SI की सैलरी कितनी होती है:  सब इंस्पेक्टर को कितनी मिलती है सैलरी एवं  अन्य लाभ क्या क्या मिलते है?

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस लेख में SI की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बताने वाले हैं।

SI की सैलरी कितनी होती है

एसआई यानी कि सब इंस्पेक्टर इन्हें दरोगा भी कहा जाता है वह अपने क्षेत्र के पब्लिक को सुरक्षा, तथा अपराध जैसे समस्याओं का जांच करके समाधान करता है।

एसआई का प्रमोशन उनके द्वारा किए गए कार्यकाल का अनुभव पर निर्भर करता है।

SI की सैलरी कितनी होती है (SI Ki Salary Kitni Hoti Hai)

एसआई (SI) कि सैलरी महीने कि शुरुआती में लगभग 40,000 से लेकर के लगभग 50,000 तक का होता है। 

इसके अलावा पदाधिकारी को अन्य सरकारी भक्तों की लाभ भी मिलते हैं अलग-अलग राज्यों के लिए मासिक वेतन अलग-अलग निर्धारित की होती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ऐसे में दिल्ली के एसआई पुलिस की मासिक वेतन उच्च होती है तथा बिहार पुलिस एसआई का मासिक वेतन लगभग 40,000 से लेकर के लगभग 60,000 के अंतर्गत होता है। 

जिसमें विभिन्न भत्ता जैसे – ट्रांसपोर्ट भत्ता, बेसिक पे, राशन मनी भत्ता, महंगाई भत्ता, वाहन भत्ता, मेडिकल और मकान किराया आदि भी दिए जाते हैं।

MUST READS:–

Rajasthan Police SI Salary

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी महीने कि लगभग 45,000 से लेकर के 50,000 तक की होती है इसके अलावा वाहन भत्ता, मकान किराया, महंगाई भत्ता , ट्रांसपोर्ट भत्ता आदछ की भी सुविधा दी जाती है।

MP SI Salary kitni hai

एमपी एसआई पुलिस की सैलरी महीने की शुरुआती में लगभग 35000 से लेकर के लगभग 50000 तक के हो सकते हैं साथ ही अन्य भत्ता जैसे – मकान किराया, ट्रांसपोर्ट भत्ता, महंगाई भत्ता, आदि का लाभ दिये जाते हैं।

Delhi Police SI Salary कितनी होती है?

दिल्ली एसआई पुलिस की मासिक वेतन लगभग 50000 से लेकर के लगभग 1 लाख तक का हो सकता है एक पुलिस सब इंस्पेक्टर कि इन हैंड मासिक वेतन लगभग 52000 तथा ग्रेड पे 4200 तक की हो सकती है। 

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी लगभग विभिन्न राज्य से कहीं अधिक होती है इसके अलावा सरकार के द्वारा विभिन्न भक्तों का लाभ दिया जाता है।

UP SI Salary Kitni hoti hai

यूपी एसआई की सैलरी महीने की लगभग 30,000 से लेकर के 80,000 के अंतर्गत होता है तथा इन हैंडेड सैलरी  लगभग 30,000 एवं 4200 के ग्रेड पे दिए जाते हैं इसके अलावा भी सरकार के द्वारा अन्य भक्तों का लाभ भी दिए जाते हैं।

सब इंस्पेक्टर (SI) की सैलरी

राज्य सैलरी
राजस्थानलगभग 45,000 से लेकर के 50,000
मध्य प्रदेशलगभग 35000 से लेकर के लगभग 50000
दिल्लीलगभग 50000 से लेकर के लगभग 1 लाख तक
उत्तर प्रदेशलगभग 30,000 से लेकर के 80,000 के अंतर्गत

सब इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल

पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद को काफी लोकप्रिय पद माना जाता है जो कि पुलिस विभाग में एक अहम भूमिका निभाते हैं एवं इसके ऊपर निम्नलिखित जिम्मेदारियां होती है जो कि इस प्रकार से हैं-

  • अपने क्षेत्र के कानून व्यवस्था को बनाए रखना।
  • एक थाने का भार संभालना।
  • इनके एरिया को सुरक्षित रखने का कार्य करता है।
  • आप रात मुक्त समाज बनाने के लिए कार्यरत रहना।
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर के ऊपर हर एक क्रीम एवं हर एक मामलों की जांच करना तथा न्याय दिलाना।
  • ऐसा ही प्रत्येक रात को समय-समय पर कास्ट।

FAQ’S

प्रश्न. SI की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर– पुलिस सब इंस्पेक्टर की मासिक वेतन लगभग 35000 से लेकर के लगभग 50000 तक का होता है जबकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग निर्धारित होता है।

प्रश्न. दरोगा की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर– दरोगा की शुरुआती में 1 महीना की सैलरी लगभग 40000 से लेकर के लगभग 50000 तक का हो सकता है साथ ही विभिन्न राज्य पर निर्भर होता है।

प्रश्न. दरोगा की पहचान क्या होती है?

उत्तर– दरोगा की पहचान वर्दी के दोनों ओर लगे दो दो स्टार होता है, जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

प्रश्न. 12वीं के बाद दरोगा कैसे बने ?

उत्तर– 12वीं के बाद दरोगा बनने के लिए उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री में मान्यता प्राप्त करना होगा इसके पश्चात दरोगा के लिए आयोजित परीक्षा में भाग लेना होगा। 

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now