आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi

4.4/5 - (5 votes)

आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi | Indian Army Mein Kaun Kaun Si Post Hoti Hai | आर्मी में कितने पद होते हैं? | Army Mein Kitne Post Hote Hai.

इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि इंडियन आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है– Army Post List In Hindi एवं आर्मी में कितने पद होते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं।

आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi
आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi 

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर हमारे देश में लगभग 14 लाख से भी अधिक सैनिक है। आज के समय पर ज्यादातर युवा इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं।

यानी कि जॉब करना पसंद करते हैं, क्योंकि Army वालों को अब ज्यादा सुविधा दी जा रही है जिसके कारण युवाओं को आर्मी की जॉब ज्यादा पसंद हो रहे है, क्योंकि Defence की जॉब Adventure वाली जॉब होती है। 

जो युवा इंडियन आर्मी की तैयारी कर रहे हैं या तो इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे हैं तो उन्हें Indian Army के पदों के बारे में जानकारियां होनी चाहिए कि इंडियन आर्मी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

भारतीय सेना की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को आर्मी के पद और रैंक के बारे में जानना चाहिए तो आईये आज के आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं की आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है– Army Post List In Hindi.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है (Army Post List In Hindi)

आर्मी के अंतर्गत कई सारे पद होते हैं तो आईये हमने नीचे बताया है कि आर्मी में कौन कौन सी पोस्ट होती है (Indian Army Post Details In Hindi):–

  • जनरल
  • मेजर
  • मेजर जेनरल
  • लेफ्टिनेंट जनरल
  • ब्रिगेडियर
  • सूबेदार मेजर
  • सूबेदार
  • नायब सूबेदार
  • हवलदार
  • कर्नल
  • लेफ्टिनेंट कर्नल
  • कैप्टन
  • लेफ्टिनेंट
  • नायक
  • लांस नायक
  • सिपाही
  • फील्ड मार्शल (औपचारिक रैंक)

आर्मी में कितने पद होते हैं? (Army Mein Kitne Post Hote Hai)

Army में कई सारे पद होते हैं लगभग 17 से भी ज्यादा पद इंडियन आर्मी के पोस्ट में मौजूद हैं, जोकि नीचे बताए गए हैं:–

Indian Army Rank Commissioned Officer

1. फील्ड मार्शल (Field Marshal)

फील्ड मार्शल आर्मी के सबसे बड़ी पदों में से एक है यह पोस्ट आर्मी के सबसे बड़ी रैंक वाली पोस्ट होती है। यह पद ऑफिसर के तौर पर सम्मान के स्वरूप दी जाती है। पहले सरकार द्वारा इस पद को निरस्त किया गया है।

फील्ड मार्शल जब भी किसी मिशन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है एवं उस मिशन को सफल बनाते हैं। तभी जाकर इस रैंक को दी जाती है इसके अलावा भी कई सारे क्राइटेरिया है तभी जाकर मिलती है।

2. जनरल (General)

जनरल (General) का नाम जरूर सुने होंगे जिससे हम लोग सेना के प्रमुख के नाम से भी परिचित हैं तथा इसके अलावा Commander-In-Chief के नाम से भी जाने जाते हैं। यह पोस्ट भी इंडियन आर्मी के सबसे बड़ी रैंक वाली नौकरियों में से है।

जनरल के पद पर ऑफिसर को 3 साल के लिए नियुक्त किए जाते हैं या 62 तक जनरल रैंक दी जाती हैं, इसके बाद जनरल को रिटायर कर दिया जाता है। जनरल के वर्दी पर एक क्रॉस बटन लगा हुआ रहता है और 5 बिंदुओं के स्टार के साथ अशोक स्तंभ होते हैं।

3. लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का पद जनरल के बाद आता है इसका पहचान दोनों सोल्डर पर अशोक स्तंभ, बटन एवं तलवार की क्रॉस लगे हुए होते हैं तथा कोलर पर 3 स्टार होते हैं लेफ्टिनेंट जनरल के ऑफिसर को 60 वर्ष के बाद रिटायरमेंट हो जाते हैं।

4. मेजर जनरल (Major General)

लेफ्टिनेंट जनरल के बाद अगला पोस्ट आता है मेजर जनरल की रैंक होती है इनकी पहचान की बात किया जाए तो दोनों सोल्डर पर एक कैंची और डंडा क्रॉस में होते हैं तथा इसी के  मध्य 1 स्टार लगा हुआ होता है।

इनके दोनों कॉलर पर 2 स्टार होता है मेजर जनरल ऑफिसर को 58 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट किया जाता है।

5. ब्रिगेडियर (Brigadier)

