B.Com Ke Baad Government Job | बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब 

5/5 - (3 votes)

B.Com Ke Baad Government Job | बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब | बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी | B.Com Ke Baad Sarkari Naukri | बीकॉम के बाद कौन सी नौकरी मिलती है | b.com ke baad government job in hindi.

यदि आप बीकॉम कर चुके हैं या तो करने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब (B.Com Ke Baad Government Job) कौन-कौन से मिल सकते हैं?

इसी के बारे में पूरी जानकारी हम देने वाले हैं जो स्टूडेंट्स Commerce Stream में लेकर पढ़ाई करना चाहता है तो उन लोगों के लिए कौन-कौन से गवर्नमेंट जॉब होते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

B.Com Ke Baad Government Job | बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब 
b.com ke baad government job in hindi

कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरियों की कई सारे अवसर मिलते हैं सरकारी विभाग में, प्राइवेट विभागों में तथा कुछ ऐसे भी विभाग होते हैं। 

जहां पर सीधी भर्ती लिए जाते हैं और कुछ विभागों में केंद्रीय और राज्य स्तर की परीक्षा आयोजित करवाती है उस परीक्षा में जो सफल होते हैं उन्हीं उम्मीदवारों को नौकरियां दिए जाते हैं।

B.Com Ke Baad Government Job– बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन कौन से होते हैं आइए अब बताने जा रहे हैं कि बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद कौन-कौन से सरकारी नौकरियां मिल सकते हैं?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब (B.Com Ke Baad Government Job)

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरियां कई क्षेत्रों में मिलते हैं जैसे कि–

  • बीकॉम के बाद बैंकिंग जॉब
  • बीकॉम के बाद SBI PO का जॉब
  • बीकॉम के बाद IBPS PO का नौकरी
  • बीकॉम के बाद IBPS Clerk का नौकरी
  • बीकॉम के बाद SBI Clerk का नौकरी
  • बीकॉम के बाद RBI Grade B Officer का Job
  • बीकॉम के बाद इंडियन डिफेंस में जॉब
  • बीकॉम के बाद IAS/ IPS/ IFS Officer का जॉब
  • बीकॉम के बाद Indian Railways का जॉब
  • बीकॉम के बाद LIC AAO का जॉब इत्यादि।
  • बीकॉम के बाद UPSC CDS का Job
  1. रूस में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
  2. एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
  3. प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
  4. नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं?

सरकारी क्षेत्र में नौकरियां (Jobs in Government Sector)

बीकॉम की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी क्षेत्र में नौकरियां UPSC, SSC, IFS, Banks, Postal service, Railways, Defense, and State PCS etc. इत्यादि इन विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके बाद परीक्षा को पास करने के बाद जॉब कर सकते हैं।

B.Com के बाद केंद्र सरकार की नौकरियां

बीकॉम के बाद केंद्र सरकार की नौकरियां निम्नलिखित है जैसे कि IAS, IPS, IFS, Accounts assistant, Tax assistant, Grade III   Exam, Combined Matric Level and Combined Graduate Level Exam etc. केंद्र सरकार की नौकरियों को ज्यादातर UPSC, SSC, Indian Railway इन सब के द्वारा भर्ती करवाई जाती है।

B.Com के बाद बैंकिंग की नौकरियां

कॉमर्स विद्यार्थियों का सबसे पसंदीदा जॉब बैंकिंग सेक्टर होता है। ज्यादातर स्टूडेंट बैंकिंग में जॉब करने के लिए कॉमर्स का स्ट्रीम रखते हैं।

यदि आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो इन बैंक मैनेजर (Bank Manager), बैंक पीओ (Bank PO), बैंक क्लर्क (Bank Clerk) पदों पर नियुक्ति की जाती है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।

Banking Jobs List In Hindi

  • उप-स्टाफ (Sub-Staff)
  • प्रबंधक / सहायक
  • बैंक क्लर्क (Bank Clerks)
  • बैंक विशेषज्ञ (Bank Specialists)
  • निवेश बैंकिंग (Investment Banking)
  • परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officers– PO)
  • नाबार्ड अधिकारी ग्रेड “ए” (NABARD Officers Grade “A”)

B.Com के बाद भारतीय रेलवे में नौकरियां 

बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय रेलवे में कई सारे पदों में आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते हैं। जैसे कि RRB NTPC, RPF, GROUP D इत्यादि नौकरियों के पदों के लिए आप एलिजिबल हैं।

रेलवे की नौकरियां को प्राप्त करना दूसरे सेक्टरों के तुलना में आसान है, क्योंकि रेलवे में मीडियम लेवल का एग्जाम लिया जाता है। जबकि दूसरे क्षेत्रों में कंपटीशन एग्जाम की बात करें तो काफी हार्ड होते हैं।

Railway Jobs List In Hindi

  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (Indian Railway Service Of Engineers)
  • इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (Indian Railway Store Services)
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर (Indian Railway Service Of Mechanical Engineering)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (Indian Railway Traffic Service)
  •  इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस (Indian Railway Accountant Service)
  •  इंडियन रेलवे परसौनल सर्विस (Indian Railway Parsonal Service)
  •  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स  (Railway Protection Force)
  • मैनेजर  (Manager)
  • Clerk 
  • जनरल मैनेजर (General Manager)
  • टिकट कलेक्टर (Ticket Collector)
  • गुड गार्ड्स (Good Guards)
  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (Assistant Station Master)
  • जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant)
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior clerk cum typist) etc.
  • रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (Railway Service Of Single Engineers)
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (Indian Railway Service Of Electrical Engineers)

