पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है | Best Polytechnic Course In Hindi

4.5/5 - (2 votes)
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है | Best Polytechnic Course In Hindi

अधिकांश विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है– Best Polytechnic Course In Hindi इसी के बारे में हम बताने जा रहे हैं।

पॉलिटेक्निक करने वाले विद्यार्थियों के मन में इसके अलावा भी कई प्रकार के सवाल होते हैं जैसे कि पॉलिटेक्निक करने के लिए कौन सा कोर्स लेना चाहिए,

पॉलिटेक्निक में इस कोर्स को लेने पर जल्दी नौकरियां मिलती है इस तरह के तमाम सवालों के बारे में हम आपको जानकारियां देने जा रहे हैं।

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है– Best Polytechnic Course In Hindi साथियों बता दें कि पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी कोर्स या ब्रांच आपकी रुचि पर निर्भर करता है कि आपको किस क्षेत्र में ज्यादा रुचि है पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा में सभी ब्रांचओं में फायदा होता है। 

लेकिन इसमें मायने यह रखता है कि आपके अंदर स्किल क्या है अगर आप पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा करने के बाद ही जॉब करना चाहते हैं तो वर्तमान समय में सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सबसे अच्छा कोर्स वर्तमान समय में माना जाता है।

इन कोर्सों या शाखाओं से करने वाले विद्यार्थियों को कंस्ट्रक्शन, सीमेंट व स्टील, ऑटोमोबाइल, स्टील इत्यादि जैसे कंपनियों में प्लेसमेंट दिया जा रहा है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि केमिकल एवं सिविल कोर्स या ब्रांच में भी वर्तमान समय में काफी इनका मांग है इन कोर्सों में आप जल्दी अपना कैरियर बना सकते हैं।

तो आइए बताने जा रहे हैं कि पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है (Polytechnic Mein Sabse Achchha Course Kaun Sa Hai).

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है (Best Polytechnic Course In Hindi) 

पॉलिटेक्निक में 8 सबसे अच्छा कोर्स उन कोर्सों के बारे में नीचे बताया गया है:–

  1. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Civil Engineering)
  2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Electrical Engineering)
  3. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science Engineering)
  4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Mechanical Engineering)
  5. इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Electronics and Communication Engineering)
  6. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Automobile Engineering)
  7. केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Chemical Engineering)
  8. जैव प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा इत्यादि। (Diploma in Biotechnology)

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच आपके ऊपर निर्भर करता है, क्योंकि आपको किस क्षेत्र में इंटरेस्ट है आपके इंटरेस्ट के आधार पर उन कोर्सों को चयन कर सकते हैं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में देखा जाए तो सभी कोर्स अच्छा होता है, लेकिन उनमें से कुछ कोर्स ऐसे भी है जोकि डिप्लोमा पूरी करने के बाद जॉब मिल जाते हैं।

ALSO READS:–

नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
नीट में कितने चांस मिलते है?
एमबीबीएस के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?
बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या?

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सा है?

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छी ब्रांच कई बातों पर निर्भर करता है यदि नौकरियों के लिए देखा जाए तो सिविल इंजीनियर का ब्रांच सबसे अच्छा माना जाता है।

क्योंकि सिविल इंजीनियरिंग या डिप्लोमा करते हैं तो इसमें आपको जॉब काफी जल्दी मिल जाते हैं प्रत्येक साल सिविल इंजीनियर के लिए भर्तियां निकाली जाती है। आपके रूचि के आधार पर इसके अलावा निम्नलिखित है:–

1. सिविल इंजीनियरिंग 

सिविल इंजीनियरिंग आज के समय पर एक ऐसा कोर्स माना जाता है कि सबसे अच्छा कोर्सों के सूची में सिविल इंजीनियरिंग का नाम आता है, क्योंकि गवर्नमेंट जॉब के हिसाब से देखा जाए तो पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स में सिविल इंजीनियर को सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है इसमें जल्दी नौकरी पाने की पूरी संभावना होती है।

