एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है | AIIMS Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai

4.5/5 - (4 votes)

ज्यादातर स्टूडेंट्स एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि एम्स में एडमिशन लेने के लिए प्रक्रिया क्या है तथा एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है (AIIMS Mein MBBS Ki Fees Kitni Hoti Hai).

यदि आप MBBS एम्स कॉलेज से करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एम्स कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर कितने पैसे खर्च होते है? तो बने रहिए आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है | AIIMS Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai
AIIMS Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai

AIIMS एमबीबीएस के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है तथा इसके साथ ही एक सार्वजनिक अस्पताल भी है। एम्स (AIIMS) की स्थापना सर्वप्रथम 1956 में दिल्ली में किया गया था।

आज के समय पर हमारे देश में कई सारे चिकित्सा संस्थान एवं सार्वजनिक अस्पताल भी है। AIIMS की फुल फॉर्म का बात किया जाए तो इस का फुल फॉर्म “All India Institute of Medical Science” होता है, जिसे हिंदी में “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” कहा जाता है।

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

एम्स कॉलेजों से MBBS की पढ़ाई करने पर Fees बहुत कम लगती है AIIMS में एमबीबीएस की फीस लगभग 2,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक फीस हो सकती है। इतना में ही एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बल्कि अन्य कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग ₹50,000 से लेकर ₹20,000,00 तक प्रति वर्ष खर्च होते है।  दूसरों कॉलेजों के मुकाबले एम्स कॉलेजों में MBBS की काफी कम ही होते है।

❁ इसे भी पढ़ें➾ प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

MBBS एम्स कॉलेजों की सूची एवं उनकी फीस

AIIMS Bathindaएमबीबीएस की फीस लगभग 7,330 रुपए
AIIMS Bhopal4,770 रुपए
AIIMS Bhubaneswar26,350 रुपए
AIIMS Delhi1,389 रुपए
AIIMS Deoghar4,500 रुपए
AIIMS Gorakhpur24,100 रुपए
AIIMS Jodhpur13,720 रुपए
AIIMS Kalyani1,34,000 रुपए
AIIMS Mangalagiri7,330 रुपए
AIIMS Nagpur7,330 रुपए
AIIMS Patna1,628 रुपए
AIIMS Raebareli7,330 रुपए
AIIMS Raipur26,350 रुपए
AIIMS Rishikesh1,628 रुपए
AIIMS Telangana26,350 रुपए 
MBBS FEES IN AIIMS

❁ इसे भी पढ़ें➾ नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं?

एम्स में एडमिशन कैसे लें? (AIIMS Mein Admission Kaise Lein)

एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है सबसे पहले

  • 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना होगा।
  • जिसमें की पीसीबी ग्रुप यानी कि Physics, Chemistry, Biology & English  होना अनिवार्य है।
  • एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।
  • पहले एम्स के द्वारा एग्जाम आयोजित कराते थे, लेकिन अब नीट एंट्रेंस में जोड़ दिया गया है।
  • एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट की परीक्षा में अच्छे अंक लाना पड़ता है तभी जाकर AIIMS कॉलेजों में दाखिला मिल पाते हैं। 
  • General/OBC उम्मीदवारों के लिए 50-60% नीट के एग्जाम में अंक लाने होते हैं, जबकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए 45-50% अंक लाना अनिवार्य है।

❁ इसे भी पढ़ें➾ यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

AIIMS में कौन कौन से कोर्स कराये जाते हैं?

AIIMS में कई सारे मेड़िकल (चिकित्सा) और पैरामेडिकल (परचिकित्सा) कोर्स कराये जाते हैं जैसे कि:–

1. स्नातक कोर्स (Graduation Course)

  • MBBS
  • B.Sc नर्सिंग (ऑनर्स)
  • B.Sc (नर्सिंग) पोस्ट-बेसिक
  • B.Sc (मेडिकल टेक्नोलॉजी- रेडियोग्राफ़ी)
  • B.Sc (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी)
  • B.Sc (डेंटल हाइजीन) आदि।

2. पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course)

  • M.D. / M.S.
  • M.Sc (बायोटेक्नोलॉजी) / मास्टर ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी
  • M.Ch

3. रिसर्च कोर्स (Research Course)

  • Ph.D

❁ इसे भी पढ़ें➾ रसिया मेडिकल कॉलेज फीस

भारत के टॉप एम्स कॉलेज की सूची (Top AIIMS College List In Hindi)

  • AIIMS Delhi
  • AIIMS Jodhpur, Jodhpur
  • AIIMS, Bhubaneswar
  • AIIMS Rishikesh
  • AIIMS Nagpur
  • AIIMS Mangalagiri
  • AIIMS Bathinda
  • AIIMS, Raipur
  • AIIMS Patna
  • AIIMS Bhopal
  • AIIMS Rae Bareli
  • AIIMS Deoghar, Deoghar

AIIMS के क्या उद्देश्य है?

एम्स का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे देश भारत के नए-नए एवं अच्छे-अच्छे डॉक्टरों को तैयार करना, रिसर्च के क्षेत्र में नई नई चीजों को आगे बढ़ाना, जब भी हमारे देश को मेडिकल सेवाओं की जरूरतों को पूरा करना इसी उद्देश्य के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बढ़ाते हैं।

FAQ’S 

सवाल 1➢ एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

जवाब➛ AIIMS में MBBS की फीस लगभग 2,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक फीस हो सकती है।

सवाल 2➢ AIIMS का फुल फॉर्म क्या होता हैं? 

जवाब➛ AIIMS का फुल फॉर्म “All India Institute of Medical Science” होता है, इसे हिंदी भाषा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहते है।

सवाल 3➢ एम्स (AIIMS) की स्थापना कब हुई हैं?

जवाब➛ एम्स की स्थापना सर्वप्रथम 1956 में दिल्ली में हुई थी।

FINAL WORDS

दोस्तों आज का यह पोस्ट आपलोगों को कैसा लगा अगर वाकई में पसंद आया था अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ये पोस्ट एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है? से संबंधित आपलोगों के मन में प्रश्न हो तो Comment Box में कमेंट पर जरूर बताएं।

अक्सर विद्यार्थियों के मन में सपना होते हैं कि हम एक अच्छा डॉक्टर कैसे बनें? आपको बता दें कि डॉक्टर बनना हर किसी की बस की बात नहीं है क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए पूरे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना पड़ता है। 

आप मेहनत से पीछे नहीं हट सकते हैं यदि आपको एमबीबीएस में सफल होना है तो तभी जाकर आप एक अच्छे एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं। जैसे कि सुना होगा तू तो एक डॉक्टर बन गया लेकिन एक डॉक्टर बनने के लिए कितने मेहनत करने पड़े यह तुम्हारे अलावा किसी और को जानकारी नहीं होती है।

अक्सर लोगों को लगता है कि एक डॉक्टर बनना आसान काम है लेकिन मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि एक डॉक्टर बनने के लिए मेहनत के साथ अच्छी खासी पैसा भी होने चाहिए।

तभी जाकर आप जिस कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं उस कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं यदि आपके पास अच्छे खासे पैसा है तो आप भी देशों से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।

कम पैसों में या कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो एम्स कॉलेज उनके लिए बेस्ट है क्योंकि कम पैसे में एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं। 

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने पड़ते हैं तभी जाकर कम पैसों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now