GNM Ki Salary Kitni Hai | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

4.9/5 - (9 votes)

GNM Ki Salary Kitni Hai | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है | gnm nursing salary, gnm full form salary, gnm salary, gnm salary per month, gnm nursing salary per month, gnm salary in bihar, gnm ki salary.

क्या दोस्तों आप भी जीएनएम का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि GNM Ki Salary Kitni Hai- जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? तो एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी के बारे में एकदम विस्तार से बात करने वाले हैं।

GNM Ki Salary Kitni Hai | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?
GNM Ki Salary Kitni Hai- जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम कोर्स करने वाले अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते हैं GNM Ki Salary Kitni Hai- जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?, बिल्कुल दोस्तों सवाल होना भी चाहिए। 

क्योंकि कोई भी कोर्स करने से पहले उसके फायदे के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि कोई भी कोर्स करने से पहले हमलोग यह पता करते हैं कि यह कोर्स करने के बाद कैरियर का अवसर क्या क्या है।

हम इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि जीएनएम की  वेतन  कितनी मिलती है एकदम सरल भाषा में हमारे वेबसाइट पर आपलोगों को जानकारी मिलने वाले हैं।

जैसे कि हम सभी लोग अक्सर  हॉस्पिटलों में डॉक्टर के साथ मरीजों की सेवा करते हुए स्त्रियों-पुरुषों को देखे होंगे,  जिसे हमलोग नर्स के नाम से जानते हैं। एवं इनके कामों को नर्सिंग कहते हैं। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आपलोगों को बता दूं कि आज के समय पर बहुत ही तेज दुनिया भर में अस्पताल बन रहे हैं जिसमें की रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है इसलिए अस्पतालों में काम करने के लिए नर्सों की जरूरत भी बढ़ रही है।

GNM Ki Salary Kitni Hai- जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम की सैलरी सरकारी नौकरी की बात किया जाए तो एक Fresher को लगभग 20,000 से 30,000 प्रति महीने सैलरी मिलते हैं एवं वोही Private Sector में नौकरी की बात किया जाए तो लगभग 10,000 से लेकर 25,000 तक प्रति महीने की सैलरी दिए जाते हैं।

GNM की सैलरी निम्न बातों पर निर्भर करते हैं जैसे कि काम के क्षेत्र, काम का Experience, काम के पद इत्यादि पर निर्भर है। यह सवाल ज्यादातर जीएनएम कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों के मन में होते हैं कि GNM की सैलरी कितनी होती है- Gnm Ki Salary Kitni Hoti Hai.

जब आपका अनुभव हो जाता है कुछ समय के बाद तो आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाते हैं आमतौर पर एक Experience Candidate की Salary की बात किया जाए तो लगभग 45,000 से लेकर ₹60,000 प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। 

जीएनएम कोर्स में वेतन कितने मिलते हैं उम्मीद करता हूं कि आपलोग समझ गए होंगे चलिए अब बात करते हैं। जीएनएम कोर्स का फुल फॉर्म या मतलब क्या होता है? (GNM Full Form In Hindi). 

MUST READ:- जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

जीएनएम कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है? (GNM Full Form In Hindi)

आपलोगों को मैं बता दूं कि जीएनएम कोर्स का फुल फॉर्म (GNM Course Full Form In Hindi) “General Nursing and Midwifery” जिसे हिंदी में “सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विद्या” कहते हैं।

G – Generalसामान्य)
N – Nursingनर्सिंग
M – Midwiferyप्रसूति विद्या

GNM क्या होता है (GNM Course Details in Hindi)

अब जानेंगे कि जीएनएम कोर्स क्या होता है (GNM Course Details in Hindi)  आपलोगों को बता दूं कि जीएनएम का कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। यदि आपलोग Clinical Nursing में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं। 

बहुत ही बढ़िया है, जोकि 3 वर्ष 6 महीने का होता है। जीएनएम के कोर्स में 3 वर्ष पढ़ाई करनी पड़ती है। एवं 6 महीने का इंटर्नशिप करनी होती है, इसके बाद आप एक नर्स (Nurse) बन कर मरीजों का सेवा कर सकते हैं।

Gnm का क्या काम होता है? (GNM Ka Kaam Kya Hota Hai)

चलिए अब जानेंगे की Gnm का क्या काम होता है? (gnm ka kya kaam hota hai) यानी कि जीएनएम कोर्स करने के बाद क्या करना पड़ता है (gnm me kya karna padta hai)  इनका काम गर्भवती (General Nursing and Midwifery) महिलाओं और मरीजों की देखभाल करना होता है। 

जीएनएम कोर्स का पूरा नाम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है जो कैंडिडेट क्लीनिक नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए जीएनएम का कोर्स बहुत ही बेहतर है।

MUST READS:- बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

जीएनएम की फीस कितनी है?

