एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai

3.7/5 - (3 votes)

एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai | air force ki salary kitni hoti hai | एयरफोर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? | एयरफोर्स ग्रुप x एवं y सैलरी.

इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि एयरफोर्स में सैलरी कितनी होती है– Air Force Ki Salary Kitni Hoti Hai इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप भी एयरफोर्स की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए क्योंकि पूरी जानकारी मिल सके।

एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai

भारतीय वायु सेना दो ग्रुप में बांटा गया है एयरफोर्स ग्रुप X एवं एयरफोर्स ग्रुप Y में यह दो ग्रुप है। काफी सारी विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कौन से ग्रुप की जॉब या पोस्ट अच्छी होती है एवं एयरफोर्स में नौकरियां करने के लिए कौन सा Subjects लेना चाहिए यदि आपके मन में भी है तो आइए जानेंगे।

ज्यादातर स्टूडेंट्स अलग-अलग सेक्टर में सबसे पहले वह उनके सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं एवं किस क्षेत्र में सैलरी अच्छी खासी मिलती है जॉब के साथ तो आशा करता हूं की इन सारे समस्याओं का हल इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं।

Table of Contents

एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है (Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai)

एयरफोर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? एयरफोर्स में सैलरी की बात करें तो प्रशिक्षण के द्वारा लगभग 14,600 रु होते हैं। जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाते हैं तो एयरफोर्स के ग्रुप एक्स की सैलरी लगभग 33,100 रुपए तथा एयरफोर्स के ग्रुप वाई की सैलरी लगभग 26,900 रुपए कर दी जाती है। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यह सैलरी निर्भर होता है उस समय कि महंगाई भत्ते के अनुसार आप Airforce की नौकरी में कब Join कर रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान आपकी सैलरी काफी कम होते हैं, लेकिन जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाते हैं तब आपकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है।

इसके अलावा समय के साथ-साथ एयरमैन का प्रमोशन भी होता है एवं इसकी वेतन में भी बढ़ोतरी की जाती है। धीरे-धीरे करके एयरफोर्स की वेतन काफी अच्छी खासी वेतन मिलने लगते हैं।

Group X (Technical Group) तकनीकी समूह की जानकारी:–

इंडियन एयरफोर्स यानी कि भारतीय वायु सेना में Group X एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है, जोकि तकनीकी से संबंधित है इस ग्रुप में हवाई जहाज को तैयार करना होता है उनकी तकनीकी में आए समस्याओं को दूर करना इत्यादि जैसे काम होते हैं।

एयरफोर्स के ग्रुप एक्स के उम्मीदवारों का काम हमारे देश में तेजस, सुखोई 30, मिग 21 इत्यादि जैसे तकनीकी वाले हवाई जहाज मौजूद है वर्तमान समय में इन सभी तकनीकी को अच्छे तरीके से समझना एवं उन्हें ठीक करना या मेंटेनेंस करना एयरफोर्स के Group X के उम्मीदवारों का काम होता है।

Group Y (Non- Technical Group) गैर-तकनीकी समूह की जानकारी:– 

इंडियन एयर फोर्स यानी कि भारतीय वायु सेना Group Y यह भी एक बड़ा क्षेत्र में से एक है भारतीय वायु सेना में इस फील्ड में एयरफोर्स के उम्मीदवारों को अधिकारी कर रहे हैं पदों के लिए चयन किए जाते हैं।

इसमें पद होते हैं जैसे कि सिक्योरिटी अकाउंट क्रिप्टोग्राफिक इत्यादि जैसे जुड़े हुए पद होते हैं इन सभी पदों में जॉब करने के लिए एयर मैन ही भर्तियां निकाली जाती है। 

यदि आप भी चाहते हैं इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना तो Group X या Group Y में शामिल होना होगा तभी जाकर आप इस पदों में जॉब कर सकते हैं।

एयरफोर्स बननेे के क्या क्या लाभ मिलते हैं?

एयरफोर्स में नौकरी मिलने के बाद कई सारी सुविधाएं मिलते हैं। जैसे कि सरकारी नौकरियों में समय-समय पर हमेशा इन का प्रमोशन किया जाता है एवं सरकार की ओर से बहुत सारे फायदे दी जाती है यदि आप एयरमैन की पोस्ट पर जॉब करते हैं तो निम्नलिखित सुविधाएं एवं लाभ मिलते हैं:–

  • परिवहन भत्ता
  • आवास और राशन
  • शिक्षा के लिए ॠण
  • परिवार और खुद के लिए चिकित्सया सुविधा
  • बच्चो के लिए स्कॉलरशिप
  • परिवार के लिए LTC (Leave Travel Concession)
  • प्राकृतिक आपदा, व्हीलचेयरआदि के लिए अनुदान
  • घर बनवाने या बहन/बेटी की शादी के लिए ब्याज मुक्त ॠण
  • फील्ड एरिया/ मॉडिफाइड फ़ील्ड एरिया अलाउंस
  • हाई अलटीटूड अलाउंस
  • विकलांगता और मृत्यु को कवर करे वाला सामूहिक बीमा
  • सेवा करते समय यदि आप अपंगताा या विकलांगता होने पर पेंशन।

एयर फ़ोर्स सैलरी रैंक या पदों के नाम एवं उनकी सैलरी

एयरफोर्स में पदों के अनुसार उनकी सैलरी के बारे में सारणी में बताए गए हैं:–

रैंकबेसिक वेतनपे मैट्रिक्स स्तर
Aircraftsmanवेतन 26,900 रुपए3
Leading Aircraftmanवेतन 36,900 रुपए4
Corporalवेतन 40,600 रुपए5
Junior Warrant Officerवेतन 53, 400 रुपए7
Sergeantवेतन 46,800 रुपए6
Warrant Officerवेतन 59,000 रुपए8

