आज हम जानेंगे पायलट का कोर्स कितने साल का होता है (Pilot Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai) यदि आपका भी सपना है की एक पायलट का कोर्स करके पायलट बनने का तो इस लेख में बने रहिए क्योंकि पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यदि पायलट की पढ़ाई करें तो पायलट की पढ़ाई कितने साल की होती है? (Pilot Course Duration In Hindi) यानी कि पायलट कोर्स कि अवधि कितनी होती हैं इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
जब हमलोग बचपन में हमारे ऊपर कोई हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज पार होते हुए देखते थे तब हमारे मन में भी सपना होता था कि हम बड़े होकर एक पायलट बनेंगे। मैं बताना चाहूंगा कि पायलट बनना हर किसी की बस की बात नहीं होती हैं।
क्योंकि पायलट का कोर्स करने के लिए काफी ज्यादा फीस भरनी पड़ती है, और दूसरा तरीका है कंपटीशन एग्जाम एनडी की परीक्षाओं को पास करके एक पायलट बन सकते हैं।
पायलट का कोर्स कितने साल का होता है (Pilot Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai) अब बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Pilot का कोर्स कितने साल का होता है?
भारत में पायलट कोर्स की अवधि यानी कि पायलट बनने के लिए लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है। वोही अगर बात किया जाए विदेश में तो पायलट बनने के लिए अवधि 1 साल लगता है।
आशा करता हूं कि आपके सवालों का जवाब मिल चुका है। पायलट की पढ़ाई कितने साल की होती है?
Pilot बनने में कितना समय लगता है, पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?
- फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा पायलट बनने के लिए सबसे पहले।
- उन्हीं फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा जिस फ्लाइंग क्लब में भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त दी है।
- इसके बाद स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।
- पायलट बनने के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम शामिल होना है।
- और इस एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई करना है तभी जाकर ट्रेनिंग कर सकते हैं।
- ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद आप एक पायलट बन सकते हैं इन सभी प्रक्रियाओं को पूरी होने में लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लग जाते हैं।
पायलट कोर्स की अवधि कितनी होती हैं?
यदि आप पायलट कोर्स में ट्रेनिंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो प्राइवेट पायलट लाइसेंस (Private Pilot License) लेने के लिए इसकी अवधि 1 साल की ट्रेनिंग होती है जिसमें की 40 से 60 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग होती है।
कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial Pilot License) लेने के लिए इसकी अवधि 3 साल की होती है जिसमें की 200 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग (Flying Training) होती है।
पायलट के बारे में कुछ मुख्य बातें
प्रवेश परीक्षा | NDA परीक्षा |
योग्यता | 10+2 Science (PCM)/ Commerce |
लाइसेंस (CPL) | लाइसेंस कमर्शियल पायलट |
वेतन | 2 लाख से 5 लाख |
पायलट ट्रेनिंग कोर्स की फीस | 15 लाख से 20 लाख रु. (लगभग) |
Pilot क्या होता है? (What is Pilot in Hindi)
जैसा कि हमने ऊपर में जाना कि पायलट का कोर्स कितने साल का होता है (Pilot Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai) अब हम बताने जा रहे हैं कि पायलट क्या होता है? (What is Pilot in Hindi). पायलट को सीधा शब्दों में कहें तो पायलट एक ऑफिसर होता है।
जिसे Air Crew Officer कहते हैं जोकि विमान की उड़ान को नियंत्रण एवं संचालन करते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग जानते हैं कि हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज उड़ाने वाली को ही पायलट कहते हैं।
MUST READS:-
- बी फार्मा कितने साल का होता है?
- डी फार्मा कितने साल का होता है?
- एमबीबीएस का कोर्स कितने साल का होता है?
- बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है (Pilot Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai)
पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है (Pilot Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai) तो बता दें कि पायलट बनने के लिए कई चीजों का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम दसवीं की पढ़ाई पूरी करें।
- 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम लें।
- Science Stream में PCM ग्रुप (Physics, Chemistry, Mathematics) को चुनना होगा।
- 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।
- इंग्लिश भाषा की पकड़ अच्छी तरह से बनाएं और मजबूत करें।
इसके अलावा भी कई सारे बिंदु है, लेकिन हमने कुछ मुख्य बिंदुओं के बारे में चर्चा किया है।
पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
पायलट बनने के लिए योग्यता निम्न है, जोकि हमने नीचे उल्लेख किया है:-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास करनी होगी साइंस स्ट्रीम से।
- जिसमें की 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।
- पायलट बनने के लिए पूरी तरह से फिजिकली फिट होना चाहिए।
- उम्मीदवारों की आंखें बिल्कुल पर फिट होनी चाहिए।
FAQ’S:–
Q 1. पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?
Ans» पायलट बनने के लिए कोर्स की अवधि (Pilot Course Duration) के बाद किया जाए तो लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लग सकते हैं।
Q 2. पायलट की सैलरी कितनी होती है?
Ans» पायलट बनने के बाद सैलरी की बात किया जाए तो लगभग 2 लाख से 5 लाख रुपए मिलते हैं।
Q 3. पायलट की फीस कितनी होती है?
Ans» पायलट कोर्स को करने के लिए फीस की बात किया जाए तो लगभग 15 लाख से 20 लाख रु. खर्चा हो सकती हैं।
FINAL WORDS:-
इस आर्टिकल में बताया गया है कि पायलट का कोर्स कितने साल का होता है – Pilot Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai तो साथियों यह पोस्ट आपको कैसा लगा?
पायलट का कोर्स कितने साल का होता है इस आर्टिकल से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि दोस्तों पायलट बनने के लिए कोर्स की अवधि कितनी होती है इसके बारे में आपलोगों को पूरी जानकारी मिल चुके है इस आर्टिकल के माध्यम से एकदम सरलता भाषा में बताया गया।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।