नीट की तैयारी कैसे करें घर पर (NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par)

2.7/5 - (3 votes)

इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं कि NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par– नीट की तैयारी कैसे करें घर पर यदि आप भी नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें।

क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे NEET की तैयारी कैसे करें? अगर आप भी सोच रहे हैं कि क्या घर बैठे नीट परीक्षा की तैयारी करना संभव है? जी हां, यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो कुछ भी काम असंभव नहीं है। 

NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par | नीट की तैयारी कैसे करें घर पर

NEET चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा होता हैं, इस परीक्षा में वो लोग शामिल होते हैं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं या तो मेडिकल के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाना चाहता है तो उन लोगों के लिए नीट की परीक्षा देना आवश्यक होता है।

यदि आप भी चाहते हैं कि नेट की परीक्षा पहले प्रयास में ही सफल मिले तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करना होगा जिससे कि आपको काफी ज्यादा पढ़ाई करनी भी होंगी। हमने नीचे बताए हैं कि आप नीट की तैयारी कैसे करें घर पर?

Table of Contents

नीट की तैयारी कैसे करें घर पर (Neet Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par)

अपने घर बैठे नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है, जिससे कि आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेंगे:–

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. NEET की तैयारी के लिए सबसे पहले Exam Pattern को जानें।
  2. NEET की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाएं।
  3. घर पर नीट की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग जरूर ज्वाइन करें।
  4. घर पर पढ़ाई करते समय नोट्स जरूर बनाएं।
  5. NEET की तैयारी को मजबूत करने के लिए मॉक टेस्ट जरूर लगाएं।
  6. घर बैठे पढ़ाई करने के लिए पढ़ाई किए हुए चीजों रिवीजन जरूर करें।
  7. NEET के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर हल करें।
  8. कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें।
  9. प्रतिदिन सभी विषयों का पढ़ाई जरूर करें।

घर बैठे NEET की तैयारी कैसे करें?

घर बैठे नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखने होते हैं। नीट की तैयारी करने के लिए पूरे लगन के साथ पढ़ाई करने होते हैं कड़ी मेहनत के साथ। NEET Exam हमारे देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है। 

जिसमें कि इस परीक्षा में लाखों के संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजार स्टूडेंट्स ही सफल हो पाते हैं। घर बैठे NEET की तैयारी कैसे करें? (Ghar Baithe NEET Ki Taiyari Kaise Kare) आइए बताने जा रहे हैं:–

1. NEET परीक्षा पैटर्न को जानें 

सबसे पहले NEET परीक्षा पैटर्न को जानना अति आवश्यक है। जिस प्रकार युद्ध में पहले युद्ध के मैदान को देखना है आ जाना जीत के लिए महत्वपूर्ण होता हैं, उसी प्रकार NEET Exam की तैयारी करने के लिए इसके Exam Pattern एवं Syllabus के बारे में जानना अति आवश्यक है। 

जिससे कि आपको लक्ष्य की ओर आगे ले जाते हैं। यदि परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) के बारे में नहीं जानते हैं यह वैसी कहानी हो जाती है जैसे कि अंधेरों घरों में तीर मारना या चलाना जैसा हो जाता है।

परीक्षा का नामNEET– राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन (पेन व पेपर OMR)
आयोजक करतानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
कुल अंक720 अंक
समय सीमा3 घंटे 20 मिनट
कुल प्रश्नों की संख्या200 (180 प्रश्न करने होंगे)
विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
प्रति प्रश्न अंक4 अंक
नकारात्मक अंकगलत उत्तर के लिए -1 अंक, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए 0 अंक
नीट ऑफिसियल वेबसाइटneet.nta.nic.in
पाठ्यक्रम की प्रवेशMBBS, BDS, और आयुष पाठ्यक्रम

2. NEET के लिए Time Table आवश्य बनाएं 

नीट की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाना अति आवश्यक है, जिससे कि आप समय-समय पर अलग-अलग विषयों या टॉपिकों को पढ़ेंगे। 

इसका फायदा यह होने वाला है कि आप प्रतिदिन सभी विषयों को समय-समय पर पढ़ेंगे अपने टाइम टेबल के अनुसार यह करने से आपको सभी सब्जेक्ट की तैयारी अच्छी तरीके से होंगे। 

  1. सुबह को जल्दी उठकर NCERT का बुक जरूर पढ़ें।
  2. पूरे दिन में 24 घंटों में से न्यूनतम 10 से 12 घंटा पढ़ना आवश्यक है जिससे कि नीट सिलेबस जल्दी खत्म कर पाएंगे।
  3. स्कूल के समय तथा कोचिंग के समय अलावा आप अलग समय निकालें।
  4. जिस विषय पर कमजोरी है उस विषय को ज्यादा ध्यान दें।
  5. सभी विषयों को समान समय देना है यानी कि किसी एक विषय में 2 घंटे का समय दे रहे हैं तो और बाकी विषयों में भी 2 घंटे का समय जरूर दें।
  6. यदि कोई भी सही आपका मजबूत है तो आप थोड़ा कम समय दे सकते हैं।

