जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? | GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane

5/5 - (4 votes)

जो भी विद्यार्थियां 12वीं कक्षा पास करके Medical के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि इस लेख में हम बताने वाले हैं कि जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? (GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane).

चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित जीएनएम कोर्स (GNM Course) के बारे में विस्तार से जानकारी (GNM Course Details In Hindi) दी गई है। आपलोगों को एक बात बता दूं कि GNM Nursing का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जोकि पुरुष एवं महिलाएं दोनों कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स करने के बाद आप भी एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहिए अंत तक क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार से एकदम सरल भाषा में बताने वाले हैं कि जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? (GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane).

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? | GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane
जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? | GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane

जीएनएम कोर्स (GNM Course) से संबंधित निम्नलिखित सवालों के ऊपर चर्चा करने वाले हैं जैसे कि:-

SR No.Questions
1.Gnm के बाद Doctor कैसे बनें? (GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane)
2.जीएनएम कोर्स क्या होता है? (Gnm course kya hota hai)
3.जीएनएम का फुल फॉर्म या मतलब क्या है? (GNM Full Form in hindi)
4.जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करें? (GNM ke baad konsa Course Kare)
5.जीएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Gnm Course ke liye qualification)
6.जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (Gnm ki salary kitni hoti hai)
7.Gnm कोर्स कितने साल का है? (Gnm Course Kitne Saal Ka Hota Hai)
8.जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? (gnm ki fees kitni hai)
9.क्या लड़के जीएनएम कर सकते हैं? (kya ladke gnm course kar sakte hai)
10.जीएनएम करने के क्या फायदे हैं? (GNM Karne Ke Kya Fayde Hai) etc.

Table of Contents

जीएनएम नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बनें? (GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane)

GNM कोर्स करने के बाद डॉक्टर बनने के लिए NEET की परीक्षा पास करें फिर MBBS तथा किसी अन्य कोर्स जैसे की BHMS, BDS, BUMS जैसे कोर्स करने के बाद Doctor बन सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

दूसरा तरीका GNM Nursing के बाद Doctor बनने के लिए सही तरीका के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आप कैसे GNM Course को करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते हैं आइए जानते हैं कि जीएनएम के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए:-

  1. सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करना होगा किसी भी स्ट्रीम से भारत के किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त।
  2. 12वीं के बाद जीएनएम का कोर्स करना होगा।
  3. 2 साल कि पोस्ट बेसिक B.Sc. Nursing करना होगा।
  4. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद PhD करनी होती है तभी जाकर आप डॉक्टर बन सकते हैं।
  5. इसके बाद आप एक डॉक्टर (Doctor) बन जाते हैं।

जीएनएम नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनने के तरीके

अगर साथियों जीएनएम कोर्स (Gnm Course) को करने के बाद आप एक डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते हैं तो दो रास्ते हैं पहला प्रत्यक्ष (Direct) एवं दूसरा अप्रत्यक्ष (Indirect) तरीके से जीएनएम के बाद डॉक्टर बन सकते हैं। 

  • स्नातक की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बन सकते हैं (By Completing Your Graduation)
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं को पास करके डॉक्टर बन सकते हैं (Entrance Exam Clear)

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर बनना एक कठिन प्रक्रिया है। डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए दो चीज की बहुत ही जरूरी होती है एक धैर्य एवं दूसरा कड़ी मेहनत तभी जाकर आप एक डॉक्टर (Doctor) बन सकते हैं आइए विस्तार से बताते हैं। 

जीएनएम नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनने के तरीके

1. स्नातक की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बन सकते हैं (By Completing Your Graduation)

इस प्रक्रिया से गुजरने पर एक लंबी समय लग जाते हैं डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए। जीएनएम कोर्स (GNM Course) को पूरी करने के बाद आपलोग अंडर ग्रेजुएट ही रहते हैं। इसके बाद ग्रेजुएशन (Graduation) करनी होती है यानी कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing) ज्वाइन करके ग्रेजुएशन (Graduation) होने की आवश्यकता है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स (B.Sc. Nursing Course) करने के बाद एमएससी करना पड़ता है उसके बाद एमएससी (M.Sc.) की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप पीएचडी (PhD) भी कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया को संपन्न होने में तकरीबन 8 से 9 वर्ष का समय लग जाते हैं जो कि एक लंबी प्रोसेस हैं पीएचडी (PhD) करने के बाद आप एक डॉक्टर (Doctor) बन जाते हैं।

2. प्रतियोगिता परीक्षाओं को पास करके डॉक्टर बन सकते हैं (Entrance Exam Clear)

अगर आप लोग चाहते हैं कि एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई (Entrance Exam Qualified) करके यानी कि पास करके डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपलोगों को सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देना होगा अच्छे नंबर से पास करने के बाद MBBS, BAMS, BDS जैसे प्रोग्राम में सीट मिल जाते हैं ये सब कोर्स करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते हैं।

