नर्स की सैलरी कितनी होती है | Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai 

4.5/5 - (6 votes)

इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा कि नर्स की सैलरी कितनी होती है (Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai) इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तथा नर्सिंग कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है, सरकारी नर्स की कितनी सैलरी होती है, प्राइवेट नर्स की कितनी सैलरी होती है, Nurse के पदों के अनुसार सैलरी इन सभी के बारे में जानकारी दी गई है। 

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी काम करने से पहले हमलोग दो चीजों के बारे में सबसे पहले पता करते हमें काम क्या करना होगा एवं दूसरा हमें इस काम में वेतन कितने मिलेंगे। जब हमलोग वेतन के बारे में सुनते हैं तभी जाकर उस क्षेत्र में हमें काम करने के लिए मन लगता है।

नर्स की सैलरी कितनी होती है | Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai 2022 
नर्स की सैलरी कितनी होती है | Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai

साथियों में आपलोगों को बता दूं कि आज का जो आर्टिकल है, ये लड़कियों (Girls) एवं महिलाओं (Women) के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हमने बेहतरीन अवसर के बारे में जानेंगे।

हॉस्पिटल में नर्सों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए कई सारी अवसर उपलब्ध होते हैं। जितने भी सारे स्वास्थ्य विभाग होते हैं। चाहे वह Private हो या सरकारी लगभग सभी जगहों नर्सों के लिए महिलाओं या लड़कियों को ही चुना जाता है। 

आइए अब हमलोग जानेंगे कि नर्सिंग कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (Nursing course ke baad salary kitni milti hai) यानी कि यदि आप एक Nurse बन जाते हैं तो आप की वेतन कितनी होती है तो आइए विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नर्स की सैलरी कितनी होती है (Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai)

नर्स बनने के बाद उनकी सैलरी बात किया जाए तो औसतन 10,000 से 20,000 रुपए प्रति महीने मिलते हैं। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी काम करने से पहले हम लोग उनके सैलरी के बारे में पहले देखते हैं उसके बाद उनके कामों के बारे में जानते हैं वैसे ही जो लोग Nurse बनना चाहते है।

साथियों आपलोगों को मैं बता दूं कि नर्स की सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है यानी कि वह किस जगह पर नर्स का काम करती है, जहां पर वो काम करती है वह सरकारी या प्राइवेट है। यदि सरकारी है तो उनकी सैलरी ज्यादा मिल सकती है, परंतु प्राइवेट हॉस्पिटल होने पर उनकी सैलरी कम दी जाती है।

जैसे-जैसे नर्स का अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है यदि आप एक फ्रेशर हो और किसी हॉस्पिटल में काम करने के लिए जाते हो तो शुरुआती तौर पर आपकी सैलरी कुछ भी हो सकती है चाहे वह 10,000, 15000, 20000 इत्यादि कुछ भी हो सकती है। 

सरकारी नर्स की कितनी सैलरी होती है? (Government nurse ki salary kitni hoti hai)

जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि आज के समय पर सरकारी नौकरी का क्रेज कितना है चाहे कोई भी नौकरी क्यों ना हो पर सरकारी होना चाहिए। सरकारी नौकरी की एक खास बात यह होती है कि अच्छी सैलरी के साथ कई सारी सुविधा उपलब्ध होती है।

 चलिए आप देखेंगे कि सरकारी नर्स की कितनी सैलरी होती है? आपलोगों को बता दें कि सरकारी नर्स की सैलरी 15 हज़ार से लेकर 35 हज़ार तक प्रति महीने मिल सकते हैं। जो नर्स मिलिट्री सेवा में कार्यरत है उनकी वेतन ज्यादा होती है।

प्राइवेट नर्स की कितनी सैलरी होती है? (Private nurse ki salary kitni hoti hai)

ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल गूंजता है कि प्राइवेट नर्स की कितनी सैलरी होती है एक प्राइवेट नर्स की वेतन की बात किया जाए तो औसतन 10,000 से 15000 के बीच में प्रति महीने मिलते हैं।

जब आपकी एक्सपीरियंस हो जाती है तब इसकी सैलरी बढ़ सकती है। आज के समय पर नर्स का दौर काफी ज्यादा चल रही है। क्योंकि किसी भी हॉस्पिटलों में मरीजों की देखभाल के लिए नर्स ही करते हैं इसलिए अस्पतालों में नर्सों का अहम भूमिका होती है।

