एयरफोर्स की योग्यता क्या होनी चाहिए | Air Force Ki Yogyata

4.4/5 - (7 votes)

इस लेख में हम जानेंगे की एयरफोर्स की योग्यता क्या होनी चाहिए यानी कि एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए योग्यताएं क्या क्या मांगी जाती है जैसे की एयरफोर्स X ग्रुप के लिए योग्यता, एयरफोर्स Y ग्रुप के लिए योग्यता इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यदि आप भी Airfoce में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि एयर फोर्स का नाम सुनते ही सब का सीना गर्व से ऊंचा हो जाता है, क्योंकि सेना में भर्ती होना बहुत गर्व की बात होती है एवं कई सारे लोगों की चाहत भी होती है। 

एयरफोर्स की योग्यता (Air Force Qualification in hindi) | Air Force Ki Yogyata
एयरफोर्स की योग्यता (Air Force Qualification in hindi) | Air Force Ki Yogyata

हमारे देश के लिए कुछ करें सभी लोगों का अलग-अलग सेनाओं में रुचि होते हैं जैसे कि किसी को वायु सेना, थल सेना, जल सेना जिन विद्यार्थियों का रुचि वायुसेना यानी कि Indian Air Force में है तो कैरियर बना सकते हैं। काफी सारे विद्यार्थियों का मन होता है कि अपने देश की सेवा करें।

जो स्टूडेंट्स Air Force में जाना चाहते हैं उन्हें एयरफोर्स की योग्यता (Air Force Ki Yogyata) के बारे में जानकारी करना अति आवश्यक है क्योंकि इससे यह पता होता है कि आप योग्य हैं या नहीं एयरफोर्स की नौकरी करने के लिए।

एयरफोर्स की योग्यता क्या होनी चाहिए (Air Force Ki Yogyata)

एयरफोर्स की योग्यता की बात किया जाए तो 12वीं कक्षा पास होना चाहिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से साइंस स्ट्रीम के साथ PCM- Physics, Chemistry, Math ग्रुप होना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके अलावा भी कई सारे क्राइटेरिया को पूरा करना होता है:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. 10वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें।
  2. 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पीसीएम विषय के साथ पास करें।
  3. 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय होना अनिवार्य हैं।
  4. PCM में प्रत्येक सब्जेक्ट में 50% मार्क्स होना चाहिए।
  5. एयर फोर्स के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 19 वर्ष होने चाहिए।
  6. एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए आपकी ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  7. उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  8. उम्मीदवारों को किसी भी तरह के गंभीर बीमारियां नहीं होनी चाहिए।

वायु सेना की योग्यता के बारे में (Air Force Ki Yogyata)

एयरफोर्स के क्वालिफिकेशन (Air Force Qualification Details in Hindi) के बारे में जानकारी दी गई है 

योग्यता (Qualification)12वीं कक्षा पास
विषय (Subjects)साइंस में PCM ग्रुप
प्रतिशत (Percentage)50% अंक
उम्र (Age)न्यूनतम 17 से अधिकतम 19 वर्ष 
ऊंचाई (Height)न्यूनतम 152 cm

एयरफोर्स के क्वालिफिकेशन (Air Force ke liye qualification)

एयर फोर्स को दो ग्रुप में बांटा गया है तो आइए जानेंगे कि अलग-अलग ग्रुप के क्वालिफिकेशन क्या है:–

  1. X Group
  2. Y Group

एयरफोर्स के X ग्रुप में भर्ती होने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है इसके साथ ही 12वीं कक्षा में भौतिकी रासायनिक गणित विषय होना जरूरी है। जबकि एयरफोर्स के Y ग्रुप में भर्ती होने के लिए 12वीं कक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है, लेकिन इसमें किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थियां आवेदन कर सकते हैं।

एयर फोर्स योग्यता X Group Age 

एक्स ग्रुप के लिए आयु सीमा 17 से 21 वर्ष निर्धारित किया गया है, यदि X Group में B.Ed करने के बाद अप्लाई करते हैं तो आपकी उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए। एवं अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद अप्लाई करते हैं तो एयरफोर्स के एक्स (X) ग्रुप के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एयर फोर्स योग्यता Y Group Age

एयर फोर्स योग्यता Y Group Age की बात किया जाए तो इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें अलग-अलग ट्रेड के अनुसार अलग-अलग उम्र सीमा को निर्धारित किया गया है कई पदों के लिए उम्र सीमा 17 वर्ष से 25 वर्ष तक की एज वाले आवेदन कर सकते हैं।

FAQ’S:– 

Q 1). एयरफोर्स में कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans- एयरफोर्स में उम्र 17 से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए। इस आयु सीमा में होने वाली उम्मीदवार एयरफोर्स में आवेदन कर सकते हैं।

Q 2).इंडियन एयर फ़ोर्स हाइट एंड वेट चार्ट?

Ans- एयरफोर्स में हाइट 152 सेंटीमीटर से 157 सेंटीमीटर एवं वेट न्यूनतम 50kg होनी चाहिए।

Q 3).एयर फोर्स में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans- एयरफोर्स में लड़कियों की हाइट 152 सेंटीमीटर मांगी जाती है।

FINAL WORD:–

एयरफोर्स की योग्यता (Air Force Qualification in hindi) | Air Force Ki Yogyata ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि दोस्तों इस लेख एयरफोर्स की योग्यता (Air Force Qualification in hindi) | Air Force Ki Yogyata से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं। आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप सभी को भारतीय वायुसेना की योग्यता के बारे में पूरी जानकारी मिल चुके हैं।

Air Force Qualification in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now