सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है | CGPSC Main Kaun Kaun Si Post Hoti Hai

4.3/5 - (7 votes)

क्या साथियों आपलोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं एवं सीजीपीएससी (CGPSC) के पदों में जॉब करना चाहते हैं एवं इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है (CGPSC main kaun kaun si post hoti hai).

सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है | CGPSC main kaun kaun si post hoti hai
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC)

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) एक आधिकारिक संस्था है, जोकि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अपनी सेवाएं देने वाले अलग अलग प्रशासनिक पदों (सिविल सेवाओं) में भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाता है।

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि सीजीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है (CGPSC Post List In Hindi), सीजीपीएससी का मतलब क्या होता है? (CGPSC Full Form In Hindi), सीजीपीएससी से क्या बनते है? (CGPSC Se Kya Ban Sakte Hai)

CGPSC के लिए योग्यता (CGPSC Qualification Details In Hindi), CGPSC के लिए आयु सीमा (CGPSC Ke Liye Age Limit Kya Hona Chahiye), सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है? (CGPSC Ki Salary Kitni Hoti Hai).

सीजीपीएससी से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी CGPSC में कौन-कौन सी जॉब होती है या पोस्ट डीटेल्स,(CGPSC Post Details In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में बनें रहिए।

सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है (CGPSC Main Kaun Kaun Si Post Hoti Hai)

आइए अब जानेंगे कि CG PSC में कौन कौन से पद होते हैं? (CGPSC Post List In Hindi) तो आपलोगों को बता दूं कि CGPSC में कई सारे पोस्ट (Post) होते हैं, उन पोस्टों की सूची निम्नलिखित हैं:-

  • डीएसपी
  • डिप्टी कलेक्टर
  • लेखा अधिकारी
  • खाद्य अधिकारी
  • सहायक जेल अधिकारी
  • जिला आबकारी अधिकारी
  • मुख्य नगर अधिकारी 
  • राज्य कर सहायक आयुक्त
  • सहायक सहकारी निरीक्षक
  • नायब तहसीलदार 
  • सहायक रजिस्टर
  • उप रजिस्टर
  • सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग)
  • सहायक निदेशक (आदिवासी विभाग)
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी
  • छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सेवा
  • आबकारी उप निरीक्षक

सीजीपीएससी का मतलब क्या होता है? (CGPSC Full Form In Hindi)

ज्यादातर विद्यार्थियों को CGPSC का मतलब नहीं पाता होता है कई सारे लोग यह भी सवाल करते हैं कि CGPSC का पुरा नाम (CGPSC Full Form In Hindi) तो में उनलोगों को बता दूं कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) होता है। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ये जो संस्था है SSC के परीक्षाओं को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित कराया जाता है।

अगर आपलोग इस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपलोगों के लिए कई सारे जॉब के विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि :- डीएसपी (DSP), एसडीएम (SDM), नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar) इत्यादि इन पोस्टों पर जॉब कर अपना करियर बना सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति करना होता है। जोकि हमारे संविधान के अनुच्छेद 315 से 323 के आधार पर किया जाता है। 

जोकि अक्सर विद्यार्थियां सवाल करते हैं कि सीजीपीएससी की नियुक्ति एवं प्रमोशन कैसे की जाती है तो उनलोगों को बता दूं कि इसी एग्जाम के द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रशासन के अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रमोशन को किया जाता है। 

चलिए अब जानेंगे कि सीजीपीएससी से क्या बनते है? (CGPSC Se Kya Ban Sakte Hai).

सीजीपीएससी से क्या बनते है? (CGPSC Se Kya Ban Sakte Hai)

बहुत सारे लोगों के मन में यह भी सवाल होते हैं कि सीजीपीएससी से क्या क्या बनते है? (CGPSC Se Kya Ban Sakte Hai) राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षाओं को आयोजित किए जाते हैं जो लोग इस परीक्षा को क्लियर करते हैं।

वो लोग ब्लाग विकास अधिकारी (BDO), क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), डिप्टी कलेक्टर (DC), सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), सहायक कमिश्नर, जेल सुप्रीटेन्डेंट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी इत्यादि ऑफिसर बन सकते हैं।

