ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स | Computer Course For Office Work

4.5/5 - (2 votes)

यदि आप Office Work के लिए Computer Course ढूंढ रहे हैं या जानना चाहते हैं कि ऑफिस में काम करने के लिए कौन-कौन सा कंप्यूटर कोर्स होते हैं तो इस लेख में बने रहिए हम बताने वाले हैं कि ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स (Office Work Ke Liye Computer Course) के बारे में विद्यार्थी इसलिए जानना चाहते हैं कि यदि हम किसी जॉब में जाए तो हमें क्या काम करना पड़ेगा।

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स | Office Work Ke Liye Computer Course
ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय पर डिजिटल का दौर चल रहा है जो पहले काम को करने के लिए घंटों का समय लगता था लेकिन आज के समय पर वह काम मिनटों में हो जाते हैं।

वर्तमान समय में अधिकतर कंप्यूटर की सहायता से काम किए जाते हैं जैसे कि दुकान, बैंक, रेलवे स्टेशन, अस्पताल इत्यादि जगहों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसीलिए युवा ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स के बारे में मैं जानना चाहते हैं।

अधिकतर युवाओं के मन में प्रश्न होते हैं कि ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स (Office Work Ke Liye Computer Course) कौन सा है तथा कौन सा कंप्यूटर कोर्स करने पर नौकरी मिल सकें।

मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आज के इस लेख में ऐसे कोर्सों के बारे में बताया गया हैं कि इन कोर्सों को करने के बाद कहीं ना कहीं नौकरियां (Jobs) आराम से मिल जाएंगे। 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं?  (Office Work Ke Liye Computer Course Kon Kon Se Hai) आइए बताने जा रहा हूं।

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स (Computer Course For Office Work)

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कई सारे उपलब्ध हैं, लेकिन हमने मुख्य कंप्यूटर कोर्सों के बारे में बताया हैं। जोकि अधिकतर ऑफिस वर्क में मांगें जाते हैं:–

  • टैली (Tally)
  • वेब डिजाईन (Web Designing)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language)
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एंड मेंटेनेंस
  • हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Hardware and Networking)
  • एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया 
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data Entry Operator)
  • साइबर सिक्यूरिटी कोर्स इत्यादि।

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्सों के बारे में जानकारी 

ऑफिस वर्क (Office Work) के लिए कंप्यूटर कोर्स कई सारे उपलब्ध हैं जैसे कि Tally, MS Office, DCA, DTP, Software Engineering, Computer Hardware, Cyber Security Courses इत्यादि। इन कोर्सों को करने के बाद आपको नौकरी मिल जाते हैं।

1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) एक डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। इस कोर्स में सॉफ्टवेयर एवं टेक्निकल की जानकारी दी जाती है। 

डीसीए कोर्स की फीस की बात किया जाए तो लगभग ₹5000 से लेकर ₹20000 तक इसकी फीस हो सकती है। कंप्यूटर कोर्स की फीस निर्भर करती है इंस्टिट्यूट पर आप कौन सा इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं उसी के अनुसार फीस भरनी पड़ती है।

जब आप डीसीए का कंप्यूटर कोर्स कर लेते हैं उसके बाद किसी आईटी कंपनी या सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी मिल सकती है। यदि आप चाहे तो किसी सरकारी या प्राइवेट विभागों में भी नौकरी कर सकते हैं।

डीसीए कोर्स के अंदर पढ़ाया जाता है जैसे कि कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस ऑफिस, कंप्यूटर डेटाबेस, C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डिजाईन, आईटी सिक्यूरिटी, सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग इत्यादि के बारे में इस कोर्स में सिखाए जाते हैं।

2. टैली (Tally)

टैली (Tally) एक अकाउंटिंग पैकेज है। जिसमें कि खातों के लेनदेन को संभालना पड़ता है, इसमें जीएसटी का काम करना पड़ता है। जैसे कि कोई बिजनेस में कोई समान खरीदा उस समान की एंट्री करना पड़ता है।

जो सामान खरीदा गया है उसे टैली में सेल करना पड़ता है तथा पूरे महीने में कितने रुपए का लेनदेन किए गए हैं उसका बैंक स्टेटमेंट को चढ़ाया जाता है। 

जोकि आज के समय पर एकाउंटिंग का जॉब बहुत ही डिमांड में है। क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि सभी चीजों में जीएसटी लगा दिया गया है। 

साथियों में आपलोगों को बताना चाहूंगा कि एकाउंटिंग का जॉब करने के लिए टैली (Tally) एवं एक्सेल (Excel) अच्छे से सीख जाते हैं तो Accounting का Jobs आसानी से मिल जाते हैं।

3. Microsoft Office Course

Microsoft Office Course एक ऑफिस मैनेजिंग पैकेज है, जो कि ज्यादातर ऑफिशियल कामों में एमएस ऑफिस का प्रयोग किया जाता हैं। यह कोर्स सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इस कोर्स में Organize, Manage और Present करना सिखाया जाता है। एमएस ऑफिस में कोई लेटर एप्लीकेशन या कोई लिस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा भी कई सारे ऑप्शन होते हैं।