भारत में राष्ट्रीय स्तर (National Level) एवं राज्य स्तर (State Level) पर कई सारे प्रतियोगिता परीक्षाएं (Competition Exams) आयोजित किए जाते हैं उन प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होकर इन कोर्सो में दाखिला (Admission) पा सकते हैं। चलिए कुछ प्रतियोगिता परीक्षाएं के बारे में जानते हैं:–

Exam NamesExam Types
Assam CEE (MBBS)State Level
EAMCET- AP (MBBS)State Level
AIIMSNational Level
NEETNational Level
GG-SIPU CET, DelhiNational Level
JIPMERNational Level
CMC VelloreNational Level
CMC LudhianaNational Level
MGIMS-WardhaNational Level
MU-OET, ManipalNational Level

जीएनएम कोर्स क्या होता है? (Gnm course kya hota hai)

आइए अब आपलोगों को बताते हैं कि जीएनएम कोर्स क्या होता है? (Gnm course kya hota hai) जीएनएम कोर्स नर्सिंग के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स हैं। यह कोर्स 3.5 वर्ष का होता है। जिसमें कि 3 साल की कॉलेज होती है एवं 6 महीने की इंटर्नशिप होती है।

इंटर्नशिप का मतलब होता है हॉस्पिटल में जाकर प्रैक्टिकल काम करना होता है। इसी को इंटर्नशिप कहते हैं इंटर्नशिप पूरी करने के बाद हॉस्पिटलों में अपना कैरियर बना सकते हैं। जीएनएम कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह है कि व्यवसायिक एवं अच्छे नर्सों को तैयार करना होता है जिससे कि वे लोग मरीजों का सेवा कर सकें।

जीएनएम का फुल फॉर्म या मतलब क्या है? (GNM Full Form in hindi)

चलिए अब जानेंगे कि जीएनएम का फुल फॉर्म या मतलब क्या है? (GNM Full Form in hindi) जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing & Midwifery होता हैं। 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद उम्मीदवार जीएनएम कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं यह कोर्स 3 वर्ष 6 महीने का होता हैं।

जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करें? (GNM ke baad konsa Course Kare)

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करें? (GNM ke baad konsa Course Kare) जीएनएम कोर्स को करने के बाद आपलोग बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एमफिल नर्सिंग जैसे कोर्सों को कर सकते हैं।

इन कोर्सों के अलावा शॉर्ट टर्म डिप्लोमा का कोर्स भी कर सकते हैं जैसे कि डीएचए, डीएचएन, जीएनएम, एएनएम इत्यादि उपलब्ध है। 

जीएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Gnm Course ke liye qualification)

अब जानेंगे कि जीएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Gnm Course ke liye qualification):-

  1. जीएनएम कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  2. किसी भी स्ट्रीम वाले इस कोर्स को कर सकते हैं जैसे कि आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce), साइंस (Science) लेकिन आपलोगों को बता दूं कि बायो साइंस वालों को प्राथमिकता दी जाती है।
  3. जीएनएम कोर्स के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए इससे ज्यादा होने पर जीएनएम कोर्स को करने के लिए पात्र नहीं हैं।
  4. जीएनएम का कोर्स पुरुष एवं महिलाएं दोनों कर सकते हैं।
  5. जीएनएम कोर्स के लिए अपने राज्य का ऑफिशियल भाषा आना चाहिए।

जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (Gnm ki salary kitni hoti hai)

जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (Gnm ki salary kitni hoti hai) चलिए आपलोगों को बताते हैं यह अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं। जीएनएम की सैलरी सरकारी विभागों की बात किया जाए तो शुरुआती तौर पर लगभग 20,000 से ₹30,000 प्रति महीने दिए जाते हैं।

अगर प्राइवेट हॉस्पिटलों की बात किया जाए तो 10,000 से लेकर ₹25,000 प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। अगर आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में नर्स हैं तो इन सबके अलावा भी अन्य सुविधाएं भी मिलती है। 

Gnm कोर्स कितने साल का है? (Gnm Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

जीएनएम कोर्स का कोर्स 3.5 वर्ष का होता है। यानी कि कहने का तात्पर्य यह है कि विद्यार्थियों को 3 वर्ष तक नर्सिंग की पढ़ाई करनी होती है एवं 6 महीना इंटर्नशिप करना होता है।

अगर नर्सिंग के चित्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो बारहवीं कक्षा के बाद जीएनएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं उसके बाद यह कोर्स करने के बाद हॉस्पिटलों में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? (gnm ki fees kitni hoti hai)

अब हमलोग देखेंगे कि जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? अगर सरकारी कॉलेजों (Government College) में जीएनएम कोर्स की फीस (Gnm Course Fee) की बात किया जाए तो लगभग 30,000 से लेकर ₹50,000 तक कि खर्चा हो सकती है।

