टैली कोर्स करने के फायदे | Tally Course Ke Fayde

5/5 - (1 vote)

आज के लेख इस में हम चर्चा करने जा रहे हैं कि कंप्यूटर की एक कोर्स के बारे में जिसका नाम है Tally यदि आप भी टैली कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि टैली कोर्स करने के फायदे– Tally Course Ke Fayde क्या क्या होते हैं? तो इस आर्टिकल में बने रहिए।

अधिकांश विद्यार्थियों Computer Course को चुनने में कन्फ्यूजन रहते हैं की कौन सा कंप्यूटर कोर्स करने पर हमें जल्दी जॉब मिल जाएंगे तो वैसे विद्यार्थियों को सही जानकारी ना होने के कारण कोई भी कोर्स चुन लेते हैं। 

और बाद में उन्हें दिक्कत होता है आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि कोई भी कोर्स करने से पहले उनकों फायदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि उसका स्कोप आगे क्या है और हमें कौन से क्षेत्र जॉब मिल सकते है। हम आपको यही बताने वाले हैं कि टैली कोर्स करने के फायदे क्या क्या हैं? आप सभी साथियों को बताना चाहूंगा कि Tally आज के समय पर एक ऐसा पॉपुलर कोर्स बन चुका है। 

टैली कोर्स करने के फायदे | Tally Course Ke Fayde

कि हर बिजनेसमैन इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं और टैली को हर कोई व्यक्ति ऑपरेट नहीं कर सकता है, जिसके कारण अकाउंटेंट की आवश्यकता पड़ती है इस कोर्स को करने के बाद आपको अकाउंटेंट के तौर पर जॉब मिल जाते हैं। 

यदि आप Accounting क्षेत्र में महारत हासिल करना चाहते हैं तो मेरा सलाह यही रहेगा कि किसी भी CA Office में Job करें किसी के अंडर में काम करने पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी समय गवाते हुए बताने जा रहे हैं की टैली कोर्स करने के फायदे– Tally Course Karne Ke Fayde क्या किया होते हैं?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

टैली कोर्स करने के फायदे (Tally Course Ke Fayde)

टैली कोर्स को सीखने के बाद इसके कई फायदे हैं जैसे कि:–

  • टैली कोर्स करने के फायदे यह है कि आपको जल्दी जॉब मिल जाते हैं।
  • यदि आपका Tally का एक्सपीरियंस है तो आपको शुरुआती तौर पर 10 से ₹15000 सैलरी मिल सकती है।
  • टैली कोर्स करने के बाद आप अकाउंटेंट बन सकते हैं।
  • यदि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास जॉब करना चाहते हैं तो टैली कोर्स की जानकारी होना जरूरी है।
  • इस कोर्स का फायदा यह भी है कि आप Part Time या Full Time जॉब करना चाहते हैं तो आपको मिल जाएंगे।
  • टैली कोर्स करने के फायदे यह भी है कि आप जब काम करने जाते हैं तब आपको काम को करने में सुविधा होता  है।
  • Tally Course करने के फायदे यह भी है कि आप किसी भी दुकानों में काम कर सकते हैं जैसे कि  कपड़ा दुकान, राशन दुकान, मेडिकल, अस्पताल इत्यादि जगह में आपको जॉब मिल जाते हैं।
  • टैली करने के बाद एक अकाउंटेंट को शुरुआती तौर पर 6000 से ₹9000 मिल सकते हैं।

टैली करने के बाद कौन-कौन से क्षेत्रों में नौकरियां मिलती है? 

टैली कोर्स को सीखने के बाद आपका क्षेत्रों में नौकरियां कर सकते हैं आपको विभिन्न क्षेत्रों में जॉब मिल जाते हैं, क्योंकि आज के समय पर अकाउंटेंट की काफी मांग होती है:–

  • अकाउंटेंट (Accountant)
  • परिवहन (Transportation)
  • व्यापार क्षेत्र (Business Field)
  • दवाइयों (Medicines)
  • सेवा क्षेत्र (Service area)
  • डॉक्टरों (Doctors)
  • धर्मार्थ न्यास (Charitable Trust)
  • उद्दम (Enterprise)
  • गैस स्टेशन (Gas Station)
  • बिल्डर्स (Builders)
  • सुपरमार्केट (Supermarket) etc……..

टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग कितने देश करते है?

टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग लगभग 140 देशों में कर रहे हैं आज के समय पर कुछ प्रसिद्ध देशों के नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, केन्या, लीबिया, घाना, जॉर्डन, लेबनान, मोजाम्बिक, सोमालिया, सूडान, तंजानिया, नाइजीरिया, मोरक्को, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, कुवैत, इराक, सीरिया, कतर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, बोत्सवाना, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, ट्यूनीशिया, यमन, यूके, मॉरीशस, सिंगापुर आदि।

1.कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे? 
2.ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं? 
3.कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? 
4.टैली कितने प्रकार के होते हैं? 
5.टैली करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

FAQ’S:–

टैली का फुल फॉर्म क्या है?

टैली कोर्स का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” (ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स) होता है। सरल भाषा में समझा जाए तो कंप्यूटर की सहायता से किसी भी व्यापार का हिसाब किताब रखना होता है।

टैली सीखने में कितना समय लगता है?

टेली सीखने में कम से कम 1 से 5 महीने तक का समय लग सकता है यदि कोई स्टूडेंट टैली में डिप्लोमा करना चाहता है तो उसके लिए ज्यादा अवधि लग सकती है मैंने सिर्फ टैली कोर्स के समय के बारे में बताया।

टैली की सैलरी कितनी होती है?

Tally की सैलरी लगभग ₹6000 से लेकर 10,000 से ₹15000 तक होते हैं फ्रेशर अकाउंटेंट को शुरुआती तौर पर  इतना मिलती है लेकिन यह सैलरी निर्भर कई बातों पर करता है आप किस शहर में जॉब कर रहे हैं एवं किसी दुकान या CA Office में जॉब कर रहे हैं यह भी बहुत मायने रखते हैं।

FINAL WORDS:–

दोस्तों आज का यह  यह पोस्ट टैली कोर्स करने के फायदे क्या क्या होते हैं– Tally Course Ke Fayde Kya Kya Hote Hai  कैसा लगा COMMENT कर जरूर बताएं एवं यदि वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

ऐसे ही और भी इंटरेस्टिंग हमारे WEBSITE के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें ताकि आप सभी को समय-समय पर अपडेट मिल सके। 

धन्यवाद।

टैली कोर्स करने के फायदे | Tally Course Ke Fayde

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now