आप कहीं पर भी जॉब करने जाते हैं तो सबसे पहले वोही पूछा जाता है कि क्या MS Office की जानकारी है यदि आपकी जानकारी होती है तो आगे बढ़ा दिया जाता है अगर एमएस ऑफिस की जानकारी नहीं होती है तो आपको नौकरी नहीं मिलती हैं।

MS Office के कोर्स में Fundamental of Computer, Ms Word, Ms Excel, Ms PowerPoint, Ms Access, Advance internet इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है।

4. Web Designing Course

आज के युवा ऑफलाइन बिजनेस से अच्छा ऑनलाइन बिजनेस करना पसंद करते हैं। यानी कि खुद का वेबसाइट बनाकर या दूसरों के लिए वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं।

जो लोग अंडर ग्राउंड रह कर पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए वेब डिजाइनिंग का कोर्स बहुत ही बेहतर है क्योंकि यहां पर आपको फेस रिवील करना नहीं पड़ता है आर्टिकल के माध्यम से लाखों रुपया कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में हजारों- लाखों ऐसे वेबसाइट है, जोकि महीने में लाखों रुपए कमाते हैं आश्चर्य की बात यह है कि एकदम कम उम्र के बच्चे अच्छे खासे मुकाम हासिल कर रहे हैं।

Web Designing Course में Basics of Web Designing, Multimedia and its Applications,

Introduction to Web Design & Applications, Computer Graphics, HTML, CSS, JavaScript इत्यादि के बारे में वेब डिजाइनिंग के कोर्स में सिखाया जाता है।

5. Photoshop

यदि आप खुद का साइबर कैफे यानी कि ऑनलाइन करने का दुकान खोलना चाहते हैं तो फोटोशॉप आना अनिवार्य है, क्योंकि फोटोशॉप के बगैरा आप अधूरा है।

फोटोशॉप में अक्सर फोटो निकालते हुए देखे होंगे क्योंकि ज्यादातर फोटोशॉप में फोटो बनाने फोटो एडिट करने इत्यादि के काम करने के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल किया जाता है।

फोटोशॉप में पंपलेट बनाना, फोटो बनाना फोटो को एडिट करना, थंबनेल बनाना इत्यादि प्रकार के कामों को सिखाया जाता है।

6. Animation and VFX

Entertainment Industry में नौकरी करना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद करने वाले हैं क्योंकि इस क्षेत्र में एनिमेशन तथा भीएफएक्स के बगैरा अधूरा है।

Animation and VFX इस कोर्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। Youtube की वजह से वर्तमान समय में इस कोर्स की मांग ओर बढ़ चुके हैं। इस कोर्स को करने के बाद जब आप कहीं पर भी जॉब करने जाते हैं तो आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती हैं।

अक्सर वीडियो एडिटर को देखे होंगे कि एनिमेशन के बगैरा वीडियो बेकार सा लगता है, प्रत्येक वीडियो में देखे होंगे कि एनिमेशन का इस्तेमाल किया जाता हैं। Animation and VFX का कोर्स करने के बाद आप Freelancing भी कर सकते हैं। 

Animation and VFX के कोर्स में 2D & 3D Animation, Visual effects, Multimedia, Videography, Film making, Photography, Graphic Designing इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है‌।

ALSO READS

टॉप 10 कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं? (Top  Ten Computer Course List In Hindi)

टॉप 10 कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं? (Top  Ten Computer Course List In Hindi) आइए इनके बारे में जानते हैं:–

  1. Artificial Intelligence & Machine Learning
  2. Big Data Analytics 
  3. Big Data Engineering
  4. Computer Science Engineering
  5. Computer Hardware Engineering & Networking 
  6. Digital Marketing – Search Engine Optimization
  7. Data Analytics 
  8. Network and Cyber Security
  9. Software Development 
  10. Software Programming 

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है? (Job ke liye computer course)

जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है? (Job ke liye computer course):–

1◆Certificate and Diploma in Programming Languages
2◆Data Entry Operator
3◆Digital Marketing
4◆MS Office Certificate Programme
5◆Multimedia and Animation
6◆Web Design and Development
7◆Search Engine Optimization 
8◆Mobile Application Development
FAQ’S:–

प्रश्न 1. ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?

उत्तर→ ऑफिस वर्क (Office Work) के लिए कंप्यूटर कोर्स जैसे कि Tally, MS Office, DCA, DTP, Software Engineering, Computer Hardware, Cyber Security etc.

प्रश्न 2. कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी है?

उत्तर→ कंप्यूटर कोर्स की फीस प्रति वर्ष 5,000 से 60,000 तक हो सकते है। 

प्रश्न 3. गवर्नमेंट जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

उत्तर→ सीसीसी कंप्यूटर कोर्स, डीसीए कोर्स, एडीसीए कंप्यूटर कोर्स, ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स, पीजीडीसीए कोर्स इत्यादि‌।

FINAL WORDS:–

ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स (Office Work Ke Liye Computer Course) कौन-कौन से हैं आज का यह लेख आप लोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइए।

उम्मीद करता हूं कि ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स (Office Work Ke Liye Computer Course) कौन से है आप सभी को उनको कोर्सों के बारे में जानकारी मिल चुके हैं।

यदि साथियों इस लेख से संबंधित आपलोगों के मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमें बेहिचक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Office Work के लिए कंप्यूटर कोर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now