एमबीए कौन कर सकता है? | MBA Kon Kar Sakta Hai

5/5 - (2 votes)

एमबीए कौन कर सकता है? | MBA Kon Kar Sakta Hai: यदि आप एमबीए करने के लिए सोच रहे हैं और चाहते हैं कि MBA की पढ़ाई कौन-कौन कर सकते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर पढ़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण है एक सफल व्यक्ति बनने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य होता है इसके साथ ही अब किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए सही निर्णय लेना भी अति आवश्यक है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि MBA कौन कर सकता है– MBA Kon Kar Sakta Hai, एमबीए की पढ़ाई करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, MBA कौन-कौन कर सकते हैं इत्यादि प्रश्नों के बारे में जानेंगे।

MBA Kon Kar Sakta Hai | एमबीए कौन कर सकता है?
MBA Kon Kar Sakta Hai | एमबीए कौन कर सकता है?

MBA पढ़ाई मास्टर डिग्री की कोर्स होती है इस कोर्स को करने के बाद किसी भी Multinational Company में जॉब मिल जाते हैं और अच्छी खासी सैलरी के साथ लेकिन साथियों MBA की पढ़ाई करने के लिए समय भी लगते हैं। 

काफी स्टूडेंट के मन में सवाल होते हैं कि MBA कौन-कौन कर सकते हैं इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए स्टूडेंट जिनको सही जानकारी ना मिलने के कारण नहीं कर पाते हैं। 

आइए बताने जा रहा हूं कि एमबीए करने के लिए हमें क्या करना पड़ता है यानी की योग्यताएं क्या मांगी जाती है और कौन-कौन से छात्र एमबीए कर सकते हैं?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

एमबीए कौन कर सकता है? (MBA Kon Kar Sakta Hai)

एमबीए कोर्स वे उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी योग्यता स्नातक (Graduation) की डिग्री 50% अंकों के साथ पास की हो तो वह स्टूडेंट MBA कर सकते हैं।

MBA किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं चाहे वह कॉमर्स (Commerce) से, साइंस (Science) से या फिर आर्ट्स (Arts) से हो वह स्टूडेंट्स कर सकते हैं तथा एमबीए का कोर्स लड़के एवं लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार एमबीए करना चाहता है उन लोगों को मैं सलाह देना चाहूंगा कि आप कोशिश करें कि 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करें क्योंकि आगे चलकर काफी फायदे साबित हो सकते हैं।

एमबीए कोर्स क्या है? (MBA Course Details In Hindi)

MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है, एक मास्टर डिग्री कोर्स है। एमबीए कोर्स स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसकी अवधि 2 साल की होती है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो 5 साल की होती है 3 साल BBA कोर्स और 2 साल MBA कोर्स होता है। 

एमबीए के कोर्स में बिजनेस से संबंधित जानकारियां दी जाती है। कैसे आप किसी बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं, किसी बिजनेस को कैसे शुरू करना है।

MBA के कोर्स में निम्न प्रकार के पढ़ाए जाते हैं जैसे कि फाइनेंस मैनेजरियल (Finance, Managerial Economics), मैनेजमेंट (Management), मार्केटिंग एंड ऑपरेशन (Marketing and Operations), 

बिज़नस एथिक्स (Business Ethics), बिजिनेस लॉ (Business Law), एकाउंटिंग (Accounting), एप्लाइड स्टेटिस्टिक्(Applied Statistics), बिज़नस कम्युनिकेशन(Business Communication) इत्यादि के बारे में पढ़ाई जाते हैं।

एमबीए (MBA) कैसे करे?

  • 12वी पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
  • ग्रेजुएशन या डिग्री पूरी करे 50% मार्क्स के साथ
  • एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
  • एमबीए में एडमिशन ले और पढाई पूरी करे

भारत में टॉप 10 सरकारी एमबीए कॉलेज 2023

भारत के शीर्ष 10 एमबीए कॉलेजों की सूची नीचे में बताया गया है जोकि भारत के सरकारी कॉलेज है:–

  • Indian Institute of Management Bangalore (IIMB) बैंगलोर, कर्नाटक 
  • Indian Institute of Management Ahmedabad (IIMA) अहमदाबाद, गुजरात 
  • Indian Institute of Management Calcutta (IIMC) कोलकाता, पश्चिम बंगाल 
  • Indian Institute of Management Kozhikode (IIMK) कोजहिकोड, केरल 
  • Indian Institute of Technology Delhi (IITD), दिल्ली 
  • Indian Institute of Management Lucknow (IIML) लखनऊ, उत्तर प्रदेश 
  • Indian Institute of Management Indore (IIMIDR) इंदौर, मध्य प्रदेश 
  • Indian Institute of Technology Madras (IIT Madras) चेन्नई 
  • Indian Institute of Technology Bombay (IITB) मुंबई, महाराष्ट्र 
  • Indian Institute of Technology Kharagpur (IITK) खड़गपुर, पश्चिम बंगाल 

भारत में टॉप 10 प्राइवेट एमबीए कॉलेज 2023

  • Xavier Labour Relations Institute (XLRI) जमशेदपुर, झारखंड 
  • SVKM’s Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS) मुंबई, महाराष्ट्र 
  • T. A. Pai Management Institute (TAPMI) मणिपाल, कर्नाटक 
  • Management Development Institute (MDI) गुरुग्राम, हरयाणा 
  • Symbiosis Institute of Business Management (SIBM) पुणे, महाराष्ट्र 
  • International Management Institute (IMI) नई दिल्ली 
  • Great Lakes Institute of Management (GLIM) चेन्नई, तमिलनाडु 
  • Xavier Institute of Management (XIMB) भुबनेश्वर, ओडिशा 
  • S P Jain Institute of Management and Research (SPJIMR) पुणे, महाराष्ट्र 
  • Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) भुबनेश्वर, ओडिशा 
MUST READS
1.एमबीए कितने साल का होता हैं?
2.एमबीए के लिए योग्यता क्या है?
3.नीट एग्जाम के बाद क्या करें?
4.बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब

एमबीए कोर्स के फिल्ड

  • MBA in Finance
  • MBA in Marketing
  • MBA in Operation Management
  • MBA in Information Technology (MBA)
  • MBA in Human Resource Management(HRM)
  • MBA in International Business (IB)

FAQ’S

Q 1. एमबीए कौन कर सकता है? 

Ans– वे उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनकी योग्यता स्नातक (Graduation) की डिग्री 50% अंकों के साथ पास की हो तो वह स्टूडेंट MBA कर सकते हैं।

Q 2. एमबीए कोर्स क्या है?

Ans– एक मास्टर डिग्री कोर्स है। एमबीए कोर्स स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसकी अवधि 2 साल की होती है।

Q 3. MBA फुल फॉर्म क्या है?

Ans– Master of Business Administration होता है।

FInal Word:–

हां तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट MBA Kon Kar Sakta Hai– एमबीए कौन कर सकता है? पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि एमबीए कोर्स कौन-कौन कर सकते हैं? और MBA Course Details In Hindi. इसके अलावा हमने ये भी जाना कि Top MBA College List कौन से हैं।

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको MBA से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

यदि आपके मन में एमबीए से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं आपके कमेंट का हमारा इंतजार रहता अगर दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे सोशल मीडिया में जैसे कि Instagram, Facebook, Twitter etc.

KHAB TEAM

धन्यवाद ! 

Who can do MBA?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now