GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | GNM Me Kitne Subject Hote Hai

4.7/5 - (17 votes)
GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | Gnm me kitne subject hote hai

इस लेख में, हमने बताने वाले हैं कि GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (GNM All Subject List In Hindi) इसी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं एवं इसके अलावा यह भी जानने वाले हैं।

कि जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं, जीएनएम सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं, जीएनएम थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं, GNM Nursing Course Syllabus In Hindi 2023 इन सभी के ऊपर चर्चा की गई है।

यदि आपलोग मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बारहवीं कक्षा के बाद जीएनएम का कोर्स बेहतर है। अगर आपलोग चाहते हैं कि एक नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं एवं आप इस क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो कई सारे मेडिकल कोर्सेज उपलब्ध है।

कोई भी कोर्स करने से पहले जैसे कि हम जीएनएम की बात करने वाले हैं। उसी तरह अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल होते हैं कि जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं? (GNM Nursing Mein Kaun Kaun Se Subjects Hote Hai), जीएनएम कोर्स को करने के लिए कौन सा विषय (Subjects) लेना पड़ता है, इत्यादि। 

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं (gnm me kitne subject hote hai) ये जानने से पहले आपलोगों को मैं बता दूं कि जीएनएम कोर्स क्या होता है, पैरामेडिकल जीएनएम के क्षेत्र में सामुदायिक एवं परिवारिक स्वस्थ, देखभाल से संबंधित यह एक डिप्लोमा कोर्स हैं।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (GNM me Kitne Subject Hote hai)

जीएनएम में कुल 16 से 17 सब्जेक्ट होते हैं, GNM 1st Year और 2nd Year में 5-5 करके Subjects होते हैं तथा GNM 3rd Year को दो भागों में विभाजित गया है पहला भाग में 3 विषय होते हैं एवं दूसरे भाग में 4 विषय होते हैं।

आइए जानेंगे कि जीएनएम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं जीएनएम कोर्स (GNM Course) में निम्नलिखित विषय है हैं, जोकि नीचे में बताए गए हैं:–

  • Bio Science
  • Behavioral Sciences
  • Computer Education
  • Community Health Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Nursing Foundations
  • Nursing Education
  • Child Health Nursing
  • Midwifery & Gynaecological Nursing
  • Medical-Surgical Nursing-I
  • Medical-Surgical Nursing -II
  • Co-curricular
  • Community Health Nursing-II
  • Introduction to Research and statistics
  • Professional Trends & Adjustments
  • Nursing Administration & Ward Management

◆Must Reads» जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?

GNM Course Details In Hindi

GNM Nursing Course Details In Hindi

जीएनएम नर्सिंग कोर्स (GNM Nursing Course Details In Hindi 2023) कि कुछ महत्वपूर्ण पॉइंटओं के बारे में चर्चा किए हुए हैं।

Full Form Of GNMGeneral Nursing and Midwifery
Popular NameGNM
Session2022-2024
GNM Course Year03 Years & 06th Month Internship
Selection ProcessMerit List 
Qualification for Eligibility12th Class Pass

जीएनएम फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (GNM 1st Year Subject in Hindi)

जीएनएम फर्स्ट ईयर (GNM 1st Year Subject in Hindi) की पढ़ाई में मुख्य रूप से 5 विषय होते हैं:– Bio Science, Behavioral Sciences, Community Health Nursing, Computer Education, Nursing Foundations.

जीएनएम सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (GNM 2nd Year Subject in Hindi)

जीएनएम सेकंड ईयर (GNM 2nd Year Subject in Hindi) की पढ़ाई में भी 5 विषय होते हैं:– Child Health Nursing, Co-curricular, Medical-Surgical Nursing-I, Medical-Surgical Nursing -II, Mental Health Nursing.

जीएनएम थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (GNM 3rd Year Subject in Hindi)

जीएनएम थर्ड ईयर को दो भागों में बांटा गया है पहला भाग में तीन विषय होते हैं एवं दूसरे भाग में 4 विषय होते हैं:–

जीएनएम का सिलेबस (GNM Syllabus In Hindi)

GNM Nursing Syllabus – Third Year (Part 1)

  1. Midwifery & Gynaecological Nursing
  2. Community Health Nursing-II
  3. Co-curricular

GNM Nursing Syllabus – Third Year (Part 2)

  1. Introduction to Research and statistics
  2. Nursing Education
  3. Nursing Administration & Ward Management
  4. Professional Trends & Adjustments

इसे भी पढ़ें » Gnm की सैलरी कितनी होती है? 

GNM Nursing Course Syllabus In Hindi 2023

अब हम बात करने वाले हैं जीएनएम नर्सिंग कोर्स के सिलेबस (GNM Nursing Course Syllabus In Hindi) के बारे में किन किन विषयों से कौन-कौन सा टॉफिक से सवाल पूछे जाते हैं।

GNM Nursing 1st Year Syllabus In Hindi

SubjectsTheoretical Hours & Supervised Practices 
BIOLOGICAL SCIENCES120
I. Anatomy and Physiology90
II. Microbiology30
BEHAVIOURAL SCIENCES60
I.Psychology 40
II. Sociology 20
FUNDAMENTALS OF NURSING215
I. Fundamentals of Nursing 175
II. First Aid20
III. Personal Hygiene20
COMMUNITY HEALTH NURSING- I 150
I. Community Health Nursing80
II.Environmental Hygiene20
III.Health Education and Communication Skills20
IV. Nutrition 30
ENGLISH30
TOTAL HOURS OF FIRST YEAR575

इसे जरूर पढ़ें» एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए?

