जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी | GNM ke baad government job

3.3/5 - (3 votes)

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी (GNM ke baad government job) कौन कौन सी होती हैं? आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं। यदि आप GNM का Course करना चाहते हैं या तो जीएनएम का कोर्स कर चुके हैं और जानना चाहते हैं कि जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब क्या है?

जीएनएम का कोर्स Nursing के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है, जोकि आप जीएनएम का कोर्स करके एक नर्स या कंपाउंडर बन सकते हैं।

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी | GNM ke baad government job

आज के समय पर नर्सिंग कोर्सों का मांग अत्यधिक है और दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है एवं जॉब का अवसर भी बढ़ रहे हैं।

क्योंकि एक हॉस्पिटल का संचालन नर्स और कंपाउंडर के द्वारा ही किया जाता है। 

यदि कोई उम्मीदवार GNM या ANM का कोर्स कर लेते हैं तो उन्हें आसानी से किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब मिल जाते हैं।

जीएनएम कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां मिल सकती है?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी – GNM ke baad government job क्या क्या होते हैं आइए अब बताने जा रहे हैं।

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी

जीएनएम के कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs) कई सारे होते हैं, जोकि हमने नीचे उल्लेख किया है:–

  • Assistant Nurse
  • Clinics
  • Clinical Nurse Manager
  • Community Health Nurse
  • Home Care Nurse
  • Hospitals
  • Nursing Education
  • Teacher/ Professor in Nursing Schools
  • Staff Nurse (ICU/CCU/Operation Theatre)
  • Travel Nurse etc…..

जीएनएम नर्सिंग स्नातकों के लिए भर्ती करने वाली शीर्ष कंपनियां

GNM नर्सिंग स्नातकों को नियुक्त करने वाले शीर्ष संगठनों के नाम बताएं गए हैं:–

1.Apollo Healthcare
2.Artemis Hospital
3.BLK Super Speciality Hospital
4.Columbia Asia Hospital 
5.Fortis Healthcare
6.Medanta Hospital
7.Max Super Speciality Hospital
8.Narayana Health Hospital

जीएनएम नर्सिंग के लिए नौकरी के अवसरों के साथ सर्वश्रेष्ठ देश

जीएनएम नर्सिंग के लिए नौकरी के अवसरों के साथ सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची नीचे दी गई है:–

  • Australia
  • China
  • Canada
  • France
  • Germany
  • India
  • New Zealand
  • Japan
  • United States

जीएनएम कोर्स क्या है? (GNM Course Kya Hai)

जीएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है, जोकि 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियां इस कोर्स को कर सकते हैं। जीएनएम का कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

जीएनएम का कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन कैरियर का विकल्प है, जो विद्यार्थियां मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, परंतु कम बजट होने के कारण GNM, ANM जैसे कोर्सों को करते हैं। 

क्योंकि उनके पास ज्यादा बजट नहीं होते हैं जीएनएम कोर्स के तुलना में MBBS, BDS, MD जैसे कोर्सों को कर नहीं पाते हैं उनकी फीस काफी ज्यादा होती है।

जो लोग चाहते हैं कि कम पैसों में मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाएं तो उनलोगों के लिए यह सब कोर्स बेहतर है जैसे कि Anm, Gnm, B SC Nursing इत्यादि जैसे कोर्सों को करके मेडिकल के क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स में कितना समय लगता है? (GNM Course Kitne Saalo Ka Hota Hai)

जीएनएम कोर्स को करने की कुल अवधि 3.5 वर्ष होती है। जिसमें 3 वर्ष का कोर्स और अंतिम 6 महीनों की इंटर्नशिप ट्रेनिंग होती है। जिसे हॉस्पिटल में जाकर प्रैक्टिकल को करना होता है।

जीएनएम कोर्स को करते समय 3 साल कॉलेज में थ्योरी की पढ़ाई करनी पड़ती है तथा 6 महीने प्रैक्टिकल करना पड़ता है।

जब आपका 3.5 वर्षों का अवधि पूरा हो जाते हैं तब आप एक जीएनएम के रूप में काबिल नर्स बन जाते हैं।

जीएनएम का कोर्स क्या है जीएनएम कोर्स को करने के बाद नौकरियां कौन-कौन सी होती है तथा जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है। 

इन सब के बारे में हमने जाना अब हम जानने वाले हैं कि जीएनएम के बाद हमें कैसी जॉब मिलती है।

जी एन एम के बाद कैसी जॉब मिलती है? (Gnm ke baad jobs)

जो विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि जी एन एम के बाद कैसी जॉब मिलती है? (Gnm ke baad jobs) 

तो उनलोगों को मैं बताना चाहूंगा कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत में विभिन्न प्रकार के अवसर उपलब्ध है। उनमें से हमने कुछ मुख्य पदों के बारे में बताया है:–

  • स्टाफ नर्स  (Staff Nurse)
  • क्लिनिकल नर्स (Clinical Nurse)
  • ट्रेवलिंग नर्स (Traveling Nurse)
  • फिजिशियन अटेंनडेंट (Physician Attendant)
  • फॉरेंसिक नर्स (Forensic Nurse)
  • आईसीयू नर्स (ICU Nurse)
  • जूनियर नर्स (Junior Nurse)
  • नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)
  • होम केयर नर्स (Home Care Nurse)
  • कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग (Community Health Care Nursing)

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? (Gnm ki salary kitni hoti hai)

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है– Gnm ki salary kitni hoti hai जीएनएम की कोर्स करने के बाद आपका शुरुआती तौर पर औसतन वेतन लगभग ₹8,000 से लेकर 15,000 रुपए तक मिल सकती हैं।

कुछ समय के बाद जब आपका अनुभव बढ़ जाएंगे तब आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाएगी। यही वेतन आपका एक्सपीरियंस होने के बाद 35,000 रुपए तक मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें।

FAQ’S:-

Q.1 जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी कौन कौन सी होती हैं?

Ans» Assistant Nurse, Clinical Nurse Manager, Community Health Nurse, Home Care, Hospitals, Nursing Education इत्यादि।

Q.2 जीएनएम कोर्स में कितना समय लगता है?

Ans» जीएनएम कोर्स को करने की अवधि 3.5 वर्ष होती है, जिसमें 3 वर्ष का कोर्स और अंतिम 6 महीनों की इंटर्नशिप यानी कि ट्रेनिंग होती है।

Q.3 GNM का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ans» GNM की फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” होती है, इसे हिंदी में “सामान्य पोषण एवं दाई” होता है।

FINAL WORDS:–

जीएनएम के बाद कौन कौन सी जॉब होती है आशा करता हूं कि आप लोगों को जानकारी प्राप्त हो चुका है यदि गवर्नमेंट जॉब से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं।

जीएनएम के बाद सरकारी नौकरी (GNM ke baad government job) आपलोगों को आसानी से मिल जाएंगे क्योंकि आज के समय पर मेडिकल के क्षेत्र में Nursing का बहुत ही मांग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now