वकील बनने के लिए कितना पैसा लगता है: इतना पैसा में आप वकील बन सकते हैं

3/5 - (1 vote)

वकील बनने का सपना कई सारे विद्यार्थियों का होता है, उनमें से एक आप भी हैं तो सही जगह पर आए हुए हैं आपको पता होना चाहिए कि वकील बनने के लिए कितना पैसा लगता है इसी के बारे में बताने वाले हैं।

वकील बनने के लिए कितना पैसा लगता है

वकील या लॉयर बनने के लिए दो रास्ते हैं पहले 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप LLB का कोर्स कर सकते हैं, जोकी 5 वर्ष का होता है तथा दूसरा रास्ता ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद LLB का कोर्स कर सकते हैं, जोकी ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का होता हैं।

यदि आप 12वीं कक्षा के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में प्रश्न जरूर होंगे कि वकील बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें तो मैं बताना चाहूंगा कि वकील बनने के लिए 12वीं कक्षा में कोई भी सब्जेक्ट लें सकते हैं आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स कोई भी Stream लेकर 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

वकील कई प्रकार के होते हैं जैसे की सरकारी वकील, प्राइवेट वकील, सीनियर वकील, जूनियर वकील, वरिष्ट वकील, सुप्रीम कोर्ट वकील, जिला एवं हाई कोर्ट वकील

JOIN–  TELEGRAM GROUP 

वकील बनने के लिए कितना पैसा लगता है (Vakil Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai)

वकील बनने के लिए पैसे की बात करें तो कम से कम लगभग 50,000 रुपए से लेकर लगभग 7,00,000 रुपए तक प्रति वर्ष पैसा लग सकता है। गवर्नमेंट कॉलेजों से LLB की फीस काफी कम होती है, परंतु प्राइवेट कॉलेजों की फीस अधिक होती है। LLB का पूरा नाम Bachelor of Laws होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स के अंतर्गत कानून के नियमों का अध्ययन किया जाता है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारत के एक अच्छे प्राइवेट कॉलेजों से LLB का कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी फीस लगभग 1,50,000 रुपए से लेकर लगभग 7,00,000 रुपए तक पैसे लगते हैं। 

हालांकि, सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 20,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए तक प्रति वर्ष पैसे लगते हैं। यानी कि पूरे कोर्स को करने के लिए 1 लाख से लेकर 2 लाख तक पैसे खर्च हो सकते हैं।

MUST READ– वकील बनने के फायदे क्या हैं?

वकील बनने के लिए कोर्स

वकील बनने के लिए निम्नलिखित कोर्स उपलब्ध है इन कोर्सों को बन के आप वकील बन सकते हैं:–

  1. Bachelor of Law
  2. Integrated Undergraduate Degree:– BA LLB, B.Sc LLB, BBA LLB, B.Com LLB
  3. Integrated MBA:– LLB
  4. Master of Business Law
  5. Master of Law (L.L.M)
  6. Doctor of Philosophy

भारत के शीर्ष 10 वकीलों का नाम 

  1. राम जेठमलानी
  2. कपिल सिब्बल
  3. केशव परासरण
  4. अभिषेक मनु सिंघवी
  5. मुकुल रोहतगी
  6. गोपाल सुब्रमण्यम
  7. पालीराम नरीमन
  8. हरीश साल्वे
  9. उज्जवल निकम
  10. सोली जहांगीर सोराबजी

MUST READ–  जज बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now