जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए: 11वीं/12वीं में कोनसा सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए जानिए 

Rate this post

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Judge Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye).

जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए

वर्तमान समय में लॉ का क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए मुख्य एवं अच्छा विकलप माना जा रहा है, क्योंकि12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स लॉ के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए जा रहे हैं। 

भारत में एक जज बनने के लिए आपको कौन-सा कोर्स करना होगा? जिससे कि लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बना पाए इस फील्ड को सबसे उंचे एवं प्रतिष्ठ पदों की सूची में शामिल है।

एक जज बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है तथा कौन-कौन से विषय को लेना होता है इस लेख मेंहम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे की एक जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

जज बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Judge Banne Ke Liye Kaun Sa Subject Lena Chahiye)

जज बनने के लिए सब्जेक्ट निम्नलिखित लेना चाहिए जैसे की बैचलर ऑफ लॉ (LLB), कानून में कला स्नातक (B.A LLB), Bachelor of Commerce in Law (B.COM LLB), कानून में विज्ञान स्नातक (B.Sc LLB), कानून में Bachelor of Business Administration (BBA LLB) यह सब सब्जेक्ट लेना चाहिए।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

एक जज बनने के लिए आपको स्नातक स्तर पर एकमात्र विषय लॉ (Law Subject) लेना होगा। 

बैचलर ऑफ लॉ (LLB)
कानून में कला स्नातक (BA LLB)
Bachelor of Commerce in Law (BCOM LLB)
कानून में विज्ञान स्नातक (BSc LLB)
कानून में Bachelor of Business Administration (BBA LLB)
Join TelegramShiksha Pariwar

MUST READS:–

जज बनने के लिए सब्जेक्ट (Judge Banne Ke Liye Subject)

जज बनने के लिए सब्जेक्ट निम्नलिखित हैं जो कि नीचे बताए गए हैं:–

  • लॉ (Law)
  • पॉलिटिकल साइंस (Political Science)
  • सोशियोलॉजी (Sociology)
  • इंग्लिश (English)
  • साइकोलॉजी (Psychology)
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration)
  • हिस्ट्री (History)
  • इकोनॉमिक्स (Economics

11वीं या 12वीं में कोनसा सब्जेक्ट लें जज बनने के लिए 

अधिकतर छात्रों के मन में प्रश्न होते हैं कि 11वीं कक्षा में जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए आप अपने रुचि के अनुसार सब्जेक्ट्स का चयन कर सकते हैं आपको जिस स्ट्रीम में रुचि है उस स्ट्रीम को लेकर 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई पूरी करना चाहिए।

  • Arts
  • Science
  • Commerce

जज बनने के लिए क्या करें? (Judge Banne Ke Liye Kya Kare)

जज बनने के लिए क्या करना होगा आपको नीचे बताए गए:–

  • Judge बनने के लिए 12वीं में 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।
  • 12वीं कक्षा के बाद लॉ सब्जेक्ट से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
  • लोक की डिग्री की अवधि 3 साल की होती है।
  • इसके बाद Judicial Service Exam देने होंगे।
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद Judicial मजिस्ट्रेट बन सकते हैं।
  • ऐसे करके आप जज बन सकते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now