अगर प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस की बात किया जाए तो लगभग लगभग 100,000 से लेकर ₹3,90,000 कि खर्चा हो सकती है।

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी (gnm ke baad government job)

जीएनएम कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी (gnm ke baad government job) प्राप्त करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को अपना नाम State Nurse Registration Council में रजिस्टर (Registration) कराना होता है। 

इसके बाद ही आपलोग सरकारी नौकरी (Government Jobs) के लिए आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग कोर्स को करने के बाद कई क्षेत्रों में नौकरी का अवसर प्राप्त होता हैं।

  • एनजीओ
  • नर्सिंग होम
  • ओल्ड एज होम
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • पब्लिक हेल्थकेयर
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • गवर्नमेंट डिस्पेंसरी

आर्मी हॉस्पिटल एवं निजी अस्पतालों आदि में नर्स के पोस्ट पर काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या Gnm के बाद MBBS में एडमिशन मिल सकता है?

जी हां, Gnm के बाद MBBS में एडमिशन मिल सकता है। जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप एक डॉक्टर भी बन सकते हैं सबसे पहले आपको गैस टंकी पढ़ाई पूरी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करना होता है इसके बाद आप एमबीबीएस के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

क्या नर्सिंग करने के बाद डॉक्टर बन सकते हैं?

जी बिल्कुल, आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद एमबीबीएस का कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते हैं। आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि MBBS कोर्स करने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती है।

जीएनएम नर्सिंग के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

जीएनएम नर्सिंग के लिए सबसे अच्छा विषय विज्ञान विषय को माना जाता है 12वीं कक्षा में यदि आप साइंस स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करते हैं तो आगे चलकर आपको काफी मदद मिलते हैं। 

क्या जीएनएम नर्स भारत में डॉक्टर बन सकती है?

जी हां, आप जीएनएम कोर्स को पूरा करने के बाद भारत में एक डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए आपको नीट की परीक्षा देनी होगी उसके बाद आप एमबीबीएस का कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं। 

क्या नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनना संभव है?

जी बिल्कुल, नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनना संभव है। एएनएम, जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्स करने के बाद आप एमबीबीएस में एडमिशन ले सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाले हैं, लेकिन आपको एमबीबीएस करने के लिए नीट की परीक्षा पास करनी होगी। 

कौन सा बेहतर डॉक्टर या नर्स है?

जाहिर सी बात है कि डॉक्टर, नर्स से बेहतर है क्योंकि इन दोनों के बीच का अंतर शिक्षा का स्तर है जबकि डॉक्टर स्वास्थ्य के लिए स्पेशलिस्ट होते हैं तथा नर्स स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए स्पेशलिस्ट होती है इसलिए यह किसी प्रकार की स्थिति में सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं।

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (gnm me kitne subject hote hai)

जीएनएम कोर्स की पढ़ाई 3 साल की होती हैं इन 3 सालों में अलग-अलग विषयों को पढ़ाए जाते हैं जो कि नीचे में अलग-अलग विषय की सूची बताए गए हैं:-

प्रथम वर्ष में यह विषय (First Year Subjects)
  • Anatomy and physiology
  • Community health nursing
  • Health education
  • Microbiology
  • Fundamental of nursing
  • First aid
  • Psychology
  • Sociology
  • Nutrition 
  • Personal and Environmental Hygiene
द्वितीय वर्ष में यह विषय (Second Year Subjects)
  • Medical-Surgical nursing
  • Pharmacology
  • Psychiatric Nursing 
तृतीय वर्ष में यह विषय (Third Year Subjects)
  • Advanced Community Health Nursing
  • Pediatric Nursing 
  • Midwifery and Gynecology

जीएनएम कोर्स से संबंधित कुछ सवालों के जवाब– जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

Q 1. जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (Gnm ki salary kitni hoti hai)

Ans»» सरकारी अस्पतालों में शुरुआती तौर पर लगभग 20,000 से ₹30,000 प्रति महीने मिलते हैं। एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में 10,000 से लेकर ₹25,000 प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। 

Q 2. क्या लड़के जीएनएम कर सकते हैं? (kya ladke gnm course kar sakte hai)

Ans»» जीएनएम का कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

Q 3. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Ans»» ANM और GNM कोर्स की तुलना में बीएससी नर्सिंग का कोर्स सबसे अच्छा है।

इसे भी जरूर पढ़ें

1◆बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
2◆सीजीपीएससी में कौन कौन सी पद होती है?
3◆एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती है?
अन्तिम शब्द (Final Words):- जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? (GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane)

दोस्तों आज का यह लेख जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें जीएनएम कोर्स से संबंधित आपलोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूंगा।

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें? | GNM Ke Baad Doctor Kaise Bane
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now