इस आर्टिकल में हम आप सभी को जानकारी देंगे कि एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है (Airport mein kaun kaun si job hoti hai) और इससे जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको बताने वाले हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े हैं।

क्योंकि यहां हमने आपके लिए एयरपोर्ट में कौन कौन सी जॉब होती है? के बारे में संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई है। एयरपोर्ट (Airport) से जुड़े सभी जानकारियां और तथ्य निम्नलिखित हैं।
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि दो वक्त की रोटी उन्हीं को नसीब होती है जिनके जेब में पैसे होते हैं। हर कोई जॉब की तलाश में रहते हैं। ऐसे में कई लोग एयरपोर्ट से जुड़े जॉब करना चाहते हैं।
क्योंकि यहां पर Security से लेकर Allowance तक कई जॉब उपलब्ध होते है। अन्य गवर्नमेंट एवं प्राइवेट जगहो दफ्तरों के तुलना में काफी प्रोफेशनल भी लगता है, क्योंकि एयरपोर्ट में जॉब करने वालों की काम तो सरल होते ही हैं।
साथ ही साथ कम समय के शिफ्ट में काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है। यदि आप भी एयरपोर्ट पर काम करने वाले छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर एयरपोर्ट के मुख्य स्टाफ तक कोई भी जॉब चाहते हैं तो इस लेख में बने रहिए क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले हैं कि एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती हैं? (Airport mein kaun kaun si job hoti hai).
एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है (Airport mein kaun kaun si job hoti hai)
अब जानने वाले हैं कि एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है (Airport Jobs List In Hindi) तो आइए बताते हैं:-
- Apprentice Job
- Accounting Clerk
- Cash Counter
- Cabin Crew
- Cleaner
- Junior Assistant
- Senior Assistant
- Security Assistant
- Junior Executive
- Data Operator
- Ticket Collector
- Ground Staff etc…….
Airport Authority of India समय-समय पर अलग-अलग पोस्ट के लिए वैकेंसी निकालती रहती है। हरेक पोस्ट के लिए अपनी योग्यता अलग-अलग होती है? एवं इसकी सिलेक्शन प्रोसेस भी अलग अलग तरीके से होते हैं।
इसलिए इन जाॅब्स को कैटेगरी वाइज रखा गया है चलिए निम्न स्तर से उच्च स्तर तक जाॅबों को देखेंगे। एयरपोर्ट में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Airport Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai).
एयरपोर्ट में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Airport Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai)
1. Cleaner
पहले नंबर पर आता है एयरपोर्ट पर क्लीनर की जॉब किसी भी जगह की खूबसूरती उसकी स्वच्छता से ही मालूम पड़ता हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर देश-विदेश के लोगों का आना जाना रहता है। इसलिए उसका स्वच्छ एवं साफ रहना बहुत मायने रखता है।
इसलिए एयरपोर्ट पर क्लीनर यानी कि सफाईकर्मियों की वैकेंसी समय-समय पर निकालती रहती है। यदि इसके लिए आवेदन करते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि आमलोगों के तुलना में सफाई में एक्सपर्ट होना चाहिए इसके साथ ही साथ इसके लिए शैक्षणिक योग्यता पर खरा उतरना पड़ता है।
जैसे कि कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। यदि आप सफाई में सही तरीके से वाकिफ हैं तो बड़ी आसानी से इस जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर क्लीनर या सफाईकर्मियों की सैलरी कि बात किया जाए तो हर महीने की 18,000 से 25,000 होती है। जोकि कुछ सालों बाद एक्सपीरियंस होने के पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा सैलरी बढ़ाई जाती है।
2. Junior Assistant
दूसरे नंबर पर एयरपोर्ट में जॉब आती हैं जूनियर असिस्टेंट की यह जॉब भी काफी अच्छी होती है। जिसमें आपको एयरपोर्ट में होने वाली सभी कामों में मदद करना होता हैं। यानी कि सीनियर का सहायता करना होता है।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर डिजिटल हो गया है टेक्निकल चीजों की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप कंप्यूटर में डाटा फीडिंग जैसे कामों को कर सकें। यदि आप यह जॉब करना चाहते हैं तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
