नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं | Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी होती हैं (Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai).

अगर दोस्तों आप नेपाल से एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि नेपाल में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए पैसा कितने लगते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं | Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 
नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं | Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

मैं आपको वादा करता हूं कि आपके मन में जितने भी सारे प्रश्न है उन सारे प्रश्नों का जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। अक्सर विद्यार्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं जैसे कि:–

Sr N.Questions
नेपाल में MBBS कोर्स की फीस कितनी होती है?
क्या भारतीय छात्र नेपाल में MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं?
नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?
क्या नेपाल से मेडिकल डिग्री भारत में मान्य है?
नेपाल में MBBS कोर्स की फीस कितनी होती है?

हमारे देश भारत में कई सारे ऐसे विद्यार्थियां है, जिन लोगों को बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है लेकिन डॉक्टर बनने के लिए MBBS का कोर्स करना जरूरी है तभी जाकर आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं।

यदि आप वैसे छात्र हैं, अच्छे अंक लाने में असमर्थ रहते हैं तो नेपाल से एमबीबीएस का कोर्स करना चाहिए। एमबीबीएस का कोर्स सबसे कठिन कोर्सों में से एक है। आपको बता दें कि भारत में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी संस्थान की कमी नहीं है। 

जहां पर अच्छी पढ़ाई भी होती है मगर इन संस्थानों के तुलना में छात्रों को एडमिशन लेने में समस्या होती है और यहां पर वह इसे छात्रों का दाखिला मिल पाता है जिनका अंक अच्छे हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आइए अब जानेंगे कि नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी होती हैं– Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai, नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्चा कितना है, नेपाल में एमबीबीएस की कुल लागत कितनी है?

नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं (Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai )

नेपाल में MBBS कोर्स की फीस (Nepal Mein MBBS Ki Fees) लगभग 40 लाख रुपए से लेकर लगभग 60 रुपए तक नेपाल में MBBS Course की फीस हो सकती है।

नेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस (MBBS Course Fees in Nepal) प्रति वर्ष देखा जाए तो औसतन लगभग 8 लाख से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष खर्च हो सकते हैं।

साथियों में आपलोगों को बताना चाहूंगा कि नेपाल में MBBS Course की फीस हमने जो बताया वो एक औसतन फीस बताया है अलग-अलग कॉलेजों में इसकी फीस कम या ज्यादा हो सकती है।

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई करना भारत से अधिक सस्ता है, जहां पर कम पैसों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। यदि आपके अच्छे अंक भी नहीं है तो नेपाल में एडमिशन ले सकते हैं। 

नेपाल से एमबीबीएस कोर्स करने की खास बात यह है कि भारत की तुलना में नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई काम खर्चों में हो जाते हैं तथा इसके साथ ही यहां पर एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी आसान है।

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्चा कितना है?

संस्थानों के नामट्यूशन फीस (5 वर्ष के लिए)
B.P. Koirala Institute of Health Sciencesनेपाल में MBBS कोर्स की फीस 40-50 लाख
Birat Medical College & Teaching Hospitalनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 50-60 लाख 
Chitwan Medical CollegeNepal में MBBS की फीस 50-60 लाख
Devdaha Medical Collegeनेपाल में MBBS कोर्स की फीस 50-55 लाख
Gandaki Medical Collegeनेपाल में MBBS की फीस 50-60 लाख
Institute of Medicineनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 40-50 लाख 
Janaki Medical CollegeMBBS कोर्स की फीस नेपाल में 45-55 लाख 
Kathmandu Medical Collegeनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 50-60 Lakh
Kathmandu National Medical CollegeNepal में MBBS की फीस 45 से 55 लाख 
Kathmandu University School of Medical Sciencesनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 45 से 55 लाख 
KIST Medical Collegeएमबीबीएस कोर्स की फीस नेपाल में 45-55 लाख 
Lumbini Medical College & Research CenterNepal में MBBS की फीस 50-60 लाख 
Manipal College of Medical Sciencesनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 55-65 लाख 
National Medical CollegeNepal में MBBS की फीस 60-65 लाख 
Nepal Medical College & Teaching Hospitalएमबीबीएस कोर्स की फीस नेपाल में 50-60 Lakh
Nepalgunj Medical CollegeNepal में MBBS कोर्स की फीस 55 से 60 Lakh
Nobel Medical Collegeनेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस 50 to 60 Lakh
Universal College of Medical SciencesNepal में MBBS की फीस 55-65 लाख 
नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं | Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

इसे भी जरूर पढ़ें➢ यूक्रेन में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

नेपाल में एमबीबीएस कोर्स कितने साल के होते है? (Nepal Mein MBBS Course Kitne Saal Ke Hote Hai)

नेपाल में एमबीबीएस कोर्स की अवधि (MBBS Course Duration in Nepal) 5.5 साल की होती है जिसमें की 4.5 साल एमबीबीएस की पढ़ाई होती है एवं 1 साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।

नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई करने का फायदा यह है कि यहां पर निश्चित अवधि के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाती है, जबकि कई देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई की अवधि 6 वर्ष से भी ज्यादा होती है।

नेपाल एक ऐसा देश है जहां पर शांतिप्रिय हैं और इसी के कारण से विदेशी स्टूडेंट्स नेपाल में सुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए विदेशों से स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए नेपाल आते हैं। यहां पर एडमिशन की प्रक्रिया आसान है।

