Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IAS Post List In Hindi

5/5 - (1 vote)

अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Post List In Hindi) यदि उनमें से एक आप भी हैं और आपके मन में भी यह सवाल है कि IAS mein kaun kaun si post hoti hai  तो हम इसी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 

यदि आप चाहते हैं कि सिविल सेवा में जॉब करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है इसके साथ ही हमारे देश का सेवा करना है तो यूपीएससी एक बहुत ही बेहतर परीक्षाओं में से एक है इसी के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे पदों की नियुक्ति करते हैं।

इन्हीं पोस्टों के अंदर सब पोस्ट क्या क्या होते हैं Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Post List In Hindi) इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IAS Post List In Hindi
IAS Post Details In Hindi

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कुछ लोगों को शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर बनना है  और किसी को आईएएस  (IAS), आईपीएस ऑफिसर बनना है। 

आईएएस ऑफिसर का जो पद है सर्वोच्च पदों में से एक है इसमें अच्छी नौकरी के साथ अच्छी खासी सैलरी भी अच्छी मिलती है। 

इसके अलावा समाज में सम्मान भी मिलते हैं हमारे देश में प्रशासनिक अधिकारी को देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।

यूपीएससी की परीक्षाओं को पास करना इतना आसान बात नहीं है क्योंकि यूपीएससी परीक्षा भारत के सबसे टॉप परीक्षाओं में से एक है। यूपीएससी की परीक्षाओं को पास करने के लिए पूरे लगन से कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है। 

तभी जाकर UPSC परीक्षा को पास करते हैं इसके बाद IAS, IPS, IFS जैसे पदों (Post) की नियुक्ति की जाती है।  IAS के परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र एवं छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्टूडेंट इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है यदि आप IAS Officer बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसके अंदर सब पोस्ट क्या क्या होते हैं यानी कि IAS बनने के बाद कौन-कौन सा ऑफिसर बन सकते हैं, इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Post List In Hindi)

यूपीएससी के परीक्षाओं को पास करने के बाद जब आप आईएएस ऑफिसर बन जाते हैं तब IAS के अंतर्गत आने वाले पोस्टों की सूची नीचे में बताए गए हैं:-

  • Sub-Divisional Officer(SDO)
  • Sub-Divisional Magistrate(SDM)
  • Joint Collector/ Chief Development Officer(CDO)
  • District Magistrate(DM)/District Collector/Deputy Commissioner
  • Divisional Commissioner
  • Member Board of Revenue
  • Chairman Board of Revenue 

आईएएस ऑफिसर क्या होता है (IAS Kya Hota Hai)

आईएएस ऑफिसर एक प्रशासनिक अधिकारी होता है। IAS का पूरा नाम Indian Administrative Service है, जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है IAS Officer की परीक्षा बहुत कठिन होते हैं। 

जोकि संघ लोक सेवा आयोग यानी कि UPSC के द्वारा इस एग्जाम को कंडक्ट करवाती है। IAS का पोस्ट प्रतिष्ठित पोस्ट में से एक है। जो उम्मीदवार IAS का परीक्षा पास करते हैं, उन अभ्यर्थी का चयन डीसी, एसडीएम, सीडीओ  जैसे पदों में नियुक्त किए जाते हैं।

 आईएएस ऑफिसर कैसे बने (IAS Kaise Bane)

 आईएएस ऑफिसर कैसे बने (IAS Kaise Bane) इसके बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताए  हुए हैं:-

  1. आईएएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होती है।
  2. जब यूपीएससी की वैकेंसी निकाली जाती है उस समय यूपीएससी वैकेंसी को आवेदन करना पड़ता है।
  3. UPSC की परीक्षाओं को तीन चरणों में आयोजित करती है।
  4. पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा, तीसरा इंटरव्यू इन तीनों चरणों में क्वालीफाई करना पड़ता है।
  5. जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण करता है, उन्हें Rank के आधार पर IAS के पोस्ट पर चयनित किए जाते हैं। 
  6. प्रशासनिक अधिकारी को LBSNAA  मैं ट्रेनिंग दी जाती है।
  7. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप एक आईएएस ऑफिसर बन जाते हैं।

आईएएस ऑफिसर के शैक्षणिक योग्यता (IAS ke Liye Qualification)

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निम्न मांगी जाती है:-

  1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
  3. उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम एक ही स्वस्थ होना चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होना चाहिए।
  4. उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  5. प्रशासनिक सेवा अधिकारी की परीक्षा में शारीरिक योग्यताओं के बारे में निर्धारित नहीं की गई है।

FAQ’S:-  Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Post List In Hindi)

1. प्रश्न Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

उत्तर डीसी, एसडीएम, सीडीओ शादी जैसे पोस्ट होते हैं।

2. प्रश्न IAS कितने साल का कोर्स है?

उत्तर आईएएस कोई कोर्स नहीं है, बल्कि यह एक पोस्ट है इसलिए निर्धारित नहीं किया गया है 12वीं कक्षा की पढ़ाई के समय ही आपको तय करना है। कि हमें सिविल सेवा में जाना है क्योंकि IAS की तैयारी करने के लिए कम से कम 2 से 3 साल का समय लग जाता है।

3. प्रश्न IAS बनने के लिए कितने मौके (Attempt) मिलते हैं।

उत्तर General- 6, OBC- 9  तथा SC/ST- तब तक प्रयास (Attempt) कर सकते जब तक अधिकतम आयु सीमा पार नहीं हो जाते है।

Must Read:-
1.Ifs में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
2.Cgpsc में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
3.एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?
More Read
FINAL WORDS

IAS में कितने पोस्ट होते हैं या Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Post List In Hindi) इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को इनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गया। यदि दोस्तों आईएएस ऑफिसर से संबंधित आप लोगों के मन में किसी भी प्रकार की समस्या हो या सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

आईएएस में कौन कौन सी पोस्ट होती है (IAS Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai) यह सवाल अक्सर विद्यार्थियों के मन में होता था लेकिन उम्मीद करता हूं कि अब दोबारा  यह सवाल आप लोगों के मन में नहीं आएंगे क्योंकि इसके बारे में आप लोगों को जानकारी प्राप्त हो गया। 

दोस्तों आज का यह पोस्ट आपलोगों को कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर वाकई में पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी इस तरह पोस्ट के बारे में ज्ञान प्राप्त हो। 

Ias में कौन कौन सी पोस्ट होती है | IAS Post List In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *