इस लेख में बताने वाले हैं कि एमबीए कितने साल का होता है (MBA Kitne Saal Ka Hota Hai) यदि दोस्तों आप भी MBA का कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते है कि 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कोर्स कितना साल का होता है, तो इस लेख में बने रहिए क्योंकि हम बताने वाले हैं कि MBA Course की अवधि कितने दिनों की होती है इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
यदि आप Business के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इसके लिए Business से संबंधित शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक है जो Student खुद का बिजनेस करना चाहता है या तो किसी बड़ी कंपनियों में नौकरियां प्राप्त करना चाहते है तो उनके लिए Business से संबंधित कोर्स करना अनिवार्य है।
पूरे विश्व में बिजनेस के क्षेत्र में कई सारे कोर्स उपलब्ध है, लेकिन उन कोर्सों में से MBA का कोर्स प्रतिष्ठित कोर्सों में से एक माना जाता है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि एमबीए कितने साल का होता है– MBA Kitne Saal Ka Hota Hai इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

सभी स्टूडेंट का सपना अलग-अलग होते हैं कोई Doctor बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर बनना चाहते हैं कोई अपने रुचि के हिसाब से कोई कोर्स या डिग्रियां करना चाहते हैं, उसी प्रकार जो स्टूडेंट्स खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो उनके लिए एमबीए का कोर्स बेहतर साबित हो सकता है।
आइए अब जानेंगे कि एमबीए कोर्स कितने साल का होता है (MBA Course Kitne Saal Ka Hota Hai) इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने जा रहे हैं।
एमबीए कितने साल का होता है (MBA Kitne Saal Ka hota hai)
MBA का कोर्स 2 वर्ष का होता है इन 2 वर्षों में 6-6 महीने का 4 सेमेस्टर होते हैं। MBA कोर्स की अवधि 2 साल का होता है, MBA का फुल फॉर्म Masters of Business Administration होता है। जो स्टूडेंट बिजनेस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए MBA का कोर्स बेहतर कोर्स में से एक है।
इन 2 वर्षों में MBA Course की पढ़ाई में व्यवसाय से संबंधित शिक्षा दी जाती है ताकि आप आगे चलकर खुद का बिजनेस या किसी कंपनियों में बिजनेस को चला सके आज के समय पर MBA कोर्स का बहुत ही अधिक है।
MBA Course की अवधि एमबीए के प्रकार पर निर्भर करती है, एमबीए कोर्स कई प्रकार के होते हैं जैसे कि फुल टाइम एमबीए, पार्ट टाइम एमबीए, 1 ईयर एमबीए, 2 ईयर एमबीए ऑनलाइन एमबीए इत्यादि प्रकार के होते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कोर्स कितना साल का होता है (Graduation ke baad mba kitne saal ka hota hai)
ग्रेजुएशन के बाद एमबीए का कोर्स 2 साल का होता है ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि आप एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए 2 वर्ष समय लगते हैं।
Graduation के बाद एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam देना पड़ता है जैसे कि:– CAT, MAT, NMAT, GMAT इत्यादि जैसे प्रवेश परीक्षाओं को देखकर गुजरना पड़ता है।
ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करने के लिए न्यूनतम परसेंटेज की बात किया जाए तो 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तभी जाकर आप एमबीए के लिए प्रवेश ले सकते हैं।
12वीं के बाद एमबीए कितने साल का होता है (12th ke baad mba kitne saal ka hota hai)
12वीं के बाद MBA कोर्स की अवधि 5 वर्ष की होती है, जिसमें की BBA+MBA दोनों की पढ़ाई कराए जाते हैं। अगर आप बिजनेस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सुनहरा मौका हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद एमबीए में दाखिला ले सकते हैं।
यदि आप स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो इसके लिए 2 वर्ष की अवधि होते हैं। 12वीं कक्षा के बाद एमबीए में दाखिला लेना सबसे बेस्ट समय माना जाता है यदि आपने ठान लिया है कि बिजनेस के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना है तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद एमबीए में एडमिशन लेना बेहतर है।
कोर्स क्या है? (MBA Kya Hai)
एमबीए एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें की मुख्य रूप से मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है यदि आप ग्रेजुएशन के बाद MBA में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 50% अंक होना आवश्यक है। MBA का फुल फॉर्म Master Of Business Administration (मैनेजमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है।
एमबीए कोर्स को करने के लिए 2 वर्षों का समय लगता है। एमबीए कोर्स की फीस (MBA Course Fees) की बात किया जाए तो लगभग ₹2,00,000 से लेकर ₹3,00,0000 तक फीस हो सकते हैं। यह कोर्स को करने के लिए MBA एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित है जैसे कि CAT, MAT, CMAT, NMAT, GMATE, XAT इत्यादि। प्रवेश परीक्षाओं को देना पड़ता है। तभी जाकर एमबीए में दाखिला मिल पाते है।
चलिए अब हम बताने वाले हैं कि एमबीए कोर्स करने के बाद कैरियर का ऑप्शन क्या-क्या है आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि एमबीए कोर्स करने के बाद कैरियर का विकल्प निम्नलिखित है जैसे कि:– फाइनेंसियल एडवाइजर, आईटी मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एचआर मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर।
एमबीए कोर्स करने के बाद सैलरी की बात किया जाए तो लगभग ₹5,00,000 से लेकर ₹2,00,0000 तक सैलरी मिल सकते हैं तथा इससे अधिक भी वेतन मिल सकते हैं।

MBA Course Details In Hindi
Course Name | MBA |
MBA Full Form | Master Of Business Administration |
MBA Entrance Exam | CAT, MAT, CMAT, XAT, NMAT, GMATE |
MBA Course Duration | 2 वर्ष होता है। |
MBA Course Fees | 2 लाख से 30 लाख तक |
MBA करने के बाद नौकरियों के अवसर | Finance Manager, Financial Adviser, IT Manager, Operation Manager |
MBA करने के बाद सैलरी | लगभग 5 लाख से 20 लाख तक तथा इससे अधिक भी |
एमबीए कितने प्रकार का होता है?