3. NEET की तैयारी के लिए नोट्स जरूर बनाएं 

घर बैठे NEET की तैयारी करने के लिए Notes बनाना अति आवश्यक है, जिससे कि आप समय-समय पर प्रत्येक विषयों को Revision कर पाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग टोपीको को जब चाहे तब पढ़ सकते हैं इससे की आपको काफी फायदा मिलने वाले हैं। सभी विषयों के लिए अलग-अलग नोट्स बनाएं।

Physics के लिए नोट्स कैसे बनाएं 

Physics के लिए नोट्स बनाने के लिए ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा बढ़ाए गए चीजों को नोट्स जरूर बनाएं इसके साथ ही NCERT किताब से+पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों को भी नोट्स बनाएं। जिससे कि आपको काफी फायदेमंद होने वाले हैं।

Biology के लिए नोट्स कैसे बनाएं 

Biology के लिए नोट्स NCERT किताबों से ही बनाएं तथा अपने कोचिंग के द्वारा पढ़ाए गए चीजों को भी जरूर नोट्स में शामिल करें। कोशिश करें कि बायोलॉजी विषय के लिए शॉर्ट नोट्स बनावे।

Chemistry के लिए नोट्स कैसे बनाएं 

Chemistry के लिए Notes बनाने के लिए अपने कोचिंग के द्वारा पढ़ाए गए टॉपिक्स को प्लस NCERT किताबों के द्वारा बताए गए चीजों को जरूर नोट्स करें। Chemistry विषय में Organic और Inorganic को अलग-अलग नोट्स बनाएं। जिससे कि आपको तैयारी करने में काफी सुविधा होंगे।

4. घर पर NEET की तैयारी करने के लिए मॉक टेस्ट जरूर लगाएं

घर पर NEET की तैयारी करने के लिए मॉक टेस्ट लगाना जरूरी होता है, क्योंकि इससे आपको अपने कमजोरी विषयों या टॉपिकों के बारे में पता चलता है।

जिस विषय में आपका कमजोरी है या जिस विषय का तैयारी सही ढंग से नहीं हुआ है उस विषय पर ज्यादा समय दे और अच्छे तरीके से पढ़ाई करें।

  1. मॉक टेस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका प्रैक्टिस बना हुआ रहेगा जिससे कि फाइनल परीक्षा के दिन आपको किसी भी समस्याओं का सामना नहीं करना होगा।
  2. पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद या सिलेबस कंप्लीट हो जाने के बाद रोजाना मॉक टेस्ट जरूर लगाएं।
  3. नीट मॉक टेस्ट OMR शीट के साथ दे।

5. NEET के लिए पिछले साल का प्रश्न पत्रों को हल करें

घर पर नीट की तैयारी करने के लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करना अति आवश्यक होता है जिससे कि आपको प्रश्न पत्रों को हल करने से काफी अनुभव प्राप्त होता है कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

और इसके साथ ही किन-किन टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि प्रत्येक वर्ष 20 से 25 प्रश्न रिपीट होता है जिससे कि आपको घर बैठे तैयारी करने में और ज्यादा मजबूत हो जाते हैं।

6. NEET के लिए रिवीजन जरूर करें

नीट की तैयारी करने के लिए रिवीजन करना अति आवश्यक होता है जिससे कि आप की तैयारी काफी मजबूत होती है। घर पर नीट की तैयारी करते वक्त अपने द्वारा बनाए गए नोट्स के अनुसार रिवीजन जरूर करें। यदि आप जितनी ज्यादा रिवीजन करेंगे आपकी तैयारी उतनी ही मजबूत होंगे।

7. 12वीं बोर्ड के साथ-साथ नीट की तैयारी करें

10वीं कक्षा पास करने के बाद जब आप 11वीं कक्षा में एडमिशन होंगे उसके बाद से ही 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ नीट परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए। 

क्योंकि 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको ज्यादा समय नहीं मिलते हैं। नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए यदि आप दसवीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी करना शुरू कर दें तो 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ नेट की पढ़ाई भी अच्छी तरीके से हो जाएगी।

MUST READS:–

NEET की तैयारी घर पर करने के लिए महत्वपूर्ण विषय व टॉपिक

Chemistry:-

  • Chemical Bonding and Molecular Structure (रासायनिक आबंध एवं आणविक सरचना)– द्धि-आघूर्ण, आबंध-ध्रुवणता अष्टक नियम, अनुनाद, हाइड्रोजन आबंधन, संकरण, सयोजकता आबंध, और आण्विक कक्षक सिद्धांत।
  • Alcohols, Phenols and Ethers–
  • Electrochemistry (विद्धुत रसायन)–
  • s-p-d-f- Block Elements–
  • Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids–
  • Alcohols, Phenols and Ethers–
  • Equilibrium( साम्यावस्था)–

