Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IFS Post List In Hindi

5/5 - (2 votes)

क्या दोस्तों आप भी आईएफएस में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IFS Post List In Hindi) तो सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि मैं इसी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं।

यदि आपके मन में भी सवाल है कि आई एफ एस में कितने पद होते हैं या Ifs में कौन कौन से पद है (Ifs post details in hindi) आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है तथा इससे संबंधित कई सारे सवालों के बारे में जानने वाले हैं।

Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IFS Post List In Hindi 2022

आईएफएस (IFS) का पोस्ट आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) से बड़ा होता है। इन सब का चयन UPSC के तहत आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा की जाती है।

आई एफ एस यानी कि फॉरेन सर्विस ऑफीसर जिसका मतलब भारतीय विदेश सेवा होता है। फॉरेन सर्विस ऑफीसर का जो पोस्ट है यह केंद्र सरकार के अधीन होता है इनका पोस्ट भारत के सर्वोच्च पदों में से एक है।

अगर आप भी चाहते हैं कि ट्रैवल के साथ अच्छी खासी सैलरी भी कमाए तो आई एफ एस का जॉब बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इन्हें विदेश यात्रा करने का अवसर मिलते ही रहते हैं। 

तो चलिए जानते हैं कि आईएफएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IFS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 24 सेवाओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन करते हैं जैसे कि IFS, IAS, IPS, IRS इत्यादि।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

IFS Officer जो है इनका काम देश के बाहर रहकर प्रतिनिधित्व करना होता है, वोही यदि आईएएस ऑफिसर की बात किया जाए तो यह देश के अंदर करता है। 

चलिए शुरू करते हैं बिना समय गवाहते हुए की Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IFS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) अंत तक बने रहिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए।

Ifs में कौन कौन सी Post होती है?

UPSC के अंतर्गत IFS का पोस्ट आते हैं और आईएफसी के पोस्ट में कई सारे नाम है:-

  • Additional Secretary
  • Attaché
  • Ambassador
  • Counselor
  • Counselor Director
  • Deputy Secretary
  • Foreign Secretary
  • Joint Secretary
  • Language Trainee
  • Secretary
  • Minister

Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IFS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) इसके बारे में पता लग गया अब जानने वाले की IFS का फुल फॉर्म क्या होता है, आई एफ एस ऑफिसर क्या होता है?

MUST READ:- पीसीएस ऑफीसर कौन होता बनें?

IFS का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईएफएस का फुल फॉर्म Indian Foreign Service होता है, जिसे हिंदी में “भारतीय विदेश सेवा” होता है। आईएफएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कठिन मेहनत करना होता हैं।

क्योंकि जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं यूपीएससी का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसी परीक्षा के द्वार हाय एस आईपीएस आईएफएस इत्यादि जैसे पोस्टों की नियुक्ति करते हैं।

अब जानने वाले हैं कि आई एफ एस ऑफिसर क्या होता है? आई एफ एस ऑफिसर के नाम से जानते हैं  भारतीय विदेश सेवा। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के कामों को संभालने के लिए एक विशेष सर्विस का निर्माण किया गया है इसी को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के नाम से जाना जाता है आय एफ एस यानी कि भारतीय विदेश सेवा सेंट्रल का भाग है।

MORE READ:–

आई एफ एस ऑफिसर कैसे बनते हैं (IFS Officer Kaise Bane)

आई एफ एस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो निम्न स्टेपों को फॉलो करना होगा जोकि हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है:–

  1. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी।
  2. IFS (Indian Foreign Service) के लिए आवेदन करना होगा।
  3. UPSC यानी कि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा फॉरेन सर्विस ऑफीसर की वैकेंसी निकाली जाती है। इस आवेदन करना पड़ता है।
  4. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा देने होते हैं जिसमें की लिखित परीक्षा होते हैं।
  5. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद मेन्स परीक्षा के लिए योग्य होते हैं।
  6. जब मुख्य परीक्षा पास करते हैं तभी जाकर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  7. अब ट्रेनिंग करना पड़ता है जैसे ही ट्रेनिंग पूरी हो जाती है उसके बाद फॉरेन सर्विस ऑफीसर पोस्ट के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

IFS ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

IFS विभाग में नौकरी करने के लिए आईएफएस ऑफिसर का कई सारे पद होते हैं आईएफएस विभाग के लिए योग्यताएं निम्न है:–

  1. सबसे पहले भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आई एफ एस ऑफिसर बनने के लिए किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  3. प्रयासों की सीमा लिमिट में है इन्हीं लिमिट के अंदर में परीक्षा को पास करना होगा।
  4. आईएफएस बनने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष के बीच में होने चाहिए।

IFS की सैलरी कितनी होती है? (IFS Officer ki Salary Kitni Hoti Hai)

IFS की सैलरी कितनी होती है: IFS ऑफिसर की सैलरी लगभग 50,000 रूपये से 60,000 रूपये प्रति महीने मिलते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव पड़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

आई एफ एस की सैलरी अच्छी खासी मिलती है तथा इसके अलावा कई सारे सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं जैसे कि आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, पेंशन इत्यादि।

MUST READ:-

1.एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
2.Gnm की सैलरी कितनी होती है?
3.नर्स की सैलरी कितनी होती है?
Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IFS Post List In Hindi 2022

IFS बनने के लिए इंग्लिश जरूरी है क्या?

जी हां थोड़ा बहुत जरूरी है, क्योंकि यूपीएससी की परीक्षाओं को पास करने के लिए इंग्लिश विषय की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। 

यदि कोई व्यक्ति किसी काम के बारे में कुछ बोल रहे हैं या कुछ कहना चाह रहे हैं तो उसे समझा सको कि सामने वाले क्या बोलना चाह रहे हैं। या आपसे क्या सवाल पूछ रहे हैं इसका जवाब आप अंग्रेजी में दे सकते हो।

IFS का कोर्स कितने साल का होता है?

आप लोगों को सबसे पहले मैं बता दूं कि आई एफ एस कोई कोर्स नहीं है बल्कि यह एक पोस्ट है जो कि यूपीएससी के अंतर्गत आते हैं। 

इस कोर्स की अवधि सीमित नहीं है क्योंकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको तैयारी करने में कितना समय लगता है।

सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता ही है। जब आप लोग स्नातक की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया हो तभी से स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी का भी तैयारी करना शुरू कर दें ताकि 2 से 3 सालों के अंदर आप की तैयारी हो जाए।

FAQ’S

प्रश्न 1Ifs में कौन कौन सी पद होती है?

उत्तर→ Ambassador, Additional Secretary, Counselor, Secretary, Language Trainee etc.

प्रश्न 2IFS की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर→ IFS ऑफिसर की सैलरी लगभग 50,000 रूपये से 60,000 रूपये प्रति महीने मिलते हैं।

प्रश्न 3 IFS ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं?

उत्तर→ किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

FINAL WORDS:→

आईएफएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IFS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आशा करता हूं कि आप लोगों को जानकारी मिल चुके है।

IFS Post Details In Hindi यदि इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं। आईएफएस का पोस्ट उच्च स्तर का पोस्ट है जैसे कि आईएएस, आईपीएस ऑफिसर होते हैं वैसे ही IFS का पोस्ट भी होते हैं।

Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IFS Post List In Hindi 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now