एमबीए कोर्स भारत में मुख्य रूप से 6 प्रकार के कोर्स उपलब्ध है इन सभी कोर्सों में Management एवं Marketing के बारे में सिखाया जाता है, लेकिन में आपलोगों को बता दूं कि इन सभी कोर्सों में सिलेबस थोड़ा अलग अलग होते हैं।
MBA Course के प्रकार कुछ इस प्रकार है:–
- Full Time MBA
- Distance MBA
- MBA Integrated Course
- One Year Full Time MBA
- Online MBA
- One Year Part Time MBA (Executive MBA)
1. Full Time MBA
यदि आप फुल टाइम एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो यह कोर्स 2 वर्ष की डिग्री कोर्स होती है Full Time MBA कोर्स में रेगुलर College को जाना पड़ता है।
2. Distance MBA
Distance MBA उन लोगों के लिए बेहतर है जो उम्मीदवार अपने काम के साथ MBA करना चाहते हैं यानी कि कहने का तात्पर्य यह है कि जो लोग रेगुलर क्लास नहीं कर सकते हैं।
उन लोगों के लिए डिस्टेंस एमबीए का कोर्स होता है जो कि इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है और यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री देती है।
3. One Year Full Time MBA
One year full time MBA का मतलब है कि यह कोर्स 1 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ अनुभव मांगा जाता है तभी जाकर इस कोर्स को करने के लिए आप योग्य होंगे।
4. One Year Part Time MBA (Executive MBA)
इस कोर्स को बनाया गया है खासकर उन लोगों को देखते हुए जो लोग बिजनेस में अपना रुचि रखते हैं एवं उनके पास काम का अनुभव होते हैं, तभी जाकर इस कोर्स को कर सकते हैं।
इस कोर्स की अवधि की बात किया जाए तो 12 से 15 महीने का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के लिए क्लास की टाइमिंग की बात किया जाए तो जब छुट्टियों के दिन होते हैं।
यानी कि सप्ताह के अंतिम दिन को इस एमबीए कोर्स की क्लास होती है ताकि छुट्टी के दिनों में इस एमबीए कोर्स का क्लास कर सके।
5. Online MBA
ऑनलाइन एमबीए कोर्स की अवधि की बात किया जाए तो लगभग 1 साल से लेकर 4 साल तक का कोर्स होता है इसमें ऑनलाइन पढ़ाई करना पड़ता है यानी कि आप घर बैठे इस कोर्स के बारे में पढ़ाई कर सकते हैं इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास लेते हैं तथा रिकॉर्डिंग वीडियो भी देते हैं।
6. MBA Integrated Course
एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स यह मुख्यतः 5 सालों का कोर्स होता है, इस कोर्स को 12वीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भी कर सकते हैं। इस एमबीए कोर्स में BBA और MBA दोनों की पढ़ाई करवाए जाते हैं।
एमबीए के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (MBA Ke Liye Qualification)
एमबीए की योग्यता क्या होनी चाहिए (MBA Karne Ke Liye Qualification) इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि प्रत्येक कॉलेजों में एमबीए की योग्यता थोड़ा अलग अलग हो सकते हैं:–
- उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन में उम्मीदवारों की परसेंटेज न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक लाना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार ग्रेजुएशन की पढ़ाई में अंतिम वर्ष में है तो वो एमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, परंतु कॉलेजों में एक निश्चित अवधि के अंदर स्नातक की डिग्री पूरी करने का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है।
एमबीए करने के फायदे क्या है? (MBA Karne Ke Fayde)
MBA Course करने से Communication Skill & Leadership Skill दोनो विकसित होते हैं, जोकि विकसित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। एमबीए कोर्स करने के बाद निम्नलिखित फायदे होते हैं आइए कुछ फायदों के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताने का कोशिश किया है:–
- एमबीए करने के फायदे यह है कि आप पीएचडी करके किसी अच्छी कॉलेजों में पढ़ा सकते हैं।
- MBA करने के सबसे बड़ी फायदे यह है कि किसी अच्छे पद पर जॉब कर सकते हैं तथा इसके साथ ही अच्छी खासी सैलरी भी दी जाएगी।
- एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं जैसे कि:– Finance, Consulting, E-Commerce इत्यादि।
- MBA की पढ़ाई करने के बाद नौकरियों की निम्न अवसर मिलते हैं जैसे कि:– फाइनेंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स इत्यादि।
- एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके अंदर एक ऐसे स्केल विकसित हो जाती है कि आप चाहे तो खुद का स्टार्टअप या ब्रांड तैयार कर सकते हैं।
- एमबीए करने के फायदे यह भी है कि आप किसी भी कंपनी में कंसलटेंट (Consultant) भी बन सकते हैं।
MUST READS➢
एमबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (MBA Karne Ke Baad Salary)
एमबीए करने के बाद वेतन एक Fresher Student की बात किया जाए तो लगभग ₹4,00,000 से लेकर ₹15,00,000 तक वार्षिक सैलरी हो सकती है। MBA पास करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि कौन सा कंपनी में जॉब लगा है एवं कौन सा पोस्ट पर जॉब मिला है यह भी बहुत मायने रखते हैं। एमबीए करने के बाद मिलने वाली Posts के नाम एवं उनकी सैलरी निम्न है:–
एमबीए जॉब | एमबीए की सैलरी (वार्षिक) |
Human Resources Manager | 4 लाख रूपये |
Operations Manager | 7 लाख रूपये |
Telecom Manager | 7 लाख रूपये |
Finance Manager | 9 लाख रूपये |
Marketing Manager | 10 लाख रूपये |
Sales Manager | 10 लाख रूपये |
Project Manager | 13 लाख रूपये |
Data Analytics Manager | 14 लाख रूपये |
Product Manager | 15 लाख रूपये |
- ➢ एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
- ➢ जीएनएम की सैलरी कितनी होती है?
- ➢ गवर्नमेंट नर्स की सैलरी कितनी होती है?
- ➢ नर्स की सैलरी कितनी होती है?
MBA के लिए प्रवेश परीक्षाएं
एमबीए के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा यानी कि All India Entrance Exams के द्वारा आयोजित किए जाते हैं जोकि कई सारे हैं जैसे कि:–
- CAT
- MAT
- XAT
- CMAT
- GMAT
- NMAT
एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
- आईटी मैनेजर (IT Manager)
- एचआर मैनेजर (HR Manager)
- ऑपरेशन मैनेजर (Operation Manager)
- बिज़नेस कंसलटेंट
- बिज़नेस एनालिस्ट
- मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
- फाइनेंसियल एडवाइजर (Financial Adviser)
- फाइनेंस मैनेजर (Finance Manager)
MBA के लिए भारत में टॉप कॉलेजों की सूची
एमबीए के लिए भारत में शीर्ष कॉलेजों की सूची निम्न है जो कि नीचे कुछ इस प्रकार से है:–
- IIM अहमदाबाद भारतीय प्रबंधन संस्थान
- IIM कोझीकोड भारतीय प्रबंधन संस्थान
- IIM लखनऊ भारतीय प्रबंधन संस्थान
- IIM कलकत्ता भारतीय प्रबंधन संस्थान
- IIM इंदौर भारतीय प्रबंधन संस्थान
- IIM बैंगलोर भारतीय प्रबंधन संस्थान
- ISB हैदराबाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
- FMS नई दिल्ली फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
- SPJIMR मुंबई एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
- XLRI जमशेदपुर जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- IIFT नई दिल्ली भारतीय विदेश व्यापार संस्थान
- MDI गुड़गांव प्रबंधन विकास संस्थान
एमबीए करने से क्या होता है? (MBA Karne Ke Baad Job)
MBA करने से कई पोस्ट पर जॉब मिलने की संभावनाएं होती है उन कुछ पोस्टों के नाम नीचे में निम्न बताए गए हैं:–
- खाता प्रबंधक (Account Manager)
- उपाध्यक्ष – निवेश बैंकिंग (Vice President)
- विपणन प्रबंधक (Marketing Managers)
- प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer)
- मानव संसाधन प्रबंधक (Human Resource Managers)
- कार्ड भुगतान संचालन प्रमुख (Card Payments Operations Head)
Join on Telegram Channel | Click Here |
Join on Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Whatsapp Community | Click Here |
Home Page | Click Here |
एमबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (MBA Subjects List In Hindi)
MBA की पढ़ाई में निम्नलिखित सब्जेक्ट होते हैं सभी Subjects के बारे में नीचे हमने विस्तार से बताने की कोशिश की है:
MBA Subjects List In Hindi: Core
- मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management)
- नेतृत्व और उद्यमिता (Leadership and Entrepreneurship)
- परिवर्तन के प्रबंधन (Management of Change)
- लेखा और वित्तीय प्रबंधन (Accounting and Financial Management)
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics)
- कॉर्पोरेट फाइनेंस (Corporate Finance)
- विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
- रिसर्च मेथड (Research Methods)
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (Strategic Management)
- प्रबंधन सिद्धांत और व्यवहार (Management Theory and Practice)
- स्थिरता के लिए प्रबंध (Managing for Sustainability)
MBA Subjects List In Hindi: Elective
- Auditing
- Advanced Studies in Industrial Relations
- Business Economics
- Business and Corporations Law
- Corporate Finance
- Customer Behavior
- Communication in Business
- Current Developments in Accounting Though
- Systems and Processes
- Financial Accounting
- Financial Accounting 2
- Financial Markets and Instruments
- Financial Planning
- Global Marketing
- Human Resource Management
- ICT Project Management
- Integrated Marketing Communications
- IT Management Issues
- International Human Resource Management
- Investments Analysis
- IT Infrastructure Management PG
- IT Risk Management
- Leadership – A Critical Perspective
- Managing Project and Service Innovation
- Organizational Behavior
- Research Methods
- Strategic Human Resource Development
- Taxation 1
- Management of Change
- Managing for Sustainability
- Training and Development Environment
- Management Accounting for Costs and Control
भारत में टॉप सरकारी एमबीए कॉलेज
IIM Ahmedabad (अहमदाबाद भारतीय प्रबंधन संस्थान) | IIM Shillong |
IIM Bangalore (बैंगलोर भारतीय प्रबंधन संस्थान) | IIM Indore (इंदौर भारतीय प्रबंधन संस्थान) |
IIM Tiruchirappalli | IIM Jammu (IIMJ) |
Indian Institute of Foreign Trade | Faculty of Management Studies, Delhi (FMS) |
Indian Institute of Technology (Indian School of Mines) | Indian Institute of Technology Kanpur |
National Institute of Industrial Engineering, Mumbai | IIM Ranchi |
टॉप प्राइवेट एमबीए कॉलेज इन इंडिया
Goa Institute of Management | K J Somaiya Institute of Management Studies and Research |
ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad | (MICA) Mudra Institute of Communications, |
International Management Institute | Institute of Management Technology, Ghaziabad |
SVKM’s Narsee Monjee Institute of Management Studies | Chandigarh University |
Symbiosis Institute of Business Management | Great Lakes Institute of Management |
XLRI-Xavier School of Management | Indian Institute of Foreign Trade |
FAQ’S
Q 1. MBA कितने साल का होता है?
ANS– MBA का कोर्स 2 वर्ष का होता है इन 2 वर्षों में 6-6 महीने का 4 सेमेस्टर होते हैं, इन 2 वर्षों में MBA Course की पढ़ाई में व्यवसाय से संबंधित शिक्षा दी जाती है।
Q 2. MBA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
ANS– MBA करने के बाद शुरुआती तौर पर सैलेरी की बात किया जाए तो लगभग 4 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक सालाना सैलरी हो सकती है।
Q 3. MBA के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ANS– उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए।
FINAL WORDS
तो साथियों आज का यह आर्टिकल MBA Kitne Saal Ka Hota Hai– एमबीए कितने साल का होता हैं? कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट कर बता सकते हैं। यदि इस लेख से संबंधित आप सभी के मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल या सुझाव हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पूरी जानकारी मिल चुके हैं कि एमबीए कितने साल का कोर्स होता है इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी देने की कोशिश की।

मेरा नाम लक्ष्मी है, मैं हिंदी ऑनर्स से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स किया हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 4+ वर्षों का अनुभव हो चुका है। इस वेबसाइट पर मैं एजुकेशन, सरकारी नौकरी, जॉब, कैरियर, कोर्सेज और सेलेबस से रिलेटेड हर नई और महत्वपूर्ण लेख को रेगुलर आधार पर प्रकाशित करता रहता हूँ। इस ब्लॉग khab.in का फाउंडर, कंटेंट राइटर एवं एडिटर हूँ।