Physics:-

  • Work, Energy and Power (कार्य,ऊर्जा तथा शक्ति, संघट्ट) – द्रव्यमान केंद्र, बल-आघूर्ण, जड़त्व-आघूर्ण, कोणीय संवेग
  • Electronic Devices (अर्ध्दचालक इलेक्ट्रॉनिकी :पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ) – P-N संधि डायोड, संधि ट्रांजिस्टर, गेट
  • Atoms and Nuclei (परमाणु नाभिक) – द्रव्यमान-ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा, रेडियोएक्टिवता।
  • Current Electricity (विद्युत-धारा) -ओम का नियम, प्रतिरोध एवं प्रतिरोधकता, किरचॉप का नियम, व्हीटस्टोन सेतु।
  • Gravitation (गुरुत्वाकर्षण) -केप्लर के ग्रह का नियम, पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण, गुरुत्वीय क्षेत्र, विभव एवं ऊर्जा, उपग्रह गति,पलायन वेग कक्षीय वेग।
  • Electrostatics (विद्युत आवेश तथा क्षेत्र, स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता,) – कूलॉम नियम, द्वि -ध्रुव, गॉस नियम। सम-विभव पृष्ट, संधारित्र, धारिता।
  • Physical world and measurement (भौतिक जगत, मात्रक तथा मापन ) -SI मात्रक, विमाएँ, त्रुटि
  • Optics (किरण प्रकाशिकी तथा प्रकाशीय उपकरण, तरंग प्रकाशिकी) -समतल, गोलीय दर्पण, परावर्तन और पूर्ण-आंतरिक परावर्तन, लेंस, प्रिज्म और प्रकाशिक यंत्र, यंग का ध्दि-झिरी प्रयोग, विवर्तन, ध्रुवण ।

Biology:-

  • मानव जनन – सभी टॉपिक।
  • मानव में स्वास्थ्य– सभी टॉपिक।
  • वनस्पति जगत (Plant Kingdom)– सभी टॉपिक।
  • प्राणि जगत (Animal Kingdom)– सभी संघ, सभी वर्ग।
  • कोशिका : संरचना एवं कार्य (Cell Structure and Function)– सभी टॉपिक।
  • पारिस्थितिकी (Ecology and environment)– सभी टॉपिक।
  • अनुवांशिकी तथा विकास (Genetics and Evolution) – DNA / RNA, प्रतिकृति /अनुलेखन /आनुवंशिकी कूट / रूपांतरण / जीन अभिव्यक्तित, DNA अंगुलिछापी। मेंडल के नियम, जीन की वंशागति / सहलगंता और पुनर्योजन ,लिंग निर्धारण, उत्परिवर्तन /अनुवांशिक विकार। (नीट में सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाने वाला यूनिट )
  • Biology and Human Welfare:– पुनर्योगज DNA तकनीक के साधन। कृषि में जैव प्रौद्योगिकी उसके उपयोग, चिकित्सा जैव प्रौद्योगिकी उसके उपयोग, परजीवी जंतु / नैतिक मुददे।

FAQ’S:–

प्रश्न 1. कम समय में नीट की तैयारी कैसे करें?

उत्तर– कम समय में नीट की तैयारी करने के लिए पिछले 10 वर्षों का प्रश्न पत्र प्रैक्टिस करें, 11वीं एवं 12वीं कक्षा का NCERT बुक पढ़ें, इसके साथ ही महत्वपूर्ण चैप्टर या जो बार-बार पूछे जाते हैं उन टॉपिकों को पढ़ें जिससे कि आपको कम समय में नीट की तैयारी करने में काफी मदद होने वाले है।

प्रश्न 2. नीट की पढ़ाई कितने दिन की होती है?

उत्तर– नीट की पढ़ाई कम से कम 180-240 दिन तक होती हैं यानी कि कहने का मतलब यह है कि 6 से 8 महीने कम से कम समय लगता है। नेट की परीक्षा पास करने के बाद जब मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेते हैं MBBS, BDS, BAMS आदि जैसे कोर्सों में इनको 5.6 साल का समय लगते है।

प्रश्न 3. 2 महीने में नीट कैसे क्लियर करें?

उत्तर– यदि आप 2 महीने में NEET की Taiyaari क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए एक 11वीं और 12वीं कक्षा अच्छे से तैयारी होना चाहिए तभी जाकर आप दो महीने में क्लियर कर सकते हैं।

Final Words:– NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par | नीट की तैयारी कैसे करें घर पर

अगर आप सरकारी नौकरियों की जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं इसके साथ ही नए नए आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें ताकि आप सभी को समय-समय पर अपडेट मिल सके।

NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par– नीट की तैयारी कैसे करें घर पर उम्मीद करता हूं कि आप सभी को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल चुके हैं।

यदि घर बैठे नीट की तैयारी करने के लिए आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें जरूर। आज के समय पर ज्यादातर विद्यार्थियों घर बैठे नीट की तैयारी करना पसंद करते हैं।

यदि उनमें से एक आप भी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हुआ होगा। 

KHAB TEAM

NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par– नीट की तैयारी कैसे करें घर पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now