कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे | Computer Course Ke Baad Kya Kare

4.7/5 - (7 votes)

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे (Computer Course Karne Ke Baad Kya Kare) क्या आपके मन में भी यह सवाल है तो इस आर्टिकल में बने रहिए क्योंकि पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यदि साथियों आप कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते हैं या कंप्यूटर कोर्स पूरी कर चुके हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके मन में यह सवाल आएंगे कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें?

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे | Computer Course Karne Ke Baad Kya Kare
कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे | Computer Course Karne Ke Baad Kya Kare

यानी कि जो उम्मीदवार कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या क्या कर सकते हैं, कंप्यूटर कोर्स के बाद (Computer Course Ke Baad) किन-किन क्षेत्रों में जॉब मिल सकते हैं इत्यादि के बारे में जानेंगे।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर कंप्यूटर का इस्तेमाल अक्सर जगह में किए जाते हैं जैसे कि ऑफिस, दुकान, स्कूल, अस्पताल तथा घर इत्यादि जगहों में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं।

वर्तमान समय में कंप्यूटर की नॉलेज के अलावा शिक्षा अधूरा है, क्योंकि किसी भी क्षेत्र में यदि आप जॉब करने जाते हैं तो एक अच्छी नौकरी के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है।

जो विद्यार्थियों के मन में प्रश्न है कि Computer Course के बाद क्या करें या कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें? उनलोगों को मैं कहना चाहूंगा कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूरी जानकारी मिल जाएंगे।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कंप्यूटर के कोर्स में अलग-अलग कई सारे कोर्स होते हैं, बहुत सारे स्टूडेंट हैं, जोकि अलग-अलग Computer Courses को करते हैं।

इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें – Computer course karne ke baad kya kare एकदम विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Table of Contents

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे (Computer Course Ke Baad Kya Kare)

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको कई सारे अवसर प्राप्त होते हैं, ये निर्भर आपके ऊपर रहता कि आप क्या करना चाहते हैं जॉब या आगे की पढ़ाई जोकि हमने कुछ अवसरों के बारे में बताएं हैं:–

  • कंप्यूटर कोर्स करने के बाद Online & Offline Jobs
  • कंप्यूटर कोर्स के बाद Accounting 
  • कंप्यूटर कोर्स के बाद Freelancing 
  • कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद Teaching
  • कंप्यूटर कोर्स के बाद Cyber cafe खोल सकते हैं।
  • कंप्यूटर कोर्स के बाद YouTube
  • कंप्यूटर कोर्स के बाद Blogging
  • Government job
  • Private Job
  • Business
  • Animation & VFX
  • VFX Professional (freelance)
  • VFX Expert
  • Film Animationist
  • Visual Effects Expert
  • Trainer
  • Coding learn
  • Creative Head
  • Web Designing & Development
  • Web designer (independent)
  • Web designer (Agencies/MNCs)
  • Web Developer
  • UEX Designer
  • Graphics Designer
  • Digital Marketing
  • Application designer
  • User Interface designer
  • Application developer
  • Entrepreneur
  • App tester
  • Mobile Application Development
  • CADD (Computer Aided Design & Drawing)
  • Visual Effects
  • 3D Animation
  • Photoshop
  • Corel draw
  • AutoCAD
  • IT Security & Ethical Hacking
  • Cyber Law etc…

Computer Course में क्या कर सकते हैं?

Computer Courses में निम्नलिखित ऐसे चीजें हैं जो कर सकते हैं। जैसे कि MS Office, Web Designing, VFX Animation, Networking, Tally, Software Development, Programming इत्यादि। 

अलग-अलग कंप्यूटर कोर्स (Computer Course) को करने के बाद इन सब चीजों में अपना कैरियर बेहतर बना सकते हैं। कंप्यूटर में कई सारे कोर्स उपलब्ध है, उन कोर्सों को कर सकते हैं।

अब निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसी हिसाब से उन कोर्सों को करना होता है जाहिर सी बात है कि एक व्यक्ति सभी कोर्सों को नहीं कर पाएंगे।

क्योंकि आपका रुचि किस क्षेत्र में है, उसी क्षेत्र के हिसाब से उन्हीं कोर्सों को करना पसंद करते हैं। सभी विद्यार्थियों का अलग-अलग प्रोफेशन होते हैं।

हम सभी लोग जानते हैं कि अक्सर Students जॉब करने के लिए कंप्यूटर का कोर्स करते हैं‌। एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर कोर्स करना आज के समय पर अनिवार्य है।

कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद (Computer Course ke baad) ऑनलाइन काम कर सकते हैं जैसे कि Blogging, YouTube, Digital Marketing तथा Online Cafe इत्यादि कर सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स के बाद ये कर सकते हैं?

कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद आपके पास कई सारे रोजगार के अवसर खुल जाते हैं जैसे कि:–

  • कंप्यूटर कोर्स के बाद ऑनलाइन का काम (Online work) कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर कोर्स करने के बाद साइबर कैफे (Cyber Cafe) का दुकान खोल सकते हैं।
  • कंप्यूटर कोर्स करने के बाद एक अच्छी नौकरी (Jobs) कर सकते हैं। 
  • इत्यादि।

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या क्या काम कर सकते हैं?

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कई सारे काम कर सकते हैं जो कि हमने एक एक करके विस्तार से बताया गया हैं:–

1. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद वेब डिजाइनिंग करें?

यदि आप Computer Course में Web Designing का कोर्स सीख लेते हैं तो वेब पेज डिजाइन तथा Website Design इत्यादि काम के बारे में सिखाए जाते हैं।

इसके साथ ही प्रोग्रामिंग में कई सारे लैंग्वेज के बारे में सिखाए जाते हैं जैसे कि HTML, JAVA,CSS, PHP, Python, C++ ये सब सीखने के बाद आप एक वेब डिजाइनर बन जाते हैं।

2. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग करें

यदि ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphics Designing) का कोर्स करते हैं तो इसमें कई सारे चीजें सीखने को मिलता है जैसे कि फोटो एडिटिंग, बैनर, टेंप्लेट, थंबनेल इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए सीखना पड़ता है फोटोशॉप, कोरल्ड्रॉ, पेजमेकर तथा मोबाइल के लिए कैनवा, पिक्सआर्ट, पिक्सेललेब इत्यादि के बारे में सीखना पड़ता है।

3. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद हार्डवेयर एंड नेटवर्क का काम कर सकते हैं?

यदि आप हार्डवेयर एंड नेटवर्क में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कंप्यूटर के अंतर्गत का कई सारे ऐसे कोर्सेज है, जोकि प्राइवेट सेक्टर में काफी सैलरी के साथ जॉब मिल सकती है।

आप चाहे तो खुद का कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान भी खोल सकते हैं, क्योंकि हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का मांग आज के समय पर बहुत ही ज्यादा हैं।

हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग (Hardware and Networking) का कोर्स करने के लिए कोई अच्छे इंस्टिट्यूट में कोर्स कर सकते हैं और सीख सकते हैं।

4. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद प्रोग्रामिंग कर सकते हैं?

आज के समय पर Programming यानी कि लैंग्वेज की मांग अत्यधिक है यदि आप Website Development या App Development में कैरियर बनाना चाहते हैं उच्च सैलरी वाले जॉब करना चाहते हैं।

आपको मैं बताना चाहूंगा कि प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में मिलने वाली जॉब उच्च सैलरी मिलने वाली नौकरियों में से एक है क्योंकि प्रोग्रामिंग में लैंग्वेज HTML, CSS, Java, C,C++, Python इत्यादि प्रोग्रामिंग में लैंग्वेज होते हैं।

5. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर सकते हैं?

यदि आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं BCA, DCA, DTP, PGDCA, ADCA इत्यादि जैसे कोर्सों को करके कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर जॉब कर सकते हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कंप्यूटर से संबंधित छोटे-मोटे कामों को करना जैसे कि एमएस वर्ड, एम एस एक्सेल, फोटोशॉप, इंटरनेट कोई डाक्यूमेंट्स बनाना, एप्लीकेशन बनाना या कोई लेटर लिखना इत्यादि काम करने करने होते हैं।

6. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कंप्यूटर अकाउंटिंग करें?

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद एकाउंटिंग का जॉब कर सकते हैं जो कि आज के समय पर काफी ज्यादा डिमांड पर है, एकाउंटिंग का जॉब आसानी से मिल जाते हैं। 

मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‌यदि आप कोई कंप्यूटर कोर्स कर लेते हैं जिसमें टैली और एक्सेल अच्छे से सीख जाते हैं तो एकाउंटिंग का जॉब मिल जाएंगे। 

मैं भी 1 ईयर एकाउंटिंग का जॉब कर चुका हूं मैं इसी अनुभव के साथ आपको बताता हूं।

सबसे पहले कंप्यूटर कोर्स करने के बाद किसी सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस में जॉब ढूंढे और सीए के अंडर में कम से कम 1 साल काम करें?