B.Com के बाद भारतीय रक्षा में नौकरियां 

अगर आप देश का सेवा करना चाहते हैं तो बीकॉम पास करने के लिए भारतीय रक्षा में नौकरी में कर सकते हैं। इंडियन डिफेंस में कई सारे जॉब होते हैं योग्यताओं के अनुसार उनकी नियुक्ति होती है ‌

Indian Defence Jobs List In Hindi

  • Indian Army
  • CRPF
  • BSF
  • CISF
  • SSB
  • Indian Coast Guard
  • Indian Navy
  • Indian Air Force
  • ASSAM RIFLES etc ..

B.Com के बाद कॉमर्स में कुछ करियर विकल्प

B.Com के बाद कॉमर्स में कुछ करियर विकल्प
B.Com के बाद कॉमर्स में कुछ करियर विकल्प

बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉमर्स में कैरियर के काफी सारे विकल्प मिल जाते हैं:–

  • Law
  • Corporate Law
  • Accountancy
  • Banking, Insurance
  • Mutual funds
  • Securities Market
  • Logistics
  • Media Studies
  • Finance Management
  • Cost and Management
  • Retail Management
  • Rural Management
  • Mass Communication
  • Human Resource Management
  • Marketing Management
  • International Business
  • Infrastructure Management
  • Supply chain Management
  • Market Research‌
  • Journalism
  • Corporate Communication and Teaching
  • Corporate Communication
  • Hospital Management

B.Com के बाद नौकरी के अवसर

  • CA/CS
  • Lawyerv
  • Economist
  • Human Resource
  • Stock Broker
  • Export-Import Manager
  • Finance Consultant
  • Insurance Consultant
  • CA/ Cost and Work Accountant
  • Event Manager
  • Travel Agent/Manager
  • Market Researcher‌
  • Entrepreneur
  • Hotel Management
  • Market Researcher
  • Lecturer/Professor
  • Banker, Government jobs
  • Legal Advisor/Attorney
  • Advertising roles
  • Actuarial Sciences
  • Fashion and Administrative Job
  • Chief Accountant/Chief Internal Auditor
  • Insurance, Finance and Tax Consultant

बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन

बीकॉम के बाद कई सारे जॉब प्रोफाइल ऐसी है, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं:–

  • एकाउंटेंट
  • टैक्स सलाहकार
  • बैंकर
  • ऑडिटर
  • सलाहकार
  • वित्त सलाहकार
  • मार्केट रिसर्चर
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • व्यापार विश्लेषक
  • वित्त अधिकारी
  • सेल्स एनालिस्ट इत्यादि।

बीकॉम के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी

बीकॉम के बाद जॉबवेतन (प्रति वर्ष)
व्यापार विश्लेषक3-5 लाख रुपए 
मानव संसाधन प्रबंधक4-7 लाख रुपए 
डिजिटल मार्केटर 4.5-10 लाख रुपए 
वित्तीय मॉडलिंग सहयोगी5-15 लाख रुपए 
निवेश बैंकर9-15 लाख रुपए 
वित्तीय जोखिम प्रबंधक11-19 लाख रुपए 
FAQ’S 

प्रश्न→ बीकॉम के बाद सरकारी नौकरियां कौन कौन सी हैं?

उत्तर– Banking, Railway, Staff Selection Of Commission, Defence, Bank Manager, Bank Po, Bank Clerk, Ticket Collector, Loco Pilot, Railway Protection Force, Goods Guard, Income Tax Officer, Inspector etc….

प्रश्न→ बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन कौन हैं?

उत्तर– एकाउंटेंट, टैक्स सलाहकार, बैंकर, ऑडिटर, सलाहकार, वित्त सलाहकार, मार्केट रिसर्चर इत्यादि।

प्रश्न→ बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर– B.Com का फुल फॉर्म Bachelor of Commerce है, इसे हिंदी में वाणिज्य स्नातक कहा जाता है। B.Com 3 साल की स्नातक (Graduate) डिग्री है।

FINAL WORDS:–

यदि B.Com Ke Baad Government Job– बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब आप भी करना चाहते हैं तो इसके लिए बीकॉम करने के बाद कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करना होगा तैयारी करने के बाद गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको तय करना है कि गवर्नमेंट जॉब में आपको क्या करना है यानी कि कौन से क्षेत्र में जाना है बैंकिंग, रेलवे, डिफेंस, सिविल सर्विस तथा एसएससी इत्यादि इन क्षेत्रों में आप जिस में कैरियर बनाना चाहते हैं उस जॉब के लिए पूरे मेहनत और लगन के साथ तैयारी करने होंगे। 

जब सरकार के द्वारा इन क्षेत्रों में वैकेंसी निकालेगी उस समय इन वैकेंसीयों को अप्लाई करना है। अप्लाई करने के बाद उस वैकेंसी का परीक्षा लिया जाएगा उस परीक्षा में सफल होकर उनके सारे प्रक्रियाओं को पार करने के बाद आपको गवर्नमेंट सेक्टर में एक जॉब मिल जाएंगे।

B.Com Ke Baad Government Job | बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now