इसे भी जरूर पढ़ें➢ 

क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

नेपाल चिकित्सा विश्वविद्यालयों को निम्नलिखित निकायों द्वारा मान्यता दी जाती हैं:–

  1. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC)
  2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
  3. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को)

नेपाल से एमबीबीएस करने पर पूरे भारत में मान्यता प्रदान की जाती है।

नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for MBBS in Nepal)

नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for MBBS in Nepal)

निम्नलिखित हैं:–

  1. उम्मीदवार की 10वीं और 10+2 की Marksheet 
  2. School Leaving Certificate यानी कि विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र।
  3. आचरण का प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  4. उम्मीदवार का जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
  5. मेडिकल फिट सर्टिफिकेट (Medical Fitness Certificate)
  6. Aadhar Card, Pan Card, Voter Card या किसी अन्य वैध आईडी प्रमाण के रूप में राष्ट्रीयता प्रमाणित हो 
  7. NEET Exam के Scorecard अनिवार्य है, जिसे उम्मीदवार को एडमिशन के समय प्रस्तुत करना होगा।
  8. भारतीय छात्रों भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक है।
  9. विश्वविद्यालय अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग सकता है। प्रवेश के समय छात्रों को उन्हें इकट्ठा करने और जमा करने की आवश्यकता होती है।

इसे भी जरूर पढ़ें➢ नीट में कितने चांस मिलते है?

नेपाल में एमबीबीएस के लिए नीट की आवश्यकता (NEET is required for mbbs in nepal)

नेपाल में एमबीबीएस के लिए नीट एग्जाम की आवश्यकता (NEET is required for mbbs in nepal) हैं।

  • सभी विद्यार्थियों को नेपाल में एमबीबीएस करने के लिए नीट परीक्षा की आवश्यकता है।
  • वे सभी मेडिकल के उम्मीदवार जिन्होंने नीट एग्जाम में अच्छा अंक ला नहीं पाया है, वो लोग नेपाल में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
  • जो स्टूडेंट्स अंग्रेजी माध्यम से MBBS की पढ़ाई करते हैं उन भारतीय छात्रों के लिए उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होते हैं, क्योंकि विषयों को अच्छी तरीके से समझ पाना आसानी होता है।
  • मेडिकल छात्रों को दलालों से सावधान रहना होगा क्योंकि दलालों के बारे में जानकारी ना होने पर पैसे के मामले में पैसे का ठगी कर सकता है। इसलिए सस्ती कोर्सों के लालच में ना फंसे जो भी जानकारी प्राप्त करना हो सीधे कॉलेज से जानकारी प्राप्त करें।

नेपाल से एमबीबीएस करने के फायदे (Nepal Se MBBS Karne Ke Fayde)

नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई करने पर कई सारे फायदे मिलते हैं जो कि हम कुछ फालतू के बारे में बताया है:–

  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सरकार की विशेष सुरक्षा नीतियां हैं।
  • नेपाल ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा नहीं मांगा गया हैं।
  • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के द्वारा प्रत्येक वर्ष नेपाल में भारतीयों छात्रों के लिए 1000 मेडिकल सीटें सुरक्षित रखता है।
  • नेपाल में संस्कृति और धर्म को देखा जाए तो कुछ हद तक भारत से मिलता जुलता हैं।
  • नेपाल में चिकित्सा विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा सरल  होते है बाकी दूसरे देशों की तुलना में।
  • नेपाल एक पड़ोसी देश होने के कारण हमारे भारतीय छात्रों के लिए यात्रा करने में अधिक आरामदायक है।
  • भारतीय छात्रों के लिए स्थानीय लोगों से ट्रांसलेट करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है, क्योंकि उनमें से अधिकतर हिंदी भाषा (Hindi Language) बोल एवं समझ सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें➢ नीट एग्जाम के बाद क्या करें?

FAQ’S

प्रश्न 1➺ नेपाल में MBBS की फीस कितनी है?

उत्तर➢ नेपाल में एमबीबीएस कोर्स की फीस लगभग 40,000,00-60,000,00 रुपए तक नेपाल में MBBS Course की Fees लग सकते है।

प्रश्न 2➺ क्या नेपाल में बिना नीट के एमबीबीएस में एडमिशन मिल सकता है?

उत्तर➢ जी नहीं, NEET Exam के बिना नेपाल में MBBS के लिए योग्य नहीं हैं। 

प्रश्न 3➺ क्या नेपाल से एमबीबीएस करना चाहिए?

उत्तर➢ बिल्कुल करना चाहिए, नेपाल से MBBS की डिग्री भारत में मान्यता दी जाती है। नेपाल में MCI/NMC-अनुमोदित चिकित्सा विश्वविद्यालय हैं, जिनका विश्व स्तर पर मान्यता प्रदान की गई है।

FINAL WORDS:→

एमबीबीएस की फीस कितनी होती हैं (Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai) ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

अगर वाकई में हमारा ये पोस्ट एमबीबीएस की फीस कितनी होती हैं– Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे यदि इस पोस्ट से संबंधित आप लोगों के मन में किसी प्रकार का प्रश्न हो तो हमें पूछ सकते हैं।

नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी हैं | Nepal Mein MBBS Ki Fees Kitni Hai 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now