अगर जीएनएम का कोर्स करें तो जीएनएम कोर्स करने में कितना पैसा लगेगा? (Gnm course karne mein kitna paisa lagega) तो आपलोगों को बता दूं कि सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) की बात किया जाए तो लगभग 20,000 से 30,000 तक होते हैं। यही अगर प्राइवेट कॉलेजों (Private Colleges) की बात किया जाए तो लगभग 2 लाख 80 हजार से 4 लाख तक खर्चा होते हैं।

जीएनएम कोर्स फीस (GNM Course Fees) दो बातों पर निर्भर होती है पहला कॉलेज एवं दूसरा राज्य के ऊपर अगर सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) से जीएनएम कोर्स (GNM Course) करना चाहते हैं तो इसकी फीस थोड़ा कम है। परंतु यही फीस प्राइवेट कॉलेजों (Private Colleges) की बात किया जाए तो कई गुना अधिक है। 

जीएनएम कोर्स के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? (GNM Course Eligibility Criteria In Hindi) 

जीएनएम कोर्स के liye योग्यता (GNM Course Eligibility):-

  • जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए।
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं में न्यूनतम अंक 50% लाने होंगे।
  • जीएनएम कोर्स में आवेदन करने वाले बायो साइंस स्ट्रीम उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • जीएनएम कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं।
  • GNM Course को करने के लिए अपने राज्य का ऑफिशियल भाषा आना चाहिए।

GNM कोर्स के लिए योग्यता  (GNM Course Eligibility) क्या होनी चाहिए आशा करता हूं कि जानकारी मिल गए हैं।

MUST READS:- सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?

जीएनएम कोर्स के लिए आयु सीमा (Gnm Course Ke Liye Age Limit) 

जीएनएम कोर्स के लिए आयु सीमा (Gnm Course Ke Liye Age Limit) की बात किया जाए तो 

  • न्यूनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होना चाहिए।
  • जीएनएम कोर्स को करने के लिए इस आयु सीमा से कम अधिक होने पर आप योग्य नहीं होंगे।

जीएनएम कोर्स कितने साल का है? (Gnm course kitne saal ka hai)

अब हमलोग चर्चा करने वाले हैं कि जीएनएम कोर्स कितने साल का है? (Gnm course kitne saal ka hai) जीएनएम नर्सिंग का कोर्स 3 साल 6 महीने कि एक डिप्लोमा कोर्स। जिसमें की 3 वर्ष थ्योरी पढ़ना पड़ता है एवं 6 महीने की प्रैक्टिकल यानी कि इंटर्नशिप करनी होती है।

जीएनएम कोर्स कैसे करें (GNM kaise kare)

जीएनएम कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो कि नीचे निम्न बताए गए हैं आप इन बातों  को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास 50% अंक के साथ होना चाहिए।
  • जब जीएनएम का फॉर्म निकलेंगे उस समय इस फॉर्म में आवेदन करना होगा।
  • इस एग्जाम को पास करने के लिए पहले से तैयारी होना चाहिए तभी जाकर पास हो पाएंगे।
  • एंट्रेंस के एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं, इसका उत्तर देते समय ध्यानपूर्वक दें, क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग होते हैं।
  • काउंसलिंग के दौरान परीक्षा में पास नंबर के आधार पर आपके रैंक को दिए जाते हैं।

MUST READS:- एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?

GNM के लिए कुछ top colleges और उनकी fees

चलिए अब देखते हैं भारत के कुछ अच्छे जीएनएम कॉलेजों की फीस की सूची (Gnm College Fees List In Hindi):–

Sr. No. Institute/University NameAverage Fees
1.Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patnaफीस 1,38,000 रुपए
2.Sharda University, Greater Noidaफीस 2,53,000 रुपए
3.Shri Guru Ram Rai University, Dehradunफीस 2,50,000 रुपए
4.Hind Institute of Medical Sciences, Barabankiफीस 1,62,000 रुपए
5.Bharati Vidyapeeth, women’s Puneफीस 1,35,000 रुपए
6.Banaras Hindu Universityफीस 40,000 रुपए
7.Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifaiफीस 43,000 रुपए
8.Maharishi Markandeshwar University, Solanफीस 1,70,000 रुपए
9.Peoples University, Bhopalफीस 1,92,000 रुपए
10.Guru Nanak College of Nursing, Dhahan Kaleranफीस 1,51,000 रुपए
11.Lord Krishna College of Nursing, Datiaफीस 1,70,000 रुपए
12.Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawadaफीस 22,000 रुपए
13.Jamia Hamdard, New Delhiफीस 2,25,000 रुपए
14.Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkataफीस 2,55,000 रुपए
15.Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsarफीस 89,250 रुपए
16.IIMT University, Meerutफीस 2,14,500 रुपए
17.YBN University, Ranchiफीस 3,03,500 रूपए
Colleges List & Fees
GNM के लिए कुछ top colleges

इसे अवश्य पढ़ें:–

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?
FAQ’S– Gnm की सैलरी कितनी होती है?

Q 1. Gnm की सैलरी कितनी होती है?

Ans– एक फ्रेशर्स उम्मीदवार को सरकारी नौकरी में ₹25,000 से ₹30,000 प्रति महीने सैलरी होती है एवं प्राइवेट क्षेत्र में ₹10,000 से ₹25,000 प्रत्येक महीने सैलरी होती हैं।

Q 2. जीएनएम कौन कौन कर सकता है?

Ans– जीएनएम कोर्स को लड़कियां एवं लड़के दोनों ही कर सकते हैं।

Q 3. जीएनएम करने के बाद क्या करें?

Ans–  सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, प्राइवेट क्लिनिक, नर्सिंग होम, मिलिट्री अस्पताल, रेलवे अस्पताल, NGO etc.

Final Words:– GNM Ki Salary Kitni Hai | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?

तो साथियों आज का यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी पता चले।

Gnm की सैलरी कितनी होती है (Gnm Ki Salary Kitni Hoti Hai) इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा।

धन्यवाद दोस्तों।

Khab Team

Gnm की सैलरी कितनी होती है | Gnm Ki Salary Kitni Hoti Hai

Your Queries

gnm ki salary kitni hai, gnm ka salary kitna hai, gnm ki salary, gnm nursing salary, gnm full form salary, gnm ka vetan kitna hai, gnm salary per month, gnm government salary monthly in hindi, gnm nursing salary in india

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now