इस लेख में हम बताने वाले हैं कि पीटीआई के लिए योग्यता (PET Ke Liye Qualification) क्या होनी चाहिए इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी पीटीआई टीचर बनना चाहते हैं तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं क्या मांगी जाती है इसी के बारे में बताने जा रहा हूं।

पीटीआई के लिए योग्यता | PET Ke Liye Qualification
पीटीआई के लिए निम्नलिखित योग्यताएं दर्शाए गए हैं:–
प्रवेश परीक्षा:-
पीटीआई टीचर के लिए विभिन्न राज्यों में सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा ली जाती है और यह एग्जाम उम्मीदवार के टीचिंग क्षमता, गतिविधियों का ज्ञान और शारीरिक क्षमता से संबंधित होता है।
शैक्षणिक योग्यता:-
पीटीआई टीचर के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा में मान्यता प्राप्त होने चाहिए तथा विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य विज्ञान, विज्ञान और शारीरिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त होना होता है।
अंतिम चयन:-
अंतिम चयन में कैंडिडेट के द्वारा प्रवेश परीक्षा, अर्जित अंक, परफॉर्मेंस और साक्षात्कार अत्यंत मायने रखता है जिसके अनुसार कैंडिडेट का चयन निर्धारित होता है।
टेलीग्राम ग्रुप | शिक्षा परिवार |
पीटीआई टीचर बनने का प्रक्रिया
पीटीआई टीचर बनने का प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से होते हैं:–
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं कक्षा में मान्यता प्राप्त होना अति आवश्यक माना जाता है जिससे उम्मीदवार पीटीआई टीचर में आवेदन का पत्र हो सके।
प्रवेश परीक्षा: आयोजित पीटीआई प्रवेश परीक्षा में टीचिंग क्षमता, शारीरिक क्षमता, गतिविधियों का ज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जहां उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त करना बेहद जरूरी होता है।
अंतिम चयन: उम्मीदवार के द्वारा अर्जित किया गया अंक,
परफॉर्मेंस, और साक्षात्कार को काफी महत्व माना जाता है इस चयन में केवल प्रवेश परीक्षा में मान्य उम्मीदवार को ही लिए जाते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम: पीटीआई टीचर बनने के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेना होता है जहां उम्मीदवार को टीचिंग के क्षेत्र से, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल-कूद आदि का प्रशिक्षण कराया जाता है इस कार्यक्रम में अंतिम चयन के पश्चात ही भाग ले सकते हैं।
नौकरी की तलाश: पीटीआई टीचर ट्रेनिंग के पश्चात है उम्मीदवार किसी भी सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट क्षेत्र में पीटीआई टीचर के रूप में कार्य कर सकते हैं या कहीं निजी क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं।
MUST READS–
- एएनएम के लिए योग्यता
- एयरफोर्स के लिए योग्यता
- नीट एग्जाम के लिए योग्यता
- एमबीए करने के लिए योग्यता
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल योग्यता
PTI बनने के लिए प्रमुख कोर्स
PTI टीचर बनने के लिए प्रमुख कोर्स निम्नलिखित प्रकार से दर्शाए गए हैं:–
B.P.Ed.(Bachelor Of Physical Education):
यह कोर्स 2 वर्ष या चार सेमेस्टर या 3 वर्ष में पूरा करते हैं इस वर्ग के टीचर कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को तैयार करते हैं साथ ही 11 से 12 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक शिक्षा और खेलकूद आयोजन कराता है।
D.P.Ed. (Diploma in Physical Education):
यह कोर्स 2 साल की होती है जिसमें टीचर कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 8 तक की विद्यार्थियों को पढ़ते हैं इस कोर्स में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य होता है एवं एसजीएफआई, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय में भाग लेने पर उम्मीदवार को 5% की छूट मिलती है।
M.P.Ed. (Master Of Physical Education):
यह कोर्स 2 साल या चार सेमेस्टर का कोर्स होता है जिसमें एक आर्मी और 12वीं कक्षा की विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है साथ ही शारीरिक विश्वविद्यालय, कॉलेजों में प्रोफेसर, खेल अधिकारी, आदि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है तथा शारीरिक शिक्षक तैयार करने का कोर्स भी कह सकते हैं।
पीटीआई कोर्स तथा कोर्स अवधि पाठ्यक्रम विवरण
पीटीआई कोर्स | कोर्स अवधि | शैक्षणिक कक्षा |
Diploma in Physical Education | 2 वर्ष | कक्षा 1 से कक्षा 8 |
Bachelor Of Physical Education | 3 वर्ष | कक्षा 6 से कक्षा 10 |
Master Of Physical Education | 2 वर्ष | कक्षा 12वीं काक्षा |
FAQ:–
प्रश्न. पीटीआई के लिए योग्यता क्या है?
उत्तर- पीटीआई टीचर बनने के लिए न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए तत्पश्चात आयोजित प्रवेश परीक्षा में मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
प्रश्न. पीटीआई का कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर- पीटीआई टीचर का कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसके लिए उम्मीदवार को स्नातक के डिग्री में न्यूनतम 50% अंक लाना होता है और विद्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण लिया जाता है।
प्रश्न. पीटीआई क्या है?
उत्तर- पीटीआई अर्थात प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया जो कि सन १९४९ में भारतीय प्रमुख समाचार पत्रकारों के द्वारा खरीदी गई थी यह भारत का सबसे बड़ा अभिकरण तथा प्रमुख समाचार संस्था माना जाता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं मानिक इस वेबसाइट के लेखक एवं एडिटर हूं। शिक्षा की बात करें तो मैं M.A. की पढाई हिंदी से किया हूं। मुझे शिक्षा से जुड़े नई-नई चीजों के बारे सीखने और दूसरों को सीखाने में बहुत पसंद है।