सिविल इंजीनियर में आपको कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग, इमारत निर्माण करने का का सिविल इंजीनियर का होता है। जो कि आज के समय पर बड़े-बड़े फ्लैट देख रहे हैं वह काम सिविल इंजीनियर के द्वारा किया जाता है। सभी को मैं एक बात बताना चाहूंगा कि आप लोग अपना रुचि को जरूर देखें रुचि के हिसाब से कोर्सों का चयन करें।

2. कंप्यूटर इंजीनियरिंग

पॉलिटेक्निक के कोर्स में कंप्यूटर इंजीनियरिंग सबसे अच्छा कोर्सों की सूची में इनका भी नाम आता है। कंप्यूटर इंजीनियर की ब्रांच में अब अच्छी खासी सैलरी भी कमा सकते हैं। 

कंप्यूटर इंजीनियर में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब मिल जाते हैं जिसमें कि आपको चलाना पैकेज करोड़ों का होता है। 

कंप्यूटर इंजीनियर डिप्लोमा में एक अच्छा कोर्स साबित होता है। पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा के अंतर्गत कंप्यूटर इंजीनियरिंग की ब्रांच काफी अच्छी एवं पॉपुलर कोर्स ओं की सूची में शामिल है।

3. इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच भी बेस्ट मानी जाती है। जिन विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक एवं गैजेट के ऊपर काम करना पसंद है उन लोगों के लिए यह ब्रांच काफी बेस्ट मानी जाती है।

भारत में बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स (Best Polytechnic Course List In Hindi)

  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा
  • आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इंटीरियर डेकोरेशन में डिप्लोमा
  • फैशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • कला एवं शिल्प में डिप्लोमा
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • धातुकर्म इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

 भारत के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सूची 

कॉलेजों के नामस्थान
अंजुमन पॉलिटेक्निकनागपुर
अधिपराशक्ति पॉलिटेक्निक कॉलेजकांचीपुरम
आदेश पॉलिटेक्निक कॉलेजमुक्तसर
एग्नेल पॉलिटेक्निकनवी मुंबई
एमईआई पॉलिटेक्निकबैंगलोर
एस एच जोंधले पॉलिटेक्निकठाणे
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकमुंबई
छोटू राम पॉलिटेक्निकरोहतक
विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी पॉलिटेक्निकमुंबई
वीपीएम पॉलिटेक्निकठाणे

पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College List In Hindi)