नर्स के पदों के अनुसार सैलरी 

अब हम लोग जानने वाले हैं कि सरकारी नर्सों की वेतन कितनी होती है पदों के अनुसार यानी कि सरकारी नर्सों में कई सारी पद होते हैं जैसे कि Staff Nurse, Assistant Nursing Superintendent, Nursing Superintendent, Chief Nursing Officer, Deputy Nursing Superintendent तो इनकी सैलरी कितनी होती है। नीचे में देख सकते हैं नर्सों के पदों के अनुसार सैलरी:–

1. Staff Nurse Salary

स्टाफ नर्स की सैलरी बात किया जाए तो मैं आप लोगों को बता दूं कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार स्टाफ नर्स की सैलरी लगभग 11,083 रुपये से 59,000 रुपये तक प्रति महीने सैलरी मिलते हैं।

2. Assistant Nursing Superintendent

असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट की सैलरी लगभग 8,416 रुपये से लेकर ₹1,00,000 तक Assistant Nursing Superintendent की सैलरी प्रति महीने मिलते हैं।

3. Deputy Nursing Superintendent

Deputy Nursing Superintendent यानी कि हमारे देश के उप नर्सिंग अधीक्षक की वेतन की बात किया जाए तो ₹23,300 से लेकर ₹1,27,500 प्रति महीने मिलते हैं यदि हम इनकी सालाना वेतन की बात करें तो 6.5 लाख रुपए वेतन मिलते हैं।

4. Nursing Superintendent

जब आप Nursing Superintendent बन जाते हैं यानी कि नर्सिंग अधीक्षक तो इनकी सैलरी लगभग 30,000 रुपए से लेकर ₹1,42,250 औसतन आपकी वेतन मिलते हैं।

5. Chief Nursing Officer

अब हम बात करने वाले हैं चीफ नर्सिंग ऑफिसर का सैलरी कितनी होती है तो आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि चीफ नर्सिंग ऑफिसर का सैलरी  लगभग एक ₹40,755 से लेकर ₹2,50,000 सैलरी मिलते हैं।

नर्स का फुल फॉर्म क्या है? (Nurse full form in hindi)

नर्स का फुल फॉर्म (NURSE Full Form in Hindi) Nobility, Utility, Responsibility, Sympathy, Efficiency होता है। जिसे हिंदी में इसका मतलब की श्रेष्ठता, उपयोगिता, ज़िम्मेदारी, सहानुभूति, कार्य कुशलता होता है।

N– Nobility (श्रेष्ठता)
U– Utility (उपयोगिता)
R– Responsibility (ज़िम्मेदारी)
S– Sympathy (सहानुभूति)
E– Efficiency (कार्य कुशलता)

नर्स का काम क्या होता है? (Nurse ka kaam kya hota hai)

अक्सर लोगों के मन में सवाल होते हैं की हॉस्पिटल में नर्स क्या करती है? यानी कि नर्स का काम क्या होता है इनके बारे में चर्चा करने वाले हैं। किसी भी हॉस्पिटल में डॉक्टर केवल मरीजों का उपचार करता है तथा दवाइयां लिखकर देता हैं। 

इसके अलावा सारा काम नर्सों का होता है, क्योंकि एक हॉस्पिटल का संचालन नर्सों एवं कंपाउंडर के द्वारा ही किया जाता है। मरीजों की सेवा से लेकर चिकित्सकीय उपकारों की जाँच पड़ताल तथा ओपीरातिओं की तैयारी आदि। इन सभी कामों के लिए नर्स की ही जिम्मेदारी होती है।

  1. जब हॉस्पिटल में कोई मरीज को भर्ती किया जाता है उस समय से लेकर जब तक उस हॉस्पिटल में रहते हैं, तब तक उस मरीज की देखभाल करना, समय-समय पर दवाई देना इत्यादि उनके काम होते हैं।
  2. डॉक्टर के द्वारा बताए गए सभी दिशा व निर्देशों का पालन करना तथा हॉस्पिटल के नियमों को सभी के द्वारा पालन करवाना भी एक नर्स की जिम्मेदारी होती है।
  3. यदि किसी मरीज का ऑपरेशन करना है तो ऑपरेशन की पूरी तैयारी करना, डॉक्टर के ऑपरेशन में सहायता करना इत्यादि।
  4. नर्स को काफी सारे कामों को देख-रेख करना होता है। जब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं उनका पूरा रिकॉर्ड रखना जैसे कि क्या बीमारी है, कौन सा रोगी कहां भर्ती है, उसका इलाज क्या चल रहा है उसकी दवाई समय पर कौन सी देनी है, उस मरीज की फीस कितनी है तथा उस मरीज को कब छुट्टी देना है इत्यादि।

