साथियों आज हम आपको इस लेख में एनडीए के लिए योग्यता इसके अलावा एनडीए के लिए शारीरिक एवं शेक्षणिक की योग्यता के बारे में बताने वाले हूँ।
एनडीए UPSC के द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है जो की एक साल में दो बार आयोजित किया जाता है इस परीक्षा में पास उम्मीदवार को वायु सेना, जल सेना और थल सेना में शामिल किया जाता है।
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
एनडीए के लिए योग्यता (NDA Ke Liye Yogyata)
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होनी चाहिए जबकि नवी और एयरफोर्स के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम में मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ मान्यता प्राप्त होना चाहिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए प्रवेश परीक्षा में पास होने चाहिए।
एनडीए परीक्षा क्या है?
एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है यह परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसमें तीन चरण लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं।
एनडीए में मान्य प्राप्त विद्यार्थी आगे जाकर के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में वायु सेना, जल सेना और थल कि जॉब में भाग ले सकते हैं।
MUST READS-
- नीट एग्जाम के लिए योग्यता
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता
- एएनएम के लिए योग्यता
- एमबीए करने के लिए योग्यता
- एयरफोर्स के लिए योग्यता
एनडीए के लिए शैक्षिक योग्यता
एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता 2023 निम्न प्रकार से है:–
- इंडियन आर्मी में जाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए।
- नवी और एयरफोर्स में जाने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा में मैथ (Mathematics) और फिजिक्स (Physics) सब्जेक्ट के साथ मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
एनडीए के लिए शारीरिक योग्यता
एनडीए के शारीरिक्त इस प्रकार से दर्शाए गए हैं कैंडिडेट का लंबाई न्यूनतम 157 सेमी का होना चाहिए।
- उम्मीदवार का हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए।
- आपका शरीर का वजन उम्र और उंचाई के अनुपात में होना चाहिए।
- विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए हाइट अलग-अलग निर्धारित होता है।
एनडीए के लिए सामान्य योग्यता
एनडीए के लिए सामान्य योग्यता 2023:–
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होने चाहिए।
- उम्मीदवार भारत नागरिक होना चाहिए।
- अभ्यर्थी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए रोग मुक्त होना चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र सीमा अविवाहित 16.5 से 19 वर्ष कि होनी चाहिए।
एनडीए ज्वाइन कैसे करें?
एनडीए में भाग लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया होता है:–
- यूपीएससी एनडीए एग्जाम के लिए वर्ष में दो बार notification जारी करता है।
- एनडीए ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस सब्जेक्ट में बारहवीं पास करना होगा।
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा होता है।
- बारहवीं पास करने के बाद एनडीए एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा।
- जब NDA Exam ka Form निकलता है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है।
- सभी टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन एनडीए के लिए होता है।
FAQ’S:–
प्रश्न : एनडीए शारीरिक योग्यता?
उत्तर– एनडीए शारीरिक योग्यता में उम्मीदवार की आयु सीमा 16.5 से 19 वर्ष की होनी चाहिए तथा ऊंचाई 157 सेमी एवं अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
प्रश्न : एनडीए में कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं?
उत्तर– एक ही व्यक्ति एनडीए में दो से तीन बार ही आवेदन कर सकते हैं क्योंकि निर्धारित आयु सीमा काफी कम होता है।
प्रश्न : एनडीए में क्या काम करना पड़ता है?
उत्तर– एनडीए में चयनित विभिन्न पोस्ट के आधार उम्मीदवार को कार्यभार सौंप जाता है जैसे वायु सेवा- जिस जिस क्षेत्र में समुद्री मील आते हैं उस क्षेत्र के इंसानों को सुरक्षित जगह पहुंचाना जल सेवा- भारत के समुद्री तट पर उनकी जो सीमा है वहां रह कर देश की रक्षा करना थल- देश की सीमा पर रहकर देश की रक्षा करना होता है।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।