सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं | CGPSC Me Kitne Post Hote Hai

5/5 - (2 votes)

इस आर्टिकल में हम आप सभी को जानकारी देंगे कि सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं (cgpsc me kitne post hote hai), CGPSC का मतलब क्या होता है, CGPSC क्या है, सीजीपीएससी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए, सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है?

और इससे जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको बताने वाले हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं | cgpsc me kitne post hote hai
CGPSC Jobs List In Hindi

यदि आपलोग जानना चाहते हैं कि सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं। cgpsc me kitne post hote hai तो इस लेख को जरूर पढ़ें। 

सीजीपीएससी (cgpsc) एक संस्था है, जोकि छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा का आयोजित करता हैं। आइए cgpsc के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं (CGPSC Me Kitne Post Hote Hai)

सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं आइए जानते हैं cgpsc के अंतर्गत आने वाली कई सारे पोस्ट (Posts) उपलब्ध होते हैं, जोकि नीचे में हमने 37 Posts बताएं जो निम्नलिखित हैं:-

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • Area Organiser
  • Assistant Jailor
  • Assistant Director Food/Food Officer
  • Assistant Director Local Fund
  • Assistant Superintendent Land
  • Assistant Registrar Cooperative
  • Assistant Labour Officer
  • Assistant Director Public Relation
  • Assistant Director (Women and Child Development)
  • Assistant Project Officer (Special Nutrition Programme)
  • Area Organizer (M.D.M.)
  • State Civil Service (Deputy Collector)
  • State Police Service (Superintendent of Police)
  • Block Development Officer
  • Commercial Tax Officer
  • Commercial Tax Inspector
  • Chhattisgarh Subordinate Account Service Officer
  • Chief Instructor (Anganwadi/Gram Sevikas Training Centre)
  • Co-operative Inspector
  • District Excise Officer
  • District Organiser.Tribal Welfare
  • District Registrar
  • District Women Child Development Officer
  • District Commandant Home Guard
  • State Accounts Service
  • Labour Officer
  • Employment Officer
  • Project Officer, Social /Rural Intensive Literacy Project
  • Subordinate Civil Service (Naib Tahsildar)
  • Excise Sub-Inspector
  • Transport Sub-Inspector
  • Sub-Registrar
  • Principal, Panchayat Secretary of the Training Institute
  • Superintendent (Institutions)
  • Project Officer (Integrated Child Development Project)
  • Chief Executive Officer. Janpad Panchayat
  • Superintendent District Jail

हम उम्मीद करते हैं कि सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई।

Must Reads:–»»»»»

1◆एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?
2◆सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
3◆बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
4◆जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
5◆Gnm की सैलरी कितनी होती है?

CGPSC का मतलब क्या होता है? (CGPSC Meaning In Hindi)

CGPSC का फुल फॉर्म या मतलब “Chhattisgarh Public Service Commission” होता है, इसे हिंदी में “छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग” कहा जाता हैं। अब जानेंगे कि CGPSC क्या है?

CGPSC क्या है? (CGPSC Kya Hai)

CGPSC क्या है? (CGPSC Kya Hai) ये सवाल ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में होते हैं तो आइए इनके बारे में भी चर्चा करते हैं आपलोगों को मैं बता दूं कि सीजीपीएससी एक संस्था है, जोकि छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है। 

इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के पदों के लिए नियुक्ति करती है।

CGPSC में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों (Post) के लिए परीक्षा आयोजित करवाते हैं। 

सीजीपीएससी (cgpsc) के द्वारा कई पोस्टों में नौकरियां (Jobs) उपलब्ध कराती है,

जैसे कि पुलिस, बाल विकास रजिस्ट्रार, जिला महिला, श्रम अधिकारी, जिला जेल अधीक्षक, सेवा अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी इत्यादि।

सीजीपीएससी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए? (CGPSC ke liye qualification)