यूपी में सरकारी नर्स की सैलरी कितनी है? (UP Mein Government Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai)

 यूपी में सरकारी नर्स की सैलरी की बात किया जाए तो लगभग 20,000 से लेकर ₹34,800 प्रति महीने दिए जाते हैं यहां पर हम उन अभ्यर्थी के बारे में बताया है जो 1 स्टाफ नर्स के पद पर चयनित है।  इसके अलावा ग्रेड पे 4,600 रुपए मिलते हैं।

नर्स बनने के लिए क्या करें? (Nurse banne ke liye kya kare) 

नर्सिंग के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं? आपलोगों को दूँ कि नर्स बनने के लिए कई सारे कोर्सेज है कि हमने नीचे में बताएं हैं:-

  • नर्स बनने के लिए एएनएम कोर्स (Auxiliary Nurse Midwifery Nursing Course)
  • नर्स बनने के लिए जीएनएम कोर्स (General Nursing and Midwifery Nursing Course)
  • नर्स बनने के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री (Bachelor of Science in Nursing)

नर्सिंग कोर्स के बाद प्राइवेट नौकरी (Nursing course ke baad private jobs)

  • GAIL India Limited
  • Government Hospitals
  • Hindustan Copper Limited
  • Rashtriya Ispat Nigam Ltd (RINL)
  • Project and Development India Limited (PDIL)
  • Steel Authority of India Limited (SAIL)
  • Rail India Technical and Economic Services (RITES)
  • Air India Air Transport Services Limited (AIATSL)
  • Nuclear Power Corporation India Limited (NPCIL)
  • National Thermal Power Corporation (NTPC) 

नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरी (Nursing course ke baad government jobs)

  • Hospitals
  • Defence Services
  • Nursing Science Schools
  • Clinics and Health Departments
  • Industrial Factories and Houses
  • Training Institutions
  • Railways Medical Department
  • Public Sector Medical Departments

FAQ’S:– नर्स की सैलरी कितनी होती है?

Q.1 नर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? 

Ans. नर्स की 1 महीने की सैलरी औसतन 10-15 हजार रुपए प्रति महीने होती है। नर्स की सैलरी निर्भर करता है आप किस क्षेत्र में नौकरी करते हैं।

Q.2 नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Ans. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स B.Sc. Nursing का है जो कि नरसिंह के क्षेत्र में बैचलर डिग्री का कोर्स होता है और इसमें नौकरी की अवसर अधिक प्राप्त होती है।

Q.3 नर्स की सैलरी कितनी होती है?

Ans. नर्स की सैलरी शुरुआती तौर पर 10,000 से 72,000 रुपए प्रति माह होती है।

MUST READS:-

1.सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?
2.Gnm की सैलरी कितनी होती है?
3.GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
4.12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स?
5.सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है?
FINAL WORDS:– नर्स की सैलरी कितनी होती है (Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai)

नर्स की सैलरी कितनी होती है (Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai) तो दोस्तों यह ले कैसा लगा आप लोगों को कमेंट कर जरूर बताएं अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो और नर्स के क्षेत्र में अपना भविष्य को उज्जवल बनाएं। 

क्योंकि काफी सारे अभ्यर्थियों के मन में सवाल होते हैं कि नर्स की सैलरी कितनी होती है।  तो उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप लोगों को नर्स से संबंधित काफी सारे जानकारियां मिल गई है। 
साथियों में आपलोगों को बता दूं कि जो भी लोग नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनलोगों को बता दूं कि दसवीं के बाद बारहवीं कक्षा बायो साइंस यानी कि पीसीबी सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करें ताकि नर्सिंग का कोर्स कर पाए एवं नर्सिंग का कोर्स करने के बाद आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

नर्स की सैलरी कितनी होती है | Nurse Ki Salary Kitni Hoti Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now