इसके साथ साथ Automobile, Mechanical एवं Fire में डिप्लोमा कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए। तभी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यदि सैलरी की बात किया जाए तो 20,000 से 30,000 प्रति महीना दी जाती है। साथ ही साथ आपके काम पर भी निर्भर करता है कि आपका परफॉर्मेंस को देखकर जब आप का एक्सपीरियंस हो जाता है, तब आपका सैलरी और भी बढ़ा दी जाती है।
3. Cash Counter
तीसरे नंबर पर आती है एयरपोर्ट में कैश काउंटर की जॉब इस जॉब की हमेशा से ही मांग रहती है। इस जॉब के लिए सही कैंडिडेट की ही तलाश रहती है। कैश काउंटर पर कैश लेनदेन सहित काउंटर से जुड़े सभी कामों को करना पड़ता है।
इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात किया जाए तो 12वीं पास होना चाहिए। एयरपोर्ट के इस नौकरी में आपकी पर्सनालिटी, पैशन एवं कम्युनिकेशन स्किल भी मायने रखते हैं। इस जॉब के लिए कंप्यूटर की अच्छी जानकारी तो होनी ही चाहिए।
इसके साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ भी होनी चाहिए। कैश काउंटर की नौकरी में सैलरी 20,000 से 30,000 के बीच प्रति महीने दी जाती है। वैसे एयरपोर्ट जहां पर ज्यादा व्यस्त रहते हैं वहां पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों की वेतन ज्यादे रहते हैं।
4. Apprentice Jobs
एयरपोर्ट में चौथे नंबर पर आती है अप्रेंटिस की जॉब अगर आपलोगों को अप्रेंटिस का मतलब नहीं पता है तो बता दें कि अप्रेंटिस यानी कि सामान्य शब्दों में कहे तो इसमें आपको एयरपोर्ट से जुड़ी किसी खास काम को करना पड़ता है। और इस दौरान आपको ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।
ताकि उस काम के प्रति आपका और भी स्किल बढ़े। कुछ सालों बाद उस काम के लिए आपको परमानेंट नौकरी दे दी जाती है। इस पोस्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा एयरलाइंस भी समय-समय पर वैकेंसी निकालती है। इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात किया जाए तो 10वीं या 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
आपको जिस काम से जुड़े Jobs करना है जैसे कि इंजीनियरिंग, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक जिस क्षेत्र से संबंधित जॉब करना है। उससे जुड़े डिप्लोमा की डिग्री भी होनी चाहिए। अगर आपकी सैलरी की बात किया जाए तो औसतन 20,000- 25,000 वेतन दी जाती हैं।
5. Ground Staff
एयरपोर्ट में पांचवा नंबर पर ग्राउंड स्टाफ कि जॉब आती हैं। यह जॉब एयरपोर्ट पर काफी विगर जब माना जाता हैं। इस जॉब में आपको एयरपोर्ट का पूरा रखरखाव करना पड़ता हैं। ग्राउंड स्टाफ का काम होता है:-
» जिसमें एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों का ध्यान रखना। |
» हवाई जहाज के उड़ान से पहले इंधन की जांच करना। |
» विमान के देरी होने की जानकारी देना। |
» सभी यात्रियों का खाने पीने का ध्यान रखना। |
इसमें कई सारे काम होते हैं जिसमें कि इसकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। यह पूरा ग्रुप होता है। इस जॉब के लिए भी आपकी योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही साथ कम्युनिकेशन स्किल, हिंदी और अंग्रेजी भाषा की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।
एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की जॉब की सैलरी 20,000 से 40,000 प्रति महीने होती है। आपको बता दें कि अगर आपकी जॉब किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिल जाती है तो आपके काम और एक्सपीरियंस के अनुसार 60,000 से लेकर 100,000 तक प्रति महीने की सैलरी दी जाती है।
6. Air Ticketing
एयर टिकेटिंग इनके नाम से ही पता चलता है कि इसका काम यात्रियों को टिकट देना होता है। एयरपोर्ट पर इस जॉब के लिए भी समय समय पर भर्तियां निकाली जाती है। इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने होते हैं।
इसके बाद आपको 1 साल का Air Ticketing & Travel Management का कोर्स भी करना पड़ता है। तभी जाकर इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। Air Ticketing जॉब की सैलरी की बात किया जाए तो शुरुआती तौर पर 20,000 से 30,000 प्रति महीने दी जाती है।
लेकिन कुछ सालों बाद जब आपका एक्सपीरियंस हो जाता है। तब आपकी सैलरी और भी बढ़ा दी जाती है।
7. Cabin Crew
एयरपोर्ट पर अगले नंबर पर जॉब आती है केबिन क्रु की जोकि काफी प्रोफेशनल माना जाता है। इसमें आपको फ्लाइट में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना, यात्रियों को फ्लाइट के नियम को समझाना जैसे काम करने होते हैं।
