बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है | BPSC Post List In Hindi

4.2/5 - (6 votes)

बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है, BPSC में कितने पद होते हैं, बीपीएससी में सबसे ऊंचा पोस्ट कौन सा होता है, बीपीएससी करने के बाद क्या होता है, BPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है, BPSC की सैलरी कितनी होती है?

बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है
बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है | BPSC Post List In Hindi

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर एक सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है लेकिन अक्सर व्यक्तियों का सपना होता है कि एक सरकारी नौकरी हासिल करें। अगर उनमें से एक आप भी हैं तो एकदम सही जगह आए हुए हैं हम बताने वाले हैं कि बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है (bpsc post list in hindi)

बीपीएससी (BPSC) यानी कि बिहार लोक सेवा आयोग एक अधिकारिक प्रतियोगी संस्था है, जोकि यूपीएससी (UPSC) के जैसा कार्य करता है। अर्थात, BPSC बिहार राज्य के अंतर्गत अपनी सेवाओं को प्रदान करने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए भर्ती प्रत्येक वर्ष परीक्षाएँ आयोजित करवाता है।

यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जोकि बिहार राज्य के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए प्रत्येक वर्ष भर्ती का आयोजित की जाती हैं। किसी खास राज्य के लिए ऑफिसर के पोस्ट पर काम करना चाहते हैं।

जैसे कि:- जेपीएससी जोकि झारखंड राज्य के लिए, सीजीपीएससी जोकि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उसी प्रकार बीपीएससी बिहार (BPSC) राज्य के लिए है तो हम इसी के बारे में बात करने वाला है।

जब आपलोग स्टेट पीसीएस परीक्षाओं को पास करते हैं तब आपलोगों का नियुक्ति इन पदों पर होते हैं जैसे कि जिला खाद्य वितरण अधिकारी, क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO), डिप्टी कलेक्टर (DC), सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), इत्यादि ऑफिसर बन सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होते हैं (BPSC Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai).

Table of Contents

बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है (BPSC Post List In Hindi)

अगर आप बीपीएससी के किसी भी पद (Post) में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका दो रास्ता है। UPSC (पहला संघ लोक सेवा आयोग) दूसरा State PCS (राज्य लोक सेवा आयोग) की परीक्षाओं को पास करके ऑफिसर बन सकते हैं। 

BPSC Post Details In Hindi
BPSC Post Details In Hindi

आइए अब देखते हैं कि BPSC में कौन कौन सी पद होती है (BPSC All Post Details In Hindi)

  • ASI 
  • Assistant Operators 
  • Assistant Engineer
  • Anchal Padadhikari
  • Assistant Superintendent- Jail
  • Block Minority Welfare Officer 
  • District President
  • Deputy Superintendent Of Police
  • Excise Inspector
  • Food and Supply Inspector
  • Inspector Rank Officers 
  • Minority Welfare Officer 
  • Police Constable
  • Revenue Officer
  • Range Officer (Forest Department)
  • Prisoner, Prison and Correctional Services Inspectorate
  • Planning Officer / District Planning Officer (Gazetted)
  • Sub Divisional Magistrate (SDM) etc…

BPSC का फुल फॉर्म क्या है? (BPSC Full Form In Hindi)

BPSC का फुल फॉर्म “Bihar Public Service Commission” होता है, जिसे हिंदी में बीपीएससी को बिहार लोक सेवा आयोग कहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:- एयरपोर्ट में कौन कौन सी जॉब होती है? 

BPSC क्या होता है (BPSC Kya Hai)

आइए आपलोगों को बताते हैं कि BPSC क्या होता है (BPSC Kya Hai) आपलोग जरूर सुने होंगे UPSC का नाम जोकि हमारे देश की सबसे बड़ी संस्था में से एक है। यह संस्था भारत में आईएस, आईपीएस एवं आईएफएस जैसे बड़े-बड़े पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजित करते हैं।

उसी प्रकार बीपीएससी (BPSC) भी एक संस्था है जो कि प्रत्येक साल बिहार में कई सारे पदों (Posts) की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:- सीजीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

BPSC से क्या बनते है? (bpsc mein kaun kaun si job hoti hai)

1. Bihar Administrative Service 

जो लोग सवाल करते हैं कि बीपीएससी में टॉप पोस्ट कौन-कौन सी होती है (BPSC Me Top Post Kya Hai) तो उन लोगों को मैं बता दूं कि Bihar Administrative Service का पोस्ट बीपीएससी में सबसे बड़ी पदों में से एक है। 

