एएनएम कोर्स कितने साल का होता है | ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai

4.8/5 - (5 votes)

अगर आपलोग ANM कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai) तो साथियों एकदम सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो एएनएम कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है। हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai).

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है | ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai
एएनएम कोर्स कितने साल का होता है | ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai

इसके अलावा यह भी जानेंगे कि एएनएम क्या है, एएनएम कोर्स की फीस कितनी है, एएनएम की सैलरी कितनी होती है, एएनएम के लिए योग्यता, ए एन एम के कार्य इत्यादि के बारे में हम एकदम सरल भाषा में जानने वाले हैं। 

12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं उनके लिए एएनएम का कोर्स बहुत ही बढ़िया है यदि आपलोग नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एक अच्छा अवसर है।

एएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। जो अभ्यर्थी एएनएम का कोर्स करते हैं, उनको एक अच्छी नौकरी के साथ साथ लोगों की सेवा करने का भी अवसर प्रदान होते हैं।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी कोर्स करने से पहले हमलोग यह जानकारी कर लेते हैं कि वो कोर्स कितने दिनों का है (ANM Course Duration), उस कोर्स को करने के बाद हमें सैलरी (ANM Course Salary) कितनी मिलेगी एवं उस कोर्स को करने के फायदे क्या होंगे। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

उसी प्रकार हम लोग यह भी जानने वाले हैं कि एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai) तथा इससे संबंधित कई सारे चीजों के बारे में जानकारी  देने वाले हैं।

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

एएनएम कोर्स की अवधि की बात किया जाए तो ANM का कोर्स 2 वर्ष का होता है। ANM Course को करने के लिए समय 2 वर्ष लगती है, इसमें चिकित्सा से जुड़े पाठ्यक्रमों पर शिक्षा दी जाती है। 2 वर्ष एएनएम कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को 18 महीने Practical और Theory के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। जबकि अंत में 6 महीने किसी भी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप का अनुभव कराया जाता है कॉलेज से संबंधित इसी तरह करके 2 वर्षों का अवधि पूरा होता है। 

ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते हैं कि एएनएम कोर्स कितने साल का होता है या कितने दिनों का होता है। आशा करता हूं कि उनलोगों को जानकारी प्राप्त हो गया। 

जो विद्यार्थियों प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको मैं बता दूं कि बारहवीं कक्षा की पढ़ाई करने की समय है इसका भी तैयारी शुरू कर दें क्योंकि एएनएम का कोर्स 12वीं कक्षा के बाद ही कर सकते हैं लेकिन ए एन एम के एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए अच्छी से तैयारी भी करनी होती है।

अगर बारहवीं कक्षा के बाद इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो आपकी समय तैयारी करने में ज्यादा लग जाएगा। इसलिए जो विद्यार्थियों चाहते हैं कि एएनएम के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है। तो वह लोग 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई भी पूरी कर ले ताकि अच्छी तैयारी के साथ अच्छे परफॉर्मेंस भी कर पाएंगे एंट्रेंस एग्जाम में तभी जाकर एएनएम कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको अच्छे कॉलेज मिलेंगे।

एएनएम कोर्स क्या है? (ANM Course Kya Hai)

ANM Course एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका फुलफॉर्म होता है Auxiliary Nursing Midwifery जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई होता है। प्राचीनकाल में जिस प्रकार जब स्वस्थ की सुविधाएं अच्छी नहीं होती थी उस समय दाई  की भूमिका होती थी। उसी प्रकार आज के समय पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में ए एन एम (ANM) की होती है।

एएनएम नर्सिंग की कोर्स 2 वर्ष की एक Diploma कोर्स होती है। इस कोर्स को करने के बाद नर्स के लिए नौकरी करने के लिए आप योग्य हो जाते हैं। ANM Nursing के उम्मीदवारों को मेडिकल के क्षेत्र से संबंधित कामों के बारे में जानकारी दी जाती है।

जैसे कि मेडिकल के क्षेत्र में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी देना एवं उन्हें सही तरीके से प्रयोग करना तथा उपकरणों के रखरखाव की जानकारी इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। 

