सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता | CDS वालों के लिए खुशखबरी आप भी शामिल हो सकते हैं

4/5 - (1 vote)

आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता (CDS Exam Ke Liye Qualification), सीडीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा कितनी होती है।

सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता

यदि आप भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद भारतीय सैनिक जैसे जल सेना, वायु सेवा और थल सेना में जॉब पाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता जानना अति आवश्यक होता है।

सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता (CDS Exam Ke Liye Qualification)

सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता नीचे इस प्रकार से दर्शाए गए हैं:–

  1. किसी भी मानता यूनिवर्सिटी / संस्था से बैचलर डिग्री में मान्यता प्राप्त होने चाहिए।
  2. कैंडिडेट की उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर के 24 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए।
  3. कैंडिडेट भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  4. अलग-अलग पोस्ट के लिए कैंडिडेट की योग्यता अलग-अलग होती है।

सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता पाठ्यक्रम विवरण

सीडीएस के अंतर्गत पोस्टसीडीएस परीक्षा योग्यता
वायु सेवा12वीं कक्षा (PCB) + बीई (BE) / बीटेक (Btech) होनी चाहिए।
थल सेनास्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
नौ सेनाबीई (BE) / (बीटेक) B.Tech होनी चाहिए।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमीकोई भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
टेलीग्राम ग्रुपशिक्षा परिवार

नोट:- CDS एग्जाम में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री में प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए।

भारतीय सैन्य अकादमी (I.M.A) के लिए

भारतीय सैन्य अकादमी (I.M.A) में जाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / यूनिवर्सिटी से कोई भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) में मान्यता प्राप्त होना चाहिए। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Indian Naval Academy (भारतीय नौसेना अकादमी) के लिए

भारतीय नौसेना अकादमी में जाने के लिए कैंडिडेट को

बीई (BE) / (बीटेक) B.Tech यानी की इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering Degree) में प्रमाणित होना चाहिए।

Air Force Academy (वायु सेना अकादमी) के लिए

भारतीय वायु सेना के लिए पात्रता निम्नलिखित है:–

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा पीसीएम (PCM) से और स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री (B.E) होनी चाहिए।
MUST READS–
  1. नीट एग्जाम के लिए योग्यता
  2. एएनएम के लिए योग्यता
  3. एमबीए करने के लिए योग्यता
  4. एयरफोर्स के लिए योग्यता
  5. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता

सी डी एस के लिए आयु-सीमा (CDS Ke Liye Age Limit)

सी डी एस के लिए आयु-सीमा निम्न प्रकार से है:–

  1. सीडीएस परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए।
  2. सीडीएस परीक्षा में अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग उम्र सिमा निर्धारित की गई है।

पुरुष कैंडिडेट के लिए इंडियन CDS आयु सीमा पाठ्यक्रम विवरण 

पदनिर्धारित उम्र सीमा
एयर फोर्स एकेडमी20 से 24 वर्ष
मिलिटरी एकेडमी19 से 24 वर्ष
इंडियन नेवल एकेडमी19 से 22 वर्ष
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी20 से 25 वर्ष

महिला कैंडिडेट के लिए CDS आयु सीमा पाठ्यक्रम विवरण

पदनिर्धारित उम्र सीमा
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी19 से 25 वर्ष

सीडीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

सीडीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से दर्शाए गए हैं जो के नीचे कुछ इस प्रकार से हैं:–

पदसीडीएस पात्रतानिर्धारित आयु सीमा
एयर फोर्स एकेडमी12वीं कक्षा (PCB) + बीई (BE) / बीटेक (Btech) होनी चाहिए।20 से 24 वर्ष
मिलिटरी एकेडमीस्नातक की डिग्री होनी चाहिए।19 से 24 वर्ष
इंडियन नेवल एकेडमीबीई (BE) / (बीटेक) B.Tech होनी चाहिए।19 से 22 वर्ष
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमीकोई भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।20 से 25 वर्ष

महिला के लिए सीडीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

पदसीडीएस पात्रतानिर्धारित आयु सीमा
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमीकोई भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।19 से 25 वर्ष

FAQ’S:–

प्रश्न. सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता?

उत्तर- सीडीएस परीक्षा के लिए स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त होने चाहिए साथ ही अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड होनी चाहिए।

प्रश्न. CDS के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर- CDS के लिए आयु सीमा न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष साथ ही अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है।

प्रश्न. सीडीएस में हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर- सीडीएस में हाइट 157 सेंटीमीटर तथा महिला कैंडिडेट के लिए 152 सेंटीमीटर की होनी चाहिए साथ ही कैंडिडेट के वर्ग के अनुसार ऊंचाई में भी छूट दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now