जो उम्मीदवार सीजीपीएससी (CGPSC) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए योग्यताएं (Qualification)  की बात किया जाए तो 

  • न्यूनतम किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पास की हो।
  • cgpsc एग्जाम के लिए न्यूनतम आयु सीमा 38 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण वर्ग के अनुसार लागू होगी।

सीजीपीएससी की आयु सीमा क्या है? (CGPSC Age Limit Kya Hai)

CGPSC के लिए कौन पात्र हैं चलिए अब जानेंगे कि CGPSC के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए? पात्रता मापदंड के अनुसार 21 वर्ष से 30 वर्ष तक इससे अधिक नहीं होनी चाहिए। 

हालांकि, जो छत्तीसगढ़ के निवासी है उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाती है उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होती है। अब देखेंगे कि सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है? (CGPSC Ki Salary Kitni Hoti Hai).

सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है? (CGPSC Ki Salary Kitni Hoti Hai)

सीजीपीएससी की सैलरी कितनी है? (CGPSC Ki Salary Kitni Hoti Hai) औसतन सैलरी की बात किया जाए तो लेवल 12 के अनुसार के 56,100-1,77,500 रुपये तक प्रति महीने सैलरी मिलती हैं।

Cgpsc से क्या बनते है? (CGPSC Se Kya Ban Sakte Hai)

Cgpsc से निम्नलिखित ऑफिसर बन सकते हैं जैसे कि:-

  • सहायक पुलिस अधिकारी (DSP)
  • डिप्टी कलेक्टर (DC)
  • ब्लाक विकास अधिकारी (BDO)
  • क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO)
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
  • सहायक कमिश्नर
  • जेल सुप्रीटेन्डेंट
  • जिला खाद्य वितरण अधिकारी 
  • इत्यादि।

Must Reads:–»»»»»

1◆एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?
2◆सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
3◆बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
4◆जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
5◆Gnm की सैलरी कितनी होती है?

CGPSC का विवरण (CGPSC Exam Details In Hindi)

परीक्षा का पूर्ण रूपछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
संगठन का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
आवृत्तिप्रत्येक वर्ष
परीक्षा स्तरराज्य स्तर 
परीक्षा मोडऑफलाइन/ऑनलाइन
परीक्षा का प्रकारउद्देश्य (एमसीक्यू) + वर्णनात्मक
भाषाअंग्रेजी और हिंदी
ऑफिसियल वेबसाइटpsc.cg.gov.in

CGPSC Syllabus 2022 in Hindi

सीजीपीएससी में क्वालीफाई करने के लिए तीन परीक्षा देना पड़ता हैं। 1. Prelims Exam 2. Mains Exam 3. Interview चलिए अब बात करते हैं कि क्या क्या सवाल पूछे जाते हैं।

CGPSC Prelims Exam Syllabus In Hindi

प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य अध्ययन से एक पेपर एवं एप्टिट्यूड टेस्ट में 2 पेपर से सवाल पूछे जाते हैं। प्रीलिम्स सामान्य अध्ययन में अंग्रेजी और हिंदी से सवाल पूछे जाते हैं 200 अंकों की परीक्षा होती है।

जिसमें कि 100 सवाल होते हैं। एवं समय की बात किया जाए तो 2 घंटे की समय दी जाती है यह पेपर दो भागों में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक वालों के लिए 2 अंक दिए जाते हैं एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाते हैं।

CGPSC General Studies Syllabus in Hindi

Part A: सामान्य अध्ययन

  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय दर्शन, कला, साहित्य और संस्कृति
  • करेंट अफेयर्स और खेल
  • वातावरण
  • भारत का संविधान और राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी

Part B: छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

  • छत्तीसगढ़ के भूगोल, जलवायु, भौतिक स्थिति, जनगणना, पुरातत्व और पर्यटन केंद्र
  • साहित्य, संगीत, नृत्य, कला और संस्कृति, मुहावरे और कहावतें, पहेली/पहेली, छत्तीसगढ़ का गायन
  • छत्तीसगढ़ का इतिहास, और स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज और त्यौहार
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग, छत्तीसगढ़ के ऊर्जा, जल और खनिज संसाधन
  • छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन और कृषि
  • प्रशासनिक संरचना, स्थानीय सरकार और छत्तीसगढ़ के पंचायती राज
  • छत्तीसगढ़ के करेंट अफेयर्स
CGPSC Aptitude Test Syllabus in Hindi
  • हिंदी भाषा का ज्ञान (दसवीं कक्षा स्तर)
  • छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान। 
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या-समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम आदि) (कक्षा 10 स्तर), डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता इत्यादि।

CGPSC Mains Exam Syllabus In Hindi 

CGPSC Mains Syllabus 2022 in Hindi CGPSC मेन्स सिलेबस में 7 पेपर होते हैं। मेन्स परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर होते है।

CGPSC Paper 1 Syllabus 2022

भाग-1: General Hindi (सामान्य हिन्दी)

  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द,
  • संधि एवं संधि-विच्छेद,
  • सामासिक पदरचना एवं समास-विग्रह,
  • तत्सम एवं शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्‍य शुद्धि,
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय,
  • भाषा-बोध,
  • संक्षिप्त लेखन,
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्‍द,
  • समोच्‍चरित शब्दों के अर्थ भेद,
  • मुहावरें एवं लोकोक्ति (अर्थ एवं प्रयोग)
  • पत्र लेखन।
  • शब्द युग्म,
  • प्रारूप लेखन,विज्ञापन,प्रपत्र,परिपत्र, पृष्ठांकन, अधिसूचना टिप्पणी लेखन,शासकीय अर्धशासकीय पत्र,प्रतिवेदन पत्रकारिता,
  • अनुवाद (हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी)
  • हिन्दी साहित्य के इतिहास में काल विभाजन एवं नामकरण इत्यादि।

भाग-2: General English

  • Active Voice and Passive Voice,
  • Re arrangement and Correction of sentences,
  • Synonyms, Antonyms,
  • Filling the Blanks,
  • Comprehension,
  • Precis Writing,
  • Correction of spelling,
  • Vocabulary and usage,
  • Idioms and Phrases,
  • Tenses,
  • Prepositions,
  • Parts of Speech.

सीजीपीएससी मैंस (cgpsc mains) में और 6 पेपर होते हैं। और उनमें में भी कई प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।

FAQ’S:-  

Q. 1 सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?

Ans» कई सारे पोस्ट होते हैं जैसे कि:– Assistant Labour Officer, State Civil Service (Deputy Collector), State Police Service (Superintendent of Police) etc.

Q. 2 सीजीपीएससी में कुल कितने पेपर होते हैं?

Ans» cgpsc में कुल 9 पेपर होते हैं।

Q. 3 सीजीपीएससी में कितने प्रयास होते हैं? (CGPSC Mein Kitne Prayas Hote Hai)

Ans» प्रयास को निर्धारित नहीं किया गया है। आप जब तक योग्य होंगे तब तक प्रयास कर सकते हैं।

Q. 4 सीजीपीएससी में कौन-कौन सी जॉब होती है? (CGPSC Jobs List In Hindi)

Ans» डिप्टी कलेक्टर, सहायक पुलिस अधिकारी, ब्लाक विकास अधिकारी, क्षेत्रीय यातायात अधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी इत्यादि।

Must Reads:»

1◆एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?
2◆सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
3◆बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
4◆जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
5◆Gnm की सैलरी कितनी होती है?
FINAL WORDS:-

साथियों, सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं | cgpsc me kitne post hote hai ये आर्टिकल आपलोगों को पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें जानकारी प्राप्त हो। 

फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी इसका लिंक शेयर कर दें ताकि अपने साथियों को भी जानकारी प्राप्त हो। इस पोस्ट में कई सारे चीजों के बारे में जानें।

सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं | cgpsc me kitne post hote hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now