एएनएम नर्सिंग का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है। इस कोर्स को लड़के नहीं कर सकते हैं, अगर लड़के भी नर्सिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो उनके लिए जीएनएम का कोर्स होता है उस कोर्स को कर सकते हैं।

जब ANM का कोर्स पूरी कर लेते हैं, तब एक डॉक्टर के अंडर में सहायक नर्स के तौर पर कार्य करने का मौका मिलता है।

एएनएम कोर्स की फीस कितनी है? (ANM Ki Fees Kitni Hoti Hai)

महिला या लड़कियां जो लोग ANM Course को करना चाहते हैं तो उनको बता दूं कि एएनएम कोर्स की फीस (anm course fees) सरकारी कॉलेज में औसतन लगभग 10,000 से लेकर 20,000 तक प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। एएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में काफी ज्यादा खर्चा होते हैं। प्राइवेट कॉलेजों की फीस की बात किया जाए तो सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस होते हैं, लेकिन एक औसतन वेतन की बात किया जाए तो 50,000 से लेकर 2,00,000 तक खर्चा हो सकती है।

सरकारी कॉलेजों में आरक्षित वर्ग की महिलाओं या लड़कियों को फीस देनी नहीं होती है, जबकि सामान्य वर्ग के लड़कियां या महिलाओं को प्राइवेट कॉलेज के तुलना में काफी कम फीस देनी होती है। 

अब हम लोग कुछ कॉलेजों की  (ANM College Name ANM Course Fees) के बारे में जानेंगे नीचे में बताए गए हैं:-

anm कोर्स फीस (ANM Course Fees In Hindi)

Sr. No.ANM College NameANM Course Fees
01.Singhania University, Jhunjhunuफीस ₹ 40,000
02.Hind Institute of Medical Sciences, Barabankiफीस ₹ 72,000
03.Lord Krishna College of Nursing, Datiaफीस ₹ 90,000
04.RIMT University, Gobindgarhफीस ₹ 100,000
05.YBN University, Ranchiफीस ₹ 107,500
06.Glocal University, Saharanpurफीस ₹ 120,000
07.Noida International University, Greater Noidaफीस ₹ 140,000
08.Era University, Lucknowफीस ₹ 145,000
09.Rama University, Kanpurफीस ₹ 150,000
10.IIMT University, Meerutफीस ₹ 154,000
11.Dispur Nursing Institute, Guwahatiफीस ₹ 170,000
12.SCPM College of Nursing and Paramedical Science, Gondaफीस ₹ 195,000
13.Krishnaguru Adhyatmik Vishwavidyalaya, Nasatraफीस ₹ 240,000
14.Shri Guru Ram Rai University, Dehradunफीस ₹ 258,000
15.Assam Down Town University, Guwahatiफीस ₹ 300,000
ANM College Name ANM Course Fees
MUST READS
FAQ’S:- एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

Q.1 एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

Ans- एएनएम नर्सिंग की कोर्स 2 वर्ष की एक डिप्लोमा कोर्स होती है। 18 महीने Practical और Theory के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। जबकि अंत में 6 महीने किसी भी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप का अनुभव कराया जाता है।0

Q.2 एनम करने में कितना पैसा लगता है?

Ans- सरकारी कॉलेज में औसतन लगभग 10,000 से लेकर 20,000 तक प्रति महीने सैलरी मिलते हैं। जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस 50,000 से लेकर 2,00,000 तक खर्चा हो सकती है।

Q.3 एनम का फुलफॉर्म क्या होता है?

Ans- जिसका फुलफॉर्म होता है Auxiliary Nursing Midwifery जिसे हिंदी में सहायक नर्स दाई होता है।

FINAL WORDS:-

आशा करता हूं कि आज का यह लेख आपलोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर वाकई में आपलोगों को पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें। ताकि उन्हें भी पता चले और एएनएम का कोर्स करके अपना कैरियर को बनाएं। एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai).


महिला एवं लड़कियों के लिए ANM का कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्सों में से एक है ये जो कोर्स है सिर्फ लड़कियां ही कर सकते हैं, बल्कि लड़के नहीं कर सकते हैं अगर लड़के हैं नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह लोग जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं। यह जो कोर्स है लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है (ANM Course Kitne Saal Ka Hota Hai)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now