टैली करने के बाद सैलरी | Tally Karne Ke Baad Salary

4.3/5 - (7 votes)

क्या साथियों आप भी टैली का जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि टैली करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है (Tally Karne Ke Baad Salary) इसी के बारे में आपको जानकारी मिलेंगे।

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि कोई भी काम करने से पहले हम उनके Salary के बारे में पता करते हैं उसी प्रकार यदि आप टैली करने के बाद सैलरी– Tally Karne Ke Baad Salary के बारे में करना चाहते हैं तो बिल्कुल सही बात है क्योंकि टैली कोर्स करने के बाद आप एकाउंटिंग के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

मैंने एकाउंटिंग की तौर पर सीए ऑफिस (CA Office) में काम कर चुका हूं, जिससे कि मेरे को टैली या अकाउंटिंग के बारे में काफी कुछ जानकारियां है मैं आप सभी को अपने अनुभव को साझा करूंगा। 

टैली करने के बाद सैलरी | Tally Karne Ke Baad Salary

इसके साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि आज के समय पर टैली करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है इसके अलावा यह भी जानेंगे कि टैली करने के बाद आप कौन-कौन से क्षेत्र में Job कर सकते हैं?

एक समय की बात है जब किसी भी Business में होने वाले लेन देन को Register में हाथों के द्वारा लिखा जाता था, लेकिन जब से Computer आ चुका है उसके बाद से यह सभी काम ज्यादातर कंप्यूटर में किए जाते हैं।

अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों में लेन-देन का हिसाब किताब रखने के लिए Tally का उपयोग किया जाता जिससे कि कंपनी (Company) के मालिक को एक एक चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए।  

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इस समय कंपनी फायदे या लॉस में चल रही है, किसी को उधारी या एडवांस में दिया हुआ है, पिछले वर्ष लाभ या हानि हुई थी इस तरह तमाम जैसे चीजों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान समय में हिसाब किताब को Maintenance करने के लिए पूरे दुनिया में Accounting से संबंधित कामों को करने के लिए Tally Software का उपयोग किया जाता है आज के समय पर काफी पॉपुलर सॉफ्टवेयर बन चुका है। 

इस Software को Operat करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन यदि आप टैली सॉफ्टवेयर को चलाना सीख लेते हैं तो आसानी से किसी भी बड़ी एवं छोटी कंपनियों में अकाउंटेंट के तौर पर जॉब कर सकते हैं। 

टैली करने के बाद सैलरी (Tally Karne Ke Baad Salary)

टैली करने के बाद सैलरी औसतन लगभग 6,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक प्रति महीने मिल सकते हैं यदि आप पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो इतना कमा सकते हैं। अगर आप फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपकी सैलरी लगभग ₹10,000 से लेकर ₹30,000 तक प्रति महीने कमा सकते हैं।

टैली कोर्स करने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बेरोजगार नहीं रहेंगे क्योंकि टैली करने वालों उम्मीदवारों को आराम से एकाउंटिंग का जॉब मिल जाते हैं। टैली कंप्यूटर से संबंधित एक ऐसा कोर्स बन चुका है कि आज के समय पर काफी ज्यादा डिमांड है। 

इस सॉफ्टवेयर को प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्रों में भी लेन देन किया जाता है जिससे कि सारा हिसाब किताब टैली सॉफ्टवेयर में रखा जाता है।

टैली कोर्स करने में कितनी फीस लगती है (Tally Ki Fees Kitni Hoti Hai)

टैली कोर्स की फीस (Tally Ki Fees) औसतन लगभग 3000 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक फीस लग सकती है। सभी जगहों में टैली कोर्स की फीस निर्धारित नहीं होती है। अलग अलग इंस्टिट्यूट में टैली कोर्स की फीस अलग अलग रखे जाते हैं कहीं कम तो कहीं ज्यादा टैली कोर्स की फीस होती है। 