GNM Nursing 2nd Year Syllabus In Hindi

SubjectsTheory
MEDICAL SURGICAL NURSING I140
I. Medical Surgical Nursing120
II. Pharmacology20
MEDICAL SURGICAL NURSING II (Specialties)120
I. Communicable Diseases40
II. Orthopaedic Nursing25
III. Ear, Nose and Throat20
IV. Oncology/Skin20
V. Ophthalmic Nursing 15
MENTAL HEALTH AND PSYCHIATRIC NURSING70
Community Health Nursing
Computer Education30
TOTAL360
GNM Nursing 2nd Year Syllabus In Hindi

GNM Nursing 3rd Year Syllabus In Hindi

SubjectsTheory
Midwifery and Gynaecological Nursing120
Community Health Nursing -II 100
Paediatric Nursing70
Total290
GNM Nursing 3rd Year Syllabus In Hindi

इसे अवश्य पढ़ें» सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?

जीएनएम के लिए बेस्ट बुक (GNM Course Best Book List In Hindi)

जीएनएम के लिए बेस्ट बुक (GNM Course Best Book List In Hindi) के बारे में हमने चर्चा किया है:–

B.Sc Nursing Entrance GuideArihant 
Community Health NursingS. Bhagya Lakshmi
Comprehensive Guide for Nursing Competitive ExamRS Agarwal
GNM Midwifery Case BookMrs. P. Lavanya
Medical-Surgical NursingP.M. Pratibha
जीएनएम के लिए बेस्ट बुक

जीएनएम कोर्स में क्या क्या पढ़ना पड़ता है (GNM mein kya kya padna padta hai)

जीएनएम नर्सिंग कोर्स में कई सारी चीजों को पढ़ना पड़ता है जीएनएम कोर्स को तीन भागों में बांटा गया है जोकि जीएनएम का कोर्स साढ़े 3 साल का होता है। 3 साल पढ़ना पड़ता है एवं 6 महीने की इंटर्नशिप होती है यानी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रथम वर्ष जीएनएम कोर्स (gnm ka syllabus in hindi)

जीएनएम कोर्स प्रथम वर्ष में शामिल किए गए प्रमुख विषय:–

  • प्राथमिक चिकित्सा
  • व्यक्तिगत स्वच्छता
  • नर्सिंग की मूल बातें
  • मनोविज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान
  • कीटाणु-विज्ञान।

द्वितीय वर्ष जीएनएम कोर्स (gnm ka syllabus in hindi)

दूसरे वर्ष में पढ़ने होते हैं इन इन विषयों को जो नीचे बताए गए हैं:–

  • ऑन्कोलॉजी / त्वचा
  • कंप्यूटर शिक्षा
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • कान, नाक और गला
  • संचारी रोग
  • मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग

तृतीय वर्ष जीएनएम कोर्स (gnm ka syllabus in hindi)

तृतीय वर्ष GNM नर्सिंग का अंतिम वर्ष है, 3 साल के जीएनएम अकैडमी कोर्स को पूरा करने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप होती है। आपलोगों को बता दें कि कुछ कॉलेजों में इंटर्नशिप को छोड़ सकते हैं बल्कि 3 साल के शैक्षणिक पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।

  • दाई का काम और स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
  • बाल चिकित्सा नर्सिंग

इंटर्नशिप कोर्स

जब आप जीएनएम कोर्स की पढ़ाई 3 वर्ष पूरी कर लेते हैं उसके बाद इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ता है:–

  • शिक्षण और सीखने के सिद्धांत
  • मीडिया की परिभाषा, उद्देश्य और प्रकार
  • विभिन्न प्रकार के मीडिया की सीमाएं, लाभ और उपयोग
  • एक नर्स की शिक्षण जिम्मेदारियां
  • अर्थ शिक्षा के उद्देश्य और उद्देश्य
  • शिक्षण के तरीके, नैदानिक ​​शिक्षण के तरीके
  • शिक्षण और सीखने का अर्थ
इसे अवश्य पढ़ें।
  1. जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बनें?
  2. Gnm की सैलरी कितनी होती है?
  3. सीजीपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं?
  4. एसडीएम बनने के लिए क्या करना चाहिए?
  5. बीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
  6. सीजीपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
  7. एयरपोर्ट पर कौन कौन सी जॉब होती हैं? 

जीएनएम कोर्स जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी की सूची (GNM Course Job Profile & Salary List)

S.No.Job ProfileAnnual Income ( in Rs.)
1Staff Nurse4.5 लाख रुपए
2Home Nurse4 लाख रुपए
3Health Visitors3.5 लाख रुपए
4Community Health Worker3 लाख रुपए
जीएनएम कोर्स जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी की सूची

FAQ’S :-

Q.1 GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans» कई सारे होते हैं जैसे कि कम्युनिटी हेल्थ, मेडिकल सर्जरी कल नर्सिंग, बायो साइंस, Child Health Nursing इत्यादि।

Q.2 जीएनएम के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट चाहिए?

Ans» Bio Science, Behavioral Sciences, Nursing Foundations, Community Health Nursing, Computer Education, Medical-Surgical Nursing-I etc.

Q.3 जीएनएम का मतलब क्या होता है?

Ans» General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) जिससे हिंदी में  सामान्य पोषण एवं दाई होता हैं।

FINAL WORDS :–

तो दोस्तों यह आर्टिकल आपलोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं। GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इसके बारे में हम विस्तार से बताएं।

जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं? (GNM Nursing Mein Kaun Kaun Se Subjects Hote Hai) ये लेख अगर वाकई में पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

GNM में कितने सब्जेक्ट होते हैं, जीएनएम कोर्स में कौन-कौन से विषय होते हैं? (GNM Nursing Mein Kaun Kaun Se Subjects Hote Hai), जीएनएम की सैलरी कितनी होती है, जीएनएम के लिए योग्यता, जीएनएम के बाद कौन सा कोर्स करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now