अगला पोस्ट आता है ब्रिगेडियर का इसकी पहचान की बात करें तो वर्दी पर सोल्डर में एक अशोक स्तंभ होता है एवं 3 स्टार लगा हुआ होता है ब्रिगेडियर की रिटायरमेंट की बात किया जाए तो 56 वर्ष के बाद रिटायरमेंट कर दिए जाते हैं।

इंडियन आर्मी में पद और रैंक लिस्ट (Indian Army Rank List In Hindi)

भारतीय सेना की रैंको को तीन भागों में विभाजित किया गया है, इंडियन आर्मी को उनकी बात एवं रंग के आधार पर सैलरी दी जाती है इनकी सैलरी अलग-अलग होती है तो आइए देखते हैं कौन-कौन सी कैटेगरी में विभाजित किया गया है:– 

  1. कमिश्नर ऑफिसर
  2. जूनियर कमिशनर ऑफिसर
  3. नॉन कमिश्नर ऑफिसर

भारतीय वायु सेना में पद और रैंक (Indian Air Force Rank Wise Post)

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में रैंक के आधार पर कौन कौन से पद होते हैं आईये देखते हैं:–

क्रम संख्यापद और रैंक
1.एयर चीफ मार्शल
2.एयर मार्शल
3.एयर वाइस मार्शल
4.एयर कमोडोर
5.ग्रुप कैप्टन
6.बिग कमांडर
7.एस्काइडन लीडर
8.फ्लाइट लेफ्टिनेंट
9.फ़्लॉडिंग ऑफिसर

भारतीय थल सेना पद और रैंक (Indian Navy Rank Wise Post)

भारतीय थल सेना रैंकों के आधार पर पोस्ट निम्नलिखित है आइए नीचे जानेंगे:–

क्रम संख्यापद और रैंक
1जनरल
2लेफ्टिनेंट जनरल
3मेजर जनरल
4ब्रिगेडियर
5कर्नल
6लेफ्टिनेंट कर्नल
7मेजर
8कैप्टन
9लेफ्टिनेंट

भारतीय नौ सेना पद और रैंक (Indian Army Rank Wise Post)

क्रम संख्यापद और रैंक
1एडमिरल
2वाइस एडमिरल
3रियर एडमिरल
4कमोडोर
5कैप्टन
6कमांडर
7लेफ्टिनेंट
8लेफ्टिनेंट कमांडर
9सब लेफ्टिनेंट
इसे भी पढ़ें:–
  1. आर्मी की नौकरी कितने साल की होती है?
  2. मर्चेंट नेवी की नौकरी कितने साल की होती है? 
  3. एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?
  4. 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें?
  5. गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है?

आर्मी में जाने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

इंडियन आर्मी में जाने के लिए न्यूनतम पढ़ाई 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा पास  करनी पड़ती है तभी जाकर आप इंडियन आर्मी में जा सकते हैं, क्योंकि अलग-अलग पदों के आधार पर योग्यताएं अलग-अलग मांगी जाती है। आपको बता दें कि दसवीं कक्षा पास करने के बाद भी आप इंडियन आर्मी में जा सकते हैं।

भारतीय सेना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा साढ़े 17 वर्ष होने चाहिए एवं अधिकतम 23 वर्ष होने चाहिए।

FAQ’S:–

Q 1. आर्मी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

Ans आर्मी में सबसे अच्छी पोस्ट की बात करें तो जनरल यानी की आर्मी के चीफ की होती है। और यह सबसे बड़ी पोस्ट भी होती है।

Q 2. इंडियन आर्मी कितने प्रकार के होते हैं?

Ans इंडियन आर्मी तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि 1. थल सेना 2.जल सेना एवं  3.वायु सेना यही हमारे देश की मुख्य सेनाएं हैं।

Q 3. आर्मी में 1 साल में कितने दिन की छुट्टी मिलती है?

Ans आर्मी में 1 साल में कुल 90 छुट्टियां मिलती है, जबकि इंडियन आर्मी को नियमित रूप से सर्विस में काम करने होते हैं। हमारे देश की रक्षा करने के लिए तैनात किए जाते हैं।

Q 4. इंडियन आर्मी में कितनी कितने प्रकार की कैटेगिरी है?

Ans इंडियन आर्मी की कैटेगरी तीन प्रकार के होते हैं जो कि निम्न है:–
1. पहली श्रेणी- कमिश्नर ऑफिसर (Commissioned officer)
2. दूसरी श्रेणी- जूनियर कमिश्नर ऑफिसर (Junior Commissioned Officer)
3. तीसरी श्रेणी- नॉन कमिश्नर ऑफिसर (Non Commissioned Officer)

FINAL WORDS:–

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi | Indian Army Mein Kaun Kaun Si Post एवं आर्मी में कितने पोस्ट होते हैं?  उम्मीद करता हूं कि पूरी जानकारी मिल चुके हैं यदि इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।

आर्मी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है | Army Post List In Hindi 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now