क्या रसिया मेडिकल कॉलेज फीस (Rassia Medical College Fees) के बारे में जानना चाहते हैं, अगर हां है तो इस लेख में बने रहिए क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले हैं कि रसिया मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है।
यदि आप भी रसिया से MBBS का कोर्स करना चाहते हैं, क्योंकि अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं या रूस से एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके मन में सवाल जरूर आएंगे।
कि रसिया मेडिकल की कॉलेज फीस होती है? हर व्यक्ति के मन में सवाल होते हैं जो विद्यार्थियों मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं जाहिर सी बात है कि विदेशों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है।
रूस देश हमारे भारतीय विद्यार्थियों के लिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए लोकप्रिय ऑप्शन में से एक है। अक्सर विद्यार्थियों सही जानकारी ना मिलने के कारण एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उपलब्ध इन ऑप्शनओं में से सही निर्णय नहीं ले पाते हैं।
वो लोग रसिया से Medical Course करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं सही जानकारी ना मिलने के कारण बल्कि वह लोग भारत से ही मेडिकल का कोर्स कर लेते हैं।जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत में MBBS कॉलेजों की सीट कम तथा फीस ज्यादा होने के कारण एडमिशन लेने में कठिन होती है।
हमारे इस वेबसाइट में एकदम सटीक जानकारी देने का कोशिश करता हूं, आपको यकीन दिला सकता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप लोगों को जानकारी हो जाएंगे की रूस के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करनी पर खर्च कितनी होती है।
अब बताने जा रहे हैं कि रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है (Rassia Medical College Fees Kitni Hoti Hai) इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है (Rassia Medical College Fees Kitni Hoti Hai)
रसिया मेडिकल कॉलेज की फीस की बात किया जाए तो लगभग 3,50,000 से लेकर 5,00,000 तक प्रति वर्ष खर्च हो सकती है। यह सिर्फ कॉलेज फीस है इसके अलावा छात्रावास फीस भी अलग से लगेंगे।
जैसे भारत में अलग-अलग कॉलेजों में MBBS की Fees अलग-अलग होती है, वैसे ही Russia में भी MBBS की ट्यूशन Fees अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है। लेकिन भारत की प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस के जैसा अधिक नहीं होते हैं और यहां रूस में MBBS Course की Fees कम होते हैं।
भारत की तुलना में रूस (Rassia) में की फीस कम होती है। और एक खास बात है रूसी सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, जिससे कि हमारे देश के विद्यार्थियों को रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करना सस्ता होता है।
रसिया में एमबीबीएस की ट्यूशन फीस कितनी होती है (Tuition Fees / MBBS Fees in Russia)
रसिया में एमबीबीएस की ट्यूशन फीस की बात किया जाए तो 6 सालों में मोटा मोटी लगभग ₹25,00,000 खर्चा हो सकते हैं। MBBS की Tuition औसतन Fees की बात करें तो 4,20,000रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से खर्च हो सकते हैं। यदि न्यूनतम औसतन फीस की बात करें तो ₹20,00,000 खर्च होंगे।
रसिया में एमबीबीएस कॉलेजों की वार्षिक भी में ट्यूशन फी, हॉस्टल से तथा स्वास्थ्य बीमा जैसे इत्यादि शामिल होते हैं यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का किराया भी कम होते हैं, इसमें आपलोगों को बता दूं कि भोजन तथा व्यक्तिगत खर्च शामिल नहीं होते हैं।
रसिया में रहने का खर्चा कितना होता है? (Cost of Living in Rassia)
रसिया में रहने का खर्च की बात किया जाए तो लगभग भारत देश के जैसे ही है। रसिया में रहने का लगभग 15 से ₹20,000 प्रति महीने क्योंकि इसमें आपका खाना पीना तथा कुछ व्यक्तिगत खर्च शामिल होंगे।
इन 6 सालों में आपका कुल खर्च लगभग 10 से 15 लाख रुपए खर्च होंगे। यानी कि कुल मिलाकर बात किया जाए तो रसिया में एमबीबीएस पूरा कोर्स करने में लगभग 35 से 40 लाख रुपए खर्च हो जाएंगे।
1. | सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस |
2. | बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज |
3. | एएनएम की सैलरी कितनी होती है? |
4. | जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? |
FAQ’S : रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है (Rassia Medical College Fees Kitni Hoti Hai)
Q.1 रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है?
Ans- लगभग 30 से 40 लाख रुपए रसिया मेडिकल कॉलेज की फीस होती है।
Q.2 रसिया में एमबीबीएस की ट्यूशन फीस कितनी होती है?
Ans- टोटल 25,00,000 से 30,00,000 रुपए फीस होती है।
Q.3 एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans- MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery होता है।
FINAL WORDS: रसिया मेडिकल कॉलेज फीस
तो साथियों उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को जानकारी मिल चुका है कि रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है (Rassia Medical College Fees Kitni Hoti Hai) जो विद्यार्थियों विदेशों से यानी कि Rassia से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहता है, और एक डॉक्टर बनना चाहता है तो उन लोगों को एक अनुमान जानकारी प्राप्त हो गए।
यदि साथियों यह पोस्ट रसिया मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है (Russia Medical College Fees Kitni Hoti Hai) आपलोगों को पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी जानकारी हो।
डॉक्टर बनना आसान बात नहीं है, क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए पूरे लगन तथा धैर्य के साथ पढ़ाई करने होंगे तथा डॉक्टर बनने के लिए आपके पास फेस भी होने चाहिए तभी जाकर आप एक डॉक्टर बन सकते हैं।
डॉक्टर एक ऐसा पेशा है, की अच्छी सैलरी के साथ समाज में अच्छी इज्जत भी मिलेंगे। क्योंकि डॉक्टर एक भगवान का दूसरा रूप है, क्योंकि मरीजों की बीमारियों का उपचार करके मुक्त करते हैं एवं स्वस्थ व्यक्ति करने में डॉक्टर का बड़ा योगदान होता है।
अंत में एक बात कहना चाहूंगा की यदि डॉक्टर बनने की सोच रहे हैं तो दिमाग में एक चीज मत रखिए हमें सिर्फ पैसा ही कमाना है, क्योंकि आपको पहले ही बता चुका हूं कि डॉक्टर एक भगवान का दूसरा रूप है इसीलिए हमेशा मरीजों की सेवा करने की सोच रखें।
यदि वाकई में हमारा पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे तथा हो सके तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी शेयर कर दें जैसे कि फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, टि्वटर इत्यादि।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।