केबिन क्रु को फ्लाइट अटेंडेंट भी कहा जाता है। इस जॉब के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करने होते हैं। इस नौकरी के लिए फिजिकल अपीयरेंस भी काफी मायने रखते हैं। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा की भी समझ होनी चाहिए।
इसके साथ ही साथ यात्रियों को पूरे पैशन के साथ आप कितनी अच्छी से समझा सके। इसकी भी एक अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है। केबिन क्रु जॉब की सैलरी की बात किया जाए तो 30,000 से 50,000 प्रति महीने की सैलरी दी जाती है। जब कई साल काम करने के बाद इस पोस्ट पर 70,000 से डेढ़ लाख तक दी जाती है।
एयरपोर्ट के जॉब को अप्लाई कैसे करते हैं? (Airport ke job ko apply kaise karte hai)
इन जॉबों के लिए आवेदन कैसे करते हैं आपलोगों को बता दें जैसा कि आज के समय पर डिजिटल हो चुका है। जिससे सभी काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं। ऐसे में विभिन्न एयरलाइंस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर भर्तियां की नोटिफिकेशन जारी करती है।
इसलिए एयरलाइंस, एंप्लॉयमेंट न्यूज़पेपर एवं जॉब अलर्ट जैसे कई वेबसाइटों पर जाकर इन जॉबों की नोटिफिकेशन चेक करते रहना चाहिए। जब नोटिफिकेशन आता है तब उस समय फॉर्म को फिलअप करके अप्लाई करना पड़ता हैं।
इस फॉर्म को अप्लाई करने के बाद जब एयरलाइंस के द्वारा आप को सेलेक्ट किया जाता है। तब आपको वहां पर बुलाया जाता है। जहां पर आपको ट्रेनिंग, फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के साथ-साथ इंटरव्यू से भी गुजरना पड़ता है। जब इन सभी स्टेप्स में क्वालीफाई हो जाते हैं तब एयरपोर्ट की जॉब मिल जाती है।
आपलोगों को बता दें कि एयरपोर्ट पर कुछ जॉबों की भर्तियां डायरेक्ट भी कराई जाती है। तो यह था एयरपोर्ट पर कौन-कौन सी जॉब होती है (Airport par kon kon si jobs hoti hai).
एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है?
राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए कि एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है? (Highest Paying Aviation Jobs) तो आइए नीचे देखते हैं:-
- Aircraft Mechanic
- Aerospace Technician
- Aeronautical Engineer
- Avionics Engineer
- Airport Executive
- Flight Instructor
- Pilot
- Propulsion Engineer
- Test Engineer
- Terminal Manager
- Etc………………
लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी (List of Airport Jobs and Salary)
एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा वेतन मिलने वाले नौकरी एवं उनकी सैलरी की सूची (List of Airport Jobs and Salary):-
POST NAMES | National Average Salary (Per/Year) |
Flight Instructor | $66,338 |
Terminal Manager | $67,259 |
Aerospace Technician | $70,477 |
Aircraft Mechanic | $70,863 |
Pilot | $84,439 |
Test Engineer | $87,255 |
Airport Executive | $98,980 |
Aeronautical Engineer | $102,294 |
Propulsion Engineer | $108,286 |
Avionics Engineer | $152,054 |
FAQ’S एयरपोर्ट से संबंधित सवाल जवाब
Q.1◆ एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है (Airport Jobs List In Hindi)
Ans» Cleaner, Junior Senior Assistant, Cash Counter, Ground Staff, Cabin Crew etc.
Q.2◆ एयरपोर्ट में सैलरी कितनी होती है (Airport main salary kitni hoti hai)
Ans» एयरपोर्ट में एक औसतन सैलरी की बात किया जाए तो 20,000 से 30,000 प्रति महीने मिलते हैं।
Q.3◆ एयरपोर्ट में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Airport Post Details In Hindi)
Ans» केबिन क्रू,अपरेंटिस, जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, सिक्युरिटी असिस्टंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टिकिट कलेक्टर, लेखा लिपिक इत्यादि।
निष्कर्ष (Conclusion):-
साथियों उम्मीद करता हूं कि इस लेख एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है (Airport mein kaun kaun si job hoti hai) में जॉब के बारे में जानकारियां मिल गई होगी।
आप इन जॉब्स में से जो भी जॉब करना चाहते हैं उनके क्वालीफिकेशन को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं तो आप बड़ी आसानी से एयरलाइंस में वह जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- हमारा होम पेज पर जाएं क्लिक करें।