Polytechnic CollegesCities
A.A.N.M & V.V.R.S.R PolytechnicKrishna
Aalim Muhammed Salegh PolytechnicChennai
Academy of ArchitectureMumbai
Acharya Patashala PolytechnicBangalore
Adesh Polytechnic CollegeMuktsar
Adhiparasakthi Polytechnic CollegeKanchipuram
Aeronautical Training InstituteLuchnow
Agnel PolytechnicNavi Mumbai
Air Technical Training InstituteKolkata
Al Huda PolytechnicNellore
Ambedkar PolytechnicNew Delhi
Ananda Marga PolytechnicKolar
Andhra PolytechnicKakinada
Anjuman PolytechnicNagpur
Apc Roy PolytechnicKolkata
Arya Bhatt PolytechnicNew Delhi
Baldwin PolytechnicBangalore
Balwant Rural Engineering InstituteAgra
Bapatla Polytechnic CollegeGuntur
Bhadrak Institute of EngineeringBalasore
Bongaigaon PolytechnicBongaigaon
C S I Polytechnic CollegeSalem
Chhotu Ram PolytechnicRohtak
Col D.S. Raju PolytechnicPoduru
Dayananda Sagar College of EngineeringBangalore
E.S.C. Govt Polytechnic NandyalKurnool
Ghousia Polytechnic for WomenBangalore
Government Mahila PolytechnicUdaipur
Government PolytechnicAmravati
Government PolytechnicMumbai
Government PolytechnicPune
Government PolytechnicRaigarh
Government Polytechnic CollegeAhmedabad
Government Polytechnic CollegeAlwar
Government Polytechnic CollegeAmbikapur
Government Polytechnic CollegeBijapur
Government Polytechnic CollegeKota
Government Polytechnic MirajSangli
Government Polytechnology NicJammu
Government Women Polytechnic CollegeBhopal
Government Womens PolytechnicPatna
Govt. Institute of ElectronicsSecunderabad
Govt. Polytechnic for WomenSirsa
Hindustan AcademyBangalore
Impact PolytechnicBangalore
Indian Institute of HandloomGuwahati
Indoss Polytechnic for WomenDelhi
Infant Jesus Polytechnic CollegeTrichy
Institute of Engineering & TechnologyChandigarh
Institute of Rail TransportNew Delhi
J.S.S.PolytechnicMysore
K.I.E.T PolytechnicBangalore
Kalinga Polytechnic BhubaneswarBhubaneswar
Kalpana Chawla Govt, PolytechnicAmbala
Meera Bai Polytechnic for WomenDelhi
Mei PolytechnicBangalore
Murugappa Polytechnic CollegeChennai
Murugesan Institute of TechnologySalem
Nirma University of Science & TechnologyAhmedabad
Panimalar Polytechnic CollegeChennai
Polytechnic For Women South ExtDelhi
Ramakrishna Mission Technical InstituteChennai
Royal Polytechnic CollegeSrinagar
Rural Polytechnic for WomenAhmednagar
S H Jondhale PolytechnicThane
S.J. CollegeBangalore
S.R.M. Polytechnic CollegeChennai
School Of Engineering StudiesBangalore
Shah And Anchor Kutchi PolytechnicMumbai
Shri B Mafatlal Polytechnology NicMumbai
Sri Ayyappa Polytechnic CollegeCuddalore
T. B. Girwalkar PolytechnicAmbajogai
The Oxford PolytechnicBangalore
Valliammai Polytechnic CollegeKancheepuram
Vandayar Polytechnic CollegeThanjavur

FAQ’S:–

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स सिविल इंजीनियर एवं कंप्यूटर इंजीनियर है नौकरियों के हिसाब से देखा जाए तो यह दोनों कोर्स बेहतर साबित होता है इसके अलावा रूचि के अनुसार कई सारे हैं। 

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब सैलरी

पॉलिटेक्निक करने के बाद जॉब की सैलरी की बात किया जाए तो यदि आप गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं तो लगभग 30,000 से लेकर 50,000 तक आपकी सैलरी होती है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां करते हैं तो आपकी सैलरी लगभग 15,000 रुपए से 25,000 रुपए तक शुरुआती तौर पर वेतन मिलते हैं।

पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा होता है?

पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कई सारे हैं जैसे कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इत्यादि।

पॉलिटेक्निक में कितने नंबर चाहिए?

जो स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं तो उन विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा में न्यूनतम 35% नंबर लाना जरूरी होता है।

Join on Telegram ChannelClick Here
Join on Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Whatsapp CommunityClick Here
Home PageClick Here

FINAL WORDS:–

आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है | Best Polytechnic Course In Hindi इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया। यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।

वर्तमान समय में साधारण पढ़ाई से ज्यादा टेक्निकल पढ़ाई करना पसंद करते हैं जैसे कि 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक जैसे कोर्स करना पसंद करते हैं क्योंकि इस तरह के कोर्स करने पर स्टूडेंट्स को जल्दी जॉब मिल जाते हैं। 

जबकि साधारण पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को जल्दी जवाब नहीं मिलते हैं उन्हें कंपटीशन क्वालीफाई करने होते हैं उसके बाद जॉब मिलते हैं देखा जाए तो साधारण पढ़ाई में नौकरी पाना थोड़ा लंबा प्रोसेस होता है।

अगर हमारे वेबसाइट और भी इंटरेस्टिंग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now