10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

4.4/5 - (11 votes)

10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स : क्या साथियों आप भी पशु चिकित्सक डॉक्टर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्सों के बारे में जानना चाहते हैं या तो कोर्सों के बारे में ढूंढ रहे हैं कि 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होते हैं।

इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि 10वीं और 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (Veterinary Doctor Ke Liye Diploma Course) कौन-कौन से है इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स | Veterinary Doctor Ke Liye Diploma Course

यदि आप चाहते हैं कि 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद एक पशु चिकित्सक डॉक्टर बने तो इसके लिए डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से हैं? साथियों आप लोग को मैं बता दूं कि आप एकदम सही जगह आए हुए हैं क्योंकि हम यहां पर बताने वाले हैं कि 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद पशु चिकित्सक Diploma Course की List कौन-कौन से शामिल है।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर ज्यादातर घरों में पालतू जानवर घर में पाले जाते हैं जो पालतू जानवर होते हैं उन्हें भी परिवार का एक हिस्सा माना जाता है जिसकी सारी जिम्मेदारी परिवार वाले होते हैं। यानी कि इसकी देख-रेख परिवार वालों को करना पड़ता है।

इसके अलावा जब कोई भी पशु जॉब बीमार होते हैं चाहे किसी भी प्रकार की उस समय आप घर वाले डॉक्टर को बुलाते हैं और चिकित्सा करवाते हैं आज के समय पर पशु चिकित्सक Doctor की मांग बढ़ती ही जा रही है। 

पशु चिकित्सक डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आज के समय पर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं जैसे कि:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • 10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (veterinary courses after 12th)
  • 12वीं के बाद पशु चिकित्सक कैसे बनें? (veterinary doctor kaise bante hain)
  • पशु डॉक्टर का कोर्स (Pashu Doctor Ka Course)
  • जानवरों का डॉक्टर कैसे बनें (animal doctor kaise bane)
  • पशु डॉक्टर कैसे बनें (pashu doctor kaise bane)
  • पशु डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है (veterinary doctor banne ke liye kya karna padta hai)
  • वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी (Veterinary Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai)

Table of Contents

12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (Veterinary Doctor Ke Liye Diploma Course)

पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

आइए अब देखते हैं कि 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (Pashu chikitsa diploma course) कौन-कौन से है:–

  1. Bachelor of Science in Animal Health 
  2. Bachelor in Bioveterinary Science (Hons)
  3. Bachelor of Veterinary Science
  4. Bachelor of Science in Pre-Veterinary Medicine 
  5. Bachelor in Veterinary Medicine Bachelors of Sciences in Bio Veterinary Science
  6. Veterinary Nursing
  7. etc………………….

यदि आप लोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद इन सारे कोर्सों में से किसी डिप्लोमा कोर्स को करते हैं तो पशु चिकित्सक के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं इसके अलावा भी कई सारे कोर्स उपलब्ध है।

10 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (10th ke baad pashu chikitsa diploma course)

अब हम बात करने वाले हैं कि उन विद्यार्थियों के बारे में जो विद्यार्थियों 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और 10वीं कक्षा के बाद पशु चिकित्सक डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए कौन-कौन से कोर्स है:–

  1. Diploma in Veterinary Assistant
  2. Diploma in Veterinary Lab Technician 
  3. Diploma in Dairy Farming 
  4. Diploma in Dairy Technology 
  5. Diploma in Animal Healthcare Worker 
  6. Diploma in Veterinary Pharmacy 
  7. Diploma in Animal Husbandry and Dairying 
  8. etc…………………

वेटरनरी कोर्स कितने साल का होता है? (Veterinary Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

क्या भी जानना चाहते हैं कि वेटरनरी कोर्स कितने साल का होता है? (Veterinary Course Kitne Saal Ka Hota Hai) तो मैं बता दूं कि पशु चिकित्सा में डिप्लोमा कोर्स की अवधि की बात किया जाए तो 2 से 3 वर्ष की होती है‌‌।

यदि कोई विद्यार्थी वेटरनरी में ग्रेजुएशन करना चाहते है तो उनकी अवधि 5 वर्ष 6 महीने की होती है इसमें क्लास रूम की पढ़ाई भी करनी होती है, इसके साथ ही इंटर्नशिप भी करनी पड़ती है। अब हम चर्चा करने वाले हैं Veterinary डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती हैं?

वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती हैं? (Veterinary Diploma Course Fees In Hindi)

वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स की फीस की बात किया जाए तो औसतन लगभग 50 हजार से लेकर 2 लाख तक खर्चा हो सकती है, क्योंकि इसकी फीस कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती है। तथा आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वह किस शहर पर है यह भी बहुत मायने रखते हैं इन कई चीजों पर निर्भर करतो है।

वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती हैं? (Veterinary Doctor Ki Salary Kitni Hoti Hai)

वेटरनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) या पशु चिकित्सक डॉक्टर की एक औसतन सैलरी 40,000 – 50,000 प्रति महीने मिलते हैं। साथियों आपलोगों को बता दूं कि इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।

जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे आपका सैलरी भी बढ़ता है। आपलोगों को एक चीज बता दूं कि आज के समय पर इसकी डिमांड इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कोई विद्यार्थी अगर यह सब कोर्सों को करते हैं तो अपना कैरियर आसानी से बना सकता है।

पशु चिकित्सा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Top Colleges List For Veterinary Course)

पशु चिकित्सा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Top Colleges List For Veterinary Course):–

Sr. No.College NamesCollege Address 
1.◆वाईबीएन यूनिवर्सिटीरांची
2.◆बिहार वेटरनरी कॉलेजपटना
3.◆मुंबई यूनिवर्सिटीमुम्बई
4.◆महात्मा गाँधी वेटरनरी कॉलेजभरतपुर, राजिस्थान
5.◆बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटीबनारस, उत्तर प्रदेश
6.◆अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटीअलीगढ, उत्तर प्रदेश
7.◆अप्पोलो कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिनजयपुर, राजिस्थान
8.◆वेटरनरी कॉलेज & रिसर्च इंस्टिट्यूटचेन्नई
9.◆कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी & एनिमल साइंसपरभानी, महाराष्ट्र
10.◆वेटरनरी कॉलेजहस्सान, कर्नाटका
Top Colleges List

पशु चिकित्सा क्या है? (Pashu Chikitsa Kya Hai)

पशु चिकित्सक विज्ञान का एक विशेष शाखा हैं, जिसमें की पशु एवं जानवरों में विभिन्न प्रकार के रोगों की उपचार किया जाता है। पशु चिकित्सक विज्ञान, मानव चिकित्सा विज्ञान के बराबर हैं। क्योंकि जैसे मनुष्य के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाए जाते हैं और इलाज इलाज कराते हैं वैसे ही पालतू जानवरों को भी इलाज करवाया जाता है।

सभी डॉक्टर की उद्देश्य यही रहती है कि बीमारियों की रोकथाम करना एवं उन्मूलन तथा जैविक जीवो को स्वस्थ रखना होता है । 

वेटरनरी कोर्सेज सूची (Veterinary Course List In Hindi)

वेटरनरी कोर्सेज की सूची कोर्स (Veterinary Course List In Hindi) के बारे में जानेंगे:–

Under Graduate Courses

  • Bachelor in Veterinary Medicine
  • Bachelor of Veterinary Science
  • Veterinary Nursing
  • Bachelor of Science in Animal Health
  • Bachelor in Bioveterinary Science (Hons)
  • Bachelors of Sciences in Bioveterinary Science
  • Bachelor of Science in Pre-Veterinary Medicine

Post Graduation Courses

  • Masters in Veterinary Science (Research)
  • Masters in Veterinary Diagnostic Pathology
  • Masters of Veterinary Studies in Conservation Medicine
  • Masters in Veterinary Studies and Research in Food Science and Technology
  • Veterinary Doctor

Other Programme 

  • Associate of Arts in Veterinary Medicine
  • Certificate in Veterinary Aid
  • Certificate in Veterinary Technology
  • Diploma in Veterinary Technician
  • Diploma in Technology (Veterinary Technology)

MUST READ:–

  1. सीजीपीएससी के लिए योग्यता क्या है?
  2. Bpsc के लिए क्या योग्यता चाहिए?
  3. एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए? 
FAQ’S :12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (veterinary courses after 12th)

प्रश्न.1 वेटरनरी कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर 10वीं या 12वीं के बाद करने पर 2 से 3 वर्ष तथा वेटरनरी में ग्रेजुएशन करना चाहते है तो उनकी अवधि 5 वर्ष 6 महीने की होती है।

प्रश्न.2 वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती हैं?

उत्तर औसतन लगभग 50 हजार से लेकर 2 लाख तक खर्चा हो सकती है।

प्रश्न.3 वेटरनरी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती हैं?

उत्तर औसतन सैलरी 40,000 – 50,000 प्रति महीने मिलते हैं।

FINAL WORDS:– 10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
 

तो साथियों इस आर्टिकल में हमलोग जाने की 10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (veterinary courses after 12th) कौन-कौन से है? इसके बारे में विस्तार से हमने बताया। यदि साथियों आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो इस पोस्ट से संबंधित तो आपलोग कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आपलोगों के मन में जितने भी सारे सवाल थे जोकि नीचे में हमने पॉइंट वाइज आखरी में बताए हैं, उन सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर वाकई में यह आर्टिकल 10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स / Veterinary Doctor Ke Liye Diploma Course आपलोगों को बेहद पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।

धन्यवाद।

Khab Team

10 वीं और 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स | Veterinary Doctor Ke Liye Diploma Course

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now