CGPSC के लिए योग्यता (CGPSC Qualification Details In Hindi)

सीजीपीएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए:-

  1. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में आवेदन करने के लिए
  2. भारत सरकार के द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए।
  3. किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

CGPSC के लिए आयु सीमा (CGPSC Ke Liye Age Limit Kya Hona Chahiye)

अब जानेंगे कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए:-

  1. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) के फॉर्म को आवेदन करने के लिए कम से कम 21 वर्ष होने चाहिए।
  2. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होने चाहिए।
  3. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को गवर्नमेंट के मापदंड के अनुसार आयु (Age) में छूट दी जाती है।

सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है? (CGPSC Ki Salary Kitni Hoti Hai)

चलिए देखते हैं कि सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है, जब आपलोग सीजीपीएससी के ऑफिसर बन जाते हैं, तब चयनित उम्मीदवारों को औसतन वेतन (Salary) लेवल 12 के अनुसार के 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।

पद के नाम एवं सैलरी की सूची (CGPSC Post List and Salary)

जैसे कि हम सभी लोग जानें की छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में कई सारे पद होते हैं। अब जानेंगे उन पदों के नाम के साथ-साथ सैलरी के बारे में भी देखेंगे‌।

 पद का नाम (CGPSC Post List And Salary In Hindi)वेतन (CGPSC Jobs Salary)
1.    डिप्टी कलेक्टर     56,100 रु. (लेवल – 12)
2.    डीएसपी     56,100 रु. (लेवल – 12)
3.  लेखा अधिकारी     56,100 रु. (लेवल – 12)
4.  खाद्य अधिकारी     56,100 रु. (लेवल – 12)
5.  राज्य कर सहायक आयुक्त     56,100 रु. (लेवल – 12)
6.  जिला आबकारी अधिकारी     56,100 रु. (लेवल – 12)
7.  सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग)    56,100 रु. (लेवल – 12)
8.  सहायक निदेशक (आदिवासी विभाग)    56,100 रु. (लेवल – 12)
9.  सहायक रजिस्टर     56,100 रु. (लेवल – 12)
Table 1.
10.मुख्य नगर अधिकारी (ख)56,100 रु. (लेवल12)
11. मुख्य नगर अधिकारी (जी)38,100 रु. (लेवल9)
12.  बाल विकास परियोजना अधिकारी 38,100 रु. (लेवल9)
13.  छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सेवा 38,100 रु. (लेवल9)
14.  Nayab Tahasildar 35,400 रु. (लेवल8)
15.  आबकारी उप निरीक्षक 28,700 रु. (लेवल7)
16.  उप रजिस्टर 28,700 रु. (लेवल7)
17.  सहायक सहकारी निरीक्षक28,700 रु. (लेवल7)
18.  सहायक जेल अधिकारी 25,300 रु. (लेवल6)
Table 2.

सीजीपीएससी में कितने चरणों में परीक्षा होते हैं? (CGPSC main kitne exam hote hai)

यह एग्जाम मुख्यतः तीन चरणों में संपन्न होते है:-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

FAQ’S

Q.1 सीजीपीएससी क्या है?

Ans छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) यह एक संस्था है, जोकि SSC के परीक्षाओं को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित कराया जाता है।

Q.2 सीजीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

Ans ब्लाॅक विकास अधिकारी (BDO), क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), डिप्टी कलेक्टर (DC), सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), सहायक कमिश्नर, जेल सुप्रीटेन्डेंट इत्यादि।

Q.3 सीजीपीएससी में कितने पेपर होते हैं?

Ans कुल 8 पेपर होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 1 पेपर होते हैं एवं मुख्य पेपर में 7 पेपर होते हैं। 

इसे भी जरूर पढ़ें:-
→» एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?
अंतिम शब्द (Last Words):- सीजीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है (CGPSC Post Details In Hindi)

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) के लिए परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए » CGPSC की ऑफिसियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। 

अगर साथियों इस लेख सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है (CGPSC me kon kon si post hoti hai) से आपलोगों के मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा। और इस लेख से संबंधित आप लोगों के मन में कोई सुझाव हो तो हमें दे सकते हैं।

cgpsc post details

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now