यह पोस्ट पर ऑफिसर बन जाने के बाद जिला के अंदर कार्य करना पड़ता है यह जो पोस्ट आप लोगों को जानकारी के लिए मैं बता दूं कि कलेक्टर से नीचे का पोस्ट है इस पोस्ट का सबसे बड़ी फायदा यह है कि प्रमोशन के बाद आप सीधे कलेक्टर बन जाते हैं।

इस जॉब को प्राप्त करने के लिए पूरे लगन और मेहनत के साथ तैयारी करने होते हैं इस परीक्षा में काफी चुनौतियों से गुजारना पड़ता है क्योंकि यह परीक्षा बहुत ही कठिन होते हैं जो लोग दिन-रात लगाकर पूरे मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं वही लोग अच्छे नंबर से पास होकर इस पोस्ट को हासिल कर सकते हैं।

2. Bihar Labour Services

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश के किसी भी राज्य के अंदर कई सारी फैक्ट्रियां चलती है जिसमें की हजारों की संख्या में मजदूर काम करते है। 

अगर आपलोग चाहते हैं कि मजदूरों के लिए कुछ मदद करें तो उनके लिए Bihar Labour Services का पोस्ट बढ़िया है। इन पदों के लिए आवेदन करना चाहिए। 

इस पोस्ट को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की मजदूरों कि किसी भी प्रकार की परेशानियों को सुनना एवं उनके परेशानियों का हल निकालना। उनके समस्याओं का समाधान निकालना। Bihar Labour Services यह पद खास तौर पर इन लोगों के लिए बनाए गए हैं।

3. Bihar Police Service

अगर आपको वर्दी वाला जॉब पसंद है तो आपके लिए है क्योंकि आज के युवाओं का वर्दी वाला जब बहुत पसंद है। और यह जो नौकरी है दूसरा सबसे पसंदीदा नौकरी में से एक है।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर पुलिस की नौकरी का पद बहुत ही मांग वाला जॉब है। आज के समय पर हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो कि खाकी वर्दी वाला जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और देश का या अपने समाजों का सेवा करना चाहते हैं।

वर्दी वाले जॉब में मान सम्मान, इज्जत, दौलत शोहरत सब कुछ अच्छे खासे मिलेंगे। Bihar Police Service यह पोस्ट काफी सम्मानजनक वाला है। अगर इसमें क्वालीफाई कर लेते हैं तो Deputy Superintendent of Police (DSP) का पोस्ट मिलता हैं। 

4. Bihar Financial Service

साथियों आपलोगों को मैं बता दूं कि बीपीएससी के अंदर जितने भी सारे पोस्ट है सभी पोस्ट अच्छे हैं। Bihar Financial Service का पोस्ट होने के लिए है जो लोग आरामदायक वाला जॉब चाहते हैं उनके लिए बेस्ट है। 

बिहार फाइनेंशियल सर्विसेज का काम होता हैं सरकार के लिए टैक्स को इकट्ठा करना और उसके आंकड़ों को तैयार करना होता है बीपीएससी के इस पोस्ट की खास बात यह है कि इसमें काम ऑफिशियल टाइम में भी करना पड़ता है एवं इसके अलावा 2 दिनों की छुट्टी भी मिलती है। 

आपलोगों को जानकारी के लिए बता दूं कि किसी अन्य पोस्ट पर ऑफिस टाइम के अलावा भी काम करना पड़ता है। बल्कि इस पोस्ट में ऐसा नहीं होता है।

5. District Minority Welfare Officer

डिस्टिक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर पोस्ट का उद्देश्य है कि समाज के सभी वर्गों तक विकास को पहुंचाना इसलिए सरकार द्वारा इस पोस्ट को बनाए गए हैं। भारत सरकार का दायित्व एवं कर्तव्य है कि समाज के विकास को तीव्र गति से आगे की ओर बढ़ाया जाए।

डिस्टिक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफीसर का काम सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं को निम्न वर्गों के समाजो तक पहुंचाया जाया जा सके एवं उन योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हो गांव वासियों को  इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

6. Employment Officer

अगर आप लोग एंप्लॉयमेंट ऑफिसर बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं इसका मुख्य काम यह है कि केंद्र एवं राज्यों के लिए रोजगार का डाटा को तैयार करना। 

