फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस: इन कॉलेजों से कम पैसे से फैशन डिज़ाइन कोर्स कर सकते है

Rate this post

इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं की फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस (Fashion Designing Course Fees) कितनी होती है इसके बारे में हम पूरी जानकारी देने जा रहे हैं अगर अभी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास तौर पर आपके लिए है क्योंकि काफी ज्यादा आपको जानकारी मिलने वाली है 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा करियर का क्षेत्र है जिसमें की आपको काफी सारे पैसे के साथ पापुलैरिटी भी मिलती है वर्तमान समय में बात करें तो अधिकतर लोगों को मशहूर होने का काफी शौक है।

यदि आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेते हैं तो मशहूर के साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं इस क्षेत्र में आपके अंदर क्रिएटिव एवं यूनिक थिंकिंग होने चाहिए।

क्योंकि फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में ड्रेस से लेकर बैक तक, जूते से लेकर चप्पल तक जिसमें की आपको काफी सारे चीजों को डिजाइन करना होता है। और भी एकदम यूनिक डिजाइन एक ऐसा डिजाइन जोकि पहले से मार्केट में उपलब्ध न हो। 

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में आपको काफी सारे चीजों के बारे में सिखाया जाता है जैसे की School Bag design, Bag Design, School Bag Design, Bag Design, Beautiful Dress Designs , Latest Dress Designs इसके अलावा भी कई सारे चीजों के बारे में सिखाया एवं पढ़ाया जाता है।

हम आपको बताने जा रहे हैं कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस (Fashion Designing Course Fees) होती है इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप शिक्षा परिवार 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस (Fashion Designing Course Fees)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस की बात करें तो औसतन लगभग ₹20,000 से लेकर ₹5,00,000 तक सालाना तक फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस हो सकती है। यह फीस डिप्लोमा कोर्स के लिए है।

यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स से बैचलर डिग्री की कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी फीस लगभग 1 लाख से लेक 6 से 7 लख रुपए तक फीस हो सकती है। 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए सभी कॉलेजों में फीस अलग-अलग होती है यह फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है आप कहां से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं एवं उस कॉलेज की फैसिलिटी क्या-क्या है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स काफी सारे चीजों पर निर्भर करता है।

कॉलेजों के नाम फैशन डिज़ाइनर 
Fashion Designing Fees Online455 से 15,000 तक रुपये  
Fashion Designing Fees (Certifications)5,000 से 5,00,000 तक रुपये
Fashion Designing Fees (Bachelors)10,000 से 5,45,400 तक रुपये
Fashion Designing Fees (Masters)10,000 से 5,18,000 तक रुपये
Diploma in Fashion Designing Fees6,600 से 3,00,000 तक रुपये

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस (Fashion Designing Course Fees Kitni Hoti Hai)

कोर्स का नामवार्षिक शुल्क (लगभग)
Advance Certification in Fashion Design80,000 से 1.3 लाख रुपये
Advanced Diploma in Fashion Design and Management90,000 तक रुपये
B.A. in Fashion Design30,000 से 2 लाख तक रुपये
B.Design in Fashion1.15 से 1.20 लाख तक रुपये
B.Sc. in Fashion and Apparel Designing20,000 से 40,000 तक रुपये
B.Sc. in Fashion Design20,000 से 40,000 तक रुपये
Bachelors of Fashion Design3.12 लाख तक रुपये
Certificate Course in Fashion Designing14,000 से  60,000 रुपये
Computer-Aided Diploma in Fashion Designing75,000 तक रुपये
Diploma In Fashion Design60,000 से  80,000 तक रुपये
Diploma in Fashion Design & Merchandising40,000 से 90,000 रुपये
M. Design in Fashion & Textiles97,000 से 1.39 लाख तक रुपये
M.A. in Fashion Design1.63 लाख तक रुपये
M.Sc. in Fashion Designing1.19 लाख तक रुपये
Masters of Fashion Management3.12 लाख तक रुपये
P.G. Diploma in Fashion Design60,000 से 90,000 रुपये

Top Colleges Fashion Designing Course Fees

CollegesFees
Amity School of Fashion Technology, Noida7,56,000 रुपये
NIFT Kolkata11,09,000 रुपये
Pearl Academy, Delhi23,88,000 रुपये
Pearl Academy, Jaipur19,59,000 रुपये
Symbiosis Institute of Design, Pune16,20,000 रुपये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now