MUST READS:–

वायु सेना ग्रुप वाई वेतन (Air Force Group Y Salary in Hindi)

वायुसेना ग्रुप Y में चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की ट्रेनिंग दिया जाता है इस ट्रेनिंग के दौरान इसकी सैलरी 14,600 रुपए प्रति महीने इनकी वेतन दिए जाते हैं, जबकि एयर फोर्स की ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात इसकी सैलरी 26,900 रुपए शुरुआती तौर पर मिलती है।

इसके अलावा कई तरह की बातें भी मिलते हैं इन सभी को मिलाकर Monthly सैलरी की बात किया जाए तो औसतन लगभग 40,000 से 45,000 रुपए वायुसेना ग्रुप Y की सैलरी बनते हैं। 

  • Pay Level–  पे मैट्रिक्स-3 (21,700 रुपये से 57,500 रुपये)
  • बेसिक पे– 21,700 रुपये
  • मिलिट्री सर्विस पे– 5200 रुपये
  • तकनीकी योग्यता वेतन–  6200 रुपये
  • कुल वायु सेना ग्रुप Y वेतन (मूल)–  26,900 रुपये

वायु सेना ग्रुप Y करियर में प्रमोशन 

भारतीय वायु सेना ग्रुप Y में प्रमोशन पाने के लिए निम्नलिखित तीन चीजों की आवश्यकता होती है उसी के अनुसार प्रमोशन दिया जाता है:–

  1. वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट
  2. पदोन्नति परीक्षा 
  3. न्यूनतम सेवा 
IAF ग्रुप Y रैंक (Airforce Rankwise Post)न्यूनतम सेवा बेसिक सैलरी
लीडिंग एयरक्राफ्टमैन2 वर्ष (प्लस प्रशिक्षण)26,900 रुपये
कॉर्पोरल5 साल36,900 रुपये
सार्जेंट13 साल 6 महीने40,600 रुपये
जूनियर वारंट अधिकारी17 वर्ष46,800 रुपये
मास्टर वारंट अधिकारी18 वर्ष59,000 रुपये
वारंट अधिकारी23 वर्ष53,400 रुपये

एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी (Air Force Group X Salary In Hindi)

एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी (Airforce X Group Salary In Hindi):- एयरफोर्स ग्रुप X के उम्मीदवारों को शुरुआती तौर पर पे मैट्रिक्स 3 के अनुसार 21,700 रुपए से 57,500 रुपए सैलरी दी जाती है इसके अलावा कई प्रकार के मान्यवर से भी शामिल है जो कि नीचे निम्न है:–

एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी

  • Basic Salary– Rs. 21700 – 57500
  • CCA–
  • DA– Rs. 9775
  • HRA– Rs.4600
  • Grade Pay– 5800

FAQ’S:– 

प्रश्न. एयरफोर्स पायलट की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर– एयरफोर्स पायलट की सैलरी औसतन लगभग 56,100 रुपए से 1,10,700 रुपए तक है। इसके अलावा कई सारे भत्ते भी दिए जाते हैं।

प्रश्न. एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी एवं एयरफोर्स वाई ग्रुप की सैलरी कितनी है?

उत्तर– एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी एवं एयरफोर्स ग्रुप Y सैलेरी औसतन लगभग 40,000 से 45000 रुपए हाथों में मिलते हैं।

प्रश्न. एयरफोर्स में कितनी उम्र चाहिए?

उत्तर– एयरफोर्स में उम्र पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष से 19 वर्ष के बीच में होने चाहिए यदि आप ऑफिसर्स के पद पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए उम्र सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रश्न. एयरफोर्स में कितनी पढ़ाई चाहिए?

उत्तर– एयरफोर्स में न्यूनतम 12वीं कक्षा की पढ़ाई करनी चाहिए साइंस के पीसीएम ग्रुप में 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए एवं इंग्लिश विषय में 50% अंक लाना जरूरी है।

प्रश्न. एयर फोर्स में कितने ग्रुप होते हैं?

उत्तर– एयरफोर्स में मुख्य रूप से दो ग्रुप होते हैं पहला Group Y (Non- Technical Group) गैर-तकनीकी समूह एवं दूसरा Group X (Technical Group) तकनीकी समूह हैं।

FINAL WORD:– एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai

साथियों आज का यह आर्टिकल एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर अपना फीडबैक दें यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी प्रकार की कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai | air force ki salary kitni hoti hai | एयरफोर्स की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? | एयरफोर्स ग्रुप x एवं y सैलरी.

इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि एयरफोर्स में सैलरी कितनी होती है– Air Force Ki Salary Kitni Hoti Hai इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप भी एयरफोर्स की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए क्योंकि पूरी जानकारी मिल सके।

भारतीय वायु सेना दो ग्रुप में बांटा गया है एयरफोर्स ग्रुप X एवं एयरफोर्स ग्रुप Y में यह दो ग्रुप है। काफी सारी विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि कौन से ग्रुप की जॉब या पोस्ट अच्छी होती है एवं एयरफोर्स में नौकरियां करने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए यदि आपके मन में भी है तो आइए जानेंगे।

ज्यादातर स्टूडेंट्स अलग-अलग सेक्टर में सबसे पहले वह उनके सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं एवं किस क्षेत्र में सैलरी अच्छी खासी मिलती है जॉब के साथ तो आशा करता हूं की इन सारे समस्याओं का हल इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं।

एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है | Air Force Mein Kitni Salary Milti Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now