Air Force Ke Liye Subject, Air Force Ke Liye Subject In Hindi, Airforce Syllabus In Hindi, एयरफोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, एयरफोर्स के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए, एयरफोर्स में कितनी हाइट चाहिए?
क्या साथियों आप भी एयरफोर्स में जाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एयर फोर्स बनने के लिए कौन सा विषय (Subjects) लेना चाहिए? इसी के ऊपर केंद्रित है इस लेख में हम बताने वाले हैं कि Air Force Ke Liye Subject – एयर फोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
यदि आप भी समझ नहीं पा रहे हैं कि 10वीं कक्षा पास करने के बाद 11वीं कक्षा में कौन सा विषय लेने पर एयरफोर्स (Air Force) में जा सकते हैं तो मैं आपलोगों को बताना चाहूंगा कि आपलोग बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
Air Force का मतलब होता है भारतीय वायुसेना यह एक सम्मानजनक वाली नौकरियों में से एक है। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश की रक्षा 3 सेनाओं के द्वारा की जाते हैं जल सेना, थल सेना, वायु सेना हमारे देश की आन बान शान यह तीनों है जोकि हमारे देश की रक्षा के लिए तैनात हैं।
दोस्तों 12वीं कक्षा पास करने के बाद इंडियन एयरफोर्स में अपना कैरियर बना सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट्स है जो कि एयरफोर्स के बारे में बिना जानकारी प्राप्त किए परीक्षाओं में बैठ जाते हैं और सफल होने पाते हैं।
तो इसलिए दोस्तों में बताना चाहूंगा कि कोई भी परीक्षा देने से पहले उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि उस परीक्षा को एक बार में सफल हो पाएं।
एयरफोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (Air Force Ke Liye Subject)
एयरफोर्स के लिए सब्जेक्ट:- एयर फोर्स के लिए सब्जेक्ट की बात किया जाए तो 12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट में पीसीएम (PCM) यानी कि भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित विषय (Mathematics) तथा अंग्रेजी विषय लेना चाहिए।
Air Force Ke Liye Subject मुख्य रूप से 4 विषय लेना अति आवश्यक है जैसे कि फिजिक्स (Physics), केमेस्ट्री (Chemistry), मैथमेटिक्स (Mathematics) एवं इंग्लिश सब्जेक्ट (English Subject) लेना अति आवश्यक है तभी जाकर आप Air Force में आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
एयर फोर्स के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?
अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि एयरफोर्स के लिए 12वीं कक्षा में कितने अंक (Marks) प्राप्त होना चाहिए:–
- 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक (Marks) होना अति आवश्यक है।
- साइंस स्ट्रीम में PCM Group यानी कि Physics, Chemistry, Mathematics सब्जेक्ट होना चाहिए।
- भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना अति आवश्यक है।
10वीं के बाद एयरफोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है? (Air Force Ke Liye Subject Kaun Sa Le)
अगर आप Ground Duty, फाइटर पायलट या अन्य ब्रांच के ऑफिसर बनना चाहते हैं तो 10वीं कक्षा के बाद 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में PCM सब्जेक्ट बेस्ट है। इसके बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद AFCAT की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय वायु सेना क्या है? (Indian Air Force Kya Hai)
भारतीय वायु सेना इसे अंग्रेजी भाषा में Indian Air Force कहा जाता है, जिसे छोटे शब्दों में आईएएफ़ (IAF) भी कहते हैं जिसका पूरा मतलब Indian Air Force होता है। भारतीय सशस्त्र सेना का एक भाग है वायु सेना इनका काम है वायु में किसी प्रकार का Attack होने पर रक्षा करना, हमारे देश पर कोई भी अटैक ना कर पाए इसी वजह से हमारे देश में तीन प्रकार के सशस्त्र सेवाओं को तैयार किया गया है।
थल सेना जोकि नीचे पर यानी की जमीन में रक्षा करते हैं, जल सेना जोकि समुद्र में हमारे देश की रक्षा करते हैं तथा वायु सेना हवाओं में यानी कि ऊपर से हमारे देशों का रक्षा करते हैं।
एयरफोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Airfoce Qualification In Hindi)
एयर फोर्स के लिए क्वालिफिकेशन (Air Force ke Liye Qualification) की बात किया जाए तो:-
- दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम इंटर (12वीं कक्षा) पास होना चाहिए।
- 12वीं कक्षा में पीसीएम सब्जेक्ट के साथ 50% अंकों से पास करना अति आवश्यक है।
एयरफोर्स की लंबाई कितनी होती है?
इंडियन एयर फोर्स में लंबाई की बात किया जाए तो सामान्यत: 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि इंडियन नेवी में पुरुषों की हाइट की बात किया जाए तो न्यूनतम 157 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर होना चाहिए और सीएपीएफ में सामान्य वर्ग पुरुषों की हाइट की बात किया जाए तो 170 सेंटीमीटर मांगी जाती है, जबकि महिलाओं की हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए।
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) | 152.5 CM |
इंडियन नेवी (Indian Navy) | 152-157 CM |
सीएपीएफ (CAPF) | 157-170 CM |
MUST READS:–
- बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- बीटीसी कितने साल का कोर्स है?
एयरफोर्स में पायलट की सैलरी कितनी होती है?
एयरफोर्स में पायलट की सैलरी अलग-अलग होते हैं यदि आप भारत में कमर्शियल पायलट बनते हैं तो इसकी सैलरी लगभग ₹45,000 से लेकर ₹2,00,000 तक प्रत्येक महीने सैलरी मिल सकती है।
FAQ’S:– एयरफोर्स से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. एयर फ़ोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर– एयरफोर्स में मुख्यत: 4 सब्जेक्ट होते हैं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय होते हैं।
प्रश्न 2. एयरफोर्स के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
उत्तर– एयरफोर्स के लिए 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट में PCM ग्रुप यानी कि Physics, Chemistry, Mathematics लेना चाहिए।
प्रश्न 3. एयर फोर्स के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
उत्तर– एयरफोर्स के लिए 10+2 कक्षा की पढ़ाई करनी पड़ती है वह भी साइंस बैकग्राउंड से तभी जाकर आप एयरफोर्स में आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। तथा विभिन्न ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
FINAL WORDS
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपके सवाल Air Force Ke Liye Subject – एयर फोर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? इसका जवाब विस्तार से एकदम सरल भाषा में मिल चुका है।
यदि साथियों इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताइएगा आपका कमेंट का इंतजार हमें रहता है।
मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।