इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं | Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai

3/5 - (4 votes)

इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं | Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai | बीटीसी में कितने पेपर होते हैं? | BTC Mein Kitne Paper Hote Hai | 12th Ke Baad BTC Course Kar Sakte Hai.

जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा पास करने के बाद टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए आज का यह आर्टिकल काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है यदि आप भी बारहवीं कक्षा के बाद एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

बीटीसी और डीएलएड कोर्स दोनों एक ही है। BTC का पूरा नाम Basic Training Certificate होता है, जबकि D.El.Ed कोर्स का पूरा नाम Diploma in Elementary Education होता है।

इस कोर्स की अवधि 2 साल का होता है यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है, जोकि BTC– कोर्स करने के बाद प्राइमरी या प्रथमिक सरकारी स्कूलों के शिक्षक बन सकते हैं। 

इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं | Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai
इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं | Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai

BTC कोर्स का नाम 2017 में बदल कर D.EL.ED कर दिया गया है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को तैयार करवाना होता है इस कोर्स को करने के बाद कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ा सकते हैं। 

जो उम्मीदवार बारहवीं कक्षा या इंटर के बाद बीटीसी करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए खास तौर पर बीटीसी का कोर्स बनाया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं? (Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai)

जी हां, दोस्तों इंटर (12वीं कक्षा) पास करने के बाद BTC or D.El.Ed का कोर्स कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इंटर के बाद बीटीसी यानी कि डीएलएड का कोर्स करना चाहता है उन लोगों को सबसे पहले 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने होंगे। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय/संस्थान से पास होना चाहिए। उसके बाद बीटीसी कोर्स को करने योग्य हो जाएंगे। इन्हें प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बनने के लिए तैयार किये जाते है।

बीटीसी कोर्स क्या है?

बी.टी.सी (BTC) कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है, BTC का पूरा नाम “Basic Training Certificate” होता है। जो उम्मीदवार इंटर पास करने के बाद ही शिक्षक बनना चाहते हैं तो उनलोगों के लिए BTC बनाया गया हैं। यदि आप जूनियर स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप मध्य विद्यालय या उच्च विद्यालय के शिक्षक बनना चाहते हैं तो इंटर पास करने के बाद ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री पूरी करनी होगी उसके बाद b.ed का कोर्स करना पड़ता है तभी जाकर आप इन स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं।

BTC Full Form Basic Training Certificate 
Course Duration 2 Years 
Course Level Certificate 
Course Fees Fees 20,000-1,00,000

बीटीसी का कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को अध्यापक बनने के लिए मौका मिलता है। वर्तमान समय में यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो टीचर ट्रेनिंग की डिग्री होना अवश्य है।

टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने पर आपको सिखाया जाता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाए जाते हैं उसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

इसे अवश्य पढ़ें

  1. बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
  2. बीटीसी की फीस कितनी है?
  3. नीट के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत
  4. बीटेक करने के फायदें
  5. नीट करने के फायदे

BTC/D.EL.ED करने की योग्यता

BTC/D.EL.ED करने के लिए योग्यताएं निम्नलिखित होने चाहिए:–

  • यदि आप प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • Primary Level के शिक्षक बनने के बाद Class 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाना होता है।
  • यदि आप अपर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं तो स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में भी 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।
  • Upper Primary स्कूल के शिक्षक बनने के बाद कक्षा 6 से 8 तक पढ़ा सकते हैं।
  • BTC या D.EL.ED करने के बाद आपको TET या CTET Exam पास करना होता है। इसके बाद मेरिट के आधार पर शिक्षक कि नियुक्ति की जाते हैं।

बीए के बाद बीटीसी कर सकते हैं?

B.A. करने के बाद बीटीसी यानी कि डीएलएड का कोर्स कर सकते हैं। Upper Primary School के लिए बीटीसी या डीएलएड कोर्स कर सकते हैं। आप किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की पढ़ाई किए हुए हैं तो आप बीटीसी कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं।

जॉब करने के लिए प्रमुख पद अध्यापक

  • सहायक शिक्षक
  • छात्र सलाहकार

काम करने के लिए प्रमुख क्षेत्र

  • सरकारी स्कूल
  • निजी स्कूल
  • कोचिंग / निजी ट्यूशन कक्षाएं
  • डे केयर सेंटर
  • नर्सरी.
FAQ’S

Q. बीटीसी में कितने पेपर होते हैं?

Ans– BTC में कुल 8 पेपर होते हैं पहले सेमेस्टर में 2 पेपर दूसरे एवं तीसरे सेमेस्टर में तीन तीन करके पेपर होते हैं, जबकि चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप होती है।

Q. इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं?

Ans– हां, बिल्कुल कर सकते हैं इंटर के बाद बीटीसी यानी कि डीएलएड कोर्स करने के लिए योग्य है।

Q. इंटर के बाद b.ed कर सकते हैं?

Ans– जी, नहीं दोस्तों इंटर के बाद B.ed नहीं कर सकते हैं। B.ed करने के लिए ग्रेजुएशन करने होंगे उसके बाद ही b.ed कर सकते हैं।

FINAL WORDS:–

इस लेख में हम ने बताया कि इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं (Inter Ke Baad BTC Kar Sakte Hai) इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का कोशिश किया।

यदि हमारे द्वारा बताए गए इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार के सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए तो आप भी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं।

यदि आप लोग एजुकेशन से संबंधित किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं हम उन टॉपिक के ऊपर आर्टिकल पोस्ट कर दूंगा।

यह जो हमारी वेबसाइट है यह खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया हैं स्टूडेंट्स का हेल्प हो सकें। टीचिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जोकि बच्चों के भविष्य को बना सकते हैं। 

टीचर को समाज में काफी मान सम्मान मिलते हैं। शिक्षक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। क्योंकि शिक्षक के द्वारा ही इंजीनियर, डॉक्टर, ऑफिसर इत्यादि जैसे पोस्टों पर काम करते हैं।

इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now