अगर सरकार के द्वारा बेरोजगारों के लिए कोई योजना चलाई गई है तो उसे सही तरीके से पहुंचाना एवं उन योजनाओं का अनुपालन करवाना एक एंप्लॉयमेंट ऑफिसर का काम होता है।

जैसे हम सभी लोग जानते हैं आज के समय पर बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि आज के समय पर पढ़े लिखे नौजवान अभी 7-8 हजार की जॉब कर रहे हैं काम के अभाव के कारण सही तरीके से वेतन भी नहीं मिलते हैं आज के समय पर बेरोजगारी की समस्या बहुत ही उच्च स्तर पर बढ़ चुके हैं। 

एंप्लॉयमेंट ऑफिसर अपने कार्य क्षेत्र में बेरोजगारियों सूची तैयार करना होता एवं रोजगार उनके लिए दिए जाते हैं।

7. Product Inspector

फूड इंस्पेक्टर का पोस्ट भी बहुत ही बढ़िया है इनका काम होते हैं फूड की गुणवत्ता की जांच करना यानी की जो भी प्रोडक्ट बनते हैं या बाहर से आते हैं उनकी सही से जांच करना एवं प्रोडक्ट को पास करना होता है। 

क्योंकि हार्ट से संबंधित प्रोडक्ट की जांच करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर सही से जांच ना किया जाए तो किसी की भी जान जा सकती है क्योंकि यह खाने वाली खाद्य पदार्थ होती है इसी को देखते हुए सरकार के द्वारा इन पद को बनाए गए हैं।

फूड इंस्पेक्टर ऑफिसर का जॉब टाइमिंग ऑफिस टाइम में ही होते हैं किसी अन्य समय में जॉब नहीं करने होते हैं इसके साथ ही महीने में छुट्टी का प्रावधान भी दिए गए हैं।

8. Rural Development Officer

रूलर डेवलपमेंट ऑफिसर का काम होता है गांव, कस्बों या शहरों का विकास करना। जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि आज के समय पर सरकार ज्यादातर ग्रामीण इलाकें को विकसित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

रूलर डेवलपमेंट ऑफिसर का काम सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को गांव, कस्बों या शहरों तक पहुंचाने एवं उन्हें विकसित करने के लिए तरह-तरह के योजनाएं चलाई जाते हैं। अगर आप लोग भी समाज सेवक करना चाहते हैं। 

यानी कि रूलर डेवलपमेंट ऑफिसर बनना चाहते हैं गांव का विकास करना चाहते हैं तो यह पोस्ट उनके लिए बहुत ही बेहतर पोस्ट है ताकि समाज की भलाई को अच्छी तरीके से कर सकें।

9. Sugarcane Officer

Sugarcane Officer पोस्ट को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक जिले में चीनी उत्पादन या गन्ना उत्पादन को विकसित करना होता है। जैसे की हम सभी लोग जानते हैं बिहार गन्ना उत्पादन का सबसे बड़ा राज्य है। जोकि यहां के किसान ज्यादातर गन्ने की खेती करते हैं।

हमारे देश के सरकार एवं उद्योगों को इस उत्पादन से बहुत ही फायदे होते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने यह तय किया कि प्रत्येक जिला में एक डिपार्टमेंट होना चाहिए। इसीलिए आज के समय पर प्रत्येक जिला में एक डिपार्टमेंट बनाया गया है। Sugarcane Officer उद्योग से संबंधित लोगों की समस्याओं का हल करते है।

बीपीएससी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए (BPSC ke liye Qualification)

आइए बात करते हैं बीपीएससी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए (BPSC ke liye Qualification):-

  • बीपीएससी की परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक की डिग्री होनी चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • भारत के बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए।
  • जो लोग डिप्लोमा की डिग्री कर चुके हैं उन्हें इस फॉर्म को भरने की आज्ञा नहीं दी जाती है।

बीपीएससी के लिए आयु सीमा (BPSC Ke Liye Age Limit)

बीपीएससी के लिए आयु सीमा (BPSC Ke Liye Age Limit):-

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट की बात किया जाए तो ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
  • अनारक्षित महिलाओं की बात किया जाए तो इन्हें भी 3 साल की छूट दी जाती है।
GENERAL ×
OBC3 साल की छूट
SC/ST5 साल की छूट

इस परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 से 37 वर्ष है। ओबीसी के लिए 3 साल और एससी, एसटी के लिए 5 साल की छूट है। अनारक्षित महिलाओं को भी 3 साल की छूट दी जाती है।