मैं आपको यकीन के साथ बता सकता हूं कि आप किसी भी Client का काम खुद कर सकते हैं किसी दूसरे जगह जॉब करने से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

एकाउंटिंग के काम में किसी भी बिजनेस मैन के खाता का मैनेजमेंट का काम करना पड़ता है यानी कि लेन-देन का हिसाब, बिल बनाना, Purchase करना, Sell करना, Bank Statement को चढ़ाना इत्यादि काम करने पड़ते हैं।

आप सभी को एक बात बताना चाहूंगा कि जब आप किसी सीए ऑफिस में जॉब करेंगे उस दौरान सीए यानी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से जितनी ज्यादा सीख सकते हैं सीख ले अच्छी तरह से क्योंकि किसी दूसरे जगह सीखने को नहीं मिलता है।

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि सभी वस्तु या प्रोडक्ट जीएसटी में जोड़ दिया गया है एवं सभी वस्तुओं का GST का Rates भी अलग-अलग दिए गए हैं जैसे कि 5%, 9%, 12%, 18% इस हिसाब से बांटा गया।

7. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं?

Computer Course करने के बाद यदि घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सीख सकते हैं, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो कि करने के बाद घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना, पब्लिसिटी करना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करना इत्यादि के बारे में सिखाए जाते हैं।

8. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते हैं?

यदि आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद किसी सरकारी या प्राइवेट विभागों में नौकरी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। Programming, Tally, Ms Office, Graphics Designing, VFX Animation इत्यादि चीजों का काम कर सकते हैं।

इन अलग-अलग पदों के लिए प्रत्येक वर्ष अलग-अलग विभागों के द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है उन वैकेंसी को आवेदन करने के बाद उसके परीक्षा पास करना होता है उसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट विभाग में जॉब कर सकते हैं।

MUST READS

कंप्यूटर कोर्स के बाद वेतन (Computer karne ke baad salary kitni milti hai)

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी कितनी मिलती है लगभग 10,000 से लेकर 2,000,00 या इससे अधिक भी सैलरी मिल सकती है।

साथियों में आप लोगों को बताना चाहूंगा कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सैलरी एकदम सही बताना मुश्किल है क्योंकि आप कौन सा कोर्स करते हैं और किस पोस्ट की जॉब करते हैं उसके ऊपर निर्भर करता है।

इसके साथ ही आप कौन सा विभाग में जॉब करते हैं सरकारी या प्राइवेट में यह भी बहुत मायने रखते हैं। इसलिए मैं एक अंदाजा बता सकता हूं।

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स? (Office Work Ke Liye Computer Course)

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स? (Office Work Ke Liye Computer Course)

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स जो निम्न हैं:–

»ADCA (Advance Diploma in Computer Applications)
»DCA (Diploma in Computer Applications)
»CCC (Course on Computer Concepts)
»Tally Course
»MS Office Course
»Programming Language
»C++, Java, HTML, CSS etc.

सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स (Government Jobs Ke Liye Computer Course)

सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स का इशारे उपलब्ध है जो कि कुछ मुख्य कोर्सों के बारे में हमने उल्लेख किया है:–

  • ADCA (Advance Diploma in Computer Applications)
  • ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting)
  • CCC (Course on Computer Concepts)
  • ‘O’ Level Course (Ordinary Level)
  • The Data Entry Operator Course etc.

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (Sabase Best Computer Course Kaun Se Hai)

सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स (Sabase Best Computer Course Kaun Se Hai) की सूची निम्नलिखित हैं:–

  • ADCA
  • ADFA
  • DCA Course
  • PGDCA Course
  • CCC Course
  • ‘O’ Level Course
  • WEB Designing
  • VFX And Animation
  • Language Course
  • Cyber Security Course
  • Software And Programing
  • MS Office And Typing Course
  • Hardware Maintenance Course
  • Hardware And Networking Course

FAQ’S :–

प्रश्न 1. कंप्यूटर कोर्स के बाद क्या करें?

उत्तर– कंप्यूटर कोर्स करने के बाद ऑफलाइन जॉब कर सकते हैं तथा ऑनलाइन काम कर सकते हैं जैसे कि Blogging, YouTube, Freelancing, Cyber Cafe इत्यादि कर सकते हैं।

प्रश्न 2. कंप्यूटर कोर्स करने के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर– आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उस कोर्स में किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना पड़ता है।

प्रश्न 3. बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?

उत्तर– एडीसीए कंप्यूटर कोर्स, सीसीसी, टैली कोर्स, ई-अकांउटिंग एंड बैंकिंग, एडीएफए (एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग इत्यादि।

FINAL WORDS:–

आज के आर्टिकल में हमने बताया कि “कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे (Computer Course Karne Ke Baad Kya Kare)” 

आशा करता हूं कि आज का लेख “कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे” इसे पढ़ने के बाद कंप्यूटर कोर्स के बाद विभिन्न नौकरियों के बारे में आप लोगों को जानकारी मिली होगी।

जो कि आप लोगों के मन में अक्सर प्रश्न आते थे कि “कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे (Computer Course Karne Ke Baad Kya Kare)” 

तो साथियों आज का यह आर्टिकल आपलोगों को कैसा लगा अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें?

तथा आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

computer courses ke baad kya kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now