, शोरूम इत्यादि जगह में अकाउंटेंट के तौर पर पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते हैं।

FINAL WORDS:–

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपके सवालों का जवाब एकदम विस्तार से सरलता पूर्वक मिल चुके हैं हमारे इस आर्टिकल टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है (Tally Course Me Kya Kya Sikhaya Jata Hai) के माध्यम से पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि दोस्तों हमारे इस लेख से जुड़े किसी भी प्रकार की कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।

हमारे वेबसाइट www.khab.in से और भी ऐसे ही जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे Telegram एवं Whatsapp ग्रुप को जरूर Join कर ले ताकि आप सभी को समय-समय पर Updates मिल सके। 

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है | Tally Course Me Kya Sikhaya Jata Hai 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now