Min & MaxAge
Minimum Age21
Maximum Age37

बीपीएससी के लिए शारीरिक क्षमता (BPSC Ke Liye Physical Criteria)

बीपीएससी के लिए शारीरिक क्षमता (BPSC Ke Liye Physical Criteria) क्या होनी चाहिए आइए जानेंगे:-

  1. बिहार लोक सेवा आयोग के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 5 इंच होनी चाहिए। 
  2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। 
  3. छाती का माप बिना विस्तार के 31 इंच होना चाहिए। 
  4. महिलाओं की न्यूनतम हाइट 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।

BPSC के लिए शारीरिक योग्यता

Minimum HeightPhysical 
General Category (Male)5 Feet 5 Inches 
Women Candidates5 Feet 2 Inches 
SC/ST5 Feet 3 Inches 
Chest
General Category (Male)32 Inches 
SC/ST (Male)31 Inches 

बीपीएससी जॉब प्रोफाइल और जिम्मेदारियां 2023 (BPSC rank wise post list)

बीपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रशासनिक विभागों में भर्ती कराई जाती है। जोकि विभागों के नाम निम्नलिखित है:

  1. गृह विभाग
  2. चुनाव विभाग
  3. गन्ना उद्योग विभाग
  4. वाणिज्य – कर विभाग
  5. गृह विभाग (रिजर्व शाखा)
  6. गृह विभाग (विशेष शाखा)
  7. श्रम संसाधन विभाग
  8. श्रम संसाधन विभाग
  9. परिवहन विभाग
  10. पंचायती राज विभाग
  11. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
  12. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  13. उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  14. नगर विकास एवं आवास विभाग

BPSC में कितना वेतन मिलता है? (BPSC Mein Kitna Salary Milta Hai)

ये सवाल बहुत ही इंटरेस्टिंग है जो कि अक्सर विद्यार्थियों के मन में होते हैं BPSC में कितना वेतन मिलता है? (BPSC Mein Kitna Salary Milta Hai) तो साथियों मैं बता दूं कि बीपीएससी परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद जब पोस्ट मिल जाते हैं तब ₹44,900 की सैलरी दी जाती है।

इसके अलावा DA, HRA, TA यह सब मिलाकर लगभग 60,000 से भी ज्यादा सैलरी हो जाते हैं। साथियों आप लोगों को और एक बात बता दूं कि बीपीएससी मैं जॉब करने वाले उम्मीदवारों की अच्छी खासी सैलरी होती है। एवं अच्छी इज्जत भी मिलती है।

FAQ’S

Q 1. बीपीएससी का मतलब क्या होता है? (BPSC Meaning In Hindi)

Ans » BPSC जिसका Full Form Bihar Public Service Commission है।

Q 2. बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (bpsc post details list in hindi)

Ans » Bihar Administrative Service, Bihar Labour Services, Bihar Police Service, Bihar Financial Service, District Minority Welfare Officer etc.

Q 3. बीपीएससी में सैलरी कितनी होती है? (BPSC Main Salary Kitni Hoti Hai)

Ans» बीपीएससी में सैलरी लगभग 44,900 रुपया होते हैं एवं इसके अलावा DA, HRA, TA सब मिलाकर लगभग 60,000 से भी ज्यादा हो जाते हैं।

Must Reads:-

Conclusion (निष्कर्ष):- बीपीएससी (BPSC) में कौन कौन सी पोस्ट होती है (bpsc post list in hindi)

दोस्तों आशा करता हूं कि आज का ये लेख बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है | Bpsc post list in hindi काफी पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर इन सभी सोशल मीडिया में यह आर्टिकल का लिंक शेयर कर दें ताकि उन्हें भी अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त हों। BPSC Post Details In Hindi.

इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में कोई भी सवाल हो तो बेहिचक हो सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा।

  • बीपीएससी (BPSC) में कौन कौन सी पोस्ट होती है (bpsc post list in hindi)
  • BPSC में कितने पद होते हैं? (bpsc mein kitne post hote hai)
  • बीपीएससी में सबसे ऊंचा पोस्ट कौन सा होता है? (bpsc main top post kaun sa hai)
  • BPSC की सैलरी कितनी होती है? (bpsc ki salary kitni hoti hai)
  • BPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? (bpsc ke baad naukri)
  • बीपीएससी करने के बाद क्या होता है? (bpsc ke baad kya kare)
बीपीएससी (BPSC) में कौन कौन सी पोस्ट होती है (bpsc post list in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now