b.com ke baad best course | b.com ke baad best course in hindi, बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स, बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें, What to do after B.Com, बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स इन हिंदी, B.Com Ke Baad Konsa Course Kare.
ज्यादातर स्टूडेंट सोचते हैं कि बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है–B.Com Ke Baad Best Course In Hindi तथा बीकॉम के बाद सबसे अच्छा कैरियर का विकल्प कौन सा है? यदि आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।

बीकॉम के बाद बेहतरीन कोर्स कौन-कौन से हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी हुई है बीकॉम यानी कि बैचलर ऑफ कॉमर्स सबसे लोकप्रिय वाला कोर्सों में से एक है। इस कोर्स को दसवीं कक्षा पास करने के बाद लेते हैं।
अक्सर विद्यार्थियां चाहते हैं कि बीकॉम की डिग्रियां प्राप्त करने के बाद एक उच्च भुगतान वाली नौकरियां मिल सके जिसके कारण कॉमर्स के विद्यार्थी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद भी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं ताकि अच्छे सैलरी वाले जॉब मिल सके।
बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद एक अच्छे जॉब नहीं मिलते हैं एक अच्छे जॉब प्राप्त करने के लिए बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई एक प्रोफेशनल कोर्स करना पड़ता है तभी जाकर उच्च सैलरी वाली जॉब मिलते हैं। तो आइए आप जानेंगे बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन-कौन से हैं?
बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स (B.Com Ke Baad Best Course In Hindi)
B.com ke baad best course कई सारे उपलब्ध है कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद नीचे बताए गए कोर्सो में दाखिला ले सकते हैं और उच्च वेतन वाली जॉब कर सकते हैं:–
- Chartered Accountancy (CA)
- Company Secretary (CS)
- Bachelor of Education (B.Ed)
- Master of Commerce (M.Com)
- Chartered Financial Analyst (CFA)
- Certified Financial Planner
- Financial Risk Manager (FRM)
- Certified Management Accountant (CMA)
- Business Accounting and Taxation (BAT)
- US Certified Public Accounting (CPA)
- Association of Chartered Certified Accountants (ACCA)
- Master of Business Administration from Deakin Business School (MBA)
- Certificate in Investment Banking (CIB)
- Digital Marketing etc………
B.Com Ke Baad Best Course in Hindi
B.Com Ke Baad Best Course in Hindi– बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स के बारे में एकदम बारीकी से बताने वाले हैं ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
1. मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (MCom)
B.Com करने के बाद M.Com यानी कि मास्टर ऑफ कॉमर्स कर सकते हैं बीकॉम के बाद की जाने वाली यह एक मास्टर की डिग्री है एम कॉम कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।
यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो एमकॉम जरूर करना चाहिए। इसमें विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में पढ़ सकते हैं जैसे कि:–
बिज़नेस मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स, टैक्सेशन, मात्रात्मक अनुसंधान के तरीके, उद्यमशीलता प्रबंधन, मार्केटिंग या गहन अध्ययन के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्त आदि।
2. एमबीए इन फाइनेंस (MBA in Finance)
अगर आप मार्केटिंग एवं बिजनेस में रुचि रखते हैं तो आपके लिए बीकॉम कोर्स करने के बाद एमबीए इन फाइनेंस (MBA in Finance) का विकल्प काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
यह जो कोर्स इसकी अवधि 2 वर्ष की होती है MBA In Finance में निम्न विषयों की जानकारी देते हैं।
जैसे कि कॉर्पोरेट रिस्क एनालिसिस, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेशन, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज, मर्जर एंड एक्वीजीशन, सिक्योरिटीज एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, लोकल एंड ग्लोबल इकोनॉमिक्स इत्यादि सब्जेक्ट के बारे में एमबीए के कोर्स में अध्ययन कराया जाता है।
3. चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
12वीं पास या ग्रेजुएशन कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई किए हुए हैं तो सीए का कोर्स कर सकते हैं, जोकि आज के समय पर काफी मांग वाला कोर्सों में से एक है।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स का सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक है ज्यादातर विद्यार्थियां सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब करना पसंद करते हैं।
क्योंकि सीए (Chartered Accountant) का जॉब किसी दूसरे के अंडर में काम करने की आवश्यकता नहीं आप खुद का ऑफिस खोल कर काम कर सकते हैं। इसमें अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते हैं।
हर किसी कंपनी या संस्थानों को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) की आवश्यकता होती है यदि आप सीए बनना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कॉमर्स से पूरी किए हुए हैं।
तो ICAI (Institute of Chartered Accountants of India के द्वारा परीक्षा आयोजित कराए जाते हैं इस परीक्षा में शामिल होकर सभी स्तरों में पास करना अनिवार्य है तभी जाकर आप एक सीए बन सकते हैं।
4. सीएस (CS)
बीकॉम के बाद सीएस (CS– Company Secretary) का कोर्स कर सकते हैं, जोकि सबसे अच्छे विकल्पों की सूची में इनका भी नाम आता है।
सीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक साल 2 बार इसका परीक्षा का आयोजन करते हैं इस परीक्षा में शामिल होकर सीएस यानी कि कंपनी सेक्रेट्री बन सकते हैं।
सीए और सीएफए के बाद तीसरा नाम आता है तो सीएस का यह तीनों कोर्स सबसे पसंदीदा कोर्सों में से है। सीएस यानी कि कंपनी सेक्रेटरी का काम होता है जैसे कि कंपनी के रिकॉर्ड को बनाए रखने का, सीएस ऑडिट करने का, लीगल एडवाइस तथा हैंडल संवैधानिक रजिस्टर इत्यादि इनके काम होते हैं।
5. सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
CMA का पूरा नाम Cost and Management Accountant है। CMA की पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब मिलते हैं जैसे कि कॉस्ट, फाइनेंस, अकाउंट मैनेजिंग इत्यादि की नौकरियां बड़ी कंपनी एवं इंडस्ट्री में करने होते हैं।
सीएमए की सैलरी उनकी योग्यता पर निर्भर करती है यदि आप एक प्रेशर है तो आपकी सैलरी ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक होती है तथा सीएमए के कार्य के अनुसार इसकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है जोकि बड़े कर 25 लाख से ₹30 लाख तक हो सकते हैं।
6. डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आज के समय पर सबसे पसंदीदा कोर्सों में से एक हैं। डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य बात यह है कि आप घर बैठे काम कर सकते हैं जो लोग वर्क फ्रॉम होम ढूंढते हैं उन लोगों के लिए बेहतर कोर्सों में से एक है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप भविष्य में बहुत ही ज्यादा होने वाले हैं डिजिटल मार्केटिंग में इन क्षेत्रों में नौकरियां मिलेंगे जैसे कि Social Media, SEO, Branding, Advertising & Promotion, PPC इत्यादि के क्षेत्र में काम करने होते हैं।
7. बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
जो स्टूडेंट्स बिजनेस अकाउंटिंग एवं ट्रेक्शन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह कोर्स बेहतर है इस कोर्स में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना होता है जैसे कि GST, ERP, Software, Financial Statement, Direct & Indirect Taxation इत्यादि के बारे में सीखना पड़ता है।
1. | रूस में एमबीबीएस की फीस कितनी है? |
2. | एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है? |
3. | प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कितनी है? |
4. | नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं? |
बीकॉम के बाद किए जाने वाले कुछ अन्य कोर्स
हमने जो ऊपर में बताया कोर्सेज उन कोर्सों के अलावा भी कई सारे कोर्स उपलब्ध है आप नीचे बताए गए कोर्स को भी कर सकते हैं:–
- LLB
- PGDM
- PGDB
- Financial Modeling
- CCC
- ‘O’ Level
- TALLY
- Financial Risk Management
- Digital Marketing
- International Financial Reporting Standards (IFRS)
6 मंथ कोर्सेज फॉर कॉमर्स स्टूडेंट
यदि आप शॉर्ट टर्म का कोर्स ढूंढ रहे हैं और करना चाहते हैं की बीकॉम के बाद 6 महीने का कोर्स कौन-कौन से कोर्स है जो हम कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि कई सारे ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स है:–
- Certificate in Accounting
- Certificate in Digital Marketing
- Certificate in Disaster Management
- Certificate in Banking
- Certificate in E-commerce
- Certificate in Stock Market
- Certificate in Public Relations
- Certificate in Rural Development
- Certificate in Library and Information Sciences
- PG Certificate in Banking and Financial Services
बीकॉम के बाद क्या करें?
बीकॉम के बाद कई सारे कोर्स उपलब्ध है जोकि आप अपने रुचि के अनुसार कर सकते हैं जैसे कि बीकॉम के बाद एम कॉम (M.Com) यानी कि मास्टर की डिग्री कर सकते हैं एमबी(MBA), सीएस(CS), अकाउंटेंट (Accountant), बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर (Auditor), इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker), कंसलटेंट (Consultant) इत्यादि जैसे कोर्सों को कर सकते हैं।
B.Com के बाद कॉमर्स में कुछ करियर विकल्प
बीकॉम के बाद निम्नलिखित केरियर के विकल्प उपलब्ध हैं:–
- Law
- Logistics
- Corporate Law
- Retail Management
- Journalism
- Rural Management
- Banking, Insurance
- Mutual funds
- Securities Market
- Finance Management
- Cost and Management Accountancy
- Corporate Communication
- Hospital Management
- Media Studies
- Mass Communication
- Marketing Management
- International Business
- Human Resource Management
- Infrastructure Management
- Supply chain Management
- Market Research
- Corporate Communication and Teaching
FAQ’S
प्रश्न→ बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन कौन से हैं?
उत्तर– M.Com, MBA, CA, CS, CFA, BAT, CPA, CMA, FRM, CIB इत्यादि बेस्ट कोर्स हैं।
प्रश्न→ शॉर्ट टर्म का कोर्स कौन कौन सी हैं?
उत्तर– Certificate in Accounting, Certificate in Banking, Certificate in Digital Marketing, Certificate in Disaster Management, Certificate in E-commerce, Certificate in Stock Market
प्रश्न→ बीकॉम के बाद क्या करें?
उत्तर– बीकॉम के बाद एम कॉम (M.Com) यानी कि मास्टर की डिग्री कर सकते हैं एमबी(MBA), सीएस(CS), अकाउंटेंट (Accountant) इत्यादि जैसे कोर्सों को कर सकते हैं।
FINAL WORDS:–
दोस्तों आज का यह आर्टिकल b.com ke baad best course | b.com ke baad best course in hindi आपलोगों को कैसा लगा है कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अवश्य बताएं।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट करके बताइए मैं आपके सवालों का जवाब जरूर रिप्लाई करूंगा।