हमने जो बताया आपको औसतन टैली कोर्स की फीस बताया जोकि सामान्यतः इतना ही हो सकती है। आप सभी को एक बात मैं बताना चाहूंगा कि जब भी आप लोग टैली कोर्स करेंगे पूरे अच्छे से ध्यानपूर्वक सीखेंगे।

जिससे कि आपको जॉब करते समय मदद मिलने वाली है। वैसे भी हम आप सभी विद्यार्थियों को सलाह देना चाहूंगा कि टैली कोर्स करने के बाद सीए ऑफिस में जॉब करने का कोशिश करें क्योंकि सीए के अंडर में काम करने पर आपको काफी कुछ सीखने को मिलते हैं। 

तीन से चार साल किसी सीए ऑफिस में सीए के साथ काम कर लेते हैं तो आगे चलकर आपको काफी ज्यादा अनुभव प्राप्त होंगे जिससे कि आप अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं।

MUST READS:–

1.कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे? 
2.ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से हैं? 
3.कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? 

टैली कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन

टैली कोर्स को करने के बाद कैरियर का विकल्प कई सारे खुल जाते हैं जिससे कि आप उन क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं और अपने कैरियर को बना सकते हैं:–

  • Accountant 
  • Administrator
  • Account Maintain
  • Data Entry
  • Seles Pos
  • Teacher etc…..

FAQ’S:–

सवाल: टैली करने के बाद सैलरी कितनी है?

उत्तर– टैली करने के बाद सैलरी कम से कम ₹6000 शुरुआती तौर पर होती है बाद में धीरे-धीरे करके आपकी सैलरी 10,000 से ₹15,000 कर दिए जाते हैं। दैनिक करने के बाद सैलरी दो बातों पर निर्भर होता है आप जॉब फुल टाइम करना चाहते हैं या पार्ट टाइम उसके आधार पर भी सैलरी तय की जाती है।

सवाल: अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर– यदि आप टैली कोर्स करने के बाद कहीं जॉब में ज्वाइन करते हैं तो शुरुआती तौर पर 6 से ₹7000 होती है। अगर आपका अनुभव है तो 10 से ₹15000 मिल सकते हैं, लेकिन यदि आप एक फ्रेशर हैं तो धीरे-धीरे करके आपकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।

सवाल: टैली के कितने भाग होते हैं?

उत्तर– टैली कोर्स के दो भाग के होते हैं, बेसिक टैली और एडवांस टैली। यदि आप टैली सॉफ्टवेयर का बेसिक कोर्स करते हैं तो यह कोर्स 3 महिने का होता है। जबकि टैली का एडवांस कोर्स का करते हैं तो लगभग 4 से साढ़े चार महीने लगते हैं। यह समय इंस्टिट्यूट पर निर्धारित होता हैं।

सवाल: कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

उत्तर– कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स एमएस ऑफिस, टैली इत्यादि जैसे कोर्स सबसे अच्छा होता है। क्योंकि इन कोर्स को करने के बाद आसानी से जॉब मिल सकते हैं इन कोर्सों में उम्मीदवारों को सिखाया जाता है MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, MS Access एवं Tally के अंदर भी कई सारे चीजें हैं।

FINAL WORDS:–

आशा करता हूं कि आज का यह आर्टिकल टैली करने के बाद सैलरी | Tally Karne Ke Baad Salary आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा। यदि वाकई में हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने साथियों को भी सोशल मीडिया में जरूर शेयर कर दें ताकि उन्हें भी जानकारियां मिल सके।

काफी सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होते रहते हैं कि टैली कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है या यह एक अकाउंटेंट के तौर पर जॉब करने पर वेतन कितने दिए जाते हैं। जाहिर सी बात है कोई भी काम करने से पहले इस तरह सवाल होना आवश्यक है।

दिए गए हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ऐसे और भी इंटरेस्टिंग जानकारियां प्राप्त करने के लिए तथा आपको समय-समय पर इन ग्रुपों में नए नौकरियों के बारे में भी अपडेट दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now